Raaggiri रागगीरी
@Raaggiri
Followers
33K
Following
9K
Media
3K
Statuses
7K
भारतीय संगीत के प्रचार प्रसार से जुड़ा रजिस्टर्ड NGO।स्कूली बच्चों में संगीत की जागरूकता के लिए ‘सुनेंगे तभी तो सीखेंगे’ अभियान। संपर्क [email protected]
नई दिल्ली, भारत
Joined March 2015
कहते हैं Dancers don't need wings to fly, आप गांव की इस लड़की के डांस को देखकर मान जाएँगे कि इस बात में कितना सच है। ऐतिहासिक फ़िल्म #MotherIndia के लाजवाब गीत पर ये डांस देखिए। .इस वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी है तो #Raaggiri को बताइए। .@MadhuriDixit @dreamgirlhema
794
2K
15K
इस कलाकार का न तो नाम पता है, न ये पता है कि रिकॉर्डिंग कहाँ की है। लेकिन ये सज्जन और इनकी #Raaggiri इतनी सुरीली है कि आप खो जाएँगे। अलग अलग गायक, संगीतकार के नग़मे सहजता से। .ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसे सुधी कलाकारों का ध्यान रखें। .@SrBachchan @aapkadharam सर आप ज़रूर देखिए।
265
2K
9K
पंडित जसराज जी के साथ एक परंपरा का अंत। उनके हाथ में बाल गोपाल हैं जो 60 के दशक में उनके सपनों में आए थे। कहते हैं फिर सालों बाद चित्र रूप में हूबहू वही मिले।फिर चित्र गायब हो गया जो बाद में गुरुवायूर में एक बच्चे ने उन्हें दिया और फिर बच्चा गायब.विनम्र श्रद्धांजलि #RIPJasrajJee
134
571
6K
आज दिन की शुरूआत कुछ अलग। #Raaggiri की शुभचिंतक @richaanirudh सुबह सैर पर मंज़ूर अली से मिलीं। बांसुरी की शास्त्रीयता पर न जाएं मिठास पर जाएं। मंज़ूर- 9958576226 है। नोएडा में सेक्टर 80 के आस-पास रहते हैं तो कम से कम एक बांसुरी ख़रीदें। इन्हें मदद मिलेगी @dalermehndi @SonuSood
44
399
3K
क़व्वाली एक संपूर्ण विधा है।स्टूडियो में ऑडियो मशीनों के तमाम इफ़ेक्ट फ़ेल हो जाते हैं जब कव्वाल एक तान लगाता है। .और वो कव्वाल अगर #NusratFahehAliKhan हो तो @SrBachchan साहब और @ImranKhanPTI भी झूमने लगते हैं। #Raaggiri पर बरसों पुरानी रिकॉर्डिंग- तुम एक गोरखधंधा हो @RFAKWorld
47
470
3K
मिलिए केरल की जयलक्ष्मी से। अब इस प्यारी सी बच्ची की उम्र 15-16 साल होगी। 2015 के क़रीब इसका गाया ‘सत्यम शिवम’ वायरल हुआ @mangeshkarlata ने इस बच्ची को आशीर्वाद दिया।टीवी चैनल्स में @jayalakshmising को कवरेज मिली। दिग्गज गायक @WadkarSuresh ने बाद में इस बच्ची को सिखाया #Raaggiri
60
410
3K
आज मिलिए अंकिता-अंतरा नंदी से। मूलत: असम की रहने वाली बहनों ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं। दोनों ने वेस्टर्न क्लासिकल भी सीखा है। मम्मी-पापा और बेटियाँ मिलकर वीडियो बनाते हैं। सुरीली बच्चियों को #Raaggiri की शुभकामनाएँ। आप सुनिए @AnkitaNandy14 और @AntaraNandy का ये भोजपुरी गाना
55
361
2K
पलक जैन से हम आपको मिलवा चुके हैं। कमाल की सुरीली पलक #Raaggiri परिवार के हिस्से की तरह हैं। जो गाना वो बजा रही हैं उसका ज़िक्र किए बात अधूरी रह जाएगी-तेरी मिट्टी में. मनोज मुंतशिर का ये एक गाना इस दौर के हज़ारों गानों पर भारी है। शुभकामनाएँ @TheGoldenNotes1 और @manojmuntashir
34
394
2K
कुछ गाने सुनकर आँखों में आँसू आ ही जाते हैं। फ़िल्म #Border का ‘संदेशे आते हैं’ ऐसा ही है। लेकिन इस गाने को हम आपको सुना रहे हैं नेपाल के छोटे से बच्चे प्रीतम आचार्य से। ये @ZeeTV के #Saregamapa की रिकॉर्डिंग है। प्रीतम इसमें हिस्सा ले सकें इसके लिए पूरे स्कूल ने पैसे जोड़े थे
