![Hridesh - हृदेश Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1880069867635892224/CGBAZVIJ_x96.jpg)
Hridesh - हृदेश
@Hridesh_Ydv
Followers
193
Following
690
Statuses
83
संविधानवादी। किसी का भविष्य उसका अतीत नहीं हो सकता है। नई पीढ़ी की उम्मीदें अलग हैं। उन्हें निराश नहीं करना चाहिए
चम्पारण, बिहार, भारत
Joined August 2019
पढ़ाई लिखाई करो श्याम भाई। फ्रीडम ऑफ स्पीच में रिजनेबल रिस्ट्रिक्शन का प्रावधान पढ़ लो। बेहूदगी को जस्टिफाई करके खुद को कूल बनाने का पागलपन छोड़ो। आपने सच में यूपीएससी की तैयारी किया था या चाय दुकान पर सिगरेट का धुंआ उड़ाकर टाइमपास कर रहे थे? पोलिटी का टीचर खोजकर एकबार पढ़ लो।
Freedom of speech cannot be restricted as long as it does not promote violence or hatred. I’m not fan of anybody, but Full support to @RehSamay and His freedom of Expression and Comedy.
0
0
1
गलतफहमी है। कंटेंट क्रिएटर जेल जाने के बाद और ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं। एल्विस, मुनावर वगैरह उदाहरण है। अगर समय और गुजराल जैसे पागलों का समय वास्तव में खराब करना है तो सेंसरशिप सोशलमीडिया पर लगाना होगा। अब इस बहाने वैकल्पिक मीडिया पर लगाम लगाने का प्रयास न हो। समझ रहे हैं न?
समय रैना का खराब ‘समय’ आ गया है!! #samayraina
0
0
1
क्रिकेट के प्रशंसकों में धैर्य खत्म हो गया है। रोहित ने T20 और वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में खराब है लेकिन एक्सपर्ट फॉर्मेट मिक्स कर देते हैं। आज खेलते हुये देखिए तो समझ आएगा व्हाइट बॉल में रोहित क्या कर सकते है। हर मैच में जज मत बनें।
33 ball 53 runs. That’s the Rohit-like start we were so used to seeing. But this is the time to dig in and go deep into the innings. Right must bat 80+ balls today. #IndvEng
0
0
0
मोहन यादव को CM बनाकर MP सहित UP, राजस्थान और हरियाणा को टार्गेट किया गया। मोहन मांझी को CM बनाकर उड़ीसा सहित झारखंड, छत्तीसगढ़ और MP को टार्गेट किया गया। अगर इस नजरिए से देखा जाए तो दिल्ली का CM जाट या गुर्जर बनेगा। दिल्ली सहित हरियाणा, राजस्थान और UP साधने का प्रयास होगा।
दिल्ली में अब BJP का CM कौन होगा? यह बड़ा सवाल है। वैसे तो नई दिल्ली से जीतने वाला ही ढाई दशक से CM बनता रहा है और प्रवेश वर्मा डिज़र्व भी करते हैं। लेकिन पर्ची किसी के नाम की भी निकल सकती है! स्मृति ईरानी के नाम की भी! सीटें पर्याप्त हैं, नहीं तो मौजूदा CM भी रेस में रहतीं!
0
0
3
सच बताऊँ तो केजरीवाल के हारने से थोड़ा भी दुख नहीं है। ऐसे फ्रॉड नेताओं का अंत होना ही चाहिए जो जनता को मूर्ख समझते हैं। माहौल और सुविधानुसार स्टैंड लेने वाले नेता, विचार विहीन नेताओं का अंत होना देशहित में जरूरी है। केजरी के बाद अब नीतीश रह गये है। बिहार को जल्दी मुक्ति मिलें।
अब मर जाएगी आम आदमी पार्टी राजनीतिक दल हारने के बाद फिर खड़े हो जाते हैं। ये कांग्रेस, बीजेपी, सपा, राजग, डीएमके, टीडीपी हर पार्टी के साथ होता है। जीत हार चलती रहती है। लेकिन आम आदमी पार्टी में ये नहीं होगा। मैं इस पार्टी के मृत्यु शैय्या पर होने की घोषणा करता हूँ। ये पार���टी फिर कभी खड़ी नहीं हो पाएगी। पंजाब में सत्ता से बाहर होते ही आम आदमी पार्टी मर जाएगी। क्योंकि ये पार्टी नहीं, एनजीओ की दुकान है। ये भारत की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कोई विचारधारा नहीं है, कोई कार्यकर्ता नहीं है। सिर्फ पेड वर्कर हैं। ये पूरा तंत्र इसी तरह से धन और पद के लेनदेन पर चलता रहा है। पेट्रोनेज का पूरा सिस्टम है। अब दिल्ली में सरकार नहीं है तो खर्च उठाने का पूरा ज़िम्मा पंजाब पर आएगा। विदेश से पैसा आने का रास्ता हर एनजीओ के लिए मुश्किल हो गया है।
0
0
3
पिछला BSSC इंटर लेवल 2014 में आया था और फाइनल रिजल्ट 2022-23 में हुआ था। सात आठ साल में कंप्लीट हुआ यह नालंदा नरेश नीतीश सरकार की उपलब्धि ही है। मेरा एक ममेरा भाई इंटर पास करके फॉर्म भरा था, जबतक उसका फाइनल रिजल्ट हुआ तबतक उसका ग्रेजुएशन, विवाह, बच्चा सब हो गया था।
