![भारत का सत्तावान नागरिक Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1593976446586097665/rDB66iFJ_x96.jpg)
भारत का सत्तावान नागरिक
@Rajaramrdvv
Followers
7K
Following
128K
Statuses
25K
मैं भारत का सत्तावान नागरिक हूं। (ओशो)
Joined November 2013
@jyotirmathah अमेरिका ने भारतीय नागरिकों को हथकड़ी बेडी में भेजकर स्वाभिमान को कुचल दिया है और स्वाभिमान का ख्याल रखते हैं तब आस्था की बात आती है।
0
0
0
@jyotirmathah @RahulGandhi ये बहिष्कार का खेल आप भद्र लोगो के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं,आपकी कबसे गालियां दिलवायी जा रही हैं,उन पर बहिष्कार का दंड नहीं चला सकते। यदि आपने इन नफरती विचारधारा से हिन्दू धर्म को अलग स्थापित नहीं कर सके तो हिन्दूत्वा ब्रिटेन के रिपोर्ट में आतंकवाद के रूप में जगह बना चुकी है।
0
0
0
@HansrajMeena वोट दे रहे हैं नहीं साबित किया जा रहा है कि वोट दे रहे हैं,यदि दे रहे होते तो फिर चुनाव आयुक्त की नियुक्ति अपने हाथ में रखने की जरुरत क्यों होती?इवीएम से चिपके क्यों रहते?वोटिंग का डाटा आने में देरी व बढोत्तरी कैसे होती?वोटिंग व गणना के डाटा में अंतर कैसे होता?
0
0
0
बेहयायी से चाटुकारिता करते रहते हो,दो वर्षो से मणिपुर के हालात खराब हैं,क्या गृहमंत्री को अपनी असफलता पर स्तीफा नही देना चाहिए लेकिन किराये के लोग सिर्फ वाह वाह वाह वाह करते रहते हो।
मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने इस्तीफा दिया अब राष्ट्रपति शासन लगेगा... सेना के हाथ में कमान होगी तभी मणिपुर में शांति स्थापित होगी कोई माने न माने लेकिन मोटा भाई ने कश्मीर वाला स्टाइल अपनाया है
0
0
0
@sauravyadav1133 जब स्टेट मशीनरी हाथों में है तो ये यह भी साबित कर सकते हैं कि जनता मरना चाहती है,चुनाव जीतना तो बहुत छोटी चीज है। जीत-हार का महत्व तब होता है,जब पक्षों में नियमों को लेकर सहमति व सम्मान हो और निर्णयकर्ता निष्पक्ष हो,यहां किसी से भी पूछ लिजिए चुनाव आयोग पर भरोसा है!
0
0
0
अचूक संघर्ष अचूक ही लिखता है लेकिन यह अखबार बहुत छोटा है परन्तु दमदार है।
अचूक संघर्ष @AchookSangharsh ने खुल्लमखुल्ला चुनाव आयोग का कपड़ा उतार उसे नंगा कर दिया है। अगर आयोग खुद में सुधार नहीं लाता और पूर्व की गलतियों पर श्वेत पत्र जारी नहीं करता तो विपक्ष को अदालतों से लेकर सड़क तक हल्ला बोलना ही पड़ेगा। खूब अचूक संघर्ष।
0
1
1
@askrajeshsahu इसका एक कारण मध्यम वर्ग की मानसिकता है। आज अपने को आस्तिक दिखाने की होड लगी हुयी है,पद पाने की यह अनिवार्य योग्यता भी है ताकि संघ आफिस में पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंक सके,उसके लिए कुंभ जाना अनिवार्य है अन्यथा फेसबुक में क्या डालेगा,सो गाडी लेकर परिवार सहित निकल पडे।
0
2
6
@jeetusp @Uppolice @IndiaNewsUP_UK ये अमृतकाल है,जिसमे पुलिस बनायी गयी है लोगो की सुरक्षा के लिए लेकिन लोगो को पुलिस से ही बचने के लिए सुरक्षा चाहिए, उस योगीजी लाभ एंड आर्डर के कसीदे पढते हैं।
0
0
0
@4pmnews_network @Editor_SanjayS कांग्रेस सभी राज्यों में सरकारें रहीं हैं,उसके लिए केजरीवाल बीजेपी को हराने के लिए देश बचाने का तर्क रख रहे हैं तो हरियाणा,गुजरात व गोवा में उन्होंने कभी चुनाव भी नहीं लडा था,तब देश इंपोर्टेंट नही था,तब क्या वे कांग्रेस को हराने के लिए नहीं लड रहे थे?यह मक्कार आंदोलन की ऊपज है।
0
1
12
@SonuNigamSingh तुम घटिया आदमी हो,इसको नाचते तुमने कब देखा,हां सत्ता की चाटुकारिता खुद जरुर थिरकते रहते हो।
0
2
19
@Aamitabh2 बधाई देना है तो प्रशासन को बधाई दो,जिन्होने चुनाव जीताने के लिए एंडी चोटी का जोर लगा दिया।
0
0
1
@akhileshsharma1 अभी सरकार बनी भी नही कि आ गये पार्टी प्रवक्ता वादा पूरा करने का एक्सक्यूज लेकर,वैसे आज कोई वादे पूरे किये हैं जो आज करेंगे और इन्हें वोट तो वैसे ही मिलते रहते हैं,ये चाहें तो चुनाव कराकर साबित कर देंगे कि जनता मरने की मांग कर रही है।हकीकत तो सबको मालूम है।
0
0
7
@jyotirmathah हमने तो यही समझा था कि "धर्म" धारण करने का नाम है और धर्म व्यक्ति की रक्षा करता है,चाहे अंधकार से प्रकाश की ओर यात्रा हो या संतोष का,हिन्दुत्ववादियों ने ही बताया कि धर्म की रक्षा व्यक्ति करेगा😀😀व्यक्ति जिस धर्म की रक्षा करेगा,उसका मूल्य भी क्या होगा।
0
0
0