53
457
2K
नए हफ्ते की जोशीली शुरुआत।ये प्यारी सी बच्ची है रफ़ा।13 साल की रफ़ा प. बंगाल की है। बचपन से संगीत सीख रही है।आज अपनी गायकी, प्रस्तुति,जोश,मॉड्यूलेशन से दिग्गजों को झूमने पर मजबूर कर रही है।रफ़ा को #Raaggiri की शुभकामनाएँ @Shankar_Live @YRDeshmukh @hvgoenka @FarOutAkhtar @sumrag
38
310
2K
श्रावण के पवित्र सोमवार पर सुनिए .कालीचरण महार��ज को। महाराज खुद को माँ काली की संतान बताते हैं। उनका दावा है कि बचपन में एक बड़ी दुर्घटना में माँ काली ने ही उन्हें ठीक किया। ये आस्था-श्रद्धा की बात है। महादेव की इस प्रार्थना के साथ #Raaggiri की कामना है कि आप सभी को आशीर्वाद मिले
26
236
2K
उस्ताद ज़ाकिर हुसैन संगत के दौरान थोड़ी मौज-मस्ती भी करते हैं। हालाँकि इसका अंत एक बेहतरीन जुगलबंदी से होता है। राकेश चौरसिया जी के साथ बांसुरी और तबले की ये जुगलबंदी देखिए। कला में सिद्ध होना इसी को कहते हैं। #Raaggiri .@YRDeshmukh @hvgoenka @sumrag @saurabhtop @TripathiiPankaj
37
458
2K
लम्हें 1991 में रिलीज़ हुई थी।ये क्लिप निश्चित तौर पर उससे पहले की है। यानी क़रीब 34-35 साल पुरानी। संगीतकार पंडित शिव-हरि जी से लता जी गाने के नोट्स जिस तरह ले रही हैं वो उनकी मेहनत-साधना और संजीदगी को दिखाता है। #Raaggiri .@AnilKapoor @AnupamPKher @hvgoenka @YRDeshmukh @sumrag
42
363
2K
ये वीडियो कुछ समय से वायरल है। शुरू में लगता है कि दो बच्चे आपस में खेल रहे हैं। फिर समझ आता है कि एक छोटा सा बच्चा साथ बैठी बच्ची को सरगम सीखा रहा है। वीडियो के अंत में बच्चे की तानें कमाल की हैं @Shankar_Live @dalermehndi @anupjalota .इन बच्चों की जानकारी #Raaggiri को दें
51
487
2K
मिलिए मंजरी से। किराना घराने से संगीत सीखा। राम किशन जी और ख़ालिद अनवर जान गुरु रहे। फिल्मी गायन भी किया लेकिन ग़ज़लों से बेपनाह मुहब्बत है। इसीलिए नाम भी लिखती हैं मंजरी ग़ज़ल। देश-दुनिया में गा चुकी हैं। Oman के लोग तो इन्हें प्यार से Nightingale of Oman बुलाते हैं। #Raaggiri
49
330
2K
कोरोना के इस दौर में बहुत कुछ ऐसा भी हो रहा है, जो हमने शायद कभी सोचा ना था। देश के जाने-माने खिलाड़ियों, कलाकारों के सुर में सुर मिलाइए. #SochaNaTha के साथ @Raaggiri को बताइए कि आपने क्या नहीं सोचा था। .प्रकृति के संदेश को समझिए कि वो क्या कह रही है @PMOIndia @narendramodi
71
404
2K
महान कलाकार पंडित किशन महाराज की ये गणेश परन अद्भुत है। इसके एक एक शब्द की जब वो व्याख्या करते हैं तो लगता है कि साक्षात कोई देवता सामने बैठा हो। वाक़ई, भारत महान कलाकारों की धरती है। इसे नमन 🙏🏻.#Raaggiri .@ZakirHtabla @YRDeshmukh @TripathiiPankaj @hvgoenka @sumrag @MadhuriDixit
26
446
2K
मिलिए लालचंद से।शिमला में एक होटल के बाहर बैठकर रावनहत्था बजाते हैं।कहते हैं- होटल वाले गाने नहीं देते।चंद सिक्कों से परिवार चलाते हैं।गायिका #ShrutiVeenavishwanath इन्हें मिलीं-गाकर रिकॉर्ड किया ये वीडियो। .केसरिया बालम-चदरिया, लालचंद की मदद करें @SonuSood @anupjalota #Raaggiri
50
545
2K
