jayshreesorenn Profile Banner
Jayshree Soren Profile
Jayshree Soren

@jayshreesorenn

Followers
7K
Following
881
Statuses
776

जोहार।🙏🏻Official Twitter Account of Jayshree Soren. Chairperson of Durga Soren Sena (DSS) झारखंड को बेहतर बनाने का संकल्प। जय झारखंड। दुर्गा सोरेन अमर रहे🙏🏻

Joined November 2021
Don't wanna be here? Send us removal request.
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
9 months
There’s no match for this duo❤️ Baba & Papa ❤️🙏🏻🧿
Tweet media one
32
60
715
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 days
दिल्ली में भाजपा की विजय - सुशासन, विकास और जनविश्वास की पुष्टि है। यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व और संगठन की प्रभावी रणनीति का परिणाम है। समस्त कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हार्दिक शुभकामनाएँ! जय हिंद, जय भारत! 🙏🏻 @narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4India
7
19
216
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
30 days
मेरे आदरणीय बाबा, दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके आशीर्वाद, मार्गदर्शन, और अटूट संघर्ष ने हमारे पूरे परिवार को शक्ति और प्रेरणा दी है। आप सिर्फ मेरे बाबा नहीं, बल्कि मेरे आदर्श और प्रेरणा स्रोत भी हैं। आपने जो जीवन भर समाज के लिए किया है, वह मुझे हर दिन सिखाता है कि अपने कर्तव्यों के प्रति सच्चा और ईमानदार रहना कितना महत्वपूर्ण है। बचपन से आपके संघर्षों की कहानियाँ सुनकर मैंने सच्चे नेतृत्व और साहस का मतलब सीखा है। बाबा, आपकी उँगली पकड़कर मैंने चलना सीखा, और आपके विचारों की छांव में मैंने जीवन के हर मोड़ पर सही दिशा पाई। आपके साथ बिताए हर पल मेरे लिए एक अनमोल खजाना है, और मैं खुद को धन्य मानती हूँ कि मुझे आपसे सीखने का अवसर मिला। आप हमेशा मेरे जीवन की वो शख्सियत रहेंगे, जिनकी जगह कोई और नहीं ले सकता। आपके चरणों को प्रणाम और एक बार फिर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।🌹❤️
Tweet media one
Tweet media two
12
25
418
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
डॉ. मनमोहन सिंह, जिनका योगदान भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था में अविस्मरणीय रहेगा, आज हमारे बीच नहीं रहे। एक सरल और विनम्र व्यक्तित्व, जिन्होंने अपनी नीतियों से देश को नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक उदारीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए, जिसने देश को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया। उन्हें हमेशा एक दूरदर्शी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण समय में भी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी। उनका जीवन यह सिद्ध करता है कि सच्चा नेतृत्व केवल शब्दों में नहीं, बल्कि कर्मों और दृढ़ संकल्प में होता है। उनकी नीतियों ने करोड़ों लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मदद की और भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई पहचान दी। उनकी सरलता, ईमानदारी और समर्पण ने न केवल देशवासियों का दिल जीता, बल्कि पूरी दुनिया में उनका सम्मान बढ़ाया। डॉ. मनमोहन सिंह ने हमेशा भारत को आगे बढ़ाने की कोशिश की, और उनकी नीतियों के प्रभाव को आने वाली पीढ़ियाँ भी महसूस करेंगी। आज उनका निधन हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनकी सोच, उनके विचार और उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा हमारे मार्गदर्शक बने रहेंगे। डॉ. मनमोहन सिंह की यह प्रेरक यात्रा हमारे लिए हमेशा एक उदाहरण बनेगी कि सच्चे नेता वही होते हैं जो अपनी कार्यों से दूसरों के जीवन को संवारते हैं। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और उनकी यादों को हमेशा अपने दिलों में संजोकर आगे बढ़ेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले, यही प्रार्थना है।🙏🏻🕊️
Tweet media one
3
7
71
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
2812 करोड़ का ऐसा मैजिक ट्रिक कि खजाने से निकला और गायब! न कोई हिसाब, न कोई किताब। झारखंड में शायद 'पारदर्शिता' का मतलब इतना साफ़ है कि कुछ दिख ही नहीं रहा! #जागो_झारखंड
Tweet media one
6
17
128
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
