पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में दो पहिया वाहन के चालको व पीछे बैठने वाले दोनो को हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहनो में सीट बेल्ट न पहनने वालो के विरुद्ध चेंकिग अभियान चलाया गया चेंकिग के दौरान 1,65,300 रुपये जुर्माना वसूला गया , 90 का चालान व 2 वाहन सीज किये गये
@sanjayjourno
@dgpup
@Uppolice
उपरोक्त प्रकरण में आज CO बल्दीराय तथा SHO हलियापुर द्वारा पुनः मौके पर पहुच कर आवेदिका से वार्ता की गयी। उभय पक्षों के मध्य जमीनी विवाद है,इस सम्बन्ध में राजस्व टीम द्वारा पूर्व में मौके पर जाँच की गई थी। मौके पर स्थिति सामान्य पायी गयी।आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।