Shakti Singh Yadav
@sshaktisinghydv
Followers
61K
Following
3K
Statuses
9K
Spokesperson @RJDForIndia Ex. MLA- Hilsa Constituency
Nalanda, India
Joined February 2014
1▪️बक्सर – भागलपुर एक्सप्रेसवे 24 अगस्त 2023 में ही प्रस्तावित हो चुका था.. जब ये मंत्रालय बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के पास था और नितिन गडकरी जी इसके गवाह हैं। पूछ लीजिए उनसे। दोबारा आज उसी एक्सप्रेसवे को बिहार के बजट में दिखा दिया गया है। 2▪️ काशी विश्वनाथ कोरिडोर कि तर्ज पर विकसित किया जा रहा है महाबोधि कॉरिडोर यहां तक कि वहां कौन से रंग के पत्थर लग रहे हैं ये भी बताया जा चुका है। ये भी तेजस्वी यादव जब बिहार के पर्यटन मंत्री थे तब का ही प्रोजेक्ट है। याद नहीं तो पेपर उठाकर पढ़ लीजिए ( 6 अप्रैल 2024 की ) दोबारा इसे बिहार के सौगात के तौर पर परोसा गया है। 3▪️ गया के डोभी में बन रहे राज्य के पहले इंडस्ट्रियल पार्क तथा कोलकाता– अमृतसर कॉरिडोर का निर्माण तो 2023 में तेजस्वी यादव जी ने शुरू करवा दिए थे फिर इसको आज के बजट में क्यों जोड़कर बिहारियों को मुर्ख बनाया गया ? इसका भी तारीख बता देता हूं फैक्ट चेक करने में आसानी होगी – 02 मई 2023 4▪️जिस पुर्णिया एक्सप्रेसवे कि डीपीआर के लिए 2022 में ही NHAI ने टेंडर मंगाया था और 2023 तक इसे कंप्लीट तक डीपीआर तैयार और काम शुरू होने कि बात कही गई थी। 2023 का टेंडर 2024 के केंद्रीय बजट में जोड़कर बिहारियों को धोखा देने और बिहार को छलने में थोड़ी सी भी झिझक नहीं हूई गुजरातियों के प्रधानमंत्रीजी को.. नीतीश कुमार जरूर जवाब दें कि बिहारियों को इतना बड़ा धोखा देने के बदले आपको क्या मिला ? @NitishKumar जी जवाब आप दे नहीं पाओगे इसकी मुझे पूरी गारंटी है। फिर भी चैलेंज करता हूं कि जवाब देने कि हिम्मत जुटा लीजिए... @yadavtejashwi @RJDforIndia
4
89
290
वो सब तो ठीक है! लेकिन ये दोनों अब्दुल्ला बेगानी शादी में दीवाना क्यों हो रहे हैं ? JDU — 20 हज़ार 601 वोट से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट से हारी! LJP (R) — 36 हजार 660 वोटों से आम आदमी पार्टी के हाथों धो दिए गए!
BJP जीत गई! कांग्रेस को 0 मिला! केजरीवाल हारे! कहानी अभी और है साथियों! दरअसल नीतीश और चिराग को भी NDA गठबंधन में एक–एक सीट मिली थी! देवली से JDU और बुराड़ी से LJP(R) को। रिजल्ट में इन दोनों के भी जमानत जब्त हुए हैं। फिर ये दोनों अब्दुल्ला बेगानी शादी में दीवाना क्यों है ?
