manjula Profile
manjula

@manju53665025

Followers
59K
Following
42K
Media
573
Statuses
4K

मैं मंजुला , विवाहिता मैं तो इक ख्वाब हूं ख्वाब से तू प्यार न कर

Joined July 2022
Don't wanna be here? Send us removal request.
@manju53665025
manjula
2 years
नई पीढ़ी से पंगा नहीं लेना. 😜
102
255
3K
@manju53665025
manjula
2 years
चंद लम्हों के लिये .ये मुलाकात रही,.फिर न वो तू.और न वो मैं,. न वो रात रही.
159
71
1K
@manju53665025
manjula
2 years
जरूरी नहीं कि हर खत .मंजिल तक पहुंच जाये . कुछ खतों पर पते तो होते है,.लेकिन नसीब में मंजिल नहीं होती !!
47
125
1K
@manju53665025
manjula
2 years
आपकी मछली की खुशखबरी 😍
43
78
894
@manju53665025
manjula
2 years
जिस्म ने भी यहाँ .कैसी तबाही मचा रखी है,.आधी दुनिया पागल और .आधी को शायर बना रखी है . 🪗
83
52
885
@manju53665025
manjula
2 years
माना की मंजिल छूना नहीं आया मुझे,.जिंदगी बता मुझे कहां-कहां नहीं निभाया तुझे❣️
101
53
770
@manju53665025
manjula
2 years
सूखे होठों से ही होती है मीठी बातें,.प्यास बुझ जाए तो फिर लहजे बदल जाते हैं ।।
Tweet media one
168
52
765
@manju53665025
manjula
28 days
मौसम बहुत सर्द है.इश्क की अंगीठी जलाते हैं🔥.घूँट - घूँट पियेंगे .आओ मोहब्बत का जाम बनाते हैं 🥃
Tweet media one
124
58
1K
@manju53665025
manjula
2 years
लफ्ज़ पूरे ढाई ही थे. कभी प्यार बन गए,.तो . कभी ख़्वाब ❤️❤️
77
37
617
@manju53665025
manjula
2 years
ये मत सोचो कि किसकी बांहों में हूं.बस ये समझो कि तुम्हें महसूस कर रही हूं मैं.
58
37
542
@manju53665025
manjula
2 years
वो आईना देख मुस्करा कर बोला,.बेमोत मरेगी मुझ पर मरने वाली. ♥️
40
39
500
@manju53665025
manjula
2 years
मैंने लिखना शुरू किया,.की तुम क्या क्या हो ?.चाँद हो ,.नज़्म हो , .छाँव हो,.साँझ हो,.आइना हो,.पता है.सबसे सुंदर क्या लिखा मैंने ?. तुम बस तुम मेरे हो. 💕
59
53
499
@manju53665025
manjula
2 years
मत कर हिसाब मेरे प्यार का,.कहीं ऐसा ना हो कि.बाद में तूँ ही कर्जदार निकले ❤️
66
35
496
@manju53665025
manjula
2 years
ख़ुद को .बदनाम होने का भी .मौक़ा दीजिए,.वरना .ज़िंदगी का एक हिस्सा .जीने से रह जाएगा.
34
35
420
@manju53665025
manjula
2 years
35+ उम्र की औरतों को समाप्त मानकर .हमारा पुरुष समाज कभी जानना चाहता हैं कि सच में उसे क्या चाहिए ?. दरअसल इस उम्र की स्त्रियों को .प्रेम और स्नेह चाहिए. !.वह सिर्फ आंकलन ही कर सकते हैं. जिस पुरुष ने स्त्री को.आत्मिक गहराई तक समझ लिया,.वही पुरुष इस संसार में पुरुषत्व रखता है !!
