अयोध्या में करोड़ों की लागत से बनने वाले राम मंदिर के मुख्य पुजारी Acharya Satyendra Das महज दो कमरों के घर में रहते हैं. सत्येंद्र दास सादा जीवन उच्च विचार की सोच रखते हैं और बेहद सादगी से अपना जीवन जीते हैं.
नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आयी है। राम मंदिर ट्रस्ट की अयोध्या में हुई बैठक में बताया गया है कि 2023 तक श्रद्धालुओं के लिए नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के द्वार खुल जाएंगे और दर्शन पूजन शुरू हो जाएगा।
दिसंबर 2023 से होंगे रामलला के दर्शन, मंदिर भूमि पूजन के 1 साल होने पर भव्य आयोजन. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर अच्छी खबर आई है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण को लेकर जियो फिजिकल स्टडी पूरी कर ली गई है और श्रीराम जन्मभूमि
अयोध्या में रामलला पहली बार सावन में चांदी के झूले पर विराजमान होने जा रहे हैं. अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला के लिए 21 किलो का चांदी का झूला ट्रस्ट की ओर से बनवाया गया है.
अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर को लेकर अच्छी खबर आई है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण को लेकर जियो फिजिकल स्टडी पूरी कर ली गई है और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है.
राष्ट्रपति के आगमन से पहले, जीएम नार्दन रेलवे ने किया अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण. तीन चरणों में बनने वाला यह रेलवे स्टेशन प्रथम चरण के 60% कार्य को पूरा कर चुका है. प्रयास है कि 29 अगस्त तक नए बनने वाले रेलवे स्टेशन में अधिकांश निर्माण पूर्ण हो सके
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी हैं सत्येंद्र दास। कहते हैं "सबसे बड़ी बात है कि राममंदिर बन रहा है। 28 साल से मैं पुजारी के रूप में रामलला की सेवा कर रहा हूं। मन मे एक टीस थी कि रामलला टेंट में हैं, लेकिन ठाकुर जी की कृपा से सब सही हो गया।
ट्रस्ट के मुताबिक यह सुनिश्चित किया गया कि मंदिर की संरचना दीर्घकालिक हो. सरंचनात्मक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी की परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार जमीन से 12 मीटर गहराई तक मलबे की उपस्थिति देखी गई.
दिल्ली के एक गैर सरकारी संगठन ने बुधवार को दावा किया कि उसने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 115 देशों से पानी मंगवाया है। गैर सरकारी संगठन 'दिल्ली स्टडी सर्किल' के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कनाडा, चीन, कंबोडिया, क्यूबा, डीपीआर कांगो, फिजी, से जल मंगवाया गया है।.
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) की ओर जाने वाली सड़क का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा. उनके इस कदम का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई लोगों ने स्वागत किया है.
ट्रस्ट के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘‘श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है. ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक गर्भ गृह का निर्माण पूरा हो जाए और लोग दर्शन कर सकें.
दिवाली पर अयोध्या नगरी साढ़े सात लाख मिट्टी के दीपकों से सजेगी: सीएम योगी आदित्यनाथ. इस बार दिवाली पर अयोध्या नगरी साढ़े सात लाख मिट्टी के दीपकों से सजेगी. इस तैयारी की जानकारी खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान दी.
Rajasthan To Begin E-Auction To Mine Sandstone To Be Used For Ayodhya Ram Temple. The special pink sandstone is much sought after by builders including those constructing the Ram temple in Ayodhya.
रामकोट मोहल्ले के निवासी महंत नारद ने लगभग एक बिस्वा जमीन ट्रस्ट को दे दी। खरीदारी ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने की। गवाह ट्रस्टी डा.अनिल मिश्र हैं। इसके एवज में ट्रस्ट ने 90 लाख रुपये का भुगतान महंत को किया है।
पीठ ने कहा कि पुजारी की स्थिति देवता के आगे, जमीन के आगे और भूमि रिकॉर्ड के आगे सेवक की ही होगी भूस्वामी की नहीं. लिहाजा पुजारियों के नाम भू राजस्व रिकार्ड में भूस्वामी के तौर पर समुचित कॉलम में देवता का नाम ही रहेगा. अब रिकॉर्ड से पुजारियों के नाम हटाए जाएं.
आज जहां मंदिर का गर्भ गृह बन रहा है, पहले कभी यहां सरयू नदी बहती थी या इसके नीचे से नदी की कोई धारा गुज़रती थी. क्योंकि खुदाई में 40 फ़ीट के नीचे भी सिर्फ बालू ही मिल रहा था. इसलिए मंदिर की बुनियाद के लिए साढ़े 15 मीटर मोटी कंक्रीट की यह चट्टान बनानी पड़ी.
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। राम मंदिर का आधार बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। गर्भगृह के नीचे 14 मीटर मोटी चट्टान ढाली गई है।.
Ram temple construction: Carving of stones resumes as Raj sculptors arrive in Ayodhya. The carving of stones for the Ram Temple in Ayodhya began with the arrival of eight Rajasthani sculptors.
जैसे-जैसे निर्माण का काम आगे बढ़ रहा है, उसी के समानांतर अयोध्या को आस्था के साथ-साथ वैश्विक पर्यटन नगरी बनाने के भी प्रयास तेज हो रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार रामनगरी को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की योजनाओं पर गंभीर है।.
कल्याण सिंह 1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए और 1980 तक इस पद पर रहे. कल्याण सिंह को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान 21 महीने के लिए जेल में डाल दिया गया था.
अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में सिंहभूम ताम्र पट्टी की खदानों से उत्पादित तांबे का ���पयोग होगा. राम मंदिर निर्माण की तकनीकी देखरेख करने वाली एलएंडटी की टीम शुक्रवार को आइसीसी के दौरे पर आयी थी और तांबे का सैंपल लेकर गयी है.
जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ ने अयोध्या फैसले सहित पहले के फैसलों का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के एक मामले में ये फैसला सुनाया है.
उत्तर प्रदेश में भाजपा के कार्यक्रमों और आगामी कैम्पेन को लेकर हुई विस्तार से चर्चा हुईचुनावी कैम्पेन को लेकर एक प्रजेंटेशन भी दिया गया जिसमें कई अलग-अलग एंगल से प्रचार के विज्ञापन तैयार किये गए हैं सूत्रों से मुताबिक, भाजपा के कैम्पेन में राम मंदिर को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा.
‘अगर आपसी बातचीत बन्द हो जाए, संवाद टूट जाए, तो रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं. पता ही नहीं चल पाता कि दूसरा व्यक्ति क्या सोच रहा है, इसलिए दूरियां बढ़ती जाती है.’.