priyadarshan Profile Banner
priyadarshan Profile
priyadarshan

@priyadarshanp

Followers
7,715
Following
477
Media
50
Statuses
2,637

Writer and journalist. NDTV India

India
Joined June 2009
Don't wanna be here? Send us removal request.
Explore trending content on Musk Viewer
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
इधर शव जल रहे थे उधर भाषण चल रहे थे महामारी पर चंद सवाल आका को खल रहे थे नया किला जीतने के अरमान मचल रहे थे ऑक्सीजन नहीं था प्राण निकल रहे थे टीका महोत्सव के सुझाव चल रहे थे श्मशान गुलज़ार थे घर दहल रहे थे साहब‌ बेफिक्र थे आंकड़े बदल रहे थे क्या वे इंसान थे? या राक्षस चल रहे थे?
140
1K
6K
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
आवारा लड़कों की तरह दीदी-दीदी पुकारने वालों को बंगाल ने बताया कि दीदी को कैसे आवाज़ देते हैं, कैसे सम्मान देते हैं। बंगाल के चुनाव बीजेपी के राजनीतिक और वित्तीय अपव्यय के लिए ही नहीं उसकी अभद्र भाषा के लिए भी याद किए जाएंगे। ममता अपनी सारी आक्रामकता के साथ बावजूद इंसान लगती रहीं।
74
789
5K
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
वाह, गिर गया घर, मुबारक-मुबारक! हुकूमते बुलडोज़र मुबारक-मुबारक! ईंट गिरी, दीवार गिरी, एक पूरी उम्र गिरी और हंसते रहे बर्बर- मुबारक मुबारक! ये बदहवास बीमार सा मुल्क का चेहरा पसीने से तरबतर, मुबारक मुबारक! न‌ मुल्क न मज़हब न इंसान की फ़िक्र सत्ता के ये सौदागर मुबारक मुबारक!
140
1K
4K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
कोई सड़क पर मर रहा, कोई रेल की पटरियों पर, कोई भूख से, कोई बीमारी से। हमारे देखते-देखते एक बहुत बड़ी मेहनतकश आबादी भिखारियों में बदल दी गई। अब महिलाएं-बच्चे भीख मांगने की कला सीख रहे हैं, क़तार में रहने का धैर्य अर्जित कर रहे हैं। कोरोना से ऐसे लड़ना है तो यह बहुत बड़ी क़ीमत है।
79
653
3K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
राज्यसभा में हरिवंश का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि वे जेपी के गांव 'सीता बदियारा' से हैं। हैरानी की बात है कि वे जेपी के गांव सिताबदियारा का नाम ठीक से नहीं ले पाए। मगर ज़्यादा हैरानी यह है कि किसी चैनल ने इसका उल्लेख नहीं किया। अगर राहुल गांधी से यह चूक हुई होती तो?
63
329
2K
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
तेजस्वी सूर्या विमान का इमरजेंसी गेट खोल देते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया इसे चूक बताते हैं। बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण आरोप लगता है। हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर भी। मगर कोई क़ानू���ी कार्रवाई नहीं। इनसे जवाब मांगा जा रहा है। यह अपराधियों का संयुक्त परिवार है।
15
401
2K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
रफ़ाल आ रहा है, राम मंदिर बन रहा है।‌ राष्ट्र और धर्म के जय-जयकारी नारों के दिन हैं। इसी दौरान प्राध्यापकों, कवियों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक योद्धाओं को जेलों में डाला जा रहा है। अब वे दिन भी आएंगे, जब भूख और रोज़गार के मामूली सवाल पूछने वाले नागरिक भी देशद्रोही करार दिए जाएंगे।
66
314
2K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
आठ घंटे चली बैठक के बीच किसानों ने सरकार का दिया खाना लौटा दिया और चाय भी मना कर दी। जो पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले शराब, लंच और डिनर का मेन्यू पता करते हैं वे स्टूडियो में बैठ कर उनकी अमीरी माप रहे हैं, उनकी फंडिंग का सवाल खड़ा कर रहे हैं। क्या‌ किसी को शर्म आती होगी?
26
270
2K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
राम मंदिर के लिए पांच लाख एक सौ रुपए चंदा देकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद की मर्यादा भंग की है। अपनी आस्था के लिए वे गोपनीय दान भी कर सकते थे‌ मगर शायद उस संविधान और लोकतंत्र में उनकी आस्था नहीं है जिसकी वजह से वे इस पद तक पहुंच सके, वरना कोई उन्हें मंदिर में घुसने नहीं देता।
21
259
2K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
सरकार के बनाए नीति आयोग का मुखिया बोल रहा है कि इस देश में लोकतंत्र कुछ ज़्यादा है, इसलिए आर्थिक सुधार नहीं हो पा रहे।‌ सरकार को बताना चाहिए कि अगर यह लोकतंत्र विरोध उसकी नीति नहीं है तो यह मुखिया अपने पद पर क्यों है। या वाकई लोकतंत्र को लेकर उसकी भी सोच यही है?
