LusunTodariyaUK Profile Banner
Lusun Todariya Profile
Lusun Todariya

@LusunTodariyaUK

Followers
2K
Following
650
Statuses
2K

सह संयोजक-मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति, Traveller, Native of Himalaya, Pahadi,Nehru Institute of Mountaineering

Uttarakhand
Joined May 2011
Don't wanna be here? Send us removal request.
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
9 months
केदारनाथ मंदिर के पास लगातार देखने को मिल रहा है कि बड़ी संख्या में ढोल और अन्य यंत्रों के साथ ऊँची ऊंची आवाज़ों में कार्यक्रम हो रहे है जो कि केदारनाथ जैसे उच्च संवेदनशील क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है । आज स्थानीय युवा ने एक ऐसे ही कृत्य को रोका । वीडियो-लोकार्पण न्यूज
300
921
4K
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
23 hours
RT @PSS_Uttarakhand: भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी का "श्रीनगर किताब कौथिक" का बहिष्कार करना निंदनीय है भाजपा सरकार इस बात का जवाब दे कि…
0
23
0
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
1 day
आदरणीय गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी का अपमान किसी भी कीमत में बर्दाश्त नही कर���ंगे । श्रीनगर किताब कौथिग से सत्ता और उसका छात्र संगठन इतना डर गया है कि उसने किताब कौथिग को रद्द करने पर पूरा जोर लगा दिया ।
Tweet media one
2
21
47
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
1 day
आज टिहरी के बादशाहीथौल क्षेत्र में पूर्व छात्र संघ महासचिव प्रदीप सिंह सजवाण पालकोट,गौतम मखलोगा, आशीष राणा के साथ मूल निवास भू कानून के मुद्दे को ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चर्चा की । अब इस आंदोलन को गाँव गाँव द्वार द्वार पहुंचाने का समय आ चुका है।
Tweet media one
3
16
56
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
2 days
आज टिहरी के कुठा गाँव में जमीनों की गैरकानूनी रूप से हो रही खरीद फरोख्त के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों के समर्थन में मौजूद रहा । (2)
0
6
22
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
2 days
यह हमारा कर्तव्य है भाई ।इसमें धन्यवाद की कोई बात नही है । जो राज्य का इस पहाड़ का हिमालय का हितैषी है उसके साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे ।
@himalayanhindu
Himalayan Hindu
2 days
मैं बड़े भाई @mohitdimriuk और @LusunTodariyaUK , हमारे सभी अधिवक्ताओं, @ukmoolniwas , @PSS_Uttarakhand , देवभूमि युवा संगठन , @UKSenaOfficial और उन सभी अपने लोगों का धन्यवाद करता हूं जो शुरू से लेकर अंत तक मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मेरा विश्वास नहीं टूटने दिया और तमाम उन
1
4
31
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
2 days
यह हमारा कर्तव्य है भाई ।इसमें धन्यवाद की कोई बात नही है । जो राज्य का इस पहाड़ का हिमालय का हितैषी है उसके साथ हम हमेशा खड़े रहेंगे ।
@himalayanhindu
Himalayan Hindu
2 days
तानाशाही का दौर है और तानाशाह फर्जी मुकदमें लगवाकर हमें सच लिखने और बोलने से रोकना चाहता है, वो हमें डराना चाहता है लेकिन वो शायद भूल गया कि हम भगवान बद्री केदार की संतानें हैं, अपने हकहकूक, मान सम्मान की रक्षा के लिए प्राण भी देने पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे! ✊ जय बद्री केदार! 🙏
Tweet media one
2
14
54
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
2 days
उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद घन्ना भाई अब हमारे बीच मे नही रहे । एक बहुत बड़ी क्षति उत्तराखंड के लिए । घन्ना भाई जी अपने मे एक ही थे । उनकी जगह कोई और नही ले सकता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे । विनम्र श्रद्धांजलि ।
Tweet media one
0
7
44
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
4 days
