वैभव शुक्ला
@vaibhaw_g
Followers
3K
Following
239
Media
5K
Statuses
27K
जमीं पे बहते लहू का हिसाब चाहता हूं मैं अब गुलाब नहीं इंकलाब चाहता हूं। ❤️
Joined December 2021
दुनियां के सर्वाधिक शिक्षित नेताओं की फोर्ब्स की सूची मे @RahulGandhi सातवें नंबर पर ।. बधाई भारत! .बधाई राहुल!
1K
4K
18K
आज संसद में सोनिया गांधी पर . "अपने बेटे को सेट करने और दामाद को भेंट करने" . का आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद @nishikant_dubey ने अपनी बहन को ही सेट करके अपनी पत्नी बना लिया है।. यह मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि झारखंड विधानसभा की कार्रवाई में बकायदा यह बात दर्ज़ है।
291
2K
7K
यह है कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से चुनाव जीतने वाले प्रदीप ईश्वर । ना माँ जीवित है ना बाप जीवित हैं ,ना कोई परिवार , न गाड़ियों का काफिला, न ही जेब में पैसा, एकदम अनाथ .@RahulGandhi जी से मिले और बोले में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता हूँ टिकट दीजिए और
6
309
2K
समाचार. @RubikaLiyaquat ने @ABPNews से इस्तीफा नहीं दिया है, प्रार्थी को सूत्रों ने बताया कि उन्हें निकाला गया है।. दरअसल, रुबिका ने बालासोर रेल दुर्घटना को लेकर 'कवच' पर सवाल उठाया था, अपने एक ट्वीट में।हालांकि, बाद में उन्होंने अपना ट्वीट एडिट कर दिया था।. लेकिन प्रबंधन के पास.
27
338
2K
CAG को @narendramodi सरकार ने CAGed बनाया है .भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू के बारे में तथ्य. - 1985 के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी गिरीश को 2002 के गुजरात दंगों के मामलों को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।. - गिरीश ने जेल में रहने के दौरान
7
367
2K
केरल में @RahulGandhi ने कल जो बातें कहीं, राजनीति से अलग सोचिए तो वाकई सामने संकट गंभीर है। उन्होंने जो सवाल उठाए हैं, उनके बारे में हर नागरिक को सोचना चाहिए। उनका भाषण अंग्रेजी में है, हिंदी में उसका सार-संक्षेप यहां दे रहा हूं।. हमने इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया है।.
10
316
1K
नागालैंड और मिजोरम के संगठनों ने कहा कि "UCC पास हुआ तो सारे विधायकों के घरों को आग लगा देंगे". इसके बाद @BJP4India सांसद @SushilModi ने कहा कि नार्थ ईस्ट के आदिवासियों को UCC से बाहर रखना चाहिए।. फिर आसाम के लोग अपनी संस्कृति के खिलाफ UCC लागू करने पर आग लगाने की धमकी देंगे और.
19
341
1K
ये वही बदमाश आदमी है जो इलेक्टोरल बांन्ड की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को नहीं दे रहा है।. नाम दिनेश कुमार खारा है,जो @TheOfficialSBI का अध्यक्ष है। इसका कार्यकाल 6 अक्टूबर को ही समाप्त होना था।. लेकिन फिर अचानक कैबिनेट नियुक्ति समिति ने इसका कार्यकाल 28 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया।
104
636
1K
कल हमारी हिन्दू हृदय सम्राट की @narendramodi सरकार ने नवरात्र के दिन ऑस्ट्रेलिया से समझौता किया कि भेड़ का माँस ऑस्ट्रेलिया से बिना टैक्स आयात किया जाएगा।.हालांकि आप में से अधिकांश लोग UP में नवरात्रा में मांस की दुकानें बन्द कराने के पक्ष विपक्ष में रायता फैलाते रहे दिन भर।.
12
308
1K
कैम्ब्रिज से करोलबाग़ तक जो एक जैसा अपना दख़ल रखता है, वह है @RahulGandhi ।. दुनिया की सबसे मशहूर यूनिवर्सिटी में दुनिया भर के क़ाबिल विद्यार्थियों के बीच खड़े होकर बोलने में उसे ज़रा भी हिचक नही,ठीक वैसे,जैसे ट्रक ड्राइवर से बात करते वक़्त और कल करोल बाग में
6
166
1K
नोट बंद, नोट चालू, नोट बंद. इस तमाशे में तीर्थराजी को क्यों मरना पड़ा?. @narendramodi उनकी आत्मा जवाब मांग रही है.क्या आपने तीर्थराजी की कहानी सुनी है? . सुबह का वक्त था.सेंट्रल बैंक के दरवाजे पर ताला लटक रहा था.एक मैली सी धोती पहले तीर्थराजी बैंक के दरवाजे की सीढ़ी पर बैठी थीं.
