![Mitendra Darshan Singh Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1747534400559230976/UWI-8NOg_x96.jpg)
Mitendra Darshan Singh
@mitendradsingh
Followers
7K
Following
8K
Statuses
9K
President - Madhya Pradesh Youth Congress. Ex- IYC Secretary, Incharge Rajasthan Youth Congress, Maharastra Youth Congress.
Gwalior, India
Joined May 2017
6 साल का मासूम शिवाय सुरक्षित मिल गया, यह राहत की बात है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए @Gwalior_police और पूरी टीम का धन्यवाद। लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है—आखिर अपराधी इतने बेखौफ क्यों हैं? @drmohanyadav51 से आग्रह है कि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए ग्वालियर में पेट्रोलिंग और नाकाबंदी बढ़ाई जाए। प्रदेश में कानून व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है ताकि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे।
शौर्य और प्रेम का प्रतीक ग्वालियर, भाजपा सरकार में अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है! दिनदहाड़े मासूम बच्चों का अपहरण हो रहा है, और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिससे पूरे शहर में भय और असुरक्षा का माहौल है। @drmohanyadav51 , @dmgwalior और @Gwalior_police से मेरा आग्रह है कि शीघ्र कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था करें। अपराध पर लगाम लगाने में अब और देरी स्वीकार्य नहीं!
0
0
0
When Manipur was burning, the BJP government looked the other way. Thousands suffered, many lost their lives, yet the Prime Minister remained silent. He found time for world tours but not for Manipur. Why was President’s Rule not imposed when people were dying? This delayed action isn’t governance—it’s sheer negligence, incompetence, and a betrayal of Manipur’s people. Shame on your Prime Minister @narendramodi for his silence and failure to act.
0
0
1
शौर्य और प्रेम का प्रतीक ग्वालियर, भाजपा सरकार में अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है! दिनदहाड़े मासूम बच्चों का अपहरण हो रहा है, और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, जिससे पूरे शहर में भय और असुरक्षा का माहौल है। @drmohanyadav51 , @dmgwalior और @Gwalior_police से मेरा आग्रह है कि शीघ्र कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित वापस लाने की व्यवस्था करें। अपराध पर लगाम लगाने में अब और देरी स्वीकार्य नहीं!
0
1
26
RT @UmangSinghar: आपके जज्बे को रफ्तार भरा सलाम खरगापुर से कांग्रेस पार्टी के विकलांग कार्यकर्ता रमेश रायकवार को इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल…
0
101
0
भाजपा सरकार में अब गुंडे बच्चों के स्कूल भी छीनने लगे! मध्यप्रदेश में क़ानून व्यवस्था केवल पोस्टरों में बची है! सतना के अकौना गांव में दबंगों ने सरकारी स्कूल की ज़मीन हड़प ली, और मासूम बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। सरकार की आँखें बंद हैं, क्योंकि यहाँ अपराधियों के ख़िलाफ़ नहीं, उनके साथ खड़े होने की परंपरा है। जो सरकार बच्चों के स्कूल नहीं बचा सकती, वो जनता का भविष्य क्या सुरक्षित रखेगी? शिक्षा के मंदिर उजड़ रहे हैं और सत्ता में बैठे लोग अपनी कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं। भाजपा राज में किताबों से ज्यादा ताकत अब अपराधियों की फाइलों में है। @DrMohanYadav51 | @udaypratapmp
0
6
28
वालियर में 6 साल के मासूम शिवाय का दिनदहाड़े अपहरण—MP में कानून नहीं, सिर्फ अपराधियों का राज! गृहमंत्री @DrMohanYadav51 कहाँ हैं? मध्यप्रदेश में सरकार है भी, या बस तमाशबीनों का जमावड़ा? दिनदहाड़े मासूम उठा लिए जाते हैं, माँ की चीखें सड़कों पर गूंजती हैं, और प्रशासन बेशर्मी से चुप बैठा है! यह अपहरण सिर्फ एक बच्चे का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास, सुरक्षा और शासन के दावे का भी है। अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार निकम्मी है! मोहन यादव, बताइए—MP में अपहरण माफिया कब तक यूँ ही फलता-फूलता रहेगा? अगर प्रदेश नहीं संभल रहा, तो गृहमंत्री पद छोड़िए!
