![Ritu Khanduri Bhushan Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1883828303510827008/Si_CaZzk.jpg)
Ritu Khanduri Bhushan
@RituKhanduriBJP
Followers
14K
Following
8K
Media
4K
Statuses
13K
Offical Account of Speaker Legislative Assembly Uttarakhand
Kotdwara, India
Joined August 2018
दिल्ली प्रवास के दौरान आज प्रधानमंत्री आवास पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया ।
25
142
1K
कोई भूखा ना रहे, ना कोई भूखा सोए. ऐसी मुहिम चला रही है हमारी महिला मोर्चा और .पूर्व महामंत्री महानगर अमिता सिंह जी ने,.जो लगातार कोविड से ग्रस्त परिवारों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है।.@VanathiBJP @TIRATHSRAWAT @dushyanttgautam @madankaushikbjp @ajaeybjp @BJP4UK @BJP4India
26
100
726
दिल्ली प्रवास के दौरान आज संसद भवन में देश के यशस्वी गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया ।
20
44
729
मैं आदरणीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी का आभार प्रकट करती हूं कि मेरे एक निवेदन पर आपके द्वारा अति महत्त्वपूर्ण सड़क लक्ष्मण झूला- नीलकंठ महादेव तक जिसकी स्थिति बहुत ही ख़राब थी अविलंब धन आवंटित कर कार्य प्रारंभ किया।.मैं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।.@TIRATHSRAWAT
32
78
625
मेरे सार्वजनिक जीवन की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हुई। मुझे याद है उन्होंने कहा था "ना खाऊंगा ना खाने दूंगा" इसी ध्येय को मैंने भी अपने जीवन में उतारा है।.
99
83
577
41 कोटद्वार विधानसभा 2022 के चुनाव में विजय के उपरांत, प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।.@BJP4UK @BJPMahilaMorcha
85
58
517
प्रदेश में जहाँ-कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, उन्हें तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने / चौकी स्थापित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को पत्र लिखकर शीघ्र इस विषय पर आदेश जारी करने का आग्रह किया|
49
78
419
आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
26
15
347
आज विधानसभा भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक @AshokKumar_IPS जी के साथ श्रीकोट ,पौड़ी की बालिका अंकित�� भंडारी की गुमशुदगी को लेकर गंभीरता से वार्ता की। अंकिता भंडारी की खोजबीन को और तेज करने और मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।.
53
79
332
आज उत्तराखंड विधानसभा देहरादून में दूसरी बार विधायक के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। . कोटद्वार की प्रबुद्ध जनता का सह्रदय धन्यवाद एवं आभार। .@BJP4UK .#kotdwara #uttarakhand #BJPGovt
35
17
275
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से भेंट कर प्रदेश से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता की|
27
15
234
माननीय मुख्यमंत्री @pushkardhami जी सहित सभी कैबिनेट मंत्री और भजापा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
32
34
218
शुभकामना प्रेषित करने के लिए आपका धन्यवाद।.
बहन श्रीमती @RituKhanduriBJP जी को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
2
24
209
आज दिल्ली में माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री @ombirlakota जी से शिष्टाचार भेंट की| .माननीय लोकसभा अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन व आशीर्वाद मुझे अपने कर्तव्य का निर्वहन एवं संसदीय परंपराओं को निभाने में हमेशा मिलता रहेगा।. #विधानसभा_अध्यक्ष #उत्तराखंड
11
20
199
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के प्रथम सत्र शुरू होने से पूर्व मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से शिष्टाचार भेंट की।.#विधानसभा_अध्यक्ष #उत्तराखंड
21
15
180
पूर्व @BJP4UK अध्यक्ष एवं पौड़ी सांसद श्री @TIRATHSRAWAT जी को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
15
22
176
उत्तराखंड के 12 वे मुख्यमंत्री के रूप में पुनः शपथ लेने के लिए श्री @pushkardhami जी को एवं कैबिनेट मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।.उत्तराखंड पुनः विकास की ओर अग्रसर होकर नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।.जय उत्तराखंड।.@BJP4UK
23
16
165
श्री @pushkardhami जी को पुनः मुख्यमंत्री बनने पर ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई , हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आपके सानिध्य में एक बार फिर प्रदेश उन्नति व विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा । .@BJP4UK
11
23
173
दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। जो एक नजीर बन सके ।.
आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। . दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।.
31
36
167
उत्तराखंड में आज भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व हवन यज्ञ कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।.@BJP4UK
13
17
161
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhamii जी द्वारा उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने की शुरुआत को लेकर मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करती हूं, यह फैसला सराहनीय है।
18
14
160
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को एक बार पुनः उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।.@BJP4UK
10
18
149
आज राजभवन में माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेनि ) जी से शिष्टाचार भेंट की |.@LtGenGurmit
8
19
153
सभी देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।. आप सब थैं उत्तराखंडी कू पावन लोकपर्व खिचड़ी संग्रांद, उत्तरैणी, मकरैणि, घुघुतिया त्यार की भौत-भौत बधै. भगवान् बद्री-केदार जी से इनी प्रार्थना च कि यु पर्व सबि क जीवन मा राजि खुसी लाउ।. #MakarSankranti
41
14
151
मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।.मैं अभी स्वस्थ हूँ, मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है और चिकित्सकों द्वारा निर्धारित परामर्श के अनुसार उप��ार ले रही हूँ।.नीलकंठ महादेव का आशीर्वाद हम सब को प्राप्त हो।.@BJP4UK @BJPMahilaMorcha @BJP4India @TIRATHSRAWAT.