आपका विचार बिल्कुल सही है कि हड़िया आदिवासी महिलाओं के लिए एक आजीविका का साधन है। लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां भी शराब बनाती हैं और समाज में इसका सेवन होता है। अंतर यह है कि इसे सीमित मात्रा में और अवसरों पर लेना ठीक है। समस्या तब होती है जब लोग इसकी लत में पड़ जाते हैं, जिससे परिवार और समाज दोनों पर बुरा असर पड़ता है। अगर हम उनकी इस पारंपरिक कला को बेहतर ढंग से बाज़ार तक पहुंचाएं और इसे एक सीमित और व्यवस्थित रूप में प्रोत्साहित करें, तो यह उनकी आजीविका को सशक्त करेगा और समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। इस दिशा में सोचने और काम करने की जरूरत है।
@BikerGirlkancha
Kanchan Ugursandi 🇮🇳
2 months
@jayshreesorenn अच्छी पहल है पर ध्यान रखना हंडिया कमाई का एक मात्र माध्यम है| आदिवासी महिलाएं इसे बनाती हैं और हाट बाजार में बेचती है तब कहीं जाकर घर चलता है|
3
9
65
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
आदिवासी इलाकों में घूमते हुए देखा कि हड़िया पीने की आदत ने हमारी संस्कृति में एक ऐसी जगह बना ली है जो अब हमारी प्रगति में बाधा बन रही है। यह सच है कि हड़िया हमारी परंपरा का हिस्सा है, लेकिन इसकी लत ने कई घरों को तबाह कर दिया है। बहुत सारे पुरुष इसकी वजह से अपनी ज़िंदगी खो रहे हैं, और महिलाओं को परिवार संभालने की जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है। यह देखकर मुझे बहुत दुःख होता है क्योंकि मैं भी इसी समाज से आती हूं। मेरे दादा ने एक बार चुनाव प्रचार के दौरान आदिवासी समाज में शराबखोरी के खिलाफ बोला था, लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिला। आज मैं वही बात फिर कहने की हिम्मत कर रही हूं – हमें अपनी परंपराओं पर गर्व है, लेकिन अगर कोई चीज़ हमारी नई पीढ़ी और सामूहिक विकास को रोक रही है, तो उस पर सवाल उठाना जरूरी है। हड़िया और शराब की लत से हम न केवल स्वास्थ्य, बल्कि शिक्षा, रोजगार और समाज में अपनी सशक्त उपस्थिति खो रहे हैं। अब समय है कि हम अपने भविष्य को लेकर जागरूक बनें। #जागो_झारखंड
13
30
152
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
सरकार के नए प्रस्ताव और योजनाएँ देखकर लग रहा है कि चुनावी प्रचार का बजट भी जनता की जेब से निकलेगा। सड़कें टूटी हैं, रोजगार गायब है, लेकिन विज्ञापन चमक रहे हैं। सवाल ये है: हम टैक्स विकास के लिए दे रहे हैं या आपके चुनाव के लिए? #झारखंड_जागो
24
33
219
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
जब अपने स्वाभिमान और परिवार के सम्मान की बात आती है, तो कुछ लोग चुप रहना पसंद करते हैं, और कुछ अपनी हरकतों से अपने स्तर का परिचय देते हैं। जो लोग दूसरों पर टिप्पणी करके अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, वे शायद भूल जाते हैं कि आदर कमाया जाता है, छीना नहीं जाता। @ShahiPratap जी, आपके हौसले और बोलने की बेबाकी के लिए आभार। आपकी बातों से यह विश्वास मिलता है कि आज भी कुछ लोग सच्चाई के साथ खड़े हैं। 🙏🏻 कुछ लोग अपने घर की महिलाओं का अपमान देखकर भी खामोश रह जाते हैं, क्योंकि उनकी चुप्पी शायद उनकी प्राथमिकता है। लेकिन मैं अपनी माँ की बेटी हूँ, और मुझे पता है कि सम्मान की लड़ाई अकेले भी लड़नी पड़े, तो कोई परवाह नहीं। हौसला हमेशा बुलंद रहेगा, क्योंकि जो लोग महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते, उनकी अपनी अहमियत ही सवालों के घेरे में होती है।
@ShahiPratap
Bhanu Pratap Shahi
2 months
भाई @IrfanAnsariMLA मियाँ sorry जबाब तो देना पड़ा , अबर नहीं तो अगली बार ही सही @SitaSorenMLA भाभी का अपमान का बदला तो लूँगा ही .. चुनाव हारे हैं हौसला नहीं .. @narendramodi @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand
5
21
100
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
झारखंड में बिजली दर ₹6.65 से ₹8.65 प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव! लगता है सरकार चाहती है कि हम सूर्य नमस्कार के बाद चांदनी में जीने की प्रैक्टिस भी शुरू कर दें। 'हर घर अंधेरा' अभियान तो नहीं चला रहे? #BijliBachao #JharkhandElectricity
31
60
421
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
पश्चिम बंगाल ने आलू के साथ क्या किया है, ये समझना बड़ा रोचक है। शायद आलू को सोने की तरह सुरक्षित रख रहे हैं, ताकि झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों के लोग महंगे दामों पर इसे खरीदें और उनकी अर्थव्यवस्था चमके! आखिर झारखंड के किसानों और उपभोक्ताओं का क्या दोष? या ये भी एक नई राजनीति है कि आलू की कीमतें बढ़ाकर गरीबों की थाली से सब्जी गायब कर दी जाए? आलू की राजनीति में बंगाल मास्टरमाइंड बन चुका है, लेकिन सवाल ये है- ये खेल कब तक चलेगा, और झारखंड कब तक भुगतेगा?