Tweet media one
69
22
430
@manju53665025
manjula
2 years
मोहब्बत कितना प्यारा शब्द है, .कहने से पहले .एक होंठ दूसरे होंठ को चूम लेता है 💋💋💋
76
40
435
@manju53665025
manjula
2 years
मैं पुरानी हूं, पुरानी शराब जैसी हूं,.जरा क़रीब से महसूस करो. मैं सुर्ख गुलाब जैसी हूं . 🌹
57
39
417
@manju53665025
manjula
2 years
तेरा ज़िक्र हम क्यों न छेड़ें ,.तेरा ज़िक्र भी तो हमको छेड़ता है. !!!. लोहड़ी पर्व पर लख लख बधाइयां 🪘🧶🎈
58
36
397
@manju53665025
manjula
2 years
क्यूं एक दिल की, दूसरे दिल को खबर न हो,.वो दर्द-ए-इश्क़ ही क्या, जो इधर हो उधर न हो. ♥️
42
24
413
@manju53665025
manjula
2 years
कौन कहता है .मोहब्बत शरीफों का काम है,.ये तो वो नशा है. जो हर नशे से ज्यादा बदनाम है ।।.💕
Tweet media one
60
25
396
@manju53665025
manjula
2 years
ऐ इश्क़ . दिल की बात कहूँ.बुरा तो नहीं मानोगे,. बड़ी राहत के दिन थे,.तेरी पहचान से पहले ❤️
96
37
410
@manju53665025
manjula
2 years
कुछ चीजें बिखरी हुई .अच्छी लगती है. चेहरे पर जुल्फें, .सांसों में खुशबू .और होंठो पे हँसी ❤️❤️
Tweet media one
74
22
406
@manju53665025
manjula
1 month
एक शाम सुकून भरी .किसी के साथ .भले न कोई आस.थोड़ा पास-पास.हाथो मे हाथ थामे .एक-दूसरे को अपलक निहारते.कुछ बुदबुदाते .भले न आये कुछ समझ.पर मटकती आंखो-बहकती सांसों से .मिलता आमंत्रण.इस सुकून भरी शाम मे खो जाये,.बस महसूस करे,.ठिठुरते जिस्म को गर्म आलिंगन,. हाय सुकून भरे ये ख्वाब🔥
Tweet media one
80
41
522
@manju53665025
manjula
9 months
इज्जत का डर है.तो मुहब्बत करना छोड़ दो,.इश्क की गलियों में आओगे .तो चर्चे ज़रूर होंगे. ♥️
75
33
432
@manju53665025
manjula
1 year
मैं तुम्हें चांद कह दूँ.ये तो मुमकिन है,.मगर लोग तुम्हें रात भर देखें, .ये मुझे गवारा नहीं. ❤❤❤.Happy करवाचौथ
41
18
361
@manju53665025
manjula
1 year
कौन छीनकर ले गया मेरा सब्र ओ क़रार.बेकरारी ए दिल पहले कभी ऐसी तो न थी. ❤️
66
33
339
@manju53665025
manjula
4 months
जो स्त्री आक्रामक होती है वह आकर्षक नही होती है,अगर कोई स्‍‍त्री तुम्हारे पीछे पड़ जाए और प्रेम का निवेदन करने लगे तो तुम घबरा जाओगे तुम भागोगे, क्योंकि वह स्त्री पुरुष जैसा व्यवहार कर रही है,स्त्रैण नहीं है,स्त्री का स्त्रैण होना ही उसका माधुर्य है ।. "ओशो"
Tweet media one
65
31
458
@manju53665025
manjula
2 years
आओ,.जरा गुदगुदा दो तुम.कैद हसरतों को.जरा जगा दो तुम,.इधर शाम हुई.उधर बहकने लगी फिर से,.मैं मस्त - मस्त चीज.जरा निहार लो तुम. !!
