![कृष्णप्रेमी ललित Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1870331066856165376/vLy55XP1_x96.jpg)
कृष्णप्रेमी ललित
@lalit_yadav_596
Followers
8K
Following
25K
Statuses
42K
कृष्ण का खून है रगों में, अत्री का मैं वंसज हूँ सोलह कलाओं का ज्ञाता, चक्रवर्ती निष्कंटक हूँ।। जय श्री कृष्णा🙏 सनातन ही श्रेष्ठ है
Lucknow, India
Joined August 2021
अब आप दो पक्ष देखिए..!! आप धर्म के हिसाब से अपनी विचारों को रखेंगे तो आप हिन्दू नहीं है..!! और किसी दल के हिसाब से रखेंगे तो हिन्दू है..!! मतलब सनातन धर्म किसी दल का मोहताज हो गया है...?? जिसने पूरे विश्व को एक विचारधारा दी..!! अयं निजः परोवेती गणना लघुचेतसाम् । उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् ॥
2
0
7
अब आप दो पक्ष देखिए..!! आप धर्म के हिसाब से अपनी विचारों को रखेंगे तो आप हिन्दू नहीं है..!! और किसी दल के हिसाब से रखेंगे तो हिन्दू है..!! मतलब सनातन धर्म किसी दल का मोहताज हो गया है...?? जिसने पूरे विश्व को एक विचारधारा दी..!! अयं निजः परोवेती गणना लघुचेतसाम् । उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् ॥
0
0
1
*प्रयागराज महाकुम्भ मे जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी* भगदड़ मे हुई मौत को सामान्य मौत स्वीकार कर लिख कर देने के लिए दबाव बनाने का लगाया आरोप प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस घटना को हुए चार दिन बीत चुके हैं और लोग आज भी अपनों की खोज में अस्पताल से लेकर मोर्चरी तक के चक्कर लगा रहे हैं. इस बीच एक हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिली हैं, जहां शवों को नेचुरल मौत बताकर शव सौंपे जा रहे हैं.कुंभ में मारे गए लोगों के परिवार से पुलिस लाश के बदले जबरन ये लिखवा रही है कि सामान्य मौत है और शव लेकर जा रहे हैं. एमपी के परिवार ने वो लेटर साझा किया है. इसी के जरिए मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं. भगदड़ में मारे गए लोगों को प्राकृतिक मौत बताकर शव सौंपे जा रहे हैं. एक पीड़ित परिवार से पत्र पर जबरन लिखवाया गया कि 29 जनवरी को ग्वालियर से युवक कुंभ में बुआ के लड़के के साथ संगम पर स्नान करने के लिए आया था. वह महानिर्वाणी अखाड़ा में रुका हुआ था. वहीं पर अचानाक तबीयत खराब हुई और मृत्यु हो गई. सूचना जा रही है कि आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें. युवक की मौत 29 जनवरी को हुई है। रिपोर्ट:- विपिन चौबे पत्रकार tv9 भारतवर्ष
0
1
2
ये हैं संजय निषाद, यह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। इन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में घटित दुखद घटना पर कहा है कि "जहां इतनी बड़ी भीड़ होती है, वहां ऐसी छोटी मोटी घटना हो जाती है" इनके इस बयान को सुनकर आपको शर्म आ जाएगी, संजय निषाद जी, कुछ लोगों का मरना छोटी मोटी घटना है क्या? संजय निषाद जी यदि इस घटना में आपके परिवार का कोई सदस्य शामिल होता तो क्या यह छोटी मोटी घटना होती? अरे शर्म करो नेता जी, शर्म करो, शर्म करो🙏
0
0
1
Reels के चक्कर में अश्लीलता की हद पार करती यह मलाइका अरोड़ा हैं। पहले इन्हें मलाइका अरोड़ा खान कहते थे क्योंकि यह अरबाज खान की बीबी थी ऐसी तस्वीरें और यह अंदाज देखकर यही कह सकते हैं कि " बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम " हालांकि यह इनका पर्सनल लाइफ हैं लेकिन ऐसे लोग समाज में सिर्फ गंदगी फैलाते हैं। कई बार इनके नएं नएं प्रेम के चर्चे भी हुएं, यहां तक की अपने से कम उम्र के अर्जुन कपूर के साथ भी रिलेशनशिप के चर्चे थे 😱
1
0
1
अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर गोलियों से हमला हुआ है. #AjmerDargah #Rajasthan #VishnuGupta
0
0
1
संत परंपरा के बिल्कुल बिपरीत रह केवल हर समय ट्रेंड में रहने से कोई महान और प्रसिद्ध नही होता, एक ऐसे नेता के खिलाफ लिखना जो पद्म विभूषण जैसे सम्मान से सम्मानित हो, और जिनका सम्मान आपके नेतृत्व का हर नेता करता हो, ऐसे नेता के ऊपर इसतरह की टिप्पणी तो कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त इन्शान ही कर सकता हैं...!! तुम संत के चोले में ढोंगी हो #राजूदास...!!
0
0
0