Ayush Sharma Profile Banner
Ayush Sharma Profile
Ayush Sharma

@ayusharma_bh

Followers
3,092
Following
284
Media
552
Statuses
11,541

Manuvadi

मृत्युलोक
Joined June 2011
Don't wanna be here? Send us removal request.
Explore trending content on Musk Viewer
Pinned Tweet
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 months
सैकड़ों मन सैकड़ों विचार। आपको किसी विषय पर क्या लगता है, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता है। उस विषय को ठोस आधार प्राप्त होना चाहिए तभी वह मान्य है। ऐसा है, वैसा नहीं है... किसके आधार पर? मन के? आपका मन हम क्यों मानें? शास्त्रों के आधार पर चर्चा हो या भौतिक-जीवादि विज्ञान ही मानें।
3
14
63
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
आज नारी एक बात नहीं सुनना चाहती है। अधिकारों का बोध है, कर्तव्यों का बोध नहीं है। अंग्रेज़ों की कूटनीति का मारा हुआ भारत!
21
302
733
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
7 months
मैं न आदित्यनाथ योगी न मोदीजी का शासन होने दूँगा और कांग्रेस का भी शासन नहीं होने दूँगा। विप्लव मचा दूँगा फ़िर भारत का स्वरूप कुछ और ही होगा। मैं ब्रह्मतेज का उपयोग करूँगा तो कोई टिक नहीं सकेगा। — श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग
30
211
452
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
सती और अंतरजातीय विवाह।
11
136
368
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य भगवान होते कौन है? यदि आप मान्य शङ्कराचार्यों पर कटाक्ष करते हैं तो आपका मस्तिष्क भ्रष्ट-दूषित-कलुषित है। आपको उपचार की आवश्यकता है। जगद्गुरु भगवान को मन-वाणी-कर्म से हानि पहुँचाने का प्रयास करना अपने अस्तित्व पर प्रहार है।
17
216
375
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
पिछले दो वर्षों से हर कुछ दिनों में यह शब्द कानों में गूँजते हैं।
18
243
361
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
3 years
गाँव में डकैती पड़ती थी तो ठाकुर साहब याद आते थे। कभी कमाई नहीं होती थी तो ठाकुर साहब याद आते थे। बेटी का विवाह करना होता था तो ठाकुर साहब याद आते थे। कुछ कलेश हो जाता था तो ठाकुर साहब याद आते थे। आज उनको तुच्छ समझकर उनकी चप्पल पहन रहे हो। मुंह के बल गिरोगे- बड़ी है!
14
91
292
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
दिव्यदृष्टा किसी के भी अंतर्निहित मनोभाव पढ़ लेते हैं। मोदीजी का मनोभाव।
5
168
315
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
मोदी-योगी कहने को अच्छे लगते हैं किन्तु देशद्रोह का काम कर रहे हैं या नहीं। — जगद्गुरु शङ्कराचार्य महाभाग पुरीपीठ
6
146
312
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
सभी ध्यान से इस चलचित्र को देखें। शासन द्वारा प्रायोजितरूप से स्वामी रामभद्राचार्य जी को शङ्कराचार्य के रूप में ख्यापित किया जा रहा है। इसे दर्शनशास्त्र की भाषा में मान्य व्यासपीठ को अन्यथा सिद्ध करना कहते हैं। यह धर्मद्रोह-राष्ट्रद्रोह है। मोदीजी आप इस स्तर तक गिर गए हैं।
34
198
291
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
कुछ व्यक्तियों को पच नहीं रहा है कि कोई धर्मदण्डधारी कैसे शासनतंत्र की विसंगति को इंगित कर रहे हैं। कब तक शांत रहें? यह मौन कहीं हमारे पतन में हेतु न हो जाए। हमारी उदारता के कारण ही आज अधर्म छाती पर चढ़ गया है।
Tweet media one
6
131
267
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
संघ, वीएचपी और भाजपा के व्यक्तियों को वो दिन भूलने नहीं चाहिए जब उनके शीर्ष नेता वृंदावन के संतो से मार्गदर्शन लेते और सहयोग माँगते थे। आज उन्हीं संतों का तिरस्कार हो रहा है। क्या हम मान लें कि केवल अपनी चुनावी रोटी सेंकने के लिए भोले-भाले संतों की अग्नि का उपयोग किया गया?
@ravyendra
Ravyendra Singh Chandel
6 months
रामजन्मभूमि की सारी योजनाएं वृंदावन में बनती थी और बनाता कौन था ?
2
118
224
2
136
262
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
गौहत्या पर प्रतिबन्ध, भारत को अखण्ड, श्रीराम-कृष्णजन्मभूमि काशीविश्वनाथ आदि धार्मिकस्थलों एवं मन्दिरों को मुक्त करवाने के अभियान से लेकर वनवासी कल्याण का अभियान किसने चलाया था? धर्मसम्राट श्रीस्वामी करपात्रीजी महाराज। आरएसएस के पास वर्णाश्रमविहीनता अभियान के अलावा अपना क्या है?
