![Kranti Kumar Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1662124979859918848/heZvSFO2_x96.jpg)
Kranti Kumar
@KraantiKumar
Followers
79K
Following
15K
Statuses
9K
(जो मीडिया नही दिखाता, वो मैं दिखाता हूँ) Official Twitter Account Of Kranti Kumar. Love To Read And Write HISTORY And POLITICS.
Mumbai, India
Joined November 2021
बहुजन समाज के सर पर एक बड़ी टोकरी रख दी गयी है. इस टोकरी में सवर्ण जाति के नायकों की भरमार है. इस टोकरी का बोझ ढोते ढोते बहुजन समाज की कमर झुक गयी है. इस टोकरी में एक और नायक को बैठाने की कोशिश हो रही है, इस नायक का नाम पर विनायक दामोदर सावरकर. और यह कोशिश वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल सर की ओर से हो रही है. मेरा विरोध वीडियो में दर्ज है. आखिर हम कितने सवर्ण नायकों को सर पर ढोएंगे ? Unscripted Video. जो कहा है अपने दिल से, अपने मन से कहा है, बिना किसी तैयारी के कहा है. भूल चूक के लिए हमका माफ कर देना.
249
389
2K
Notice : S Kumar जी ने वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में ऐसा कुछ भी नही लग रहा कि की महिला के साथ जबर्दस्ती हो रही है, सब मिलकर ड्रामा का मंचन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी ऑर्केस्ट्रा में महिला के साथ लोग बुरा बर्ताव करते हैं. छेड़छाड़ तो छोड़िए महिलाओं को अगवा कर बलात्कार तक को अंजाम दिया गया है. समाज को किसी महिला की मजबूरी का फायदा नही उठाना चाहिए.
8
4
48
@kumarsambhav80 ये तो सब मिलकर ड्रामा कर रहे हैं. Vishal pandey जी जानकारी गलत है. फिर ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव होता है उनका यौन उत्पीड़न और यहां तक बलात्कार भी हुए हैं.
0
3
17
महात्मा गांधी के बगल जवाहरलाल नेहरू को बैठने का स्थान इसलिए मिला क्यों कि वो जाति से ब्राह्मण थे. जाति ने जवाहरलाल नेहरू को राजनीति में ऊंची उड़ान भरने में अहम भूमिका निभाई. अन्ना हजारे ने अपने बगल में अरविंद केजरीवाल को बिठा कर स्टार बनाया. मीडिया ने कवरेज देकर सुपरस्टार बनाया. अगर अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल ना होकर, अरविंद यादव... अरविंद जाटव अरविंद मौर्य... अरविंद कुशवाहा अरविंद पटेल... अरविंद पासवान अरविंद मांझी... अरविंद वाल्मीकि या अबराम खान होते तो क्या उन्हें अन्ना हजारे आंदोलन में नायक बनाया जाता. क्या उनके नेतृत्व को स्वीकार किया जाता. क्या मैनस्ट्रीम मीडिया उन्हें 24 घन्टे कवरेज देता. क्या रवीश कुमार पांडेय और शर्मा उपाध्याय तिवारी बाजपाई शुक्ला चतुर्वेदी सरनेम वाले न्यूज़ एंकर अरविंद यादव या अरविंद मौर्य या अरविंद जाटव के नाम की गाथा पढ़ते.
138
118
651
@VipendraManav @ambar_parmindar घर में बैठकर कोई राजनीति करेगा कैसे चलेगा. जनता के बीच कोई नेता नही जाएगा तो उसे सफलता कैसे मिलेगी. अब तो लोग रोड शो कर रहे हैं. अब तो बड़े बड़े अपने समर्थकों से मिल रहे हैं, जनता के बीच जा रहे हैं. राजनीति बदल चुकी है, हार के लिए मतदाता को दोष देने से पार्टी को ही नुकसान है.
0
0
5
1895 में कांग्रेस बनी, सफलता 52 साल बाद 1947 में मिली. जवाहरलाल नेहरू काफी संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री बने. मान्यवर कांशीराम और बहन मायावती को राजनीति में दो दशक संघर्ष करने के बाद सफलता मिली. नेताजी मुलायाम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव जी को भी काफी संघर्ष करने के बाद सफलता प्राप्त हुई. ममता बनर्जी ने भी तीन दशक संघर्ष करने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री बनी. लेकिन अरविंद केजरीवाल को मीडिया पैराशूट के जरिए 2012 में राजनीति में उतारता है. और मीडिया कवरेज और पब्लिसिटी के दम पर अरविंद केजरीवाल एक साल बाद 2013 में दिल्ली कामुख्यमंत्री बन जाते हैं. भारत की राजनीति में इतने आराम से आज तक किसी ने राजनीतिक सफलता हासिल नही की. केजरीवाल को यह प्रिविलेज उनकी जाति के कारण मिला.