फिर से बंपर बहाली आया है, लेकिन सिर्फ कागजों में। पता नहीं विज्ञापन कब आएगा इसमें से किसी का, न दारोगा का विज्ञापन आ रहा है, न BSSC CGL-4 का, अरे हां, BSSC से याद आया, इंटर लेवल का फॉर्म कितने साल पहले भराया था ?? अब तक तो वे छात्र सब ग्रेजुएट हो गए होंगे लेकिन परीक्षा तिथि तक नहीं आया है 😃😃 सरकार से निवेदन है कि BSSC इंटर लेवल का परीक्षा तिथि जल्द से जल्द निकला जाए और बाकी भारती का विज्ञापन जारी किया जाए। #Bihar #BPSC #BPSC70th #BPSC_70th #BSSC #BSSC_CGL4 #BPSCTRE #BPSCTRE4 #BPSC_TRE #BPSC_TRE4 #BiharDaroga #BiharSI #Daroga
0
0
0
1. अगर मैन्युफैक्चरिंग में इंडिया अव्वल रहता तो हमारा एक्सपोर्ट बढ़ता। 2. डॉलर मजबूत होने से इंडिया में बड़े स्तर पर निवेश आने की संभावना रहेगी। 3. रेमिटेंस में भी बढ़ोतरी होगी। कुलमिलाकर नुकसान ज्यादा है क्योंकि हम आयात पर ज्यादा निर्भर है। प्रति क्वांटिटी रूपया ज्यादा लगेगा
डॉलर के मुक़ाबले रुपया के कमज़ोर होने का कुछ फ़ायदा होगा।मुझे नहीं मालूम लेकिन कुछ जानकार होंगे जो पक्का बतायेंगे।
0
0
0
कोविड और कुंभ की भयावह घटना ने बता दिया है कि आम जनता की औकात शून्य है। अगर वह जिंदा है ��ो सिर्फ अपनी बदौलत। धन, धर्म, धंधा सबका शिकार गरीब जनता है।
सीता, पनपतिया, भगवनिया कुंभ गईं लेकिन वहां बिछड़ गईं. भगवनिया कहती हैं: 'भगदड़ में फंसने पर लोग मेरा बैग छीनना चाहते थे. बैग न देने पर एक ने मुझको छाती पर मारा. हम बेसुध हो गए' उन्होंने दावा किया कि थोड़ा होश आया तो सिपाही को बोलते सुना👇 "ये मर गई है, इसे गंगा में बहा दो."
0
0
1
0-2 के बीच में कहीं रहेंगे। उपचुनाव से पहले सातवें आसमान पर थे। उपचुनाव बाद असलियत से सामना हो गया है तो अब 2030 की तैयारी कर रहे हैं। हालिया पत्रकारों के साथ भोज में इनडायरेक्टली हार स्वीकार कर लिया है। प्रशांत किशोर और आनंद मिश्रा चुनाव जीत सकते हैं। इसके अलावा उम्मीद मत रखों।
2
1
5
पहले सम्राट चौधरी फिर तेजस्वी और प्रशांत किशोर CM के मानसिक स्वास्थ्य पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। CM की एक्टिविटी भी मानसिक रोग की ओर इशारा करती है। सोशलमीडिया की वजह से गली-गली तक बात पहुंच गई है कि CM बिहार संभालने की स्थिति में नही है। चुनाव में JDU को इसका भारी नुकसान होगा
0
0
1
यह कुंभ मेला मिसमैनेजमेंट और मीडिया मैनेजमेंट के लिए याद किया जाएगा। जनता के भक्ति/श्रद्धा का मजाक बनाकर रख दिया गया है। शासक की छवि उत्तम रहें इसके लिए मीडिया द्वारा अनगिनत कुप्रबंधन/अव्यवस्था पर चुप्पी साध लिया गया है। भगवान के घर में न्याय जरूर मिलेगा। पापी कभी खुश नही रहेंगे।
शंकराचार्य को सुनिए और सोचिए कुंभ में कैसा अधर्म हुआ!!! "मुख्यमंत्री ने हमारे साथ धोखा किया। हमें कहा कि अफवाह चल रही है। कोई मृत्यु नहीं हुई है। सरकार ने संतों को गुमराह किया। सनातनियों से झूठ बोला। हमारे मन में सबसे बड़ी पीड़ा है कि मुख्यमंत्री झूठा है। हमें मृत लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने और व्रत रखने से वंचित कर दिया।"
0
0
0
मुख्यमंत्री मानसिक रोग से ग्रसित है। एक पूर्व विधायक अंधाधुंध फायरिंग करवाकर इंटरव्यू दे रहे हैं। एक सांसद साहब पत्रकारों को पटककर मार रहे हैं तो दूसरे सांसद को दौड़ा कर पीटा जा रहा है। बिहार में चारोतरफ अंधेरा ही अंधेरा आ गया है। बिहार तरक्की करने के बजाय पीछे जा रहा है।
Bihar Breaking: सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार राम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. सर फट गया है, टांके लगे हैं, पर खतरे से बाहर हैं. विवाद सांसद के भाई के निजी स्कूल से जुड़ी जमीन का है, जिसमें दखल देने को सांसद गए थे.
0
2
8
चिराग पासवान का आलोचना कपड़ा और रहनसहन से नहीं किया जाना चाहिए। उनकी आजादी है वह जो खाए और पहनें। चिराग बिहार में पासवान समाज यानी 5% वोट के एकलौते बॉस है। जहां चाहें, जब चाहें, जिधर चाहें उधर ट्रांसफर करा सकते हैं। वह जबतक राजनीति में रहेंगे तबतक उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी
"बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" वाले नेताजी आजकल खूबसूरत वादियों में घूम रहे हैं और बिहार में प्रतियोगी छात्र लाठी खा रहे हैं नेताजी 3290 रुपए की जैकेट पहने हुए हैं। Sorry Sorry 3290$ जिसकी भारतीय मुद्रा में राशि होती है 3260*86=282940 रुपए🥱 इतने में कई छात्र तैयारी कर लेंगे....
0
0
2