5
147
249
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
मोदीजी, आदित्यनाथजी, शाहजी, भागवतजी को व्यक्तिगतरूप से बताने पर भी नकली शङ्कराचार्य पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं अपितु उसे अधिक बढ़ावा देते हैं। फिर भी यह नेता सही और मान्य शङ्कराचार्य गलत। वाह! उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।
9
147
247
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
भारद्वाज स्पीक्स वर्ण व्यवस्था के पक्षधर थे। शास्त्रों को प्रक्षिप्त नहीं मानते थे। क्षत्रियों के बलिदान की प्रसन्नता करते थे। बौद्धधर्म को देश के विखंडन में हेतु मानते थे। अंबेडकर को घातक व विधर्मी कहते थे। मुख्यतः ब्राह्मण थे। सत्तापक्ष का इन सभी विषयों पर विपरीत मत है।
1
86
245
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक विकट परिवर्तन आया है। पहले भी था, अभी वो चक्रवृद्धि ब्याज को प्राप्त हुआ है।
5
121
245
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
पतिर्भार्यां सम्प्रविश्य गर्भो भूत्वेह जायते । जायायास्तद्धि जायात्वं यदस्यां जायते पुनः ॥ — मनुस्मृति ९.८
4
96
234
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
इस शासन में रामचरितमानस जलाई गई। इस शासन में मनुस्मृति जलाई गई। इस शासन में तुलसीदासजी को गाली देते हैं। इस शासन में काशी के दर्जनों मन्दिर तोड़े गए। इस शासन में नकली शङ्कराचार्य पोषित हैं। इस शासन में जगद्गुरु को अपशब्द कहे जा रहे हैं। इस शासन में नवबौद्धों को बढ़ावा प्राप्त है।
9
163
235
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
11 days
कितना सुंदर दृश्य है। महानगर अर्थात् विकृत-व्यभिचारी समाज के मध्य भी भूदेवी मूर्तिमान होकर दर्शन दे रही हैं। यह गोवंश का उपकार है। श्रद्धापूर्वक पूंछ को प्रणाम करें, स्पर्श करें और रोटी खिलाएँ तो वेदपाठ का फ़ल प्राप्त हो जाएगा। यह पापनाशिनी-मोक्षदायिनी हैं, समय रहते समझिए।
@IndianTechGuide
Indian Tech & Infra
11 days
Why is it difficult to solve this problem? (📷- @AeternusEternus )
2K
733
6K
7
81
246
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
संस्कृति के नाम पर विकृति की पराकाष्ठा है या नहीं? सबके मुँह से अंग्रेज़ बोल रहे हैं, राष्ट्रभक्ति के नाम पर भी अंग्रेज़ों का षड्यंत्र बोल रहा है। जहाँ से उनको प्रेरणा मिल सकती है, वहीं से दूरी है। — श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग
3
120
233
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
11 months
UPSC का पाठ्यक्रम ऐसा है कि इसे पढ़कर ब्राह्मण भी ब्राह्मण विरोधी हो जाता है फिर अन्यों के लिए क्या कहें। समग्ररूप से देश की शिक्षा पद्धति विदेशपरस्त तथा देहात्मवादभावित है।
13
89
226
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
आदित्यनाथजी अपने निम्न बौद्धिकस्तर का परिचय दे रहे हैं, उपहासजनक वक्तव्य है। परम्परा कब नहीं थी? भगवान राम के गुरु वसिष्ठजी की परम्परा में ही मान्य शङ्कराचार्य स्थित हैं अपितु भगवान राम के अवतार के पूर्व से यह परम्परा अविच्छिन्न आरूढ़ है।
@myogiadityanath
Yogi Adityanath
6 months
कोई भी प्रभु श्री राम से बड़ा नहीं है...
278
3K
12K
11
101
227
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
जैसे माता-पिता का अपमान करके भगवान को प्रसन्न करना कोरी कल्पना है। उसी भांति गुरु का निरादर करके भगवान प्रसन्न होंगे सोचना मूर्खता है। जो कहते हैं कि भगवान बड़े हैं और गुरु की क्या आवश्यकता, वे भगवान के स्वभाव से अनभिज्ञ हैं।
@news24tvchannel
News24
6 months
"निश्चलानंद महाराज को चुनौती देना अहंकार का प्रतीक है" ◆ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा #RamMandirPranPratishta | #AyodhaRamMandir | @umasribharti
48
766
3K
2
107
229
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
7 months
जो व्यक्ति अपनी पत्नी का त्याग कर देता है, उसको धर्म-कर्म करने का अधिकार नहीं रहता है। धर्म, अर्थ और काम का मूल पत्नी है। धर्मपत्नी की सहभागिता से ही समस्त गृहस्थपरायण वैदिक अनुष्ठान सम्भव होते हैं। विशेषकर बिना पत्नी के यज्ञ 'असम्भव' है।
10
96
222
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
नेपाल के राजा, पुरी के गजपति और ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु महाभाग को विराजने के लिए उचित स्थान व सम्मान प्रदान किया। इस प्रोटोकॉल को मानना अनिवार्य है।
@chitrapadhi
Chitra
6 months
The position n honor accorded to reverred Jagadguru Puri Shankaracharya of @govardhanmath , in a ceremony in Odisha, in the presence of Odisha CM , King of Nepal and Gajapati of Puri.... @adwaitvishal @ShivamKeshavam @jyotsnadevi33 @Sourav2006 @odradesh
Tweet media one
14
159
284
5
95
219
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
#शिवावतार_शंकराचार्य भगवान के चरणकमलों में कोटिशः वंदन। आप सभी को धर्मध्वजावाहक श्रीमज्जगद्गुरु आद्यशङ्कराचार्य भगवान् के २५३०वें जयंती महोत्सव की हृदयतल से शुभकामनाएँ। हर हर महादेव।
2
97
214
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
किसी और वर्ण में शासन करने की क्षमता नहीं है। ब्राह्मण शासन नहीं कर सकते, बिल्कुल नहीं कर सकते हैं। ईश्वर ने शासन करने के लिए क्षत्रिय ही बनाया है।
5
90
207
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
पण्डित श्रीराम शर्मा ने क्या चतुराई की?