31
191
1K
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
वे अतीतजीवी हैं, घृणाजीवी हैं, भाषणजीवी हैं, चुनावजीवी हैं, अफ़वाहजीवी हैं, लेकिन उन्हें आंदोलनजीवी पसंद नहीं। वे झूठतंत्र‌, छलतंत्र और और लाठी तंत्र से लोकतंत्र को हांकना चाहते हैं। वे तर्क को अर्द्धसत्य से पराजित करना चाहते हैं और विवेक और संवेदना को देशनिकाला देना चाहते हैं।
33
208
1K
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
आपने मुल्क को कहां ला के पटका है बहस चल रही- हलाल है या झटका है मंगल पर बसने की फिराक में है दुनिया अपना इंजीनियर सुल्ली ऐप में अटका है बेरोज़गार हो तो रहो, उनसे कुछ न कहो इतने पर देशद्रोही कहलाने का खटका है हथेलियां हो या तलवे- सब हैं लहूलुहान जैसे ये देश किसी सलीब पर लटका है।
28
279
1K
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
गोडसे की गोली सांप्रदायिक जिन्ना को नहीं लगी, सेक्युलर नेहरू को नहीं लगी, वह‌ राम का सबसे पवित्र भाव से नाम लेने वाले हिंदू गांधी को लगी। छद्म हिंदुत्व असली हिंदू से डरता है। वह उसका असल दुश्मन है।
23
218
1K
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
गाँधी बनना कोई आसान नहीं है। जब मोदी का सत्य और शाह की अहिंसा इकट्ठा होते हैं, तब जाकर कोई गाँधी बन पाता है। (साल 2056 के सिलेबस में संकलित पाठ `मोदी के मोहन' से साभार ) -विलक्षण व्यंग्यकार राकेश कायस्थ की टिप्पणी।
11
132
902
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
टीवी टुडे समूह के पत्रकार और अच्छे कथाकार ‌एसपी श्रीवास्तव को प्लाज्मा की अविलंब आवश्यकता है। गुड़गांव के पारस अस्पताल में भर्ती हैं। दाता 15 दिन से 90 के भीतर कोरोना मुक्त हुआ हो। उसने वैक्सीन न‌ ली हो। 9873255073 पर संपर्क करें। @mihirg @srinivasiyc @dilipkpandey
5
274
845
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
सांस टूट रही थी‌ और अस्पताल दूर था हम मर‌ गए, इसमें भी हमारा क़सूर था मिल न पाई दवा, और ब्लैक में थी‌ हवा आप बदनाम हों, ये इरादा न हुज़ूर था आपने चटाई अफ़ीम,‌ आपने सपना बेचा अंत मगर जब आया तो सब चूर-चूर था दौलतमंद तो आपके ही संग घूमता रहा आपके चक्के तले जो मरा, वो मज़दूर था।
22
237
863
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
गुरु-शिष्य संवाद -प्रकाश कहां से आता है? -सूरज से। -रात में? -चंद्रमा से। -अमावस की रात? -तारों से। -अगर बहुत गहरे बादल हों? -ध्वनि से। तुम पुकारते हो, कोई है? आवाज़ आती है, इधर आओ। यह प्रकाश है। -अगर कोई आवाज़ देने वाला न हो? -अपने भीतर से। तुम ख़ुद रास्ता चुनते हो। शुभ दीपावली!
18
92
790
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
आप समझते हैं सरकार चल रही है मगर अवाम पर तलवार चल रही है मर्ज लाइलाज है और अंधा राज है हुकूमत ही सारी बीमार चल रही है ढेर सारे भक्त हैं ढेर सारा रक्त है लाशों के बीच जयकार चल रही है हर तरफ़ हताशा, हर तरफ़ तमाशा कहानी यही बार-बार चल रही है
21
176
747
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
बाबा का असली चमत्कार यह है कि उसने चार दिन से मीडिया को अपने पीछे लगा रखा है। पत्रकारिता में पढ़ाई-लिखाई, संवेदना-सरोकार की ज़रूरत पहले ही ख़त्म कर दी गई थी, अब शर्म भी बाक़ी नहीं रही है। लेकिन वह पूरे समाज में ही नहीं बची है। यह भ्रष्ट, मंतिमंद और धार्मिक मूढ़ता का मारा समाज है।
19
134
712
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
एक टीवी एंकर का इंटरव्यू (असग़र वजाहत की एक छोटी सी कहानी का छोटा सा हिस्सा) -आप टीवी एंकर होने से पहले क्या करते थे? - मैं एक लिंचिंग ग्रुप का मेंबर था। - क्या टीवी एंकर बनने में पुराना अनुभव आपके काम आया? - दरअसल पुराने अनुभव के आधार पर ही मुझे टीवी एंकर बनाया गया है।
13
110
702
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
विनोद दुआ: एक निर्भीक आवाज़ कम हो गई
15
72
659
@priyadarshanp
priyadarshan
10 months
जब कलम पर होगा वार ज़ख़्मी होगी ख़ुद सरकार जनता तक सच पहुंचेगा भले बंद हों टीवी-अख़बार पहले भी झेले हैं सबने लाठी-डंडे, तोप-तलवार वो दिन भी जल्दी आएगा न दरबारी बचेंगे न दरबार सत्य-अहिंसा अपना धर्म सत्याग्रह अपनी तलवार और यह संकल्प पक्का है लोकतंत्र की न होगी हार
24
169
673
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को टक्कर देने की ऐसी लालसा थी कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए इस सरकार को हिंदी में एक नाम तक नहीं मिला। अमेरिकी प्रभुत्व से अभिभूत और आक्रांत विचारधाराएं ऊंची मूर्तियां बना सकती हैं,‌‌ सच्ची भारतीयता की ऊंची मीनार नहीं बना सकतीं। पटेल खुश होंगे, इसमें संदेह है।