79
28
369
@manju53665025
manjula
2 years
मेरी धड़कन की आवाज़ .सुननी हो तो, .मेरे सीने पर अपना सर रख,.वादा है मेरा . ज़िन्दगी भर तेरे कानों में, .मेरी मोहब्बत गूंजेगी ।।.❤️
Tweet media one
71
18
328
@manju53665025
manjula
1 month
एक मुद्दत से तमन्ना थी .तुझे छूने की.आज बस मे नही जज़्बात .करीब आ जाओ. सर्द झोको से भड़कते है .बदन मे शोले .जान ले लेगी ये बरसात .करीब आ जाओ. इस कदर हमसे .झिझकने की जरूरत क्या है .जिंदगी भर का है ये साथ.करीब आ जाओ . दूर रहकर न करो बात .करीब आ जाओ.याद रह जायेगी ये रात .करीब आ जाओ
Tweet media one
97
50
467
@manju53665025
manjula
23 days
शक्ल फिरती है .निगाहों में वही प्यारी सी,.मेरी नस- नस में .मचलने लगी चिंगारी सी,. छू गई जिस्म मेरा.किसकी दामन की हवा,. जरा सी आहट .होती है, .तो दिल सोचता है.कहीं ये वो तो नहीं. ♥️
Tweet media one
72
50
499
@manju53665025
manjula
2 years
रिहा हो गई मै.बाइज्ज़त कत्ल के इल्जाम से,.निगाहों को .अदालत ने .हथियार ही नहीं माना ♥️💚❤️💖
69
32
339
@manju53665025
manjula
2 years
अगर आप .अपनी बेगम को उठाकर .पटकना चाहते है तो ताश खेलिए. बाकी जो सोच रहे थे .वो आपसे सात जन्म तक न होगा 😜
Tweet media one
74
22
331
@manju53665025
manjula
2 years
आँखों से मेरे इसलिए लाली नही जाती,.क्योकि यादों से भरी कोई रात खाली नही जाती ♥️
45
27
334
@manju53665025
manjula
2 years
गर पकड़ना ही है हाथ .तो तां उम्र के लिए पकड़ना,.यहाँ जिन्दगी पार करना है. कोई सड़क नही ।।
31
30
319
@manju53665025
manjula
2 years
🌹रोमांटिक बने रहिये, .उम्र का 💓 बोझ .अपने-आप कम हो जायेगा❤️.@everyone
Tweet media one
131
18
318
@manju53665025
manjula
2 years
मेरे दिल की आरजू है .एक हसीन गुनाह करने की,.तेरे बदन से लिपट कर .मोहब्बत बेपनाह करने की ♥️💚🖤🤍❣️
80
23
342
@manju53665025
manjula
2 years
औरत की बेफिक्र चाल-हँसी.बेपरवाह लगती है,.औरत का नाचना.बेशर्म होना लगता है,.औरत का बेरोक–टोक विचरण .स्वछन्द लगता है,.औरत का प्रेम करना.निर्लज्ज होना लगता है,.औरत का सवाल करना.हुकूमत के खिलाफ लगता है,. तू खुद कर हस्ताक्षर.अपने चरित्र प्रमाण पत्र पर,.किसी और का दखल अच्छे नहीं अब ।।
Tweet media one
47
23
345
@manju53665025
manjula
2 years
🥃 आज मेरे आंफिस में लोग कन्फ्यूज थे कि. होली 7 मार्च को है या 8 को . सब किसी न किसी पंडित के चक्कर मे पड़े थे,. 🍾🍾🍾🍾. मैंने मशविरा दिया कि सीधे अपने नजदीक के. ठेके🥂 पर जाओ,. ��र पूछो. भैया ठेका 🍺 किस दिन बंद रहेगा 😜😜😜.🙈🙈🙈🙈.Happy Holi in advance ❤️💚🖤
Tweet media one
76
17
346
@manju53665025
manjula
1 year
कौन हूँ मैं तेरी बता मुझको.बिन कहे भी कभी जता मुझको .बस गया है तू दिल में चुपके से,.अपने दिल का भी दे पता मुझको. ♥️
62
41
345
@manju53665025
manjula
2 years