6
86
209
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
रामानन्द संप्रदाय के मान्य आचार्यशिरोमणि स्वामी रामनरेशाचार्यजी महाराज बता रहे हैं कि रामानन्दाचार्य से प���ले मान्य शङ्कराचार्य का स्थान है। लोगों को इतना भी नहीं पता है कि मान्य शङ्कराचार्य परम् वैष्णव होते हैं, वैष्णव का कौनसा चिन्ह-गुण जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी में नहीं है?
@raoyashas108
Yashas Rao
6 months
रामानंद संप्रदाय के पीठाधीश्वर स्वामी रामनरेशाचार्य जी को अभी तक निमंत्रण ही नहीं मिला 🔸उन्होंने कहा चंपत राय का अंग्रेजों वाली Divide & Rule वाली नीति है 🔸आचार्यों में सबसे पहले शंकराचार्यों का नाम आता है बाद में रामानन्दाचार्य और वैष्णावाचार्य आदि है #RamMandirPranPrathistha
25
303
514
7
105
202
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
10 months
धर्म छूट जाए... नौकरी बचनी चाहिए। धर्म छूट जाए... पैसा बढ़ना चाहिए। धर्म छूट जाए... बच्चे अधिकारी चाहिए। धर्म छूट जाए... जिह्वा संतुष्ट चाहिए। हिन्दू अपने धर्म को ताक पर रखकर जीविका, स्त्री-पुरुष, धन, भोजन आदि का सेवन कर रहा है। हिन्दुओं में त्याग का बल बिल्कुल नहीं है।
6
87
200
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
7 months
जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग बार-बार बता रहे हैं कि अयोध्या में उपहार के नाम पर दी गई पाँच एकड़ भूमि घातक सिद्ध होगी किन्तु सामान्यजन अनसुना कर रहे हैं। हमें कहते हुए अच्छा नहीं लगता है किन्तु यदि यह मस्जिद बन गई और बनी रही तब दस नहीं पचास वर्षों में मन्दिर पक्का तोड़ा जाएगा।
4
109
198
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
18 days
गोरक्षादल व आदित्यवाहिनी से सम्बद्ध हर्ष मिश्राजी को छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अनायास गिरफ़्तार किया गया है। विधर्मी पंथ के गोतस्करों ने बचने के लिए पुल से छलांग लगाई जिससे उनकी मृत्यु हो गई। कानून द्वारा गोरक्षकों को 'गुंडा' मानकर कटघरे में खड़ा किया गया है। #wesupportharshmishra
Tweet media one
2
160
201
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
पिछले वर्ष जगद्गुरु शङ्कराचार्य महाभाग के पैतृकग्राम में उनकी कुलदेवी भगवती मानसदेवी का सुन्दर मन्दिर निर्मित होकर प्राणप्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। पूज्यपाद ने स्वयं तक अर्चाविग्रह को स्पर्श नहीं किया और न ही गर्भगृह में प्रवेश किया। इतनी छोटीसी विनम्र बात व्यक्ति नहीं समझ रहे हैं।
@govardhanmath
Govardhan Math
1 year
#राष्ट्रोत्कर्ष_अभियान_यात्रा जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सान्निध्य में मनसा देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, हरीपुर बक्शी टोल ,मधुबनी (बिहार)
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
23
128
459
1
106
199
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
11 months
हताश, निराश, मायूस होने वाला धर्मसम्राट श्रीस्वामी करपात्रीजी महाभाग का अनुयायी नहीं हो सकता है। पूर्ण सकारात्मक रहें। महाराजश्री का भाव है कि सज्जनों में प्रयत्न और उत्साह की कमी के कारण ही दुर्जन हावी हो जाते हैं। इसी कारण से धर्मराज्य की स्थापना नहीं हो पाती है।
Tweet media one
1
73
198
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
हज़ारों मुसलमानों को राजस्थान में, ३६५ ईसाईयों को झारखण्ड में, ७२ ईसाईयों को ओडिशा में यथावत हिन्दु बनाया। जगद्गुरु महाभाग ने कई बार कहा है कि शासनतन्त्र के कारण यह विसंगति है। केवल एक आदेश पारित कर दें कि आज से धर्मांतरण अपराध होगा और धर्मांतरित व्यक्ति अपनी जाति के ही रहेंगे।
6
116
187
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
10 months
शुक्रनीति, विदुरनीति, चाणक्यनीति। नीतिशास्त्रों में विदुरनीति प्रमुख आख्यान है। विदुरजी शूद्र नहीं थे क्या? शूद्रवर्ग ने अपना आदर्श धर्मराज के अवतार महात्मा विदुर को नहीं माना अपितु धर्म के विरोधी अंबेडकर, पेरियार आदि को बनाया है। इसी कारण शूद्र दिशाहीन और पतन की ओर उन्मुख हैं।
7
58
193
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य पुरीपीठाधीश्वर महाभाग के कार्यक्रम में न जाने के मुख्यतः दो कारण हैं— १. मूर्ति के स्पर्श और गर्भगृह में प्रवेश को लेकर शास्त्रानुरूप मर्यादा का पालन नहीं होना। यजमान को लेकर भी शास्त्रसम्मत विधि-निषेधों का पालन नहीं किया जा रहा है।
7
84
183
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
7 months
ब्राह्मणा जङ्गमं तीर्थ न तद्वचनमन्यथा ।
3
43
177
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
