![Dr Mohan Yadav Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1835997237601521664/bV1OMY2b_x96.jpg)
Dr Mohan Yadav
@DrMohanYadav51
Followers
418K
Following
214K
Statuses
42K
Chief Minister of Madhya Pradesh
Bhopal, Madhya Pradesh
Joined May 2017
मुझे यह बताते हुए संतुष्टि है कि अपहरण हुआ ग्वालियर निवासी सात वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता, मुरैना में सकुशल मिल गया है। अपहरण की घटना की जानकारी मिलते ही मैंने डीजी पुलिस और एडीजी इंटेलिजेंस को तत्काल आवास बुलाकर पुलिस की कार्रवाई पर विस्तृत जानकारी ली। साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि बच्चे को खरोंच भी आई तो अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा तत्परता से त्वरित कार्रवाई और सघन अभियान चलाकर अपराधियों से बालक को छोड़ने पर मजबूर करने के लिए पुलिस की टीम बधाई की पात्र है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। मध्य प्रदेश में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है।
14
89
247
आज भारत भवन की '43वीं वर्षगांठ' कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया एवं अपनी रचनात्मकता से साहित्य व कला को समृद्ध करने वाली विभूतियों को 'राज्य शिखर सम्मान' से अलंकृत कर शुभकामनाएं दीं। अनूठे राष्ट्रीय संस्थानों में से एक भारत भवन की दीवारों में कला और संस्कृति की कई कहानियां छुपी हैं। विश्व पटल पर कला और रंगकर्म से अपनी साख जमाने वाला भारत भवन भविष्य में भी कला के केंद्र के रूप में ऊर्जस्वित रहे, यही शुभेच्छा है। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की कला, संस्कृति एवं परंपराओं को जीवंत बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
29
31
165
RT @drmohanoffice51: माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में बैठक कर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सं…
0
73
0
RT @drmohanoffice51: माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में बैठक कर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं…
0
10
0
पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर हमारे मध्यप्रदेश की अलग पहचान है, अपार संभावनाएं हैं। आज भोपाल निवास स्थित समत्व भवन में फिनलैंड के राजदूत श्री किम्मो लाहदेविर्ता जी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं फिनलैंड की संस्था वी रियल के मध्य MoU का हस्तांतरण हुआ। निश्चित ही यह पहल पर्यटन के माध्यम से फिनलैंड के साथ हमारे संबंधों को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
11
64
347
आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में उज्जैन में 26 फरवरी से 30 जून 2025 तक आयोजित होने वाले 'विक्रमोत्सव 2025' की तैयारियों की समीक्षा की एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कैबिनेट के साथी श्री इंदर सिंह परमार जी, श्री चैतन्य कुमार कश्यप जी एवं श्रीमती कृष्णा गौर जी उपस्थित रहीं।
17
59
275
प्रयागराज महाकुंभ से मंदसौर लौट रही यात्री बस का दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 यात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं कुछ यात्रियों के गंभीर घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिजनों को ₹4-4 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। अन्य सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
10
52
214
नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में होने जा रही "Global Investors Summit 2025" सहित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
100
366
2K
"भारतीय नारी कभी भी कृपा की पात्र नहीं थी, वह सदैव से समानता की अधिकारी रही है" स्वतंत्रता सेनानी, कवियत्री, भारत कोकिला श्रद्धेय सरोजिनी नायडू जी की जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। आपकी कृतियों ने युवाओं और महिलाओं को देश की स्वतंत्रता के लिए जागृत किया। आपका साहित्य सृजन देश की अमूल्य निधि है। #SarojiniNaidu
40
48
194
फार्मा क्षेत्र में निवेश के अनंत अवसर लिए तैयार है "अपना मध्यप्रदेश..." फार्मा सेक्टर में अनुसंधान, उसके विकास, विभिन्न उत्पादन एवं उससे जुड़े समस्त उद्योगों के लिए मध्यप्रदेश में व्यापक संभावनाएं उपलब्ध हैं। भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने वाली "Global Investors Summit 2025" में देश- दुनिया के निवेशकों एवं उद्योगपतियों के स्वागत के लिए मध्यप्रदेश तैयार है। #समृद्ध_प्रदेश #InvestMP #InvestInMP #MPGIS2025 #GIS2025
10
81
259
संभावनाओं का प्रदेश "मध्य प्रदेश" निवेशकों का स्वागत करता है... #InvestMP #InvestInMP #InfinitePossibilities #MPGIS2025 #GIS2025
22
76
247
प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ रहा मध्यप्रदेश, पूर्ण हो रहा निवेश से समृद्धि का संकल्प! आज नई दिल्ली में 'Curtain Raiser Programme of GIS 2025' के अवसर पर विभिन्न देशों के एंबेसडर, डिप्लोमेट्स के साथ राउंडटेबल मीटिंग की और प्रदेश की सरल एवं उद्योगों के अनुकूल नीतियों से अवगत कराया। #InvestMP #InvestInMP #InfinitePossibilities #MPGIS2025 #GIS2025
12
50
269
फ्रांस की धरती से "भारत माता की जय जयकार..." आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं फ्रांस के माननीय राष्ट्रपति श्री @EmmanuelMacron ने मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया... #ModiInFrance
17
84
438
उद्योगों को आगे बढ़ावा देकर ही भारत और भारतीयों को आगे बढ़ाया जा सकता है। #InvestMP #InvestInMP #InfinitePossibilities #MPGIS2025 #GIS2025
2
32
105