जब भी ज़रा तुमने छुआ, .ज़िंदगी हल्की सी. गुदगुदी कर गई, .छलकी हुई थी पहले से मैं, .थोड़ी सी और भी भर गई. ❣️
Tweet media one
46
25
323
@manju53665025
manjula
2 years
पड़ोसी छत पर लेटर फेक्कर भाग गया 🤣🤣🤣में भी उस पर पकोड़े रखकर उसकी बीबी को दे अयी🤣🤣पिटेगा कमबख्त 😜😜😜🤣🤣🤣🤣😋🤣🤣🤣🤣🤣
Tweet media one
75
24
325
@manju53665025
manjula
2 years
एक शादीशुदा स्त्री, .जब किसी पर पुरूष की मित्र बन जाती है,.तो वो जानती है कि,.वे एक दूजे के नहीं हो सकते,.वो उसे पा भी नही सकती .पर खोना भी नही चाहती. अपनी सीमा की दहलीज को भी जानते हुए,.कुछ पल के लिए वो. रिश्तो और जिम्मेदारी की डोर से आजाद हो.कुछ पल बिताना चाहती है ।।
Tweet media one
95
30
332
@manju53665025
manjula
2 years
💞.यूं हीं ख्यालों में ही चले आया करो न तुम•••.•••ना पकड़े जाने का खतरा, न जाने की जल्दी .💞
Tweet media one
48
32
322
@manju53665025
manjula
2 years
सुनो,.बड़ी बेखौफ है ये आंखे .क्योंकि दुनिया का डर नहीं,. इश्क़ जो बसता है इनमें. 💕🥃
Tweet media one
56
16
305
@manju53665025
manjula
2 years
चलो इश्क़ का कारोबार करते हैं,.तुम बातें बनाना, हम ऐतबार करते है ♥️. Happy 🍫 Day
58
24
289
@manju53665025
manjula
1 year
माना पहुँचती नहीं .तुम तक.तपिश हमारी,.इसका मतलब ये नहीं कि.सुलगते नहीं हम,. न मिल रहे हो,.न खो रहे हो तुम,.दिन-ब-दिन बेहद .दिलचस्प हो रहे हो तुम,. 🔥❤️
Tweet media one
74
29
347
@manju53665025
manjula
2 years
कौन ले गया छीनकर मेरा सब्र-ओ-करार.बेकरारी-ऐ-दिल, पहले कभी ऐसी तो न थी. ♥️
53
27
298
@manju53665025
manjula
2 years
गर चांद न दिखे आसमाँ पे तो.आईना देख लेना,.शाम खुद में हसीन ख़्याल है.उसके बगैर भी गुजार लेना ❤️
Tweet media one
59
25
311
@manju53665025
manjula
2 years
. एक बार पढ़ना तुम, .अपने होठों से.मेरी कविता. मैं समझूँगी.मुझे चूम लिया. ❤️
Tweet media one
68
21
306
@manju53665025
manjula
2 years
आरजू थी तुम्हारी तलब बनने की,.मलाल ये है कि तुम्हारी लत लग गई ❤️
34
14
262
@manju53665025
manjula
2 years
❤️❤️.मेरी पतंग कट भी जाए .तो परवाह नहीं,.शर्त ये गिरे तो . महबूब की छत पर गिरे ।।.❤️❤️
61
29
305
@manju53665025
manjula
6 months
बड़ा ही खामोश सा.अंदाज है तेरा,. समझ में नहीं आता कि .फिदा हो जाऊँ के,.फनां हो जाऊँ. 🎈♥️❣️
57
41
359
@manju53665025
manjula
2 years
हमे भी इश्क करने दीजिए जनाब. सब नेक बनेंगे तो, .गुनाह कौन करेगा ♥️💚🤍💖💋
48
15
303
@manju53665025
manjula
1 year
एक पड़ोस के छोरे की धमकी तो देखो,. बोल रहा है कि .14 फरवरी तक कोई मिली तो ठीक,.वरना. बजरंग दल join कर लूंगा. !!.🥷🤷🙄
Tweet media one
83
19
321
@manju53665025
manjula
2 years
जी, .हम भी यूं इतने बुरे नहीं साहब ,.बस आंखो की गुस्ताखियां .थोड़ी सी गुस्ताक थी. ♥️
Tweet media one
67
19
284
@manju53665025
manjula
6 months
सौ गमों को निचोडने के बाद,.एक कतरा शराब बनती है. 🥃