10
32
158
ये तो विश्व विदित है कि लालू जी जो कहते हैं वो करते हैं। इस कड़ी में कल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव हमारे गृह जिला नालन्दा के इस्लामपुर एवम् हिलसा पहुंचे जहां उन्होंने जनता जर्नादन से निम्न वादे किए — अगर तेजस्वी यादव आते हैं तो— ▪️ माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के हर महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपए आर्थिक सहायता राशि उनके डायरेक्ट खाते में दिए जाएंगे, जिससे बिहार कि माताएं एवं बहनें स्वयं का ख़्याल रख पाए, वो आत्म निर्भर बन सके। ▪️ स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों के जमा खाते से पैसे ऐंठने वाले बिजली बिल पर रोक लगेगी और 200 यूनिट तक बिजली फ्री दिया जाएगा। ▪️ बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धा पेंशन जो मात्र 400 रुपए अनियमित रूप से मिलते हैं उसे 1500 रुपए प्रतिमाह नियमित रूप से दिया जाएगा। ▪️ बिहार कि विधवा महिलाओं को जो विधवा पेंशन 400 मिलता है उसे 1500 किया जाएगा।
8
25
141
RT @news4nations: हर कीमत पर तेजस्वी बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, सीएम नीतीश के गृह जिला में लालू यादव की ललकार, सब कुछ होगा फ्री... https:…
0
2
0
RT @ZeeBiharNews: PMCH के रिटायर्ड अधीक्षक को लेकर RJD का आरोप...''PMCHमें भ्रष्टाचार का अंपायर खड़ा कर दिया गया' @sshaktisinghydv @RJDfor…
0
2
0
RT @sshaktisinghydv: बजट सेशन 2024 — 2025 के लिए पिछले साल नीतीश कुमार ने धन्यवाद कहते हुए ट्वीट किए थे कि बिहार को 60 हज़ार करोड़ मिलेंगे।…
0
26
0
बजट सेशन 2024 — 2025 के लिए पिछले साल नीतीश कुमार ने धन्यवाद कहते हुए ट्वीट किए थे कि बिहार को 60 हज़ार करोड़ मिलेंगे। क्या वो 60 हज़ार करोड़ मिल गए ? अगर मिल गए तो एक साल में 60 हज़ार करोड़ कहां कहां खर्च हुए नीतीश जी ? अगर पिछले साल के बजट का पैसा नहीं मिला है तो इस बार जो बजट के लिए आपने लंबा लिफाफा लिखा है उसपर कितना भरोसा करे ये बिहार ? Dear @NitishKumar Please don't betray Bihar to save your own position.
आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है। बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है। कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गयी है, जो स्वागत योग्य है। बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिये आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद। बजट में बिहार के लिये की गयी इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा। आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिये केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी।
4
26
67
कल रात कई विद्यार्थियों को नीतीश कुमार कि पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लाठीचार्ज हुए हैं। बीपीएससी विद्यार्थी आंदोलन दोबारा धधक उठा है। आपको ज्ञात हो कि विद्यार्थी पिछले 54 दिनों से आंदोलन पर हैं, राजनीतिक गिद्ध आए आंदोलन को बदनाम किया और गंगा में डुबकी लगा ली लेकिन छात्र आज भी वहीं बैठे हैं। #BPSCReExamForAll
7
49
181
RT @EngineerNitesh_: महाशय कभी @RJDforIndia के बड़े नेता हुआ करते थे।खुद को लालूजी का शिष्य कहते थे। एक हार क्या मिली गुरु ही बदल लिए! अब…
0
28
0
RT @RJDforIndia: "लालू यादव ने गंजी वाला को ऊपर किया!" खेत खलिहान से #तेजस्वी जी के फेसबुक लाइव करने के दौरान @yadavtejashwi जी से बात कर…
0
479
0
राजद और बीजेपी के लोग झूठ बोल रहे हैं। नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी के श्रद्धांजलि सभा में ताली केवल वहां के महिलाओं को देखकर बजाई। आप तो जानते ही हैं कि वो जब महिलाओं को देखते तो आपा खो देते हैं और कुछ कुछ उनसे हो जाता है। ऐसा वो करते नहीं , हो जाता है। — अशोक चौधरी, JDU नेता व मंत्री बिहार सरकार
3
39
208