पं. भीमसेन जोशी Vs मन्ना डे। दो दिग्गज-महारथी। मन्ना दा को पता चला कि मुक़ाबले में पंडित जी हैं तो उन्होंने गाने से ही मना कर दिया। फिर पत्नी ने समझाया-हीरो के लिए आप गा रहे हैं तो जीतेंगे भी आप ही। मन्ना दा ने तब गाया। बाद में भीमसेन जी बोले- आप अच्छा गाते हैं।@TripathiiPankaj
37
386
2K
भारतरत्न #शहनाई सम्राट #उस्तादबिस्मिल्लाखान की कही ये बात आज हर व्यक्ति को सुननी और समझनी चाहिए। . संगीत पवित्र है। स्थायी, अंतरा तो सबको आ जाता है। लेकिन सुरों में तासीर या शक्ति कैसे पैदा होगी? सुनिए #खानसाहब के बुजुर्गों का दिया नुस्ख़ा . #रागगीरी #Raaggiri #भारतरत्न #सचबोलिए
24
330
2K
ये चमत्कार है।सोशल मीडिया की ताक़त भी। #Raaggiri और @dalermehndi को जिसकी तलाश थी वो बच्चा है अर्जुन इटागी। अर्जुन के परिवार में सभी कन्नड़ बोलते हैं। लेकिन संगीत भाषाओं से परे है। हमें अर्जुन ने ये गाकर भेजा। प्लीज सुनिए @Shankar_Live @arrahman @VishalBhardwaj @ipritamofficial
31
298
2K
जितनी बार सुनिए उतना नया लगता है। .इस गाने में अहसास का पता चलता है। .यादगार गाने में दिग्गजों का हाथ लगता है। .40 साल बाद भी कानों में गूंजता रहता है। इस तुकबंदी के साथ @SrBachchan को सुनिए। @iraginikhanna की गायकी सुनिए @Javedakhtarjadu की कलम को सलाम #ShivHari के संगीत को 🙏🏻
24
285
2K
उस्ताद अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन। ग़ज़ल की दुनिया के बेताज बादशाह। स्कूली दिनों में एक भाषा सीखनी थी तो फ़ॉर्म में भर दिया- संस्कृत। घर पहुँचे तो वालिद ने कहा- बहुत सही किया भाषाएँ सीखनी चाहिए। संगीत और कलाकार कभी बाँटने की बात कर ही नहीं सकते। सुनिए उस्ताद से गणेश वंदना #Raaggiri
25
219
2K
हिंदू-मुसलमान के बीच बढ़ाई जा रही दूरियों के माहौल में ये वीडियो देखिए। उस्ताद मुज्तबा हुसैन की बाँसुरी के सुर जब बिखरते हैं तो टूटती हैं धर्मों की सीमाएँ और संदेश देती हैं . मैं ना हिंदू ना मुसलमां मुझे जीने दो .दोस्ती है मेरा इमान मुझे जीने दो. #रागगीरी #Raaggiri #जयजगदीशहरे
116
257
1K
कुछ भारतीय मिलकर एक गाना बनाएं और वो पूरी दुनिया में छा जाए तो कहते हैं - जय हो। हम भाग्यशाली हैं कि @arrahman #Gulzar साहब और @Sukhwindermusic जैसे लोग हमारे हैं। रविवार की शुरूआत जोश बढ़ाने वाले इस गाने से करते हैं। इस गाने को तैयार करने वाले हर एक कलाकार को #Raaggiri का सलाम
21
195
1K
दुनिया भर में भारत की पहचान.अभिनय में है जिनके जान .जो हिंदी फ़िल्मों की हैं शान .बढ़ाया इलाहाबाद का मान .ऐसे सदी के महानायक अमित जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। आप दीर्घायु हों ऐसी गंगा माँ से कामना है। .@SrBachchan साहब को #Raaggiri की तरफ़ से अशेष शुभकामनाएँ
42
218
1K
ना फनकार तुझ सा,तेरे बाद आया.मोहम्मद रफ़ी, तू बहुत याद आया.#रफ़ी साहब की सालगिरह पर रागगीरी का नमन.#MohammadRafi
40
183
1K
जिनके लिए कभी #Nehru ने कहा था-आपके सामने मैं क्या हूँ महज़ एक प्रधानमंत्री। #Bapu ने कहा आप पढ़ भी दें तो किसी और के गाने से बेहतर होगा। #Raaggiri में कहानी भारतरत्न #MSSubbulakshmi की। ये वीडियो बच्चों को बताएगा कि MS का मतलब सिर्फ #MSDhoni नहीं होता है
38
360
1K
पंडित जसराज जी ने ये भजन ऐसा गाया है कि आप घंटों आँख मूँदें सुन सकते हैं।तभी तो बड़े बड़े दिग्गज उसमें डूब गए।.कई बार ऐसा लगता है कि 2.20 सेकेंड में संगीत को कैसे बांधे,ये इस प्लेटफ़ार्म की मजबूरी है।.#Raaggiri साभार-जी नेटवर्क @subhashchandra .@YRDeshmukh @durgajasraj @hvgoenka