60
158
649
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
आज 'टाइम्स‌ ऑफ इंडिया' के संपादकीय पृष्ठ पर‌ पहला लेख अमित शाह का है- The Modi I know. पहले ऐसे लेख संपादकीय पृष्ठ पर‌ नहीं छप सकते थे। इन्हें अधिकतम फीचर पृष्ठों पर लिया जाता। मगर अब न संपादकीय विवेक बचा है और न ही आत्मसम्मान। राजनीतिक ताकत के आगे यह पत्रकारिता का आत्मसमर्पण है।
26
208
662
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
यह शोक की घड़ी है। जिस आवाज़ में स्त्री मन ने धड़कना सीखा, प्रेम करना, विद्रोह करना, उदास होना और उदासी से उबरना सीखा, वह चली गई। इसमें देह का जादू भी था, आत्मा का राग भी। इस आवाज़ में प्यार पवित्र हो जाता था, इसके पुकारने से ईश्वर क़रीब आ जाता था। अब दूसरी लता मंगेशकर नहीं होगी।
6
72
642
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
प्रवीण तोगड़िया का एनकाउंटर होना था या नहीं, यह नहीं मालूम, मगर उनका डर बताता है कि जिस पार्टी और विचारधारा के साथ वे हैं, उसमें फेक एनकाउंटर की संस्कृति कितनी प्रबल है। इसे वे क़रीब से जानते रहे होंगे।
29
214
610
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
'राग दरबारी' में श्रीलाल शुक्ल ने जो ट्रक खड़ा देखा था वह हमारे लोकतंत्र की विडंबना का प्रतीक था। यह वही ट्रक है जिसने उल्टी दिशा से आकर 100 किलोमीटर की रफ्तार से उन्नाव की पीड़ित लड़की की कार को टक्कर मारी। मान कर चलिए कि बीजेपी अपने विधायक को बचाएगी और विधायक ट्रक वाले को।
21
138
605
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
हे राम! यूपी वालों अब तुम्हे बिजली भी चाहिए? राम मंदिर मिल गया न? दीये-घण्टे से काम नही चल रहा? (फेसबुक पर कनुप्रिया की टिप्पणी।)
12
57
584
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
जब सड़कें सूनी हो जाती हैं तो संसद आवारा हो जाती है- डॉ राममनोहर लोहिया के इस कथन की ओर हाल में योगेंद्र यादव जी ने ध्यान खींचा। जनांदोलन लोकतंत्र को ऊर्जा देते हैं। लोहिया का वह 'जन' मगर 'जॉम्बी' में बदला जा चुका है और संसद सरकार के फ़ैसलों पर मुहर ‌लगाने का उपकरण होकर रह गई है।
15
106
570
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
पिछले कई महीनों से भास्कर के तेवर बदले हुए थे। वह गंगा किनारे बनी क़ब्रों का सच दिखा रहा था, टीकाकरण की सुस्त रफ़्तार की बात कर रहा था- यानी सरकार की दी हुई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ रहा था। आज वहां छापे पड़ गए।
4
69
557
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
किसी ने चर्चिल को मूर्ख कहा, गिरफ़्तार हो गया। ब्रिटिश संसद में हंगामा हुआ। चर्चिल बोले, मूर्ख कहना नहीं, एक गोपनीय राज उजागर करना जुर्म है।
25
201
546
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
पिछले तीन दिनों में निश्चय ही चरणजीत सिंह चन्नी नायक की तरह उभरे हैं। उनकी सहजता और उनके बयान की सादगी दिल को छूती है। कैप्टन और सिद्धू जैसों के बड़बोलेपन के मुक़ाबले उनका मृदु अंदाज़ अलग प्रभाव पैदा कर रहा है। मोदी ने जो अग्निबाण छोड़ने की कोशिश की, उस पर चन्नी ने पानी फेर दिया।
13
55
536
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
प्रधानमंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछे, उन्होंने जवाब नहीं दिए। ऐसा नहीं कि उन्हें बोलना नहीं आता। लेकिन जवाब देने में उन्हें अपनी हेठी नज़र आई। दरअसल यह पत्रकारों का अपमान था।‌ पुराना समय होता तो कुछ पत्रकार उठ कर चल दिए होते। लेकिन पत्रकारिता शायद अपना ही सम्मान भूल चुकी है।
24
113
506
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
ऐसे तोड़ दोगे तुम घर किसी का? क्या नहीं रहा तुम्हें डर किसी का? वे कुछ कहें तो काट लोगे ज़ुबान? उठाना भी गुनाह हुआ स�� किसी का जो चश्मदीद हैं इस नाइंसाफ़ी के उन पर भी टूटेगा क़हर किसी का सत्ता का ये कैसा गुमान है तुमको तुम पे न चढ़े बुलडोज़र किसी का
9
117
495
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
फिर रफाल आ गया वही‌ सवाल छा गया इस सौदे की दलाली कौन नेता खा गया खाऊंगा न‌ खाने दूंगा जुमला वो कहां गया क्यों रफाल वालों को अनजान सेठ भा गया देशभक्ति के नाम पर चूना कौन लगा गया वह बंदरबांट लगाई बन्दर भी शरमा गया आप भी अब जाएंगे आपका वक़्त आ गया जांच फिर से खुल गई तो पसीना आ गया?
