![Guddu Khetan Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1835662746378973184/sJpC0FSR_x96.jpg)
Guddu Khetan
@guddu_khetan
Followers
3K
Following
283
Statuses
3K
Founder @nmfnewsofficial | Director, Khetan Media Creations Pvt. Ltd. | Entrepreneur | News Enthusiast | Foodie | RT≠Endorsement | Views Strictly Personal
Noida, Uttar Pradesh
Joined September 2012
It's well said and working here in India too. Democats, Congressi, Leftist, Socialist are quitting and flourishing in the Right Wing party like BJP. Congratulations @TulsiGabbard
#TulsiGabbard #PMModiInUSA
0
0
2
अमेरिकी सीनेट ने बीती रात Tulsi Gabbard को National Intelligence के डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति को 52-48 के वोट से मंजूरी दे दी है। तुलसी के डायरेक्टर बनते ही उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। तुलसी ने अमेरिकी सीनेट कमिटी में अपने हिन्दू धर्म, पूजा पाठ को लेकर बड़ा बयान दिया था और तगड़ा स्टैंड लिया था। #TulsiGabbardOurDNI #TulsiGabbard #PMModi
0
0
10
देखकर अच्छा लगा कि #RanveerAllahbadia और अन्य छपड़ी यूट्यूबर्स, स्टैंडअप कॉमेडियंस के ख़िलाफ़ देश में आवाज़ उठी, या बताता है कि हमारा समाज मरा नहीं है, उसकी सोच सड़ी नहीं है।
रणवीर अल्लाहबादिया की पेरेंट्स पर की गई टिप्पणी के बाद बवाल मच गया है। शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस कार्रवाई कर रही है और सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है। बड़ा सवाल ये कि 'Freedom Of Speech' की सीमा क्या है? क्या कॉमेडी के नाम पर फूहड़ता, गाली, Soft Porn को परोसने की इजाज़त दी जा सकती है? इस पूरे प्रकरण में कानून की सीमा क्या है? NMF News ने वरिष्ठ पत्रकारों से यही सवाल पूछा, देखिए। #RanveerAllahabadia #IndiasGotTalent #samayraina #Comedy | @prapankaj | @DharmendraTalks | @pundirabhi09 | @abhisheknilmani
0
0
6
अब तक 45 करोड़ लोग कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। इनमें शायद ही 4500 VIP आए होंगे, लेकिन इसको बहाना बनाकर महाकुंभ को बदनाम करना एक साज़िश ही है। जो पुलिस, प्रशासन-सफाई वाले, पिछले 30 दिन से दिन रात काम कर रहे हैं, अपनी जगह पर खड़े हैं, संगम तट पर डटे हैं लेकिन स्नान नहीं कर सकते, ऐसे लोगों के Frustration और थकान को अपने हित में इस्तेमाल करना बहुत अशोभनीय है। तमाम नकारात्मकता के बीच @PujyaSwamiji जी के काम, सेवा और उनकी बातें, एक ठंडी हवा जैसी प्रतीत हो रही हैं। ऐसे ही संत हैं जिनकी वजह से महाकुंभ हो सदियों से हो रहा है, सनातन धर्म बचा है, और आगे भी बचा रहेगा। @MahaaKumbh
#MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh2025 @MahaKumbh_2025 | @myogioffice | @myogiadityanath
0
16
57
B Praak ने रणवीर अल्लाहबादिया को तगड़ा झटका दिया, उसके पॉडकास्ट में जाने का प्लान कैंसल किया। स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर गंध फैला रहे लोगों को ललकारा, गाली को कूल मानने वालों को तगड़ा लपेटा। सही में आने वाली पीढ़ी को इस कचड़े और सॉफ्ट पॉर्न से बचाना काफी मुश्किल होगा। #BPraak #RanveerAllahabadia #IndiasGotTalent
मशहूर सिंगर B Praak ने रणवीर अल्लाहबादिया के शो में अशोभनीय बातचीत और पेरेंट्स को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर अपनी बात रखी और अल्लाहबादिया को तगड़ा झटका दिया, सुनिए। #RanveerAllahbadia #IndiaGotLatent #Beerbiceps #samayraina #samay