17
344
989
कितने और मोदी :-.@RahulGandhi ने अपने "सभी चोर मोदी क्यों हैं" वाले बयान में @LalitKModi , नीरव मोदी, @narendramodi का नाम लेकर कहा था कि "ढूंढिए तो कुछ और मोदी मिल जाएंगे". राहुल के बयान की सत्यता जांचने के लिए ढूंढा तो तीन और मोदी मिले।.1- मुकेश मोदी 2- विरेन्द्र मोदी और
9
334
945
भाई साहब ही हीरो हैं और इनकी फोटो ही @ANI से लेकर @TheLallantop और @narendramodi के साथ भी हैं. अलग- अलग एंगल से और अलग- अलग बेड पर भाई हॉस्पिटल में सिर्फ फोटोशॉट करा रहा है . यह दुनिया का सबसे छोटा फ्रॉड आदमी है, पहले ANI को दिया इंटरव्यू में बोला की में वहां मौजूद था,
21
201
882
राहुल गाँधी जी ने इनकी बात प���र्टी नेतृत्व को बताया, टिकट फाइनल हुआ कुछ पुराने नेता नाराज हुए, लेकिन इस अनाथ ने बीजेपी के मंत्री को चुनाव हरा दिया ।.@BJP4India और @INCIndia में यही असल फर्क है , गरीब गुरबे और बुद्धिजीवीयो की पार्टी कांग्रेस है ।.
1
96
858
चुनाव में जीत ऐसे मिलती है , जनता के लिए फ्रंट पर आना पड़ता है, संघर्ष करना पड़ता है।. तब जनता चुनाव में वोट देती है।. शादी समारोह में दुल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचाकर ट्विटर और फेसबुक पर चेंपने से जनता वोट नहीं देती।. @yadavakhilesh को यह कब समझ में आएगा ?
25
129
770
जिसके लिए चार्टर्ड प्लेन से तमाम @BJP4India सांसद, लाखों करोड़ों रुपए की मदद को लेकर पहुंचे थे।. पहुंचना भी चाहिए था , मगर वानिया के लिए कोई नहीं पहुंचा।. ना , ना , ना आरोपी शाहरुख खान भी नहीं था , वह होता तो भी मीडिया के तमाम चैनल पैनल डिस्कशन और ब्रेकिंग न्यूज चला रहे होते,.
6
211
731
आज इंटरनेट पर कुछ ढूंढ रहा था तो ये तस्वीर मिली। @priyankagandhi और @RahulGandhi की।ये तस्वीर उस वक्त की है जब अपने छात्र जीवन में राहुल ने निशानेबाजी में कई मेडल जीते थे।.मुझे जानने की इच्छा हुई कि कुछ दिन पहले 4000 किलोमीटर यात्रा करने वाला राहुल गांधी क्या-क्या कर सकता है?
16
174
733
देश लूटकर भागने वाले आर्थिक भगोड़े भी विपक्ष को धमकी दे रहे हैं।लुटेरा @LalitKModi कह रहा है कि वह @RahulGandhi पर मुकदमा करेगा। किसके दम पर? इसे इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है?. क्रोनोलॉजी समझिए -. ललित मोदी की वकील रहीं @BansuriSwaraj को हाल ही में भाजपा में शामिल किया गया है।
23
235
676
गलती @narendramodi की नहीं है ।. ठंढे दिमाग़ से सोचिए। अगर एक करोड़ लोग कोरोना कुप्रंधन के चलते मर जाते हैं और आप फिर भी मोदी जैसे अनपढ़ , गंवार को वोट देते हैं, तो मोदी सरकार को स्वास्थ्य सेवा सुधारने की ज़रूरत क्या है?. यदि देश में पिछले 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है.
16
207
680
कहानी एक्सक्लूसिव हैं। जरा ध्यान दीजिएगा- . जब जूतों के तलबगार @RahulGandhi के जूते और टीशर्ट पर बहस कर रहे थे,तब उनके एक सहयोगी ने @kkjourno भाई को बताया कि "राहुल जी की एक नीली टीशर्ट है। पहले खूब चटख रंग में थी। वे कई साल से उसे पहने दिखते हैं और उसका रंग उतर गया है,
4
190
602
अंग्रेजों के जिस राजदंड को पंडित नेहरू ने इलाहाबाद संग्रहालय में दफना दिया था,अंग्रेजों के चेले उसे भारतीय संसद में स्थापित करने जा रहे हैं।.विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में राजदंड क्यों स्थापित किया जाएगा?अगर राजदंड स्थापित होगा तो राजा कौन होगा?. @kkjourno ✍️✍️
10
148
564
नाक फुंफकारते भगवा नेता मदरसे के खिलाफ आग उगल रहे होते , मदरसे में ऐसी तमाम घटनाओं की झूठी सच्ची कहानी गढ़ी जा रही होती , तमाम @AMISHDEVGAN, तमाम @sudhirchaudhary, तमाम @SwetaSinghAT, तमाम @RubikaLiyaquat , तमाम @navikakumar और तमाम @SureshChavhanke ,.