62
31
331
@manju53665025
manjula
2 years
मैने कब कहा वो मिल जाए मुझे,.गैर न हो जाए बस इतनी सी हसरत है मुझे. ♥️
Tweet media one
61
19
279
@manju53665025
manjula
2 years
हमको जो ताने देते हैं.हम खोए हैं रंगरलियों में,.हमने भी उनको छुप- छुप कर .आते देखा इन गलियों में . ये सच है झूठी बात नहीं.बोलो ये सच है न. कुछ तो लोग कहेंगे.लोगों का काम है कहना. 😊. आज किसी ने मुहब्बत के अल्फाज़ के बीच मेरे बिंदास पन पर आईना दिखाने की कोशिश कर दी,
Tweet media one
53
20
283
@manju53665025
manjula
2 years
क्यूँ करते हो .हमारे दिल पे इतना सितम,.याद करते नहीं तो .याद आते क्यूँ हो. ?.💖
Tweet media one
35
13
257
@manju53665025
manjula
2 years
पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से.शोलो की आंच आए बर्फीली राहो से. पलको पे फैला तेरी पलको का साया है.चेहरे ने तेरे,मेरा चेहरा छिपाया है. तेरे जलवों की धुंध नहीं छटती.नजारे हम क्या देखे.तेरे चेहरे से नजर नही हटती.नजारे हम क्या देखे. तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती.नजारे हम क्या देखें ♥️
46
25
266
@manju53665025
manjula
1 year
शादीशुदा अक्सर कर बैठती है इश्क. मांग में सिंदूर होने के बाबजूद. जुड़ जाती है किसी के अहसासो से,. तन स हो जाती है शादीशुदा. पर मन कुंवारा रह जाता है. किसी ने मन को छुआ नहीं. कोई मन तक पहुंचा नहीं. हां लोग इसे ही इश्क कहते हैं. पर स्त्री तो दूर करती है. अपने मन का कुंवारापन. !!
Tweet media one
75
38
298
@manju53665025
manjula
2 years
आज तारीख हैं 2-12.------------------------.ये वक्त न मिलेगा 2-12.ये जिस्म न मिलेगा 2-12.ये हुस्न न मिलेगा 2-12.ये इश्क न मिलेगा 2-12.ये दोस्त न मिलेंगे 2-12.ये प्यार न मिलेगा 2-12.So enjoy Every moment . क्यूं की जिंदगी ये न मिलेगी .2-12. दोबारा
Tweet media one
32
20
261
@manju53665025
manjula
2 years
इस फरवरी की मोहब्बत में .ताम-झाम बहुत है,.सुनो. तुम इश्क़ का रंग लेकर .मार्च में आना !!!.♥️💚💖🤍🖤💕
Tweet media one
68
17
265
@manju53665025
manjula
4 months
स्त्री प्रेम समर्पण पर ओशो-2 .वह सिर्फ प्रतीक्षा करती है,उकसाती है प्यार से,लेकिन आक्रमण नही करती,वह आंखो के इशारे से मौनपूर्वक बुलाती है,वह सब तरफ से घेर लेती, लेकिन पता नही चलता,उसकी जंजीरे बहुत मुलायम है,वह बड़े पतले धागो से बांध लेती है,जो दिखाई नहीं पड़ते,बस अहसास होता है😍
Tweet media one
57
25
329
@manju53665025
manjula
2 years
आँखों की अभिव्यक्ति.श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति है. आलिंगन संसार की सर्वोत्तम.चिकित्सा पद्धति है. स्पर्श से बेहतरीन कोई.अनुवाद नहीं. चुम्बन से उच्चतर कोई अनुभूति नहीं. प्रेम की अभिव्यक्ति दो आत्माओं की.चिकित्सकीय अनुभूतियों के अनुवाद की पद्धति है. और तुम कहते हो.प्रेम भाषा नहीं जानता.