18
110
489
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
लंदन में प्रसून जोशी जो कर रहे हैं, वह चाप���ूसी की इंतिहा है। लंदन में आप प्रधानमंत्री से बहुत असुविधाजनक​ प्रश्न न पूछें, यह समझ में आता है, मगर प्रश्न तो पूछें- यहां तो बस प्रशस्ति है।
39
125
459
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
संघ में प्रचारक मिलते हैं विचारक नहीं। संघ विचारक के रूप में राकेश सिन्हा मीडिया का आविष्कार हैं। राज्यसभा का सांसद बनाए जाने के लिए उन्हें मीडिया का आभारी होना चाहिए।
43
102
475
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
कोरोना से तो फिर भी हम लड़ लेंगे, लेकिन बजबजाती घृणा का जो नया विषाणु हमारी कोशिकाओं में चला आया है, उससे कैसे मुक्त होंगे? यह न इंसान को इंसान रहने देगा, न हिंदुस्तान को हिंदुस्तान। बड़ा संकट बड़ा मनुष्य भी बनाता है। कोरोना से बच कर भी हम ख़ुद को बदल न पाएं तो यह बचना कैसा बचना?
19
94
459
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
शाहीन बाग़ पर बीजेपी नेता बिल्कुल बौखलाए हुए बयान दे रहे हैं। यह लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकार के नेताओं का नहीं, अपनी ही जनता पर भरोसा न करने वाले लोगों का अंदाज़ है। यह असली टुकड़े टुकड़े गैंग है। इनकी वजह से 1947 में देश बंटा, इनकी वजह से नई दरारें पैदा हो रही हैं।
19
82
466
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
आप सरेआम दंगे करते रहें, आज़ादी है और घूस ला-लाकर धरते रहें, आज़ादी है कभी लव जेहाद तो कभी मॉब लिंचिंग दिलों में नफ़रत भरते रहें, आज़ादी है अस्पताल में जगह नहीं, कोई बात नहीं आप सड़कों पर मरते रहें, आज़ादी है मरघट में मॉल खोलें और मॉल में मरघट और फिर जमकर संवरते रहें, आज़ादी है।
13
84
453
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
ये‌ मुल्क जैसा है वैसा रहने दें हुज़ूर हमारा भाईचारा ज़िंदा रहने दें हुज़ूर आपस में लड़े भी, हम साथ खड़े भी आपसदारी का ये जज़्बा रहने दें हुज़ूर नफ़रत त�� हारेगी यक़ीन है हमें ये सपना है तो सपना रहने दें हुज़ूर आप हाकिम बने रहें हमेशा के लिए मगर जम्हूरियत पर भरोसा रहने दें हुज़ूर
18
65
442
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
आप सारी दुनिया घूम कर आए- एक वायरस लेकर लौटे। प्रधानमंत्री ने कहा, घर पर रहें। मगर दुकान पहुंच गए कि लॉकडाउन में भंडार भरा रहे। मैगी-कुरकुरे सब आउट ऑफ स्टॉक। आपकी वजह से गरीबों तक कोविड गया। अब वे मर रहे हैं तो आप पूछ रहे हैं, कोविड से लड़ने का और उपाय क्या है? बस खुद को बचाएंगे?
5
69
424
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
हर जगह मिल रहे उनके निशान देखो बदल रहा किस तरह हिंदुस्तान देखो फ़िराक़ की रात अब ज्यादा उदास है इतिहास के खंडहरों पर घमासान देखो मंदिरों-मस्जिदों में घूमते नए बुतशिकन ख़ुदा से कितनी कम इनकी पहचान देखो न जाने कहां से आए ये नए धवजधारी इनके आगे तो घबराता है भगवान देखो।
23
94
433
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
आप बुलेट ट्रेन चलाएं, स्मार्ट सिटी बनाएं, न्यू इंडिया बनाएं, बस इतना इंतज़ाम करें कि घर से निकले बेखबर लोग किसी पुल पर कुचल कर न मारे जाएं।
38
156
416
@priyadarshanp
priyadarshan
7 months
तुम्हारा भव्य मंदिर तो तैयार है राम मगर मर्यादा तुम्हारी तार-तार है राम जानकी इस आयोजन में कहीं नहीं उसका घरनिकाला बरकरार है राम हर तरफ़ बन रही है सोने की लंका लंकापति विकास का ठेकेदार है राम धर्म की ध्वजा है आसमान छू रही तुम्हारे भरोसे ही चौबीस का प्रचार है राम।
22
109
421
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
नसीरुद्दीन शाह के वक्तव्य पर अपने कई साथियों की प्रतिक्रिया देख हैरान हूं। क्या उन्हें एहसास है कि वे किस कदर दुराग्रही हुए जा रहे हैं? इस पर लिखने का इरादा नहीं था, लेकिन लिखना ज़रूरी लगा।
18
102
378
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
उत्तराखंड की त्रासदी के सबसे बड़े ज़िम्मेदार मुख्यमंत्रीत्रिवेंद्र सिंह रावत को क्या इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी और पर्यावरणीय समितियों की सिफ़ारिशें नज़रअंदाज़ कर वे पावर प्रोजेक्ट बनवाने में लगे रहे। विकास का यह राक्षस डेढ़ सौ से ज़्यादा लोगों को लील गया।
10
86
371
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
एक पत्रकार का इलाज तीन गोलियां। हम अपने लोकतंत्र को यहां तक ले आए हैं। सबको बधाई। गौरी लंकेश को श्रद्धांजलि देना न भूलें। क्रूर पाखंड की जय।
24
182
360
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
मध्यवर्ग के लिए कुछ नहीं, लॉकडाउन में बैठ गए पर्यटन उद्योग के लिए कुछ नहीं, कई कंपनियों को बेचने का इरादा, हवाई अड्डे-बंदरगाह तक निजी हाथों में बेचने की बात,‌ न रक्षा क्षेत्र में कुछ न शिक्षा क्षेत्र में, स्वास्थ्य क्षेत्र के आवंटन निजी लूट में जाने का ख़तरा, फिर भी बजट अच्छा है!