0
0
4
रणवीर अल्लाहबादिया की माफी महज छलावा है। उसे हर वक्त पता था कि वो क्या बोल रहा है, उसने English show 'Truth & Drink' से Script कॉपी कर लिया। वो इतना चालाक है कि उसने अपना माफीनामा सिर्फ ट्विटर पर डाला है, Instagram पर चालाकी से मिस कर दिया है, जहां उसके ज्यादा फॉलोअर हैं। #RanveerAllahabadia #indiasgotlatent 👇
0
6
8
Woke Culture आज Toxic बन चुका है, ये समाज के बहुत खतरनाक है, नई पीढ़ी को इससे बचाने की जरूरत है। रणवीर अल्लाहबादिया को अश्विनी जी ने सही तरीके से लताड़ा है। #RanveerAllahbadia #indiasgotlatent #ashishchanchlani | @AshwiniUpadhyay
15
310
692
कॉमेडी के नाम पर जो गंध फैलाई जा रही है उस पर लगाम लगाने की जरूरत है। भारत कभी पश्चिमी, यूरोपीय देश नहीं बन सकता और न ही हमें उनकी तरह बिहेव करनी की जरूरत है। कॉन्सर्ट, गंदगी, स्टैंडअप कॉमेडी ऐसी है जहां इंसान खुद को नंगा करता है, फिर अपने मां-बाप को फिर अपने संस्कार को। भारत के अपने सेट ऑफ वैल्यूज हैं, उस से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। रणवीर अल्लाहबादिया और उसकी सड़ी बात पर ताली बजाने वाले, ठहाके लगाने वाले बताएं कि क्या वो वही सोचते हैं जो अल्लाहबादिया ने कही हैं। और उन्हें क्यों न डूब मरना चाहिए। #Beerbiceps #RanveerAllahabadia #indiasgotlatent
0
3
10
बीजेपी ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव की मनोवैज्ञानिक बढ़त छीनी, अगले 2 साल में करीब 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव होगें जहां वो केरल और असम में ही सीधी लड़ाई में होगी, बाकी जगह बैसाखी के सहारे चुनाव लड़ेगी। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 8 महीने में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए, जिसकी कुल 624 सीटों में से कांग्रेस ने सिर्फ आधी यानी कि 328 सीटों पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 75 सीटें जीतीं। यानी उसका अहंकार, ढोल पीटना, खुद को शेर बताना और संविधान नैरेटिव फेल हो गया है। #BJP #Congress #Delhi #DelhiElectionResults
0
0
0
मुसलमान दूसरों की तुलना में अलग तरीके से सोचता है। वो वर्तमान के लिए नहीं आख़िरत के लिए यानी कि कयामत वाले दिन के लिए जीता है, जिसके मालिक अल्ला हैं। तो बड़ा सवाल ये है कि आज उसका मालिक कौन है, वो किसकी सुनता है? #Muslim #Quran #NMFPodcast | @ElahiNazia1
0
6
15
दिल्ली में कांग्रेस ने बीजेपी की जीत में बड़ा योगदान दिया। उसकी हालत अब जख्मी शेर की हो गई है। उसने बार-बार हार और फ्रेंडली फाइट से परेशान होकर जो हाल AAP का किया, उससे सहयोगियों में डर पैदा हो गया है। यानी कि कांग्रेस है मजबूरी, क्षेत्रीय दलों के लिए जरूरी। #DelhiElectionResults #Congress #AAP
0
1
4
पाकिस्तानियों की रईसी का कोई मुकाबला नहीं, दूसरों के लिए शरिया, खुद के लिए हुक्का मार जींदगी। #Pakistan
0
9
30
कांग्रेस के प्रदर्शन और रिज़ल्ट को देखकर यही कहा जा सकता है, 'देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर' #Congress #DelhiPolls #Delhi
0
1
4