33
414
1K
आज अभिनेत्री रेखा की गायकी का बेहद पुराना वीडियो। दक्षिण भारतीय होने के बाद भी #Rekha जी की हिंदी-उर्दू शानदार थी। कमाल की डांसर। बेहतरीन अभिनेत्री। गाने को तैयार हुईं तो #मेहदीहसन की ग़ज़ल को चुना। मेहँदी हसन साहब का जादू जिसे न अपनी तरफ़ खींच ले। #Raaggiri @akshaykumar @iamsrk
32
195
1K
आज कारगिल विजय दिवस है। #Raaggiri की तरफ से हमारे हर एक शहीद को सादर नमन। एक एक सैनिक को प्रणाम। आप हैं तो हम हैं। शहीदों की शहादत के लिए @mangeshkarlata जी के इस अमर गीत से बेहतर और सार्थक कुछ नहीं।आइए हम सब मिलकर कहें-जय हिंद जय भारत @PMOIndia @AmitShahOffice #KargilVijayDivas
18
236
1K
भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खान का बड़ा मशहूर क़िस्सा है। एक बड़े चैनल के लिए उनका इंटरव्यू होना था। वो हमेशा की तरह अस्त व्यस्त थे। किसी ने कहा उस्ताद जी लुंगी बदल लीजिये। जवाब मिला -फटी लुंगी चलती है फटा सुर नहीं.#Raaggiri .@hvgoenka @TripathiiPankaj @YRDeshmukh @maliniawasthi
11
159
1K
एक मंझे हुए कलाकार का मंच पर इंस्ट्रुमेंट बजाना और फ़िल्मी गाने में बजाने का फ़र्क़ बताने वाला ये बेमिसाल वीडियो है। गाना भी ऐसा जो 70 साल बाद भी कानों में गूंजता है। कलम शैलेंद्र की, संगीतकार थे शंकर जयकिशन। फ़िल्म-दाग।हारमोनियम की जानकारी देते संभवतः सोनिक वर्मा हैं। #Raaggiri
42
261
1K
आज एक ऐसे कलाकार को सुनिए जिनकी गायकी में है मिट्टी की खुशबु और ज़बरदस्त ऊर्जा। महान गायिका #गिरिजादेवी की शिष्या, लोकगीतों का परचम मज़बूती से थामने वाली पद्मश्री @maliniawasthi की आवाज और #अमीरखुसरो का लिखा #सावन .अम्मा मेरे बाबा को भेजो री .#StayHome #CoronaClassics #Raaggiri
26
158
1K
संगीत से ज़्यादा #Healing कहीं नहीं।जब भी डिप्रेशन,दुख-दर्द,तनाव हो ऐसे वीडियो देखिए।80 साल से ज़्यादा की @ashabhosle ताई 60 के @Bhosale_Sudesh ठुमकेलगाते दिखेंगे।ताई के जज़्बे को देखकर चेहरा खिल जाएगा।ये संगीत की ताक़त है।इसे पहचानिए।मुसीबतें भाग जाएँगी @SitdownBhosle #Raaggiri
24
170
1K
पंडित राम देशपांडे जाने माने कलाकार हैं। उनके बेटे गंधार देशपांडे ने भी अपनी सशक्त गायकी से पहचान बनाई है। ये वीडियो घर की बैठकी का ही है। कमाल की जुगलबंदी है। तानों का ज़बरदस्त बहाव है। पूर्बायन दा भी बैठे हैं। #Raaggiri .@YRDeshmukh @hvgoenka @sumrag @stringstruck @saurabhtop
48
270
1K
मिलिए एक ऐसी सुरीली कलाकार से जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। लेकिन कमाल की सधी और सुरीली आवाज। कृपया इनके बारे में #Raaggiri को बताएँ। .अजी रूठ कर अब कहाँ जाइएगा। फ़िल्म- आरज़ू,गीत- हसरत जयपुरी,संगीत-शंकर जयकिशन।महान @mangeshkarlata और #Rafi साहब दोनों ने गाया था ये गाना
42
181
1K
श्रेया घोषाल पिछले क़रीब दो दशक में प्लेबैक गायकी का सबसे सशक्त नाम हैं।कमाल की आवाज।सुरों पर ग़ज़ब की पकड़।इसके पीछे है बचपन से की गई साधना और शास्त्रीय संगीत का लंबा रियाज @shreyaghoshal जी आप ऐसे ही सुरीला गाती रहें ऐसी हमारी कामना है। .#Raaggiri.@YRDeshmukh @hvgoenka @sumrag
35
190
1K