0
0
12
जब भी भाजपा सरकार विपक्ष की मज़बूत आवाज़ से घबराती है, तब वह राजनीतिक प्रतिशोध में फर्जी मुकदमे दर्ज करवाती है। उप नेता प्रतिपक्ष @HemantKatareMP जी और उनके परिवार पर लगाया गया झूठा मुकदमा मोहन यादव की गंदी राजनीति का हिस्सा है। मोहन यादव जी, भूलना मत—@HemantKatareMP और हम सभी राहुल गांधी जी के सिपाही हैं। न हम आपके झूठे मुकदमों से डरते हैं, न ही जेल जाने से! मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस हर मोर्चे पर हेमंत कटारे जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस अन्याय के खिलाफ खड़ी है!
EOW द्वारा आज मुझ पर और मेरे परिवार पर भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ और यह सवाल भी करना चाहता हूँ— 2004 से लेकर आज तक आप क्या कर रहे थे? यह कैसी राजनीति है, जिसमें जब हम विपक्ष में किसी पद पर होते हैं, तब हम भ्रष्टाचारी हो जाते हैं, लेकिन जब पद पर नहीं होते, तो हम पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं होता? आज 70 वर्ष की आयु में मेरी विधवा माँ के नाम पर प्रकरण दर्ज करवाना किस तरह की राजनीति है? लेकिन फिर भी, मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास है, और यह लड़ाई मैं पूरी ताकत के साथ लडूंगा— सच सबके सामने आएगा। स्वर्गीय श्री सत्यदेव कटारे जी का ख़ून मेरी रगों में दौड़ रहा है। मैं अपने पिता की ही तरह जनता की आवाज उठाता रहूंगा और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। @INCMP @jitupatwari @UmangSinghar @OfficeOfKNath @DrMohanYadav51
0
4
15
सिवनी के आदिवासी छात्रावास में मासूम बच्चियों से पैरों की मालिश करवाने का वीडियो सामने आया। ये शर्मनाक ही नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है! शिक्षिका सुजाता मरके पहले भी निलंबित हो चुकी थीं, फिर भी उन्हें ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध बहाल किया गया। आखिर किसके संरक्षण में ये हो रहा है? शिक्षा मंत्री उदय प्रताप खुद कहते हैं कि प्रदेश में 500 फर्जी शिक्षक हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। असली शिक्षकों की जगह फर्जी लोग सिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं, और बच्चियों को शोषण झेलना पड़ता है। ये सरकार बच्चों के भविष्य के साथ कितना और खिलवाड़ करेगी? मोहन सरकार को तत्काल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए! @udaypratapmp | @DrMohanYadav51
0
12
38
अगर शिक्षा मंत्री @udaypratapmp ने प्रदेश में फैलते शिक्षा माफिया पर लगाम नहीं लगाई, तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर उनकी नींद खोलने का काम करेगी!
0
43
245
जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में महाघोटाला! शिक्षा माफिया और भ्रष्ट अफसरों की जुगलबंदी ने कई फर्जी कॉलेजों को मान्यता दे दी, जो अस्तित्व में ही नहीं हैं! छात्रों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है, और @DrMohanYadav51 सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है। जीवाजी विश्वविद्यालय में शिक्षा को धंधे में बदल दिया गया है, और तमाम गड़बड़ियों के चलते छात्र परेशान हैं। @udaypratapmp जी, शिक्षा विभाग का काम घोटालों को संरक्षण देना है क्या? या फिर यह “डबल इंजन सरकार” का नया मॉडल है—डबल घोटाला, डबल दलाली!” आज मैंने युवा कांग्रेस के साथियों संग जीवाजी विश्वविद्यालय में इस महाघोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार कितनी भी चुप्पी साधे रहे, हम सच्चाई उजागर करके रहेंगे!
0
6
42
मोदी सरकार ने देश का हाल बेहाल कर दिया है! 🚆❌ @AshwiniVaishnaw जी को रील बनाने से फुर्सत नहीं, और जनता बदहाल व्यवस्था से जूझ रही है। ये है @narendramodi के “डबल इंजन डबल विकास” की असली सच्चाई!
0
3
26
RT @UdayBhanuIYC: और मोदी जी आज ट्रम्प को अपने बचपन का मित्र बताएंगे, गले लगाएंगे, दोस्ती के गाने गाएंगे।
0
121
0
RT @INCIndia: Everybody has been urging the Union Government to take action against the Chief Minister and to restore peace in Manipur, but…
0
227
0
RT @INCIndia: केंद्र सरकार विकसित भारत की बात करती है, लेकिन जब तक देश के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों का उत्थान नहीं होगा- तब तक ये काम न…
0
277
0