8 months
क्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मन्दिर का सञ्चालन अमर्यादित (शास्त्रवर्जित) नियमों से होना उचित है? क्षत्रिय और वैश्यों को भी पुजारी नहीं बनाया जा रहा है, उन्हें कोई समस्या नहीं है। शासनतन्त्र क्यों शूद्रों को पुजारी बनाने के पीछे पड़ा है? यह ब्राह्मणद्रोह और रामद्रोह है।
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
8 months
श्रीराम मन्दिर अयोध्या का सेक्युलरीकरण। इससे भगवान के विग्रहों में भूत-पिशाच डाकनी-शाकनी का प्रवेश हो जाएगा। यदि ब्राह्मण अर्चक-पुजारी शील-संयम-शौचाचार आदि संपन्न न हों तब मन्दिर का अस्तित्व संकट में आ जाता है। अब्राह्मण को पुजारी बनाना उनके और मन्दिर के लिए हानिकारक सिद्ध होगा।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
9
75
135
5
109
179
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
अयोध्या के एक त्रिपाठीजी पण्डित थे। वसिष्ठ गोत्र होने के कारण स्वयं को रामजी का गुरु मानते थे। कनक भवन मंदिर में सीता माता सहित श्रीराम-लक्ष्मण का विग्रह प्रतिष्ठित है। वह पण्डितजी कभी मंदिर नहीं जाते थे, बहुरिया हमें देखकर सर्मा जाएगी... ऐसा कहकर नहीं गए।
10
48
177
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
मोदीजी तत्काल प्रभाव से गौहत्या पर प्रतिबन्ध लगाएँ। अंतरजातीय विवाह का प्रोत्साहन बन्द करें। महिलाओं को सैन्यबल से दूर रखें। आयुष्मान कार्ड से निशुल्क लिंग परिवर्तन रद्द करें। नवीन शिक्षापद्धति से व्यभिचार को पनपने वाले भाग को हटाएँ। दुर्गम तीर्थों को सुगम बनाने का प्रयास न करें।
9
76
176
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
‘जगद्गुरु’ @Raghvacharya जी शास्त्रीजी और अरोड़ाजी के पीछे बैठे हैं। जगद्गुरु? ब्राह्मण -> पण्डित -> शास्त्री -> आचार्य -> विद्यावाचस्पति -> विद्यावारिधि विद्यावारिधि होकर अब्राह्मण, पण्डित और शास्त्री के पीछे बैठना जगद्गुरु शब्द और डा. उपाधि का अपमान है।
Tweet media one
17
76
180
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
यदि जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग अहंकारी है तो क्या सम्मान न मिलने पर जाने वाले देवगुरु बृहस्पति, श्रीकृष्ण भगवान से रथ हंकवाने वाले दुर्वासा ऋषि, विश्वामित्रजी के बल को तुच्छ बताने तथा निमी को शाप देने वाले वसिष्ठजी, नारायण की छाती पर लात मारने वाले महर्षि भृगु भी अहंकारी थे?
8
79
173
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
वर्तमान पुरीपीठाधीश्वर महाभाग को जबरदस्ती शङ्कराचार्य पद पर आसीन कर दिया गया था। वे पूर्वाचार्य महाभाग का स्वास्थ्य देखने मठ में पधारे थे किन्तु शङ्कराचार्य महाभाग के आदेश पर शिष्यों ने घेरकर पदाभीषेक कर दिया। शङ्कराचार्य बनने पर वे रात्रि में बहुत रोए (व्यथित) थे।
6
73
174
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
Last line- The days of both (PM Modi and CM Adityanath) have finished off.
@Ayushmaan_rj18
ठाकुर आयुष सिंह चौहान
6 months
अपनी इस पिचाश वृत्ति को साढ़े तीन दिन में बंद करें ,अन्यथा काल भैरव दंड दिए बिना नहीं रहेंगे ।
15
123
238
2
81
172
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग ने केवल इतना कहा है कि श्रीराम मन्दिर में मूर्ति की प्रतिष्ठा शास्त्रसम्मत हो, मन्दिर का सञ्चालन शास्त्रसम्मत हो और पुजारियों की नियुक्ति शास्त्रसम्मत हो। मान्य शङ्कराचार्य को गलत कहना शास्त्र को गलत कहना है।
5
69
170
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
20 days
इतना ही नहीं, मन्दिर की छ्त्त टपकने लगी है। हमारे परम्पराप्राप्त शूद्रों के बनाए हुए भवन और मन्दिर आज तक टिके हुए हैं। L&T का बनाया हुआ मन्दिर पाँच महीनों में ही हार मान रहा है।
Tweet media one
Tweet media two
@ndskaushal
Navneet Kaushal
20 days
दर्शन के बाद यदि तिलक और चरणामृत नहीं तो लोग क्या वास्तुकला देखने आयेंगे ? जनता के दिए झटके से मन नहीं भरा अभी
7
34
75
4
92
173
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
सभी अवश्य श्रवण करें। एक चांडाल का भी धर्म की सीमा में पूर्णसम्मान है।
@Harghargurukul
Har Ghar Gurukul
1 month
धर्मसम्राट के शरीर को प्रवाहित करने से पूर्व पूर्वाचार्य महाभाग और डोम राजा का संवाद !
2
85
206
3
62
176
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
12 days
गुरु वसिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य मुनि यह कोई भी ब्राह्मण नहीं हैं। रामायण, महाभारत, गीता लिखने वाले कोई भी ब्राह्मण नहीं थे। कोई भी भगवान ब्राह्मण नहीं थे। — निशिकांत दुबे, भाजपा सांसद ऐसे तथाकथित हिन्दुत्व को कब तक ढोएँगे?