आज लता जी का जन्मदिन है। इस देश के करोड़ों संगीत प्रेमियों के जीवन का एक दिन भी ऐसा नहीं बीता होगाजब उनका कोई न कोई गाना दिलो दिमाग़ से न गुजरा हो। #Raaggiri की तरफ़ से लता जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और स्मृतियों को सादर नमन #LataMangeshkar @hvgoenka @YRDeshmukh @DrKumarVishwas
29
228
1K
जुगलबंदी के कुछ वीडियो ऐसे हैं जो अलग ही ��्तर का आनंद देते हैं। जहां कलाकार अलग दुनिया में ले जाते हैं। उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और पं. राकेश चौरसिया की ये जुगलबंदी। दिन की इससे सकारात्मक शुरुआत क्या होगी #Raaggiri .@ZakirHtabla @YRDeshmukh @MadhuriDixit @hvgoenka @saurabhtop @sumrag
22
287
1K
मिलिए असम की प्रज्ञा मेधा सरकार से। जब बच्चे ट्विंकल ट्विंकल गाते हैं तब वो बाक़ायदा सुर में फ़िल्मी गाने गुनगुनाती हैं। सुर भी बिल्कुल सच्चे-पवित्र। सोशल मीडिया में इनकी चर्चा है। काश इनकी गायकी महान @mangeshkarlata @ashabhosle जैसे कलाकारों तक पहुँचे .@GangulyAmitK #Raaggiri
32
258
1K
आरडी ने फ़िल्म संगीत को कितना कुछ दिया, नई पहचान, नई बीट्स, जोश, उमंग… कुल मिलाकर वो इंटरटेनमेंट जिस पर लोग झूमे। लेकिन लोगों को झुमाने से पहले वो खुद झूमते थे- यही उनकी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह भी थी #Raaggiri @ashabhosle जी के साथ बेमिसाल वीडियो .@YRDeshmukh @hvgoenka @sumrag
24
210
1K
बेहद सुरीली श्रेया घोषाल जी को सुनिए। 55 साल पुराने गाने में उन्होंने नई जान डाल दी। अद्भुत…अब सोचिए कि किसकी तारीफ ज़्यादा करनी है? गीतकार राजा मेहदी अली खान की, संगीतकार मदन मोहन की या फिर सुरों की देवी लता जी की। .#Raaggiri .@shreyaghoshal @mangeshkarlata @aapkadharam
26
202
1K
गली के मोड़ पे सूना सा कोई दरवाजा .तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा .निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी .करोगे याद तो हर बात याद आएगी. #खय्याम #RipKhayyam #Raaggiri
29
137
1K
पं. भीमसेन जोशी और मन्ना डे दादा की जुगलबंदी का ये क़िस्सा बहुत मशहूर है। हमने भी #Raaggiri में इसका ज़िक्र किया है। लेकिन आज ये क़िस्सा पंडित जी की ज़ुबानी सुनिए। केतकी गुलाब जूही….ऐसी दुर्लभ रिकॉर्डिंग के लिए @Films_Division का शुक्रिया। @TripathiiPankaj @arunbothra @hvgoenka
21
244
1K
हमारी #रागगीरी की मुहिम के शुभचिंतक कविराज @DrKumarVishwas की #Corona को लेकर बहुत सार्थक चिंता है। जिनकी जुबां पर सरस्वती का वास है, उन्हें अब मानवजाति के सुधरने की आस है। आखिर प्रकृति हमें इस #lockdown में क्या संदेश दे रही है। सुनिए और समझिए कि #खुद_को_बदलने_का_वक्त आ गया है
38
98
1K
पूरब अंग की गायकी को समझना हो तो मालिनी जी को सुनिए।ठुमरी, चैती, कजरी, दादरा जैसी सेमी क्लासिकल शैलियों को लेकर मज़बूती से आगे बढ़ रही पद्मश्री से सम्मानित @maliniawasthi जी की #Raaggiri में एक दुर्लभ क्लिप। जज की कुर्सी पर बैठे महान कलाकारों को देखकर बस मुँह पर आता है- सादर नमन
30
149
1K
2022 बीतने को है। दूरदर्शन के ख़ज़ाने से एक मोती। इस मोती को पिरोने वाले थे डॉ. राही मासूम रज़ा और जगजीत सिंह। किसी भी गाने में संगत करने वालों की क़ाबिलियत-मेहनत की भी दाद देनी चाहिए।.#Raaggiri .@DDNational @Anurag_Office @smritiirani @YRDeshmukh @hvgoenka @sumrag @AnupamPKher