47
8
148
दिल्ली प्रवास के दौरान आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट वार्ता कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । .इस दौरान सदन संचालन एवं विधायी कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ|.@BJP4India
8
15
147
आज पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @tsrawatbjp जी ने देहरादून स्थित पिताजी के निजी आवास पर शिष्टाचार भेंट की| इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जी ने उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण पर मेरे द्वारा लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए शुभकामनाएं दी|.#विधानसभा_अध्यक्ष #उत्तराखण्ड
18
13
144
बद्रीनाथ के पूर्व विधायक, आदरणीय श्री @mahendrabhatbjp जी को भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
16
16
144
लखनऊ प्रवास के दौरान को उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार भेंट वार्ता की।इस अवसर माननीय मुख्यमंत्री जी से उत्तराखंड राज्य के विकास एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।
15
27
143
महाराजा भरत जी की जन्मस्थली कण्वाश्रम श्री सिद्धबली बाबा जी एवं कोटद्वार की जनता के आशीर्वाद से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी के रूप में कल नामांकन पत्र दाखिल करूंगी ।.आप की उपस्थिति व आशीर्वाद की अभिलाषी ही रहूंगी।. #फिर_एक_बार_भाजपा_सरकार @BJP4UK
21
23
145
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के बजट सत्र के द्वितीय दिवस पर सदन में प्रवेश करते हुए|. #विधानसभा_अध्यक्ष #उत्तराखंड #Bhararisain #Gairsain
13
12
141
आज दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री @rajnathsingh जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर रक्षा मंत्री जी से चर्चा की।.@RajnathSingh_in
11
16
136
श्री @myogiadityanath जी को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
10
17
135
देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।।।.उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद आंदोलनकारियों को शत-शत नमन।.#uttarakhandfoundationday
20
17
133
गैरसैंण (भराड़ीसैंण)विधानसभा भवन में गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए. " सुंदर गैरसैंण".#uttarakhandvidhansbha #bhararisain #Gairsain
10
9
133
'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नम:।' .#नवरात्री के द्वितीय दिवस माँ #ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है। तप और संघर्ष का पर्याय माने जाने वाला माँ ब्रह्मचारिणी का यह शक्तिस्वरूप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और ऐश्वर्य प्रदान करें,यही कामना करती हूँ । .#Navaratri #jaimatadi
9
22
129
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन व आश्रीवाद प्राप्त किया।.इस अवसर पर कोटद्वार के विकास के संबंध में अहम मुद्दों पर बातचीत कर कोटद्वार को जिला बनाए जाने संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर अपनी बात केंद्रीय गृह मंत्री जी के समक्ष रखी।
9
15
136
‘‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।.नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।’’.शक्ति की प्रतीक, मां दुर्गा की उपासना के शारदीय पर्व नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। जगत जननी मां जगदंबा समस्त प्रदेशवासियों के जीवन मे सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें|.#navratri
16
17
126
कोटद्वार का अपना पहला पैरा मेडिकल कॉलेज।.समस्त कोटद्वार वासियों को हार्दिक बधाई।👏👏.#MedicalCollege #kotdwar
19
15
130
उत्तराखंड की पंचम विधानसभा के बजट सत्र के तृतीय दिवस पर सदन में प्रवेश करते हुए|. #Gairsain #Bhararisain #BudgetSession #uttarakhand
13
14
126
माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी को चंपावत उपचुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं।.@BJP4UK
10
12
122
देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं में बसंत ऋतु के स्वागत के पावन लोकपर्व #फूलदेई (फूल संक्रान्ति) की हार्दिक शुभकामनाएं. 💐💐. #uttarakhand
10
19
120
आज देहरादून में प्रदेश के नवनियुक्त यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री @madankaushikbjp जी से शिष्टाचार मुलाकात कर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।
7
9
119
माननीय मुख्यमंत्री श्री @tsrawatbjp जी का आभार और अभिनंदन।पुराने लक्ष्मण झूला के समीप एक 150 मीटर लंबे नए झूला पुल की स्वीकृति प्रदान करने के लिए। इस नए झूला पुल के लिए पहले चरण में 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है।.#लक्षमणझूला #यमकेश्वर #ऋषिकेश
15
24
116
छोटे भाई मनीष को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए। .बाबा सिद्धबली जी से उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करती हूँ।.@ManishKhanduri1
21
5
119
आज मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की, 1/2
17
10
117
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार भेंट की| .इस दौरान कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यो एवं कोटद्वार को जिला बनाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री जी से प्रमुखता से विचार करने का आग्रह किया।
11
15
118