6
58
364
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
चिराग पासवान ख़ुद को प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान बता रहे हैं लेकिन दरअसल बीजेपी उनका इस्तेमाल शिखंडी की तरह कर रही है- नीतीश को निपटाने के लिए। त्रासदी यह है कि चिराग उन ताकतों के पीछे हैं जिनकी मुख़ालफ़त से उनके पिता की राजनीति परवान चढ़ी‌ और जिनके साथ आकर उनका राजनीतिक पतन हुआ।
13
48
359
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
जाते जाते जस्टिस अरुण मिश्रा 48,000 झुग्गियां उजाड़ने का आदेश दे गए। दरअसल यह निजीकरण के पहले का इंतज़ाम है। पूंजीपतियों को सौंपनी है तो साफ़-सुथरी जमीन सौंपनी होगी। इस देश के नागरिकों से पहले उनका पता छीन लो, फिर पहचान और तब एनआरसी के ज़रिए उनको बाहर कर दो।यह असली क्रोनोलॉजी है।
8
83
361
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
उनके खेलों में भी ख़ून शामिल उनकी आस्था में जुनून शामिल सबका भरोसा उनका हथियार उनके घपलों में क़ानून शामिल ज़ख़्म भी अदा से सहलाते हैं इस सहलाने में नाखून शामिल जो कुछ उन्होंने मुल्क का छीना है उसमें साझेपन का सुकुन शामिल उनकी बातों में है मीठा ज़हर उसमें नफ़रत का मज़मून शामिल
22
114
355
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
एक ज़ुबान फिसली और बांछें खिल गईं ट्रोल सेना सारे हथियार लेकर पिल गई वो जब सिकंदर को बिहार तक ले आए तब इस जांबाज़ दस्ते की ज़ुबान सिल गई ज़िक्र महंगाई का उनका दम फुलाता था उनको बच निकलने की इक गली मिल गई झूठ के इस पहाड़ से टकराना तो पड़ेगा क्या हुआ गर पांव सूजे या कुहनी छिल गई।
10
107
365
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
इस ख़तरनाक न्याय से सावधान (यह टिप्पणी ndtvin पर है, लेकिन किसी वजह से साझा नहीं हो पा रही।) क्या एक बर्बरता का जवाब दूसरी बर्बरता हो सकती है? क्या किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी जमात को ये इजाज़त दी जा सकती...
40
79
351
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कहते हैं, उत्तर भारत के लड़के नौकरी पाने लायक नहीं हैं। बीजेपी ने उन्हें मंदिर-मस्जिद, गोरक्षा, लव जेहाद में लगाए रखा, ट्रोल बना कर छोड़ दिया, उनके दिमाग प्रदूषित कर डाले, उन्हें कुछ और सोचने लायक नहीं रखा, और अब कह रही है, वे नौकरी पाने लायक नहीं।
18
69
345
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
जो विरोधी है मार डालो लोकतंत्र का अचार डालो कुछ को नज़रबंद कर लो कुछ को कारागार डालो पहले उनके बाजू काटो फिर पीठ पर भार‌ डालो लोभ की दुकान न चले भय का कारोबार डालो नफ़रत के बीज लाओ मिट्टी में बार-बार डालो गंगा किनारे पड़ी हैं लाशें? चलो रेत का अंबार डालो
9
78
341
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
न समझो, हमें कुचलकर निकल जाओगे कभी अपनी ही लगाई आग में जल जाओगे अहंकार तुम्हारा हो‌ चुका पर्वत से भी भारी एक दिन आएगा जब कागज़ से गल जाओगे झूठ, छल, नफ़रत, वहशत- जो भी बांटो हम इंसान हैं यह हक़ीक़त न बदल पाओगे तुम्हारा होना इस मुल्क के लिए खतरा है जिस दिन समझ लेगी जनता, ढल जाओगे।
15
75
349
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
कभी पिटी कभी बिकी कभी डर गई कलम‌ फिर भी अपना‌ काम कर गई उनकी फ़ेक ख़बर उनके फोटो शॉप पिट गए जब सब तक सही ख़बर गई दबाया-डराया, अफ़वाह भी फैलाई फिर आइना देख हुकूमत सिहर गई देर लगी मेहनत भी कुछ जोखिम भी मगर उनकी कलई आख़िर उतर गई सरेआम फ़रेबी का रंग खुल गया पाप की मटकी फूटी जब भर गई।
4
79
331
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
दरअसल ये मुल्क हमारा है साहिब हमने इसे श्रम से संवारा है साहिब हिमाला ने हमको प्यार से पाला है रगों में गंगा-जमनी धारा है साहिब तुम फ़कत वेद-पुरान पर अटके रहो हड़प्पा तक अपना पसारा है साहिब तारीख़ से खिलवाड़ तुमको मुबारक हमें तो तहज़ीब का सहारा है साहिब
21
70
319
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
कल तीस्ता थी आज ज़ुबैर है बाक़ी तो इस मुल्क में ख़ैर है अवाम को अंधा करके खुश बादशाह अब कपड़े बगैर है वो झूठ पकड़ता, पकड़ो उसको उसे जेल में डालो, वो ग़ैर है सबका अक़्ल से तीन तलाक़ हां, सबको सच्चाई से बैर है बहुत लंबा सफ़र है आज़ादी का ये न समझो सुबह की सैर है।
12
91
313
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