10
261
1K
ये दिल तुम बिन कहीं, सुनिए Neelanjana Ray-Ankush Bharadwaj से। निलांजना प. बंगाल से हैं-अंकुश हिमाचल से। कमाल का गाया है इन दोनों ने। ये भी सोचिए क्या इससे आसान शब्दों में ये बात कही जा सकती थी जो #साहिरलुधियानवी ने कह दी? विंची कहा करते थे- आसान होना सबसे मुश्किल है। #Raaggiri
19
159
1K
ज्ञानेश्वरी इस वक्त सबके दिल और मोबाइल में है। रिएलिटी शो में उसने ऐसा गाया कि लोग अब तक उसके वीडियो भेज रहे हैं। #Raaggiri के शुभचिंतकों ने अगर नहीं देखा तो बता दें पिता ऑटो चलाते हैं।छोटी बहन हारमोनियम पर संगत देती है @hvgoenka @sumrag @MadhuriDixit @TripathiiPankaj @YRDeshmukh
49
241
1K
पलक जैन से आप सभी परिचित हैं। बहुत ही सुरीली बांसुरी बजाती हैं। पिता सचिन जैन भी कमाल का सेक्साफोन और बांसुरी बजाते हैं। .“आओगे जब तुम ओ साजना अंगना फूल खिलेंगे”.#Raaggiri .@TheGoldenNotes1 @hvgoenka @YRDeshmukh @ronumajumdar @MadhuriDixit @ipritamofficial @sumrag @saurabhtop
18
185
1K
भगवान ने इन प्यारे बच्चों को रोशनी नहीं दी। लेकिन इन बच्चों के हौसले ऐसे हैं कि ये हमें जीने का रास्ता दिखा दें। इन बच्चों को कई साल से #Raaggiri की साथी #BhavnaKargetI मुफ़्त संगीत सीखाती हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इनकी आवाज को सही मंच दिलाएँ @mangeshkarlata @Shankar_Live
21
175
983
पुणे के #सचिनजाम्भेकर से मिलिए। कहते हैं कि ये ही #PanchamDa #RDBurman की #Harmonium थे। खुदको सौभाग्यशाली मानते हैं कि @mangeshkarlata @ashabhosle जैसे महान कलाकारों के साथ संगत का ईश्वर ने मौक़ा दिया। .संगीत का कोई बैकग्राउंड नहीं सिवाय इसके कि पिता अच्छे सुनकार थे #Raaggiri
41
193
987
यादें कितनी सुनहरी होती हैं। चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। कभी कभी आंसू भी। #Raaggiri शुक्रगुज़ार है @DDNational का जिसने तमाम ऐसी यादों को सहेज कर रखा। आज यादों के इसी ख़ज़ाने से @dreamgirlhema के साथ #मोहम्मदरफी #नौशाद के रंग। मधुबन में राधिका नाचे रे .@PrakashJavdekar @MIB_India
53
116
968
ये वीडियो एसडी बर्मन की याद में बना था। इसे बनाने वाले हर एक कलाकार को सलाम,सुनिए शिवमनी को जो ताल के रहस्य को जानते हैं समझाते हैं- वाद्य की आवाज़ कैसे बदलती है दिखाते हैं। ऐसे तमाम गुणी कलाकारों को #Raaggiri का प्रणाम .@drumssivamani @SingerHariharan @TripathiiPankaj @hvgoenka
18
205
976
आज #बिस्मिल्लाखान का जन्मदिन है। उन्हें अपने देश की मिट्टी से प्यार था. खासतौर पर #बनारस उनके भीतर धड़कता था. कहते हैं एक रईस ने उन्हें अमेरिका में बसने का ऑफरदिया तो खान साहब ने पूछा- क्या वहां गंगा मैय्या को ले जा सकते हो? .सुनिए आदरणीय @AAKSarod के साथ उनकी जुगलबंदी .#रागगीरी
15
146
936
येसुदास संगीत के साधु हैं।उनकी शख़्सियत,रहन सहन,गायकी सब कुछ साधुओं जैसी है।रवींद्र जैन कहते थे-आँखें होती तो सबसे पहले येसुदास को देखता।साथ ही चित्रा जी का बड़प्पन भी देखिए। प्रणाम इन सिद्ध कलाकारों को-जब दीप जले.#Raaggiri.@KSChithra @hvgoenka @YRDeshmukh @sumrag @AsianetNewsEN
30
222
938