189
221
1K
अरविंद केजरीवाल ने 2014 में बहुजन समाज के नेताओं पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का काम किया था. बहन मायावती, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद यादव और शरद पवार का नाम लिस्ट में जारी कर अपमानित किया था. उसी दिन ये आदमी मेरे नजरों में गिर गया. सोशल मीडिया पर मैंने हज़ारों लेख लिखा है लेकिन अरविंद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के समर्थन में कभी नही लिखा. अरविंद केजरीवाल हरी घास का हरा सांप है. ये आदमी RSS से भी ज्यादा खतरनाक है. 1) आरक्षण और जाति जनगणना का विरोधी है. 2) SC ST छात्रों को स्कॉलरशिप से वंचित किया. 3) पार्टी में OBC SC ST नेताओं को तरजीह नही देना. 4) संदीप वाल्मीकि पार्टी से बाहर निकाल दिया. 5) पूरी पार्टी सवर्ण नेताओं से भरी पड़ी है. अब विपक्षी नेता और सेक्यूलर यूटूबर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नायक की तरह प्रस्तुत कर रहे हैं कारण ये आदमी BJP सरकार पर आरोप लगाता है. मैं इन सब झांसे में नही आने वाला हूँ. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आरक्षण विरोधी है और वर्ण आश्रम व्यवस्था का कट्टर समर्थक है.
217
479
2K
साल 2022 में अमेरिका के सन डिएगो शहर में जैकलीन मा को Teachers of the Year से सम्मानित किया गया. दुनिया में कहीं भी चाहे अमेरिका हो, चीन हो या भारत देश हर जगह माता पिता के बाद गुरु का सबसे ज्यादा सम्मान किया जाता है. जैकलीन मा ने अपने दो स्टूडेंट्स एक 11 साल और दूसरा 12 साल का, दोनों का यौन शोषण किया. अपनी कामुकता मिटाने के लिए जैकलीन मा ने दोनों स्टूडेंट्स को सोने के लिए मजबूर किया. पकड़े जाने पर जांच हुई. उन्होंने ने रो-रो कर कोर्ट में बताया कैसे उन्होंने बच्चों का यौन उत्पीड़न किया. आज सन डिएगो की अदालत ने उन्हें 30 साल की कठोर सजा सुनाई. बिहार के मुजफ्फरनगर शेल्टर होम में बच्चियों का बलात्कार हुआ, उन्हें मारकर खनकर गाड़ दिया गया. इसके बावजूद शेल्टर होम का मालिक बृजेश ठाकुर को कोर्ट ने बरी कर दिया.
147
760
2K
BJP और RSS सीधे तौर पर मनमोहन सिंह सरकार से लड़ नही पा रही थी. UPA-2 को बदनाम करने के लिए RSS ने अन्ना हजारे आंदोलन को बढ़ावा दिया. अरविंद केजरीवाल उसी अन्ना हजारे आंदोलन के उत्पाद है. अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु को धोखा देकर राजनीति में कदम रखा दिया. 2013 में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद अहंकारी केजरीवाल बन जाते हैं. 2014 में अहंकारी केजरीवाल भ्रष्टाचारी नेताओं की लिस्ट जारी करते हैं, मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, राहुल गांधी, बहन मायावती और अन्य नेताओं को भ्रष्टाचारी बताकर अपमानित करते हैं. अहंकारी केजरीवाल ने अपनी पार्टी में कभी OBC SC ST नेताओं की लीडरशिप को प्राथमिकता नही दी. संदीप वाल्मीकि और राजेंद्र पाल गौतम जी को पार्टी से बाहर जाने पर मजबूर किया. 2024 में अहंकारी केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तब INDIA गठबंधन का इस्तेमाल किया. CM पद से इस्तीफा नही दिया. RSS BJP ने अपनी ही B-टीम आम आदमी पार्टी को दिल्ली में हरा दिया. पूरा दिल्ली विधानसभा का चुनाव A-टीम बनाम B-टीम के बीच था.
419
1K
7K
@nidhiratan11 बिल्कुल सही कहा आपने. उसके बाद खामोश हो जाएंगे. कोई भी पोलिटिकल पार्टी EVM के खिलाफ आंदोलन नही कर रही है.
17
49
478
गायक उदित नारायण द्वारा महिला फैंस को किस करने वाले अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है वो जबर्दस्ती ओंठों पर किस कर रहे हैं. और इसके बाद महिलाएं उनसे दूर भाग जाती हैं. अभिवादन और सम्मान में किस करने की परंपरा पश्चिम में है. वो भी गालों पर या गाल से गाल छूकर. 70 वर्षीय उदित नारायण जबरन ओंठों को जो किस कर रहे हैं उसे अंग्रेजी भाषा में FRENCH KISS कहा जाता है. उदित नारायण दरअसल अपने फैंस को MOLEST कर रहे हैं. ऐसी मानसिकता के लोग समाज के लिए खतरा हैं.