कितनी दुर्भाग्य की बात है कि योगेंद्र यादव जैसे एक पार्टी विशेष और ख़ास विचारधारा के व्यक्ति को टिप्पणीकार, राजनीतिक विश्लेषक और न जाने क्या क्या बताकर पेश किया गया। एक पार्टी के प्रति इतनी नफ़रत कि जीत को स्वीकार तक नहीं कर पा रहे हैं, डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। शायद ऐसे ही लोग हैं, जिनकी वजह से बीजेपी जीतती जा रही है और कांग्रेस का इन्होंने अपने घिसे, पिटे और व्यक्तिगत महत्वकांक्षा वाली सलाह देकर कबाड़ा किए हुए हैं। #DelhiElections2025 #YogendraYadav #DelhiElection2025 #DelhiAssemblyElection2025
0
2
7
संदीप दीक्षित का मकसद पूरा हो गया। वो केजरीवाल को तो खुद हरा नहीं पाए लेकिन बीजेपी की जीत में बड़ा अहम योगदान दिया। केजरीवाल की हार और कांग्रेस को पड़े कुल वोट ही डिसाइडिंग फैक्टर्स रहे। #ArvindKejriwal #AAP #BJP #DelhiElectionResults #DelhiElections2025
दिल्ली की नई दिल्ली सीट से चुनाव हारे अरविंद केजरीवाल, क्या है पूरी ख़बर, देखिए। #DelhiElections2025 #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiPolls
0
2
5
दिल्ली में कांटे की टक्कर है, जी हां, करीब 13 साल बाद, यहां 5 साल बाद सरकारों को Anti- Incumbency का सामना करना पड़ता है, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल को परास्त करने के लिए बीजेपी को नियति पर भरोसा करना पड़ रहा है। दिल्ली जैसे छोटे और 70 सीट पर उसे कांग्रेस और बीजेपी जैसी दो बड़ी पार्टियां कुछ नहीं कर पा रही हैं। केंद्र में सरकार होने के बावजूद अगर AAP मुकाबले में है तो ये अपने आप में बड़ी बात है। बीजेपी की यहां कांग्रेस जैसी हो स्थिति रही कि एक न एक दिन तो AAP हारेगी, और उसे जनता सत्ता में बिठा देगी। इतने सालों में लगातार हार के बावजूद बीजेपी एक चेहरा नहीं दे पाई और न ही नेतृत्व। #AAP #DelhiAssemblyElection2025 #DelhiPolls #DelhiPolls #BJP
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझान में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। सीट दर सीट अपडेट्स के लिए NMF News के Thread को फॉले करें 👇 #DelhiElections2025 #Delhi #DelhiPolls #AAP #BJP
0
0
3
महाकुंभ के नाम पर गलत और फर्जी ख़बरों की बाढ़ आई हुई है। एक उदाहरण है ये, जिसे IG कुंभ ने दुरुस्त किया लेकिन पूरे कुंभ के दौरान Reel वायरल करने के चक्कर में प्रोपेगेंडा फैलाया गया। @Krishna_VK12 ऐसे तत्वों चाहे वो सियासी हों या कोई और, आपको कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
नहीं भाई। आप गलत समझ गए। पोंटून पुल 07 आकस्मिक एवं प्रशासनिक पुल ही रखा गया है ताकि प्रशासन/पुलिस/फायर सेवा आदि की गाड़ियां तत्काल भेजी जा सकें। आज झूंसी में सेक्टर 18 में टेंट में जो आग लगी थी उसमें इसी से फायर ब्रिगेड 07 मिनट के अंदर पहुंचाई गयी एवं आग को नियंत्रित किया गया।
0
1
3
Hinduphobic, Radical Leftist, Anti India, Urban Naxals @cmkshama अमेरिका के Seattle स्थित भारत के काउंसलेट में घुस गई और वीज़ा को लेकर हंगामा करने लगी। उसे स्थानीय प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया। ये वही महिला है जिसने CAA, NRC प्रदशर्न की अगुवाई की। मोदी सरकार ने भी तगड़ा सबक सिखा दिया है। अब आपलोग बता दीजिए ऐसे लोगों के साथ क्या होना चाहिए? #CMKshama #Seattle
0
2
5
@theanilsharda नए सफ़र की शुभकामनाएं, जहां भी जाइए झंडे गाड़ दीजिए अपने काम और अपनी मेहनत से। बधाई!
1
0
2
इज़राइल का वो ‘बंकर बस्टर’ बम जिससे हिज़बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को जमीन के 60 फीट अंदर बंकर में मार गिराया। ये बम पहले जमीन अंदर घुसता है फिर, टार्गेट को खोजकर नष्ट करता है। #HasanNasrallah #Israel
0
1
23