नीतिश कुमार का गाँधी जी के पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि देने के बाद ताली बजाना उनका मानसिक दिवालियापन को नहीं दिखाता है बल्कि उनका गोडसे के विचारों से प्रेरित होना बताता है। बिहार में पिछले 20 वर्षों में किस प्रकार RSS को मजबूत किया गया है सत्ता के लोगों द्वारा ये किसी से छुपा नहीं है। नीतिश कुमार अंतः मन से शुरुआत से हीं कट्टर संघी रहे हैं बस अब उन्हें मौका मिला है अपने वास्तविक रूप को दिखाने का। नीतिश कुमार गाँधी के हत्यारों के साथ शुरुआत से हैं , ये बात बिहार के जनता को बहुत बेहतर तरीका से समझ लेना चाहिए।
7
43
237
महाकुंभ में अव्यवस्था के वजह से जन्म लिए हादसे में सनातन श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! सतयुग से चले आ रहे इस परम्परा को पवित्र बनाने का जिम्मा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार, दोनों का है, ये व्यवस्था और भी अहम तब हो जाता है जब यहां देश भर के श्रद्धालु आते हैं। अत: मेरी सरकार से अपील है कि वो घायलों का लिस्ट जारी करें, उनको उनके परिजनों तक सुरक्षित वाहन से पहुंचाने का प्रबंध करें तथा उनके संपूर्ण इलाज़ का जिम्मा सरकार त्वरित रूप से उठाए। बिना किसी राजनीतिक द्वेष के इस मामले कि गंभीरता को समझा जाय और अभी से भी व्यवस्था दुरुस्त किया जाय, जिससे विचलित करने वाली तस्वीरें सामने न आए। बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाने का अलग पैनल बनाया जाय। गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। Air Ambulance कि व्यवस्था हो। ट्रेनों और Air टिकट का किराया कम करें ताकि लोग अपने लोगों से जल्द मिल सके उन्हें उनके परजिनों से मिलने में आसानी हो। इस हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कि महादेव से प्रार्थना है।
3
20
140
आज का दिन भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। 26 जनवरी की तारीख हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाती है। गणतंत्र दिवस एक उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आत्मनिरीक्षण करने, देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देने वाला रिमाइंडर डे है। अहले वतन को गणतंत्र दिवस कि ढेर सारी शुभकामनाएं।। जय हिंद! 🇮🇳
7
21
132
RT @yadavtejashwi: BJP ने सदा कर्पूरी ठाकुर जी को गालियाँ दी।आरक्षण लागू करने पर उन्हें अपमानित किया गया। 𝟏𝟗𝟕𝟖 में कर्पूरी जी ने बिहार में…
0
2K
0
RT @sshaktisinghydv: नीतीश कुमार के दुलरुआ शिक्षा विभाग ऑफिसर के घर से करोड़ों रुपए कैस में बरामद हुए हैं। वो ऑफिसर शिक्षा विभाग में मात्र…
0
203
0
RT @ddnewsBihar: बाहुबली #अनंत_सिंह के ऊपर हुई फायरिंग मामले में @RJDforIndia नेता @sshaktisinghydv ने कहा है कि #बिहार में कानून व्यवस्था…
0
2
0
For a general knowledge — बिहार के मुख्यमंत्री ही यहां के गृह मंत्री हैं यानी पूरा पुलिस प्रशासन नीतीश कुमार के हाथों में है। ख़ैर! नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहें या गृह मंत्रालय उनके पास हो उससे उनके पालतू जानवरों को फर्क थोड़े ही न पड़ता है ? यही अनंत सिंह जो सोनू मोनू के घर चढ़कर रंगदारी लेने गया था , ये वही महाशय हैं जो नीतीश कुमार के सरकार को अपने अंग विशेष कि ओर इशारा करते हुए कहा है कि — “ बिहार में सुशासन कि सरकार नहीं उसके अंग विशेष का सरकार है ” इसी बात से पता लगा लीजिए कि अपराधियों में नीतीश कुमार का कोई खौफ नहीं है, खौफ का क्या लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ही नहीं मानता है। असली मुख्यमंत्री तो DK Boss, ललन सिंह , विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा हैं। नीतीश कुमार का इक़बाल खत्म हो चुका है, एक ओर अगल बगल के राज्य तरक्की के नए आयाम लिख रहे हैं और हमारे यहां नीतीश जी के गुंडे रोज गैंगवॉर का इतिहास लिख रहे हैं।
10
57
226