प्रधानमंत्री की चुप्पी और पत्रकारिता का संकट। कल दोपहर लिखी थी यह टिप्पणी।
20
94
291
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
तुम अगर सचमुच हो राम भक्तों को कुछ ‌बुद्धि दो राम जिस मंदिर में धर्म नही वहां तुम भी क्यों रहो राम मर्यादा पुरुषोत्तम बनते हो सीता से माफ़ी मांगो राम अब अग्निपरीक्षा तुम्हारी है ख़ुद को साबित करो राम जो गांधी तुमको जपता था उसको क्यों मारा, पूछो राम। (नई‌ विनय पत्रिका- रामनवमी पर)
2
65
298
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
तुमने तो बो‌ दिए हैं बबूल हर तरफ़ और कांटों को बता रहे फूल हर तरफ़ तुम्हारी सियासत बस झूठ का कारोबार छितराए से पड़े सारे उसूल हर‌ तरफ़ तुम्हारे रंग देख कर श्रीराम‌ भी हैं दंग धर्म के नाम पर धोखे की धूल हर तरफ़ जनता को चाहिए रोटी और रोज़गार तुम बांट रहे ज़हरीले त्रिशूल हर तरफ़।
13
66
293
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
न‌ शेर पर आह चाहिए न ग़ज़ल पर वाह चाहिए विरोध सरेआम चाहिए जुलूस सरेराह चाहिए मुल्क को तबाह करे वो सत्ता तबाह चाहिए बदलाव पर शक नहीं बदलाव की चाह चाहिए इंसाफ़ की आवाज़ संग हक़ की‌ निगाह चाहिए सबका एक मुल्क हो सबके साथ निबाह चाहिए तुम्हें चाहिए तुम्हें मुबारक नहीं मोदी-शाह चाहिए।
18
55
296
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
अक्ल पर‌ अपनी एक पत्थर पड़ गया है ये तालाब देखो बिल्कुल सड़ गया है सदियों हमने खिलाए तहज़ीब के फूल एक कांटा मगर उनके ज़ेहन में गड़ गया है तू भी नफ़रत करता तो बहुत आगे जाता इस सियासी खेल में तू पिछड़ गया है एक भरोसे पर टिकी थी घर की बुनियाद वक़्त की आंधी में वह पेड़ उखड़ गया है।
16
50
300
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
मैं जो सच बोलता हूं तो देशद्रोही हूं अगर पोल खोलता हूं तो देशद्रोही हूं जुनून से भरी आपकी दलीलों को तर्क पर तोलता हूं तो देशद्रोही हूं आप फिज़ा में नफ़रत घोल देशभक्त हैं मैं मोहब्बत घोलता हूं तो देशद्रोही हूं आपकी राह-रोशनी में चिथड़ा हुआ अपना जिस्म टटोलता हूं तो देशद्रोही हूं।
5
70
286
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
सीबीआई प्रमुख को हटाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है- जेटली। पेट्रोल के दाम बढ़ाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। रुपए की हैसियत गिराने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। सरकार की भूमिका किस बात में है? - क्या दंगाइयों और भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने में?
12
114
280
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपनी दोस्ती का दम भरते हैं। लेकिन ओबामा खुद इस मैत्री के बारे में क्या कहते हैं, सुन लीजिए।
17
100
291
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
मदद करते हो? कालाबाज़ारी है मदद मांगते हो? ये गद्दारी है प्रधानमंत्री का पोस्टर चिपकाया? हुई इतनी हिम्मत तुम्हारी है? अस्पताल न सही जेल में रह लो बच गए, जानो कृपा हमारी है कौन कह रहा कि टीका कम है? आंकड़ा तो देखो जो सरकारी है एक एक कर सब सूली पर होंगे अंत में जम्हूरियत की बारी है
3
69
289
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
राम मंदिर आंदोलन ने यूपी बिहार को विकास के मामले में बीस साल पीछे धकेल दिया। हताश और बेरोजगार युवाओं को एक नकली मकसद पकड़ा कर‌ सब अपनी राजनीतिक विफलताएं छुपाते रहे। अब फिर से उन्माद के वही दिन लौटाने की कोशिश हो रही है। इस उन्माद की कीमत बड़ी होगी और सबको चुकानी पड़ेगी।
16
74
282
@priyadarshanp
priyadarshan
1 year
फंस गए राहुल बच गए मेहुल उनका राज नीरव मोदी भी बच निकलेंगे कल या आज उनसे मत लो पंगा उनका शगल है दंगा झूठ बोलते ख़ून बहाते उनको कैसी लाज कभी लव जेहाद का नाम कभी गोरक्षा का मॉब लिंचिंग उनका धर्म नफ़रत उनका रिवाज उनका मंदिर बन रहा उनका आसन तन रहा उनको क्यों हो चिंता कि टूट रहा समाज
3
65
283
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
वो पोस्टर लगा रहा है‌ उसे जेल में डालो सबको जगा रहा है उसे जेल में डालो वह‌ सवाल पूछ‌ रहा है टीका कहां गया आग लगा रहा है उसे जेल में डालो सबको दिखा रहा है नदियों में पड़ी लाशें वो डर भगा रहा है उसे जेल में डालो लोगों की मदद करके बन रहा है ‌लीडर? वो जगमगा रहा है उसे जेल में डालो।
16
69
284
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