@hindubrahmins
͏ ͏ ︎؜
12 days
@Indian_Analyzer BJP Brahmin MP @nishikant_dubey said in Lok Sabha that #BJP will change the Constitution again for SC, ST, Dalits, OBC & adds all Hindu Gods were from Backward Castes @GyaanduLadka @mervsres @mxtaverse @UnSecularTrad @neha2180 @chitrapadhi @Dhruv_tr108 @AgentSaffron @drlathac 😡
35
67
109
16
94
174
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
मणिकर्णिका घाट पर रहने वाले डोम राजा को भी अपना सैकड़ों वर्षों का इतिहास पाता है। वे छाती तान कर कहते हैं हमारे पूर्वज ब्राह्मण हुए करते थे किंतु शिवजी के श्राप के कारण चांडाल बन गए। जिसे अपना इतिहास नहीं पता या जो अपना इतिहास छुपाए वह म्लेच्छ है।
1
37
170
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
18 days
गोरक्षक को देखते ही प्रधानमंत्री से लेकर शासन-प्रशासन उन्हें 'गुंडा' मानकर चलते हैं। उग्रवादी-हिंसक-दैत्यतुल्य गोतस्करों के अधिग्रहण से गोवंश को मुक्त कैसे करवाएँ? हाथ में पुष्प-आरती या ढोल-मजीरा लेकर? #wesupportharshmishra #releaseharshmishra
Tweet media one
5
151
174
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
माना की सत्तापक्ष को जगद्गुरु शंकराचार्य जी से द्वेष है। क्या रामभद्राचार्य जी को भी गलत कहेंगे?
Tweet media one
1
57
157
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
3 years
त्राहि त्राहि मैं नाथ पुकारो। यहि अवसर मोहि आन उबारो॥ (काशी)
7
92
155
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
26 days
श्रीकांत मिश्राजी पक्के वेतनभोगी पण्डित हैं। इनके भतीजे वेदप्रकाश मिश्रा का निधन हो गया था अर्थात् सूतक लगना स्वाभाविक है। मिश्राजी ने अपने परिवार में भयंकर शोक और कुल में सूतक होते हुए भी प्रधानमंत्री जी के लिए १३ दिसंबर २०२१ को पूजा करवाई थी। यह मुख्य अर्चक हैं, भगवान बचाएँ।
@narendramodi
Narendra Modi
26 days
I prayed at the Kashi Vishwanath Temple for the progress of India and the prosperity of 140 crore Indians. May the blessings of Mahadev always remain upon us and may everyone be happy as well as healthy.
Tweet media one
Tweet media two
2K
11K
94K
12
63
171
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
मुख्यत: सामाजिक व्यूहरचना के कारण व कुछ अंशों में सन्यासी बनने की होड़ में कन्याएँ विवाह नहीं कर रही हैं। आज-कल के (कृत्रिम) वेदांती महानास्तिक जैसे होते हैं। धर्मसम्राट स्वामीश्री करपात्रीजी महाराज की महिमा।
2
60
160
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
3 years
@manojmuntashir बंद करिए यह सब। इस्लाम और उर्दू से प्रभावित होकर ही आपने उपनाम बदला था। अब सत्तापक्ष में हिंदुत्व का परचम दिखाई पड़ रहा है तो उधर चल दिए। धर्म के पक्ष में अभी भी नहीं हो आप पार्टी पक्ष में हो। शुक्ला जी, अल-मुंतशिर (Al-Muntashir) खलीफा के नाम पर क्यों अपना उपनाम रखा है?
44
20
154
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
आने वाले समय में व्यासगद्दी के पुरोधा इतने प्रबल होंगे, विश्व की सारी शक्ति मिलकर भी उनसे भिड़ करके भी उनको नीचे डिगाने में समर्थ नहीं होगी। हिन्दूराष्ट्र में बाधा बनने वाले अपने शरीर में रहेंगे नहीं। — श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग पुरीपीठ
3
70
163
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
3 years
जब तक 'गोपाल' के देश में गोहत्या नहीं रुकती, तब तक मैं हिंदुओं का सार्वभौम गुरु होते हुए भी छत्र, चंवर और सिंहासन का परित्याग करता हूँ। — जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी
Tweet media one
4
65
153
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
बिना भगवान शिव की उपस्थिति के तुम्हारा यह यज्ञ अयज्ञ होगा।
2
58
150
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
योगीजी की दुर्गती सुनिश्चित है। मोदीजी का काल भी पूर्णता को प्राप्त होने को है। अधर्म को परिश्रय देना शासन के पतन का कारण बनेगा।
@Skumars_
सुधिर चौधरी®™️
6 months
सत्पुरूषों की वाणी का अनुगमन विषय करते है प्रकृति करती है। वे घट को पट कह दे जो झट पट घट पट हो जाये, पाषाण जीव हो जाये। @narendramodi @myogiadityanath सावधान आपका विनाशकाल प्रारम्भ हो चुका है। शंकर के कोप अग्नि भी भस्म हो जाती है, अब भावी प्रबल है। हर है महादेव।।
9
83
161
3
80
158
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
स्त्री सदैव संरक्षणीय है किंतु आज उन्हें बाज़ार का सौदा बनाया जा रहा है, ऐसे में व्यभिचार होना स्वाभाविक है। माताश्री पुष्पा दीक्षितजी के वचन श्रवण करें।
2
55
149
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
ऋषि कौन होते हैं? ऋषि वेदों को नहीं अपितु वेद ऋषियों का वरण स्वत: करते हैं। देवी गार्गी ने वेद नहीं पढ़े अथवा ऋषि जन्मजात होते हैं। महर्षि दयानंद, महर्षि महेश योगी, योगऋषि रामदेव इत्यादि आडंबरयुक्त नाम हैं।
7
61
145
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
7 months
इस संदेश को सभी सर्वत्र प्रसारित कर दें।
@Skumars_
सुधिर चौधरी®™️
7 months
फाल्गुन मास की प्रतिपदा को नेपाल के राजा द्वारा दिप प्रज्वलित कर हिन्दू राष्ट्र की घोषणा की जाएगी। 24 फरवरी 2024। जय पशुपतिनाथ।। #nepalhindurashtra #नेपालक्रांति #हिन्दुराष्ट्र
Tweet media one
22
140
324
7
63
152
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
8 months
केवल शङ्कराचार्य 'जगद्गुरु' शब्द का उपयोग कर सकते हैं। शासन आदेश करे कि नकली शङ्कराचार्य दण्ड के पात्र हैं और उनके समर्थकों को भी आजीवन कारावास प्राप्त होगा। प्रधानमन्त्री और मुख्यमन्त्री सावधान!