21
19
139
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
भगवान बिरसा मुंडा जी के पर पोते मंगल मुंडा जी के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। यह न केवल एक परिवार की, बल्कि हमारी पूरी सांस्कृतिक और क्रांतिकारी विरासत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें। मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। 🙏🏻
3
5
121
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
2 months
डॉ. इरफ़ान अंसारी जी, आपने जो लिखा है, वह न केवल भ्रामक है बल्कि एक बार फिर आपके दोहरे मापदंड और सस्ते राजनीतिक हथकंडों को उजागर करता है। आप “संस्कार” की बात कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको याद है कि संस्कार के नाम पर आपने क्या-क्या किया है? 1. “रिजेक्टेड माल” जैसी घटिया भाषा: आपने मेरी माँ, श्रीमती सीता सोरेन, के लिए “रिजेक्टेड माल” जैसे अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। क्या यही आपका संस्कार है? एक महिला का ऐसा अपमान करना आपके संस्कारों का स्तर दिखाता है। 2. मेरे और मेरी बहन के बारे में झूठे आरोप: आपने मुझ पर और मेरी बहन पर “रवि मानती के 19 साल के बेटे को फंसाने” जैसे शर्मनाक और निराधार आरोप लगाए। क्या यही आपके चरित्र का स्तर है? महिलाओं को बदनाम कर आप क्या साबित करना चाहते हैं? 3. बीजेपी की लड़कियों पर आपकी टिप्पणी: आपने यह कहा कि "बीजेपी की लड़कियाँ रात में अपने कपड़े फाड़कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाएंगी।" यह क्या था, धमकी? आपने खुले��म कह दिया कि अगर रात में आपके लोग कुछ भी करेंगे तो आप कहेंगे कि हमने पहले ही बताया था। क्या यही आपके संस्कार और राजनीति हैं? महिलाओं को डराना-धमकाना, क्या यही आपकी सोच है? 4. गिनती के बाद आपका व्यवहार: जब हम गिनती के बाद बाहर निकले, तो आपके कार्यकर्ताओं ने जो हुड़दंग मचाया, वह क्या आपके इशारे पर नहीं था? आपकी रणनीति थी कि महिलाओं का अपमान कर, उन्हें बदनाम कर, समाज में उनकी छवि खराब की जाए। क्या यही संस्कार हैं? आपने मेरे चाचा श्री हेमंत सोरेन जी को “भगवान राम” कहकर उनकी तुलना भगवान से कर दी। यह शब्द आपकी सुविधानुसार इस्तेमाल करने का माध्यम नहीं है। “राम” सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक आदर्श और विश्वास हैं। जब आप खुद मुसलमान हैं, तो आप अपने नेता को “अल्लाह” क्यों नहीं कहते? क्या आपको अपने धर्म पर भरोसा नहीं है? आपने "राम" का नाम लेकर न केवल हिंदू धर्म का उपहास किया, बल्कि यह दिखाया कि आपके लिए धर्म केवल एक राजनीतिक औज़ार है। क्या आप सच में भगवान राम के आदर्शों को मानते हैं? अगर ऐसा होता, तो आप महिलाओं का अपमान नहीं करते। तो इरफ़ान अंसारी जी, संस्कार और आदर्शों की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झाँकिए। 1. महिलाओं का सम्मान करना सीखिए। 2. अपने धर्म और आचरण में ईमानदारी लाइए। 3. सस्ती राजनीति और झूठे आरोप लगाकर अपने राजनीतिक करियर को बनाने की कोशिश बंद कीजिए। झारखंड की जनता सच्चाई जानती है और सही निर्णय लेगी। आपकी इन हरकतों से न तो हमारे परिवार की छवि धूमिल होगी और न ही आपके झूठ के आधार पर कोई आपका साथ देगा। एक दिन आपका असली चेहरा सब देखेंगे। @SitaSorenMLA @BJP4Jharkhand @BJP4India @INCIndia @soren_rajshree @Vijayshree_S_