आज मिलिए जेरी अमलदेव साहब से। मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम। बतौर संगीतकार तमाम उपलब्धियाँ। 60 के दशक में महान संगीतकार नौशाद के साथ भी काम किया। दिन की शुरूआत उनके संगीत निर्देशन में इस भजन के साथ @jerryamaldev .#Raaggiri @ShriRamTeerth @MinOfCultureGoI @PMOIndia
15
206
897
रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम.शहनाई बजाते वक्त उस्ताद बिस्मिल्ला खान की आँखों की चमक देखिए। .हिंदुस्तान की संस्कृति,गंगा जमुनी तहज़ीब इसीलिए महान है क्योंकि यहाँ बिस्मिल्ला खान जैसे कलाकार हैं। .आज #Raaggiri में उस्ताद जी की शहनाई .@hvgoenka @YRDeshmukh @hemantsharma360
16
157
911
मिलिए सिलिगुड़ी के 14 साल के आर्या बैनिक से। दिग्गज शास्त्रीय गायक पंडित अजय चक्रवर्ती से जुड़े कौशिक गोस्वामी की देखरेख में आर्या संगीत सीख रहे हैं। पंडित निहारंजन बंधोपाध्याय भी गुरु हैं। कोशिश करें कि संगीत के कुछ संस्कार हम अपने बच्चों को भी दें। @Singer_kaushiki #Raaggiri
23
154
902
स्कूल में Music टीचर ने उषा उत्थुप को सिखाने से मना कर दिया,कहा-तुम्हारी मर्दाना आवाज गायकी के लिए फिट नहीं। @singerushauthup के लिए गायक बनने का सपना वैसा ही था जैसे चेचक का दाग लिए ओम पुरी का हीरो बनने का। इन दोनों के ही सपने जमकर कामयाब हुए। .#एकलाचलोरे .#Raaggiri @PMOIndia
3
111
901
मिलिए युवराज पटेल से। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से हैं। रगों में संगीत दौड़ता है।कमाल के सुरीले हैं। .ऐ मेरी ज़ोहरा जबीं (फ़िल्म वक्त) गाना आपने सुना होगा।ये राग पीलू है।संगीत अब्दुल गफ़ूर ब्रेश्ना का था, काबुल के चित्रकार थे। बोल-साहिर, आवाज-मन्ना डे। #Raaggiri @iamsrk @AnilKapoor
20
155
884
‘इक चतुर नार’ गाने की लोकप्रियता 1968 में रिलीज़ ‘पड़ोसन’ फिल्म से हुई। इस गाने को किशोर दा और मन्ना डे ने आवाज दी थी। लेकिन इससे 27 साल पहले यही गाना किशोर दा के बड़े भाई और दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार ने फ़िल्म ‘झूला’ में गाया था। आज वो वर्जन #Raaggiri @hvgoenka @FilmHistoryPic
15
211
908
अगर उन्हें हम शास्त्रीय संगीत का सुपरस्टार कहें, तो आप कहेंगे-अरे हुज़ूर, इंडिया का सुपरस्टार नहीं ग्लोबल सुपरस्टार कहिए। कुछ ऐसा ही जलवा है ज़ाकिर हुसैन का, जिनकी ऊँगलियाँ जब तबले पर रक़्स करती हैं तो सुनने वाला कह उठता है- वाह! उस्ताद वाह। @ZakirHtabla #Raaggiri #WorldMusicDay
32
142
862
कृष्ण के मायने ही हैं जिसे संसारी चीजें खींचती हों। यानी चुंबकीय व्यक्तित्व, आकर्षण का केंद्र। कृष्ण भक्त तो हैं ही, भगवान भी। इसलिए उनसे हमारा रिश्ता सीधा और सहज जुड़ता है। .#रागगीरी की तरफ़ से आप सभी को श्री #krishnajanmashtami की शुभकामनाएँ .#Kolkatatalkies का शानदार वीडियो
19
115
860
ये पं रविशंकर का आख़िरी कार्यक्रम था।इसके 5 हफ़्ते बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा।इस कार्यक्रम में भी वो ऑक्सीजन ट्यूब लगाकर सितार बजा रहे थे।हॉल में डॉक्टर थे।सितार बजाना बंद किया तो उनकी आँखें भर आईं।वो वाक़ई अप्रतिम कलाकार थे.#Raaggiri.@YRDeshmukh @hvgoenka @maliniawasthi
20
269
902
सपने पूरे होते हैं।क़रीब 50 घंटे पहले ही गायिका Samadipta Mukherjee का सपना पूरा हुआ। @mangeshkarlata जी ने उनका वीडियो ट्वीट किया।आशीर्वाद दिया।.@samadipta ने #Mozart की 40वीं सिंफ़नी को भारतीय संगीत की सरगम में पिरोया था।आज हम #Raaggiri में वो वीडियो साझा कररहे हैं।शुभकामनाएँ