धन्यवाद ऋषिकेश धन्यवाद उत्तराखंड आज मूल निवास - भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड के स्वाभिमान शंखनाद के आह्वान में बड़ी संख्या में स्थानीय और प्रदेश भर से लोग पहुंचे । मजबूत भू कानून और मूल निवास हमारी अस्मिता से जुड़े मुद्दे है ।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
0
23
78
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
5 days
सत्यमेव जयते । @pahadimusersofficial के एडमिन भाई अंकुश चौहान को कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगा के रिहा कर दिया है । रिमांड खारिज कर दी है । हमने कहा था हमारे युवाओं को परेशान करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नही करेंगे । उत्तराखंड के जागरूक युवाओं के साथ हम दिन रात खड़े हैं ।
14
60
166
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
5 days
अंकुश चौहान को अभी मैजिस्ट्रेट के सामने कोर्ट में पेश किया जा रहा है । एक जागरूक युवा को प्रताड़ित कर के जो आवाज़ दबाने का कार्य किया जा रहा यह बहुत निंदनीय है
13
41
127
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
5 days
RT @ukmoolniwas: किसी भी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए संसाधनों की आवश्यकता होती है । चाहे एक रुपए का ही सहयोग करें, आपका सहयोग मूल निवास एवं…
0
19
0
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
6 days
गुड़गांव से उत्तराखंड के युवा अंकुश चौहान को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया क्योंकि वह नेशनल गेम्स पर लग रहे आरोपों की न्यूज शेयर कर रहा था। । इससे पहले भी अंकुश लगातर भू कानून मूल निवास जैसे ज्वलंत मुद्दों को अपने पेज से उठा के जनता को जागरूक करने का कार्य कर रहा था ।
11
121
273
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
8 days
स्वर्ग आश्रम स्थित गुरुकुल योगशाला में आए विभिन्न देशों के नागरिकों को उनके द्वारा योगा कोर्स की समाप्ति के उपरांत उनको प्रमाणपत्र देने सहित हिमालय के संरक्षण को लेकर अपने विचार रखने का मौका मिला ।
Tweet media one
Tweet media two
0
2
34
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
12 days
2 फरवरी यानी कल से भू कानून मूल निवास - भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड की ग्रामीण जनजागृति यात्रा शुरू हो जाएगी । पहले चरण में कीर्तिनगर देवप्रयाग क्षेत्र के विभिन्न गाँवो मे यह यात्रा की जाएगी । उसके बाद अगले चरण में राज्य के अन्य क्षेत्रों में यह यात्रा की जाएगी ।
Tweet media one
5
26
89
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
14 days
नई टिहरी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह रावत मोना भाई को जीत की शुभकामनाएं दी तथा मूल निवास भू कानून के मुद्दे पर आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया ।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
1
12
56
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
15 days
नेशनल गेम्स में जिस तरह से उत्तराखंड की टीम में ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों की उपेक्षा हो रही है वह बहुत निंदनीय है । झारखंड और तेलंगाना की हैंडबॉल टीमों ने भी उत्तराखंड की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उत्तराखंड की टीम में बाहर के खिलाड़ी खेल रहे है।
5
45
135
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
16 days
ऋषिकेश गुमानिवाला में मूल निवास - भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें आगे आंदोलन की रणनीति को लेकर मंथन हुआ । मूल निवासियों की उपेक्षा जिज़ तरह से इस राज्य में हो रही है वह किसी भी कीमत में मंजूर नही है। जल्द ही अब दोबारा सड़को में जनसैलाब आएगा
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
5
25
93
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
18 days
ऋषिकेश में लोकतंत्र को हत्या हुई है । दिनेश चंद्र मास्टरजी चुनाव हारे नही है,उन्हें हराया गया है शासन प्रशासन ने सरकार के साथ मिलकर ।
3
52
120
@LusunTodariyaUK
Lusun Todariya
20 days
मूल निवास - भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड डटी हुई है स्ट्रांग रूम के बाहर । कल इतिहास लिखा जाएगा । जय उत्तराखंड ।।
Tweet media one
3
18
89