4
67
152
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
विष्णु भगवान थोड़ा विश्राम करेंगे... आज से सृष्टि का control भगवान शिवशम्भू के हाथ में आ गया है।
3
20
153
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
23 days
आजकल बहुत बिमारी चली है... एक ग्रन्थ कोई होता ना!
1
70
155
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
10 months
हमें सरकारीकरण के अनुसार आरक्षण नहीं चाहिए, हमें परम्पराप्राप्त आरक्षण चाहिए। (भाग १)
6
84
144
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
3 years
ब्राह्मण कुल में उत्पन्न भगवान बुद्ध ने जो धारा चलाई ब्राह्मणों व अन्यों ने उसे स्वीकार नहीं किया। बौद्धावतार प्रयोजन यही था कि यदि भगवान स्वयं आकर भी वेदादिशास्त्रों से पृथक मार्ग का वाचन करें तो अनुकरणीय नहीं है। (आगे पढ़ें)
11
46
137
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
श्रीराम-कृष्ण आदि कितने दिव्य होंगे? गुड्डी-गुड़ियों के खेल के रूप में कुछ लोगों ने भगवान के अवतार को माना, यह अपमान है और अपने उत्कर्ष का भी अपहरण है।
4
94
153
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
आप सभी को हिंदुओं के सार्वभौम धर्मगुरु जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाभाग के प्राकट्योत्सव की अनंत कोटि मंगलकामनाएँ। #राष्ट्रोकर्ष_दिवस #RashtrotkarshDivas
Tweet media one
5
50
150
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 months
आप कितने शुद्ध सनातनी हैं, स्तर को जाँचने का अत्यन्त सरल मापदण्ड बताते हैं। यदि इतिहास-पुराण के प्रसंग अनुचित लगें, शास्त्रों के वाक्य प्रक्षिप्त लगें, वर्णाश्रम षड्यंत्र लगें, वेद मानवरचित लगें, पारम्परिक रीतियाँ पाखण्ड लगें तो समझ लीजिए कि समस्या ग्रन्थों में नहीं मुझमें है।
6
53
152
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
अपने शरीर में भी अस्पृश्यता है, गुप्तांग-बगल को लेकर। अपने जीवन में भी अस्पृश्यता है, शौच-तेलमर्दन-केशकर्म आदि के पश्चात। अपने परिवार में भी अस्पृश्यता है, माता-बहन के रजोदर्शन में। काल में भी अस्पृश्यता है, मरणसूतक के समय। भक्ष्य-अभक्ष्य की मर्यादा के समान स्पर्श की मर्यादा है।
@ndtvindia
NDTV India
1 month
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को नागपुर में कहा कि " हजारों सालों से हमने जो अन्याय किया है, उसको अब मिटाना होगा. कुछ स्वार्थी लोगों ने छुआछूत फैलाई, हमें उसको ठीक करना होगा." #RSS #mohanbhagwat #speech
Tweet media one
98
154
902
15
62
153
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
जिन-जिन कारणों से पहले धार्मिक-आध्यात्मिक व्यक्तियों को शोक होता है, भौतिकवाद में उन-उन कारणों से शोक ही नहीं होता है। आज वही शोक विकास के नाम पर हर्ष के विषय हैं।
1
88
152
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
इतिहास प्रमाण है... जहाँ-जहाँ वर्णाश्रम में शिथिलता आई वहाँ-वहाँ से हिन्दू साफ़ हुआ है। जिस क्षेत्र के ब्राह्मणों ने ब्राह्मणधर्म और क्षत्रियों ने क्षात्रधर्म को त्यागा, वह आज हिन्दूविहीन हैं। वर्णाश्रम का पालन न करने से देश विखण्डित होता है।
8
56
150
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 months
कुलधर्म को नष्ट करना विकास है। घरों में गोवंश न होना विकास है। नदियों को मैला करना विकास है। पेड़ों को काटना विकास है। फ़सल-पशु-मनुष्य के बीज विकृत करना विकास है। स्वतंत्रता के नाम पर दुर्व्यसन करना विकास है। देहात्मवादियों में स्वस्थ विकास को परिभाषित करने की क्षमता नहीं।
2
61
151
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
भाजपा के प्रचारतन्त्र के द्वारा जनमानस के मन में मान्य शङ्कराचार्यों के प्रति दुर्भाव उत्पन्न किया जा रहा है। आज तक किसी ने ऐसा नहीं किया, इसके घातक परिणाम देखने को मिलेंगे। कुछ ही समय में आपके स्वजन, रिश्तेदार, मित्र, पड़ोसी भी दुष्प्रचार से भावित होकर गुरुनिन्दा करते दिखेंगे।
11
72
144
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
28 days
Democracy नामक व्यवस्था विफ़ल सिद्ध हुई है। इसमें बिना योग्यता के मंत्रीपद प्रदान किए जाते हैं। इसका constitution भी उत्तम व्यवस्था व न्याय प्रदान करने में समर्थ नहीं है। सम्यक् विधान केवल शास्त्र कर सकते हैं, इसलिए अपौरुषेय वेद ही मूलतः संविधान है।
5
55
151
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
अपने नेता के प्रति राग, मनुवादियों से द्वेष, धन का लोभ, मन की कोरी भावुकता, विपक्ष का भय और परधर्म से अविवेक ने आपसे ऐसे परम् धर्मगुरु श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग का अपमान करवाया। हर हर महादेव।
Tweet media one
3
66
150
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
आतङ्कवादी को शङ्कराचार्य बनाकर घुमाने वाले दल की क्या दशा है? कोई मान्य शङ्कराचार्य नकली प्रधानमंत्री या नकली मुख्यमंत्री बनाकर नहीं घुमाते हैं तो मोदीजी, आदित्यनाथजी, भागवतजी नकली शङ्कराचार्य को पोषित क्यों कर रहे हैं?
