![Niharika Times Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1447807568600961024/JnFPdkhO_x96.jpg)
Niharika Times
@niharika_times
Followers
25K
Following
2K
Statuses
3K
Official account https://t.co/ZeHX7MSGkm Follow us on telegram https://t.co/VewJ1D5Xjm
Jaipur (Rajasthan)
Joined June 2019
#मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा उन्होंने अपना त्यागपत्र राजभवन में राज्य के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सौंपा। सिंह ने इससे पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। #Manipur
0
0
3
जैसलमेर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रूपा राम मेघवाल ने बीजेपी के जिला अध्यक्ष दलपत हिंगड़ा को बधाई दी। निर्वाचन के 12 दिन बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक रूपाराम मेघवाल द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने के लिए की गई पोस्ट में कांग्रेस का सिंबल नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या जैसलमेर के पूर्व विधायक का कांग्रेस से मन भर गया है ? या पंचायती राज चुनाव में नए समीकरण बनाने की जुगत में लगे है ?
1
2
18
राजस्थान बालिका शिक्षा की धरातल पर स्थिति। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हरसानी जिसमें करीब 600 बालिकाएं पढ़ती है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं में 300 छात्राएं है। इस स्कूल में एक भी महिला शिक्षक नहीं है। जबकि यहां 50 फीसदी से ज्यादा किशोर अवस्था की छात्राएं पढ़ती है और सब केजीबीवी हॉस्टल में रहती है। सभी शिक्षक 35 साल तक के युवक है। जबकि पहले नियम था कि बालिका विद्यालय में 45 साल से कम उम्र का शिक्षक नहीं लगाया जाएगा। पहले सरकार और अभिभावक ध्यान देते और फिर जब कोई ऊंच नीच हो जाती है तब चिल्लाने लगते है। @rajeduofficial @EduMinOfIndia @madandilawar @RajCMO @BhajanlalBjp
0
6
34
आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछड़ने के बाद अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया आ गई है। अब प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास जैसे अरविंद केजरीवाल के पुराने साथियों की प्रतिक्रिया आना बाकी है। @DrKumarVishwas
@ArvindKejriwal
0
2
46
शर्मा जी के स्थान पर, शर्मा जी की अनुशंसा पर, शर्मा जी ने शर्मा जी को नियुक्ति दी। जिससे सीएमओ वाले शर्मा जी गदगद हो उठे। @RajCMO
@BhajanlalBjp
@BJP4India @VasundharaBJP #शर्मा_ही_सीएमओ
8
67
262
#पोकरण में राजनीतिक रसूखदार का यह बिना डॉक्टर का अस्पताल, जिसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता। आज इसने ली एक मासूम की जा'न.! #Pokran @ShaleMohammad_ @PratapPuriJi @JaisalmerPolice
1
7
32
बाड़मेर की जनता जिसको सार्वजनिक कार्यक्रम में बुलाने से शर्माते है, उनसे गलबहियां कर रहे है गहलोत और डोटासरा बाड़मेर के रंगीन मिजाज नेता और पूर्व विधायक मेवाराम जैन, जिसके रंगरलियों को दो फिल्म वायरल होने के बाद स्थानीय जनता उनको अपने घर में बुलाने से कतरा रहे है। उन्हीं चरित्रहीन अय्याश नेता मेवाराम जैन से कल अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा की मुलाकात को खबरें है। क्या दोनों को ऐसे जगजाहिर अय्याश नेता से मिलते समय शर्म नहीं आती है ? या इनके नैतिकता के पैमाने में यह सब कुर्कम जायज है ? वैसे विधायक हरीश चौधरी और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल जैसे नैतिक मर्यादा वाले नेता स्पष्ट कर चुके है कि ऐसे अय्याश की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है। @hanumanbeniwal @ashokgehlot51 @GovindDotasra @Barmer_Harish @UmmedaRamBaytu
0
0
11
#Barmer: मनरेगा योजना में सामग्री भुगतान के लिए दर्ज किए करोड़ों रुपए के फर्जी बिल। @BarmerDm @RDPR_Rajasthan @madandilawar
0
0
26
स्वाभिमान जाए तेल लेने, काम निकलना चाहिए! आज बाड़मेर के पावर सेंटर के आसपास उन लोगों का जमावड़ा नजर आ रहा है। जिन्होंने विधानसभा चुनाव में स्वरूप सिंह खारा का कार्यालय खोलने के लिए दुकानें देने के ��ाद दूसरे दिन ताला लगवा दिया। आज वही पंचायत समिति बनवाने के लिए दोपहर से पॉवर सेंटर के आसपास गिद्धदृष्टि लगाए मिलने का इंतजार कर रहे है। पॉवर सेंटर ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए शाम को 5 बजे मिलने का समय दिया है। परिणाम भविष्य के गर्त में है, अभी स्वाभिमान गौण हो गया है। मिलवाने वाले मध्यस्थ वही है, जिनसे दूसरे दिन चाबियां छीन ली थी। आज प्रधान का ख्वाब देख कर वो भी स्वाभिमान को खूंटी पर टांग आए है।
3
6
141