भंसाली-दीपिका की गर्दन और नाक काटने की धमकी देने वालों की पीठ पर अगर सरकारों का हाथ न होता तो धमकी देने वाले जेल में होते। उनका दुस्साहस देखिए कि वे अब भी सड़क पर हैं और सबको धमका रहे हैं। मोदी-योगी-उमा-वसुंधरा-शिवराज इतिहास का कचरा करने में ज़्यादा समय नहीं लगाएंगे- लगता यही है।
30
89
272
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
वह किसी बात पर शर्मिंदा नहीं होता जान लो ऐसा इंसान ज़िंदा नहीं होता मारो-काटो भी तुम ज्ञान छांटो भी तुम इतना चालाक कोई दरिंदा नहीं होता बरबादी का साज़ वह फिर भी नाराज़ वह क्यों हर कोई उसका साज़िंदा नहीं होता फिर भी उसे गुमान है वह भी इंसान है जबकि ऐसा कोई परिंदा-चरिंदा नहीं होता
2
53
275
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
प्रधानमंत्री कहते हैं- सड़क के हत्यारों पर सरकारें सख्त हों। लेकिन ऐसे मुजरिमों को माला पहनाने वाले और उनको संरक्षण देने वाले अपने मंत्रियों पर कोई सख्ती नहीं करते। संदेश साफ़ है- कहना कुछ है करना कुछ है।
9
105
273
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
अरे वाह! शुक्रिया संकेत!
@sanket
Sanket Upadhyay
4 years
@priyadarshanp सर और उनके बैग पर लिखी ये बात।
Tweet media one
2
1
114
1
6
275
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
आपकी जेलें टूट जाएंगी एक दिन आवाज़ें इस तरह गाएंगी एक दिन एक दिन काली रात बीत जाएगी किरणें सुबह गुनगुनाएंगी एक दिन इश्क और अमन के नए गीत गूंजेंगे और नफ़रतें मुंह की खाएंगी एक दिन इतिहास के कूड़ेदान में होंगे तानाशाह पिंजड़ातोड़ लड़कियां आएंगी एक दिन।
10
69
262
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
आपकी हुकूमत का ये हासिल हो गया ये मुल्क ग़रीब था अब जाहिल हो गया पहले घर के लोग आपस में लड़ लेते थे मगर एक साथ थे जो अब मुश्किल हो गया कुछ अकड़ी-जकड़ी‌ रिवायतें पहले भी रहीं मगर नफ़रत और फ़रेब ही तहेदिल हो गया सच बोलने का साहस भी अब गुनाह है इतने भर से मैं सज़ा के क़ाबिल हो गया।
9
63
266
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
जब नेता जनरल की भाषा बोलें और जनरल नेता की, जब जाति-सेनाओं के आगे सरकारें बेबस दिखें, जब नकली शौर्यगाथाएं राष्ट्र की सामूहिक चेतना का तिरस्कार करें, जब भूख, गरीबी और रोजगार के मुद्दों पर खोखली आन-बान-शान का सवाल भारी पड़े, तब गणतंत्र को बचाने की चुनौती कुछ और बड़ी हो जाती है।
14
108
262
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
जोशीमठ की तबाही से अभी फ़ुरसत नहीं मिली है कि गंगा में दुनिया का सबसे लंबा क्रूज़ चल पड़ा है। क्या इसके पर्यावरणीय प्रभाव का आकलन किया गया है? पूरे देश को सैलानियों की सैरगाह बनाएं मगर देखें कि परबत-जंगल-नदियां इसके बाद बचेंगे या नहीं। अणुशक्ति सिंह ने इस पर अच्छी टिप्पणी की है।
11
42
264
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
लोकतंत्र की अवमानना! यह अवमानना पिछले कई फ़ैसलों में मौजूद है। ब्रेख़्त की पंक्तियां हैं- 'हम सबके हाथ में थमा दिए गए हैं छोटे-छोटे न्याय / ताकि जो बड़ा अन्याय है उस पर परदा पड़ा रहे।' अब वे छोटे-छोटे न्याय भी जैसे छिन जा रहे हैं। ठीक है, कोई भ्रम रहे। यह अन्याय की पारदर्शिता है।
10
61
256
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
तुम्हें न गीता से मतलब न क़ुरान से तुम्हारा वास्ता तो वोट की दुकान से लफ़्ज़ तुम्हारे खोखले और ख़ाली हैं और धर्म तुम्हारा कट गया ईमान से सत्ता तो मिल गई मुल्क मगर नहीं मिला हिंदुस्तान ही निकल गया हिंदुस्तान से न भेड़ बनो न भेड़िए न कुत्ते न सूअर इंसान बनो और सीखो साथ के इंसान से।
14
65
264
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
रविशंकर प्रसाद वाट्सएप को अफवाहें फैलाने पर धमका रहे हैं।‌ लेकिन ये अफ़वाहें फैलाता कौन है? उनकी ही विचारधारा से जुड़े लोग।‌ इस विचारधारा के कई स्लीपर सेल सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखते हैं। इन्हें रोक लें तो नफरत का बहुत सारा कारोबार खुद रुक जाए।
9
73
253
@priyadarshanp
priyadarshan
5 years
मिट जाएं सारे पाप- ध्यान कर! दुखियारों का लगे न‌ शाप- ध्यान कर! सफलता का मंत्र जाप- ध्यान कर! मीडिया आए अपने आप- ध्यान कर! ५६ इंच का सीना नाप- ध्यान कर! केदारनाथ में हीटर ताप- ध्यान कर! तू निकला सबका बाप- ध्यान कर! मुसोलिनी-हिटलर की छाप- ध्यान कर! डर से गर रहा है कांप- ध्यान कर!