114
109
716
1996 में Mira Nair की चर्चित फिल्म "KAMASUTRA" भारत में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में सुहागरात का एक सीन है. राजा बिना फॉरप्ले किए रानी में प्रवेश कर देता है, इससे रानी को काफी दर्द सहना पड़ता है. इस सीन की चर्चा इसलिए कर रहा हूँ क्यों कि भारत में बहुत से Sexologist का कहना है पहली रात हनीमून नही जबर्दस्ती होती है. अभी कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर का वायरल वीडियो देखा मैंने : डॉक्टर का कहना है पहली रात सेक्स नही करना चाहिए. खासकर कर अरेंज मैरिज में लड़की लड़का एक दूसरे को जानते नही हैं. लड़की ने भले शादी के लिए राजी हो गयी है लेकिन अभी उसके मन में वो भावनाएं नही जागी हैं और ना वो प्रेम पैदा हुआ है. लडको को जल्दबाजी होती है, ऐसा वो शरीर के आकर्षण के कारण करते हैं. पत्नी को पहले मानसिक रूप से तैयार होने देना चाहिए. भले ही आप हनीमून में उसके साथ जबर्दस्ती करते हैं लेकिन वो मन से तैयार नही है और ना ही वो एन्जॉय करती है.
189
326
3K
अमेरिका ने पूरी दुनिया में अपनी दहशत फैलाई. अधिकतर देश अमेरिका से डर गए. लेकिन कैरिबियन में स्थित छोटासा देश क्यूबा अमेरिका से कभी डरा. क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो सोवियत यूनियन टूटने के बाद भी अमेरिका को लाल लाल आंखे दिखाते रहे. सीआईए ने फिदेल कास्त्रो को 634 बार मारने की कोशिश की. फिदेल कास्त्रो का अनुसरण वेनेजुएला के भूतपूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ ने भी किया. कनाडा, मेक्सिको और कोलंबिया ने जिस तरह टैरिफ टैक्स और अप्रवासी मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप को घेरा है वो काबिले तारीफ है.
159
1K
5K
आज 4000 साल पहले सिंधु घाटी सभ्यता में विकसित जल-निकासी प्रणाली थी. शहर का मल-मूत्र वो नदियों में नही बहाते थे, नालियों के रास्ते एक सेप्टिक टैंक में गिरता था. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग अपने घरों में फ़्लैश टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे. अटक तक्षिला और नालंदा उच्च शिक्षा का केंद्र थे. विदेशों से आकर लोग पढ़ते थे. बौ��्ध सभ्यता में भारत दुनिया के नक्से पर आकर्षण का केंद्र था. आप लोगों को जानकर हैरानी होगी 1858 में लंदन का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया. मल मूत्र और गंदा पानी गटर से ओवरफ्लो करने लगा. थेम्स नदी सड़ चुकी थी. लंदन का सारा कचरा, मल मूत्र और गंदा पानी थेम्स नदी में बहा दिया जाता था. लंदन के ड्रेनेज सिस्टम के गंदे पानी को थेम्स नदी में गिरने से रोका गया. नया ड्रेनेज सिस्टम बना, जिसे बनाने में 20 साल लग गए. पूरे लंदन की नालियों को बड़े बड़े सेप्टिक टैंक में मोड़ा गया. उसी प्राचीनतम तकनीक को अपनाया गया जिसे सिंधु घाटी सभ्यता के लोग इस्तेमाल करते थे. थेम्स नदी ��ईने की तरह साफ हो गयी.
82
162
858
कनाडा अमेरिका से नही डर रहा है. आर पार के लिए तैयार है. मेक्सिको अमेरिका से भिड़ गया है. जवाबी हमला करते हुए कहा है अमेरिकी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे. कोलंबिया ने अमेरिका को खरी खोटी सुनाई है. अमेरिकी तेल कंपनी की पार्टनरशिप खारिज कर बाहर निकाल दिया है. 140 करोड़ आबादी वाला भारत का विदेश मंत्रालय अमेरिका से क्यों डर रहा है. नरेंद्र मोदी जी लाल लाल आंखे केवल पाकिस्तान को क्यों दिखाते हैं, चीन और अमेरिका के मामले पर MODI जी चुप्पी क्यों साध लेते हैं. क्यूबा, वेनेजुएला और पनामा अमेरिका से नही डरते हैं. डोनाल्ड ट्रंप को घेरने के बदले गोबर भक्त सोशल मीडिया पर डेपोर्ट किए गए अप्रवासी भाइयों को ही घेर रहे हैं.
746
3K
11K