4
191
553
कई राज्यों में @INCIndia की ओर भगदड़ क्यों मची है? क्या देश का सियासी माहौल बदल रहा है? . तेलंगाना में डेढ़ दर्जन नेता सत्तारूढ़ बीआरएस को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। . तेलंगाना के अलावा सबसे बड़ी भगदड़ मध्य प्रदेश में मची है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे.
5
87
529
मुद्दे की बात ये है कि इतना सारा देने के बाद भी कभी राजीव गांधी या सोनिया, @RahulGandhi या @priyankagandhi के मुंह से उसकी क्रेडिट लेते न देखा न सुना।.वो पैसे जनता के थे और हम जनता से चयनित होकर आए थे, हमे वो हक से दिया,हक समझ के दिया।.कभी किसी उपकार की भावना से नही जताया गया.
3
98
510
उत्तर प्रदेश @myogiadityanath सरकार, के प्रभाव और दवाब वाले एक चैनल में रुबिका की बातचीत हो गई है और अगर इस चैनल का प्रबंधन ऊपर वाले के दवाब में नहीं आया अथवा ऊपर वाले ने इस चैनल के प्रबंधन पर दवाब नहीं बनाया, तो इसी सप्ताह रुबिका की ज्वॉइनिंग हो जाएगी।. समाचार समाप्त हुए ।.
8
59
504
यह तस्वीर 18 दिसम्बर 2001 की है।. अवसर है माधव राव सिंधिया की दुर्घटना में मृत्यु के बाद @JM_Scindia को @INCIndia की सदस्यता दिलाना।. सोनिया गांधी ने एक पुत्र की तरह इनको अपने बगल में अपने ही सोफे पर बिठाया, पीछे खड़े थे अर्जुन सिंह, मोती लाल वोरा, विद्याचरण शुक्ल
11
110
509
कभी भारत का सुप्रीम कोर्ट प्रधानमंत्री को जेल भेज देता था आज नुपुर से माफी तक नहीं मंगवा पा रहा है. क्या हाल बना रखा है कुछ लेते क्यों नही ?.जब दो टके की नुपुर शर्मा पिछले 24 घंटे से सुप्रीम कोर्ट को औकात बता रही है तो सोचिए इस अदालत का रुतबा अब कितना बच गया है. @BhootSantosh.
8
176
468
आपसे आज के दौर में कोई पूछे कि too much democracy से आपको क्या मिला , तो आप बोल दीजिएगा कि लोकतंत्र से राजाओं महाराजाओं का मुजरा देखने को मिल रहा है।. अरबों खरबों की जायदाद वाले श्रीमंत @JM_Scindia नंगी भूखी जनता के सामने नाच रहे हैं। जिनके दरबारों में मुजरे की महफ़िलें होती थी ।
26
137
504
सारी कार्यवाही हिन्दू भाई ही इसके खिलाफ करवा रहे हैं।.@AachaaryaSahiL .@BhootSantosh .@VanditaMishr .@Pooja_Tripathii .@dpriyankamaurya .@shalinit_6.@JANUBAHUJAN .@_HumHindustani.
18
50
461
झूठ और सच की लड़ाई ने देश के ज़र्रे ज़र्रे को बाँट दिया है ।नसेंगल विवाद ने @the_hindu की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी की कुर्सी की बलि ले ली । उन्हें अखबार के मुखिया पद से इस्तीफा देना पड़ा।.मालिनी के हिन्दू के अन्य बोर्ड मेंबर्स से ताजा रस्साकस्सी की वजह बनी
7
89
441
संघ के देशभक्तिपूर्ण कारनामे जो आजादी से पहले इतिहास मे दर्ज है.1) भगतसिंह के खिलाफ संघी शोभा सिंह और शादी लाल की गवाही और भगतसिंह को फांसी दिलवाना. 2) चंद्रशेखर आज़ाद की संघी वीरभद्र ति���ारी द्वारा मुखबरी और चंद्रशेखर आज़ाद की अंग्रेजों द्वारा हत्या. @SupriyaShrinate .@LambaAlka
9
148
432
संघी करें तो रासलीला.और करे तो कलेक्टर ढीला. उत्तराखण्ड में पौड़ी के पूर्व विधायक, नगर निकाय प्रमुख और @BJP4India नेता यशपाल रावत की बिटिया मोनिका की शादी मोनिस पुत्र श्रीमती तहसीना बेगम एंव श्री रईस ग्राम पुरेबाज जिला अमेठी से 28 मई 2023 को तय होना पाई है।
18
115
381