18
59
252
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
बनारस ने बनाया है, बनारस ही उतारेगा। सत्ता की शर्मनाक हनक उन लड़कियों पर लाठी की तरह बरस रही है जो बस सुरक्षा, सम्मान और आज़ादी चाहती हैं।
14
109
251
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
70 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी प्रधानमंत्री के जीते-जी उसके नाम पर सार्वजनिक स्थल का नामकरण हुआ। अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। व्यक्ति-पूजा की कांग्रेसी रीति को बीजेपी ने चरम तक पहुंचा दिया है। क्या मोदी अब मायावती की राह पर हैं?
8
41
241
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
युवा पत्रकार मनदीप पुनिया की ज़मानत एक बड़ी राहत है। लेकिन उसकी गिरफ़्तारी में छुपी चुनौतियां बची हुई हैं। सरकार सड़कों पर कील लगाकर, इंटरनेट पर रोक लगाकर, पत्रकारों पर मुकदमा करके, उन्हें गिरफ़्तार करके लोकतंत्र को बंधक बना‌ रही है।‌ उसका अभियान चलता रहेगा और हमारे इम्तिहान भी।
3
44
243
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
विष्णु खरे जैसे हिंदी के एक बड़े कवि-संपादक के निधन पर हिंदी अखबारों का रवैया हमारी पत्रकारिता की हालत का एक और बयान है।‌ ऐसी स्मृतिवंचित और समाज-विमुख पत्रकारिता के बारे में क्या कहा जाए।‌ अफसोस कि हम सब इसका हिस्सा हैं।
14
59
239
@priyadarshanp
priyadarshan
2 years
मालूम है, बहुत लंबी है लड़ाई मगर क्या करें, ज़रूरी है भाई वह करते जा रहे हैं दीवार ऊंची वह बढ़ाते जा रहे हैं और खाई ये गंदगी ये बदबू, देन है उनकी अब लाज़िमी हो गई है सफ़ाई पहले वो कराते हैं दंगा-फ़साद फिर देते हैं इक-दूजे को बधाई मुल्क अपना कहीं बिखर न जाए गर सियासत उनकी रंग लाई।
7
45
242
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
वाह जासूसी जारी है करतूत ये सरकारी है देश की बात करते हो वे कहते गद्दारी है सबके फोन उनके हाथ ये‌ पेगासस से यारी है पढ़ना लिखना और सोचना ग़लती यही तुम्हारी है हर कमरे में झांकती नीयत एक हत्यारी है आंख निकालना ज़ुबान काटना देखो अब भी जारी है लोकतंत्र के पेड़ पर तानाशाह की आरी है।
11
44
222
@priyadarshanp
priyadarshan
7 years
पहलू खान की हत्या का अकेला गुनहगार अब पहलू ख़ान बचा है। बाक़ी आरोपियों को या तो ज़मानत मिल गई या फिर क्लीन चिट। इंसाफ़ का यह पहलू डरावना है।
38
109
228
@priyadarshanp
priyadarshan
4 years
इंडिगो में अर्णव गोस्वामी को देख कुणाल कामरा इतने जज़्बाती न हुए होते तो अच्छा होता। लेकिन एयरलाइनों में उन पर पाबंदी की जो होड़ लगी है, वह बताती है कि सरकार के समर्थन में खड़े लोगों के ख़िलाफ़ कुछ करना भी कितना ख़तरनाक हो सकता है।
5
36
231
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
कोई सच कहने लगे तो डरते हो तुम झूठ के लिए कितने जतन करते हो तुम देश को ठीक से समझो तो कभी दोस्त हर बात पर देश का दम भरते हो तुम लोगों को उकसा कर भीड़ में बदलते हो भीड़ के भीतर उन्माद फिर भरते हो तुम नफ़रत फैलाने, जान लेने में ही माहिर हो? या कभी इंसानियत के लिए भी मरते हो तुम?
12
40
226
@priyadarshanp
priyadarshan
3 years
भारतीय भाषाओं के किसी लेखक को दिया जाने वाला १५ लाख का सरस्वती सम्मान इस साल मराठी के शरण कुमार लिंबाले को उनके उपन्यास 'सनातन' पर मिला है। शायद पहली बार दलित लेखन को यह सम्मान गया है। ऐसे अवसर कम आते हैं जब किसी पुरस्कार का स्वागत करने का‌ मन होता हो। यह‌ स्वागत योग्य फ़ैसला है।
3
21
227
@priyadarshanp
priyadarshan
6 years
रुपए के गिरने पर कभी चुटकुले बनाने वाले बीजेपी नेताओं को अब सांप सूंघा हुआ है।‌ अर्थव्यवस्था की पुरानी बीमारियां तो क़ायम हैं ही, इसमें नए रोग भी जुड़ गए हैं।‌ बिना विभाग के मंत्री अरुण जेटली इमरजेंसी पर गलत इतिहास पढ़ाने में जुटे हैं और प्रधानमंत्री कबीर के ग़लत उद्धरण देने में।
9
66
209