48
20
274
@manju53665025
manjula
2 years
गली के लड़के बम की लड़ी में आग लगा चुके थे,.मै वहां से निकलने लगी,.तो लड़के चिल्ला कर बोले. "आंटी पटाखा 🪅🧛🥵".मै मुस्कुरा कर बोली. अंकल लोग तो बोलते ही है फोड़ते भी है,.अब तुम लड़के भी मुझे पटाखा बोलने लगे 😜
Tweet media one
47
27
246
@manju53665025
manjula
2 years
सर्द शामों में भी.खुले रखती हूं मैं,.दरों - दरवाजे. कि .चूक न जाऊँ,.तुम्हारे आने की.कोई आहट से. …♥️. 💙
46
19
265
@manju53665025
manjula
2 years
कुली नंबर 36 संध्या-.जिंदगी ने इसका हमसफर छीन लिया पर म.प्र. के कटनी स्टेशन पर कुली संध्या बूढ़ी सास व 3 बच्चों की परवरिश का जिम्मा अपने कंधो पर लिये है। रेलवे कुली का लाइसेंस बनवाकर जब वह वजन लेकर प्लेटफॉर्म पर चलती है,लोग हैरत में पड़ जाते हैं वे उसके जज्बे को सलाम करते हैं !
Tweet media one
32
43
278
@manju53665025
manjula
2 years
माना कि जायज़ नहीं .तुमसे इश्क़ बेपनाह करना,.मगर तुम अच्छे लगे तो . ठान लिया यह गुनाह करना 💋🥂♥️
29
23
249
@manju53665025
manjula
2 years
बाल दिवस पर.ग्लैमरस अदाकारा विद्या बालन.और गूगल की नोंकझोंक 🥵
6
18
240
@manju53665025
manjula
2 years
बेरंग मेरे ख्वाब भी ,.कुछ यूं रंगीन हो जाते हैं,.जब तेरे ख़्याल. मेरे ख्वाबों को कोमलता से .सहला जाते हैं,. मैंने हर आहट पर चौंक कर देखा. दहलीज पर,.न जाने कितनी दफा. तेरे एहसास .यहां मेरे दिल और हुस्न के दर पर.टहल जाते हैं. !!.♥️🔥💋🥃
43
19
234
@manju53665025
manjula
1 year
दर्द होता, बैचेनी होगी.कसक होगी, बेकरारी होगी,.अगर दिल रखते हो तो .आपको भी ये बीमारी होगी ♥️
Tweet media one
55
18
253
@manju53665025
manjula
2 years
उदास हू़ं पर तुझसे नाराज नहीं,.तेरे दिल मे हूं पर तेरे पास नहीं. झूठ कहूँ तो कुछ भी नहीं मेरे पास,.सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ भी नहीं. !!
Tweet media one
22
22
227
@manju53665025
manjula
2 years
वो अच्छे हैं तो बेहतर, बुरे हैं तो भी कबूल,.मिजाज़-ए-इश्क में,ऐब-ओ-हुनर देखे नही जाते.
