![योगेश बाजपेयी Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1303765444587790336/gb0XGUrx_x96.jpg)
योगेश बाजपेयी
@yogesh_bajpaye
Followers
769
Following
1K
Statuses
3K
#NIOS_DELED एवं #CTET पास किया हुआ #बेरोजगार, जिसे #सुप्रीम_कोर्ट के द्वारा 28/11/2023 को जबरन बेरोजगार बने रहने के लिए बाध्य किया गया।
Hardoi, India
Joined October 2014
मेरा #NIOS_DELED किए हुए प्रत्येक साथी से यह निवेदन है कि, यह समय निराश होने का नहीं #एक_साथ खड़े होने का है ! #NIOS_को_VALID_करो #NIOS_DELED
#NIOS #लड़ेगें_जीतेंगें
5
27
21
दुखद!
इन बेज़ुबानो को स्वयं लड़ना होगा अपना अस्तित्व बचाने के लिए।इनके आवास में अवैध खनन माफियाओं से,AC में बैठे कमीशन खोर अधिकारियों से और भ्रष्ट नेताओं से जो हर हाल पर इन वन्यजीवों के आवासो का सौदा करने को आतूर हैं।पर्यावरण संरक्षण एक ढकोसला हैं जिससे कई NGO ओर सरकारी संस्थाएं मोटा पैसा खाती है।मेरा अनुभव है कुछ NGO जो उस अतिविलुप्तप्राय प्रजाति का संरक्षण करने आते है वो स्वयं उस प्रजाति को मारने में सहायक होते है अपनी नौकरी ओर इज़्ज़त बचाने के लिए झूठी रिपोर्ट बनाते हैं और सकारात्मक परिणाम मिले है ऐसे आँकड़े प्रस्तुत करते हैं।यकीन मानिए मित्रों दस AC लगे बड़े से हॉल में सौ मांसाहारी व्यक्ति उसी हॉल के उपर उड रहे गिद्धों के संरक्षण का कान्फ्रेंस करते हैं।वो गिद्ध भी हैरान होते है कि हमारे संरक्षण के लिए कैसे कैसे प्रयास किये जा रहे हैं।किताबें छपती है बड़े बड़े नाम दिए जाते है पर धरातल पर कम से कम उन वन्यजीवों के लिए कुछ नहीं बदलता। ये विडियो कहाँ का है कोई जानकारी नहीं है पर इस संदर्भ में शेयर कर रहा हूँ कि शायद ये हाथी अपने आवास क्षेत्र में JCB से हो रहे अवैध खनन को रोकने का प्रयास कर रहा हो।
0
0
0
आज देश मे कुछ नेता @AnilYadavmedia1 के महबूब नेता की देखा दूनी कर रहे हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अनिल जी के महबूब नेता की आगे यह सब कुछ भी नही वह तो इस विधा में डॉक्टर हैं।
0
0
0
बड़ा आश्चर्य होता है @narendramodi जी, एक तरफ आप हर बात में १४० करोड़ का परिवार कहते हो,लेकिन कुंभ की भगदड़ में उसी परिवार के कई सदस्यों को खोने के बाद भी आप लगातार वोट बटोरो रैलियां कर रहें हैं,इससे आपकी #नेशन_फर्स्ट नहीं अपितु #पार्टी_फर्स्ट की नीयत को स्पष्ट होती है। #कुम्भ
0
0
0
खुले दिल से अपनी ग़लती मान लेना किसी भी प्रकार के अपराध के प्रायश्चित का पहला चरण है, इतना बड़ा VIP बनने का ढकोसला! ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा! #No_one_is_VIP
0
0
0
नित नव भेष बदलने की कला में माहिर हे महापुरुष! कुंभ में भी भेष बदलकर जाते, स्नान करने के बाद वापस ट्विटर पर फेसबुक पर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो डालते, जनता को अत्यंत खुशी होती कि माननीय आए नहाए और चलेंगे परन्तु किसी को उनके VIP होने का एहसास नहीं हुआ! #No_one_is_VIP
0
0
0
एक अकेले व्यक्ति के लिए इतनी भारी भरकम व्यवस्था करना जिसमें आम जनता को एक तरफ और एक अकेले को एक तरफ कर देना सरासर गलत है महा कुंभ की घटना इसी को कुव्यवस्था का परिणाम है, शरीर एवं जीवन सभी ��ा अनमोल है, राजनीति की नरम कुर्सी पर बैठे लोगों आम आदमी का भी कुछ ख्याल करो! #No_one_is_VIP
0
0
0
VIP रहन-सहन वाला मुद्दा हटा दें तो कुंभ की व्यवस्था अद्भुत है, @myogiadityanath ये VIP रहन-सहन समाप्त होना चाहिए कम से कम उत्तर प्रदेश में तो यह जड़ से समाप्त होना चाहिए अन्यथा जिस तरह आज अगड़े-पिछड़े चल रहा है, भविष्य में VIP रहन-सहन और आम जनजीवन में टकराव होगा! #No_one_is_VIP
0
0
0
किसी के लिए यह भीड़ है, किसी के लिए जन सैलाब, किसी के लिए भविष्य का संतोष, तो किसी के लिए भविष्य की चिंता; खैर जो भी है,मेरे हिसाब से यह भीड़ जातिवाद करने वालों के मुंह पर थप्पड़ है, यह जनसमूह स्पष्ट संदेश है कि धर्म जातीय भेदभाव को जन्म नहीं अपितु समाप्त करता है। @MahaaKumbh
0
0
0
अपनी बात का ख्याल रखिए @narendramodi जी वरना भविष्य के नेता VIP और आम आदमी के बीच की खाई पाटने के वादे करके वोट मांगते घूमेंगे और भविष्य के समाज सुधारक इसका जिम्मेदार सवर्णों को बतलाएंगे! #No_one_is_VIP
0
0
0
देखिए @myogiadityanath #जो_गलत_है_वह_गलत_है, VIP रहन-सहन को इतना बड़ा ना बना दीजिए कि भविष्य में आम आदमी एवं VIP आदमी के बीच की दूरी मिटाने के नाम पर सरकार वोट मांगना पड़े! अब क्या सही है क्या गलत है निर्णय आप करिए, प्रदेश को आपसे बहुत उम्मीद है।
प्रशासन की गाड़ियों में भरकर ढोए जा रहे हैं परिवार के सदस्य... आम जनता को कुंभ मेला क्षेत्र के अंदर जाने के लिए जगह-जगह डाइवर्जन किया गया है.. जबकि प्रशासन की गाड़ियों में घर के सदस्यों को लेकर जाया जा रहा है।
0
0
0
@UPGovt VIP शब्द निंदनीय है,क्योंकि यह असंवैधानिक शब्द, संवाद में ही अच्छा नहीं लगता,यह निष्ठुर शब्द सदैव से समय-२ पर सामाजिक एकता को भंग करता आया है,कई नेताओं द्वारा VIP रहन-सहन का अंत करने की बात कही जा चुकी है,परंतु दुर्भाग्यवश परिणाम शून्य से अधिक कुछ भी नहीं? #No_one_is_VIP
इन VIP का बस नहीं चल रहा है अन्यथा ये गाड़ियों को भी सीधे गंगा में उतार दे। आदरणीय @myogiadityanath जी सारे VIP पास निरस्त करे अन्यथा आपके सभी किए कराए पर फिर जायेगा, जो एक ओर जनता दस दस किलोमीटर पैदल चलकर आ रही है तो दूसरी ओर कुछ सीधे संगम तय पर पहुंच रहे हैं।
0
1
2