4
60
151
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
3 months
आज कलियुग राजा है। कलियुग के एजेंट बन जाइए, धन-मान-परिजन भरपूर प्राप्त होंगे। जो जितना अधिक कलियुग के प्रति निष्ठावान है, उतना अधिक सम्पन्न प्रतीत होता है। राजा परीक्षित ने कलिपुरुष को निवास करने के लिए पाँच स्थान प्रदान किए थे। वर्तमान सन्दर्भ में वे क्या हैं—
9
43
148
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
यहाँ ज्ञान क्या है? गोवंश नहीं हम गलत हैं। पूर्वकाल से ही गोवंश स्वतंत्र भ्रमण कर गोचर भूमि से क्षुधा तृप्त होने के पश्चात लौट आते थे। इस भूधरा पर प्रथम अधिकार गोवंश का है। मनुष्यों से पहले यह सृष्टि गो की थी, उन्होंने तप करके धरती को सींचा है। भूदेवी भी गोस्वरूपा हैं।
@anuragspparty
Dr Anurag bhadouria
6 months
आज लखनऊ के महानगर में सांडों ने रोड जाम कर दी थी।फिर मैंने साँड़ों को रोड से हटाया।। तब जा कर जाम खुला।।
1K
418
4K
4
68
148
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
9 months
हिन्दुओं के घरों में यह स्थिति है कि यदि माताएँ दिया-बाती न करें तो महीनों तक पूजा न हो। पुरुष सुबह आठ बजे काम पर चले जाते हैं और रात्रि आठ-दस बजे आते हैं, कहाँ से पूजा-पाठ होगा? अन्य क्रिया-कर्म तो भूल जाइए। किस हिन्दू को वेदना है कि हमारा धर्म-कर्म चला गया?
11
47
145
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
हिन्दुओं की दुर्दशा का कारण। बच्चे दिशाहीन क्यों? #मानसिकता
0
67
141
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
सेना के उच्च पदाधिकारी वास्तव में जलने, गलने, मरने वाले सैनिकों को गंदे नाले के कीड़े के समान देखते हैं।
7
67
135
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
आज नकली शङ्कराचार्य अधोक्षजानन्द ने पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग पर अनर्गल टिपण्णी की है। शासन द्वारा पोषित नकली शङ्कराचार्य ने अपने शासक का बचाव किया है। श्रीरामद्रोहियों को चिन्हित करते जाएँ।
Tweet media one
Tweet media two
8
82
140
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 months
तीर्थों को दुर्गम होना चाहिए। तीर्थों पर पहुँचना जितना अधिक कठिन हो, उसी से दिव्यता बनी रहती है। भगवान को पाने के लिए तीर्थ पर जाना आवश्यक नहीं है। अपने घर पर ही पूजा करें। जब संसार से विरक्ति का अनुभव हो तपश्चर्य से भावित हों तभी तीर्थ पर जाना चाहिए।
@pankajchhetri_
पंकज क्षेत्री 🇮🇳 (अंकिता का परिवार )
2 months
मेरा इन युवा को खुला समर्थन बहुत सही बात बोली इन्होंने..केदारनाथ धाम में मर्यादित रहना चाहिए 🙏 #KedarnathTemple #CharDhamYatra2024
67
240
782
2
53
144
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
हमनें स्त्री-पुरुषों को प्रणव, सावित्री, महामृत्युंजय आदि करने के कारण फ़ालिज, कम्पन, कैंसर आदि होते देखा है। जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग कहते हैं भारत में मंत्रों के मारे हुए सैकड़ों व्यक्ति हैं।
@vishal_shrotriy
पंडित विशाल श्रोत्रिय 🇮🇳
1 month
ब्राह्मण क्यों पूजनीय होते है एक सूक्ष्म कारण ये भी।
2
89
268
3
54
138
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
यह भ्रम निकाल दें कि मान्य शङ्कराचार्य केवल पूजापाठ सम्बन्धी विधि बताने वाले होते हैं। वे कोई सामान्य पण्डित, वेदपाठी, आचार्य या महामण्डलेश्वर नहीं होते हैं। राजनीति को दिशा देना अथवा दिशाहीन होने से बचाना शङ्कराचार्यों का दायित्व होता है। धर्मविहीन राजनीति को विधवा जानना चाहिए।
1
66
137
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
बेटियों का जीवन बर्बाद क्यों होता है?