34
21
240
@manju53665025
manjula
2 years
मोहब्बत की महफिलों में .खुदगर्जी नहीं चलती,.अब तो हमारे ही दिल पर .हमारी मर्जी नहीं चलती ♥️💚🤍💖
43
23
236
@manju53665025
manjula
2 years
उनको देखकर मुहब्बत का रंग गाढ़ा हो जाता है,.कैसे सम्हालूं दिल को . वो तो आवारा हो जाता है ❣️😍
34
17
226
@manju53665025
manjula
2 years
भूल जाओ कह दिया इस तरह,.भूल जाना जैसे कोई हंसी-खेल हो. Real Love 💕
15
22
234
@manju53665025
manjula
2 years
आज रजनीगंधा से सारा ऑंगन महक रहा है.गुलाब और मोगरा भी आँगन में लचक रहा है,. गुलमोहर और गुड़हल पर भी कलियाँ मुस्कुराई हैं.गुलशन मेरा गुलज़ार होकर क्यों बहक रहा है,. भीनी-भीनी बयार मन में मनमानी करने लगी है,.मन का हर कोना मतवाला होकर चहक रहा है ।।. Thank Rishi ♥️
17
16
228
@manju53665025
manjula
2 years
किसी के साथ .किसी में खोकर.किसी का होकर.उतरकर , डूबकर, भींगकर,.तृप्तता की पराकाष्ठा में .हर बार कुछ नया पाने की.चाहत से शुरू .ये आगोश में भरा सफर .बहकते आनंद से सराबोर ,.चरमसुख जब कोई बने अपना,.यही तो है .इस दिल से उस दिल की.सच्ची उपासना . ।।
Tweet media one
48
19
235
@manju53665025
manjula
2 years
शायराना सी है, ज़िन्दगी की फ़जा.आप भी ज़िन्दगी का मजा लीजिये.मैं ग़ज़ल बन गयी आपके सामने.शौक से अब मुझे गुनगुना लीजिये. ♥️💜💚🧡🤎💙💖💛🧡
Tweet media one
40
14
235
@manju53665025
manjula
2 years
इक तुम ही नहीं तन्हाँ, .उल्फ़त में मेरी रुसवां.इस शहर में तुम जैसे .दीवाने हज़ारों हैं. इक सिर्फ़ हम ही मय को.आँखों से पिलाते हैं,.कहने को तो दुनिया में .मयख़ाने हज़ारों हैं. इन आँखों की मस्ती के .मस्ताने हजारों हैं . इन आंखों से वाबस्ता .अफसाने हजारों हैं 🥃♥️
Tweet media one
32
28
221
@manju53665025
manjula
2 years
एक औरत नें एक तोता ख़रीदा,. हालांकि दुकानदार नें बोला कि .यह तोता पहले एक ऐसी औरत के पास था. जो रेड लाईट इलाक़े में रहती थी,.इसलिये इसे मत ख़रीदो,. पर वह नहीं मानी और .वह उसको घर लेकर आ गई,. मगर जब शाम को उसका पति पाठक.घर आया तब,. तोता बोला-.क्यों रे "पाठक" तूं इधर भी…. 😜
Tweet media one
47
22
210
@manju53665025
manjula
2 years
घर से चले थे हम तो.खुशी की तलाश में .ग़म राह में खड़े थे .वही साथ हो लिये,. मुरझा चुका है फिर भी .ये दिल फूल ही तो है,.अब आप की खुशी .इसे काँटों में तोलिये,. यूं हसरतों के दाग़.मुहब्बत में धो लिये,.खुद दिल से दिल की बात कही, .और रो लिये. ।।।
Tweet media one
43
19
193
@manju53665025
manjula
2 years
मयखाने से जो गुजरूँ तो शराबी न समझना,.हर मन्दिर जाने वाला शख्स पुजारी नही होता 😋
18
22
212
@manju53665025
manjula
2 years
बुझी मगर बुझी नहीं.न जाने कैसी प्यास है,.करार दिल से आज भी.न दूर है, न पास है. ये खेल धूप-छांव का.ये कुरबतें, ये दूरियाँ,. फज़ा भी है, जवां -जवां.हवा भी है, रवां- रवां.सुना रहा है ये समां.सुनी- सुनी सी दास्तां. ♥️🖤🤍💚🥃🔥
Tweet media one
50
24
211