🙏🪻🙏🌷🙏🌻🙏🍁🙏🌹🙏🪷
*वक़्त की धारा में अच्छें अच्छों को मजबूर होते देखा हैं
कर सको तो किसी को ख़ुश करो, दुःख देते हुए तो हज़ारों को देखा हैं।
कीमती तो बहुत कुछ होता है ज़िन्दगी में, लेकिन हर चीज़ की कीमत सिर्फ वक़्त ही समझा सकता है।*
*🙏 जय श्री सदगुरू महाराज जी की 🙏*
🙏🌻🙏🪻🙏🌷🙏🍁🙏🌹🙏🪷
*दुसरों से अपेक्षा रखने के बजाय उनकी तारीफ करना सीखें, आपके लिए दुनिया ही बदल जाएगी। जिस प्रकार वृक्ष की खुबसूरती उसके फूल व पत्तों में होती है ठीक उसी प्रकार इंसान की खुबसूरती उसके आचरण और व्यवहार में होती है।*
*🙏 जय श्री सदगुरू महाराज जी की 🙏*
🙏🌼🙏🌸🙏🌺🙏🪷🙏🌹🙏🍁
चिंता उलझाती है और चिंतन सुलझाता है! चिंता करोगे तो उलझ जाओगे पर चिंतन करोगे तो उलझे हुओं को भी समाधान का रास्ता दिखा दोगे। जिन्हे गुणों की पहचान नहीं है उनकी प्रशंसा से डरो और जिन्हें गुणों की जानकारी है उनके मौन से डरो।
जय श्री सदगुरू महाराज जी की
🙏🌼🙏🌸🙏🌺🪷🙏🌹🙏🍁
जिन्दगी ऐसे जियो की कोई हंसे तो तुम्हारी वजह से हंसे - तुम पर नहीं और अगर रोये तो तुम्हारे लिये रोये - तुम्हारी वजह से नहीं। मनुष्य ना टूटता है, ना बिखरता है, बस थक जाता है। कभी स्वयं से, कभी भाग्य से तो कभी-कभी अपनों से लेकिन धैर्य मनुष्य को सफल बनाता है।
अपने हिस्से की खुशियों में से कुछ खुशियाँ बाँटकर जो मुस्कुराया है, यकीन मानिए उसे परमात्मा ने समय समय पर हर संकट से बचाया है बातों को नजरअंदाज करने की काबिलियत हासिल करना, मन की शांति प्राप्त करने का उत्तम तरीका है। जब खुद की नजरों से अपनी गलतियां नज़र आने लगे, तो समझ लीजिए कि
*कृप्या उस जगह पर न बैठें जहां लोग औरों के बारे में बातें कर रहे हों क्योंकि जब आप वहां से उठोगे तो उनका अगला चर्चा का विषय आपके बारे में होगा। मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी, "अच्छे विचार हैं", क्योंकि धन और बल किसी को भी गलत राह पर ले जा सकते हैं किन्तु "अच्छे विचार" सदैव अच्छे
स्वास्थ्य सबसे बड़ी दौलत है,
संतोष सबसे बड़ा खजाना है,
आत्मविश्वास सबसे बड़ा मित्र है !!
लोग भूल जाते है की आपने क्या कहा,
लोग याद नहीं रखते की आपने क्या किया,
पर लोग याद रखते है की आपने उन्हें
कैसा अनुभव कराया !!
*🌹🌹🌹सुप्रभात 🌹🌹🌹*
*🙏🙏 हरी ॐ राम राम जी 🙏🙏*