3
54
135
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 year
Ecosystem कैसे बनता है? Scholars, books, culture, framework, structure. हमारा ecosystem क्यों नहीं? Scholars- ब्राह्मण आचार्यों से द्वेष Books- शास्त्रों को प्रक्षिप्त कहना Culture- पर्वों का विरोध करना Framework- रीतियों को पाखण्ड बताना Structure- सनातन वर्ण व्यवस्था न मानना
2
55
135
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
2 years
१३ व्यापारी पूरे विश्व को चलाते हैं।
8
64
134
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
7 months
सौगातस्वरूप प्रदान की गई पाँच एकड़ भूमि भविष्य में भयंकर विवाद का कारण बनेगी। अयोध्या की दुर्दशा होगी, प्रदेश हिंसा के गर्त जाएगा, अलगाववादी तत्व पनपेंगे... ऐसे में श्रीराम मन्दिर पर प्रहार न हो, कह पाना कठिन है।
@ravyendra
Ravyendra Singh Chandel
7 months
अयोध्या में शांति के नाम पर पाँच एकड़ भूमि क्यों ? #ShauryaDiwas #RamMandirAyodhya #RamMandir
2
91
180
2
63
135
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
8 months
शूद्र बन्धु क्यों नहीं गर्व करते हैं कि सैकड़ों वर्षों से समाज के समस्त लघु उद्योग, कुटिर उद्योग और सेवा (service sector) आदि के प्रकल्प उनके पास थे। स्वयं को दबा-कुचला समझना अपने स्वाभिमानी पूर्वजों का घोर अपमान है।
4
47
136
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
प्राण प्रतिष्ठा में यजमान चांडाल हैं। अनर्थ!!!
15
48
131
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
8 months
जिन व्यक्तियों के क्रियाकर्म वैदिकरीति से नहीं होते हैं, वे कालांतर में विवाह नहीं आयतों से निकाह करते हैं और दाहसंस्कार नहीं आयतों से दफ़न करते हैं। आज ब्राह्मणों से द्वेष करके दूर भागे हो। जाओ हम भी नहीं पकड़ते, तुम्हारी अग्रिम पीढ़ियाँ जन्नत के झूठे ख़्वाब के लिए मरेंगी।
@PratikVoiceObc
Pratik Patel
8 months
बेहद खूबसूरत तस्वीर... और एक महत्वपूर्ण बात यह विवाह बिना ब्राम्हणों का हुआ है। 😊
Tweet media one
1K
672
5K
7
46
130
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
हमनें पहले भी कहा था और आज पुनः कहेंगे कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा इस अंधपरम्परा का पोषण क्यों हो रहा है? केवल विप्र-ब्राह्मण या अपने माता-पिता, पति तथा अग्रज का पादप्रक्षालन किया जा सकता है। मज़दूर बन्धुओं को धन-आवास-जीविका आदि दीजिए किन्तु चरण धोने उचित नहीं है।
Tweet media one
Tweet media two
5
40
140
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
10 months
विदेशों में भी civil service officers होते हैं। सरल परीक्षा, कम समय, कम ज्ञान, कम परिश्रम के बाद भी वे सभी कार्य कर रहे हैं। प्रक्रिया नहीं परिणाम को देखिए। UPSC में युवा अस्सी प्रतिशत पुस्तक फालतू पढ़ते हैं जिनका कोई विशेष परिणाम नहीं है अपितु विकृत परिमाण निकल रहा है।
@AllahabadiAkp
Anjani Kumar Pandey
10 months
UPSC आसान नहीं है, सबसे कठिन परीक्षा है... जब तक आप अपना 100 परसेंट नहीं देंगे, तब तक UPSC नहीं निकलेगा... बहुत से मामलों में ऐसा भी होगा कि आप अपना 100 परसेंट देंगे, फिर भी UPSC नहीं निकलेगा... इसीलिये UPSC निकालने के लिए आपको अपना 100 परसेंट से भी ज्यादा देना पड़ेगा...
Tweet media one
52
188
2K
10
42
134
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
हमारे पूर्वाचार्यों ने शास्त्रार्थ किया, आन्दोलन किया, अनशन किया, चुनाव लड़वाया, सन्धि की। सभी को कोटिश वंदन। अबकी बार जिनसे पाला पड़ा है वे शास्त्रार्थ, आन्दोलन, अनशन, चुनाव, सन्धि कुछ नहीं करेंगे फिर भी पूरे शासनतन्त्र को रसातल में पहुँचाकर अपेक्षित भारत बना देंगे।
7
60
138
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
इस वर्ष नेपाल को हिन्दूराष्ट्र घोषित होना है। अगले वर्ष भारत को हिन्दूराष्ट्र घोषित होगा। तत्पश्चात पाकिस्तान, भूटान, श्रीलंका, बर्मा, तिब्बत को हिन्दूराष्ट्र के रूप में उद्भाषित करना है। दूसरे चरण में एशिया महाद्वीप और तीसरे में विश्व हिन्दू बनने जा रहा है। इसी की सब भूमिका है।
2
56
135
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
6 months
आज के राजनेता जिन्हें राजनीति की परिभाषा तक का ज्ञान नहीं, वे क्या स्वस्थ शासन प्रदान कर सकते हैं? श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्यजी महाभाग पूर्वजन्मों में ऐसे कितने शासकों को निगलकर चक्रवर्ती सम्राट बने और कितने अश्वमेध यज्ञ करके इन्द्र बने। हँसी-मज़ाक मत समझिए, चूर-चूर हो जाएँगे।
3
83
138
@ayusharma_bh
Ayush Sharma
1 month
काशी से लौटने पर भगवान शंकर के गण हँसते हैं और कहते हैं कि देखो कैसा अभागा है जो मोक्षनगरी को छोड़कर जा रहा है। तीर्थाटन में हुआ कष्ट ही तप है। तीर्थ को सुगम बना देना तप के अवरुद्ध है, फ़ल का क्षय करने वाला है। केदारनाथ आदि दुर्गम तीर्थों में संसार को भूलकर जाना चाहिए।
2
44
133