9
113
838
वीडियो के शुरू में श्रेया जी येसु दास से कहती हैं कि ये गाना आपने जैसा गाया है मैं उसका 0.0000001% भी नहीं गा सकती।सिर्फ कोशिश है।येसु दास भी बीच में गाते हैं।अंत में @shreyaghoshal पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं।ये हैं संगीत के संस्कार.#Raaggiri @ikamalhaasan .@YRDeshmukh @hvgoenka
12
195
872
उस्ताद विलायत खान और उस्ताद बिस्मिल्ला खान की ये जादूगरी यूँ तो हम आपको पहले दिखा चुके हैं। लेकिन ये ऐसा कमाल है कि आपका दिन बना देता है। दिन रविवार का है आज यही गुनगुनाइए.#Raaggiri #Thumri .@rsprasad @MinOfCultureGoI .@hvgoenka @sumrag @YRDeshmukh @MadhuriDixit @anandmahindra
25
181
846
येसुदास के लिए संगीतकार रवींद्र जैन कहते थे-आँखें होती तो सबसे पहले उन्हीं को देखता। उनकी आवाज़ में भगवान बसता है। उन्हें ये कामयाबी हिंदी फिल्मी संगीत में नहीं बल्कि कर्नाटिक संगीत में भी मिली। चित्रा जी का बड़प्पन भी देखिए। .#Raaggiri.@KSChithra @hvgoenka @YRDeshmukh @sumrag
44
195
862
#RajKapoor साहब का Music sense कमाल का था। वो #Barsaat बना रहे थे। इसी फिल्म से शंकर जयकिशन की जोड़ी भी बनी। 1960 में इसी जोड़ी ने फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’ का गाना ‘ओ बसंती’ दुर्लभ राग बसंत मुखारी की ज़मीन पर कंपोज़ किया। #Raaggiri @chintskap.
11
64
801
सुनिए नन्ही आकांक्षा राव को, आकंक्षा जब पाँच साल की थी तो पिता गुज़र गए। माँ के साथ मामा के यहाँ रहने लगीं। मामा संगीत शिक्षक हैं। आकांक्षा को उनके साथ गाने की आदत पड़ गई। आज वो आदत और संगीत की ताक़त उनकी गायकी से बड़े बड़ों को चौंका रही है। .#Raaggiri .@javedali4u #AlkaYagnik
21
119
842
रेशमा का जन्म बँटवारे के आस-पास ही हुआ था। जल्दी ही परिवार कराची चला गया। संगीत की तालीम नहीं थी। लेकिन आवाज में असर था। 80 के दशक में उनका भारत आना जाना रहा। तभी फिल्म हीरो के लिए @SubhashGhai1 साहब ने उनका गाना रिकॉर्ड किया था। 2013 में रेशमा #लंबीजुदाई देकर चली गईं #Raaggiri
17
113
820
आज की सुबह वो गाना जिसे सुनने के बाद आप गुनगुनाए बिना रह ही नहीं सकते हैं। फ़िल्म- बात एक रात की, संगीत एसडी बर्मन का, गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी।और बरसों पहले की इस रिकॉर्डिंग में हेमा जी की एंकरिंग। #Raaggiri के ख़ज़ाने से सुनिए- न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जाने @dreamgirlhema
21
92
826
हिंदुस्तान के लोक संगीत में जो ख़ुशबू है उसमें कमाल की विविधता है। मिठास है। राजस्थान में जो तरह तरह के रंग हैं वो उनके संगीत में भी नज़र आते हैं। आज #Raaggiri में ये दिलचस्प जुगलबंदी सुनिए #Jugalbandi
23
147
803
ये क्लिप क़रीब 7 महीने पुरानी है। जमकर वायरल हुई थी। लोगों ने खूब सराहा। खूब प्यार दिया। Anjana Madathil और उनकी प्यारी सी बेटी की गायकी ही तो है #Raaggiri. अच्छा संगीत सुनेंगे तभी तो बच्चे सीखेंगे। .@deepikapadukone @arrahman @Irshad_Kamil @TheArijitSingh
19
136
818
पंडित जसराज नहीं रहे। विनम्र श्रद्धांजलि। अब से क़रीब डेढ़ घंटे पहले उन्होंने अमेरिका में आख़िरी साँस ली। पंडित जी की कमी संगीत की दुनिया को हमेशा महसूस होगी। .#RIPPanditJasraj
53
117
798