@IrfanAnsariMLA
Dr. Irfan Ansari
3 months
@SitaSorenMLA जी का जवाब। हेमंत सोरेन जी @HemantSorenJMM हमारे भगवान राम की तरह हैं और कल्पना सोरेन जी हमारी भाभी @JMMKalpanaSoren हम सब एक परिवार की तरह रहते हैं।और हमारे परिवार के मुखिया आदरणीय @RahulGandhi राहुल गाँधी जी है। सीता सोरेन जी, जब इस परिवार को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आप भाजपा के पाले में चली गईं और इस परिवार को अकेला छोड़ दिया।चोर, डाकेत,लुटेरा तक कह डाला।आपने पहले हमारे हेमंत सोरेन जी को लगातार निशाना बनाने की हर कोशिश की, और फिर आप मेरे पीछे पड़ी रहीं, हमारे चरित्र और छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास किया।आपको पता होना चाइये मेरा भी परिवार है, मेरी भी बेटी है, बहन है। उस पर किया बीत रही होगी। खैर छोड़िये...? लेकिन जामताड़ा की जनता मुझे भली-भांति जानती है और हमारे परिवार के मूल्यों को समझती है। आपकी हर कोशिश के बावजूद, जामताड़ा की जनता ने आपके बहकावे में नहीं आकर मुझे प्रचंड बहुमत देकर फिर से विधायक चुना। यह इस बात का सबूत है कि जनता का विश्वास मुझ पर और इस परिवार पर अटूट है। अब हमारा पीछा छोड़ दीजिए। जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे निभाने का समय आ गया है। हमें माताओं को सम्मान देना है, युवाओं को रोजगार देना है और झारखंड को मजबूत बनाना है। आप जिस परिवार में हैं, वहां रहकर उनकी चिंता कीजिए। हम सब की चिंता कल्पना भाभी कर लेगी। थोड़ा संस्कार उनही से सिख लेते।हमारा महागठबंधन का परिवार अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएगा।और लोगो का दिल तीसरी बार भी जीतेंगे।
Tweet media one
63
138
646
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
3 months
RT @SitaSorenMLA: जमीन पर जनता के लिए लड़ाई लड़ना आसान नहीं होता। इस चुनाव में, मैंने अपनी पूरी ताकत लगाई, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं…
0
309
0
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
3 months
हम हारे, लेकिन टूटे नहीं। चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, हम अपनी सच्चाई और मेहनत के साथ खड़े रहे। 23 नवंबर का दिन, जब हमारी माँ, श्रीमती सीता सोरेन, जमताड़ा चुनाव हार गईं, वह हमारे लिए कठिन था। हार का दर्द तो था, लेकिन उससे बड़ा था वह अपमान और दुर्व्यवहार जो हमने सहा। जब हम, मैं (जयाश्री सोरेन), मेरी बहनें राजश्री और विजयश्री, गिनती के बाद बाहर निकले, तो कांग्रेस के लोगों ने हमारे खिलाफ हूटिंग और तानों का सहारा लिया। उनके चिल्लाने, हूट करने और अपमानजनक शब्दों का हर पल हमारे आत्मसम्मान को चुनौती दे रहा था। लेकिन हमने सिर झुकाने के बजाय सिर ऊंचा करके उस अपमान का सामना किया। हम शांत रहे, संयम बनाए रखा, और उनकी हर हरकत को यह सोचकर अनदेखा किया कि एक दिन वही लोग हमारी ताकत और सच्चाई को सलाम करेंगे। यह हार सिर्फ एक आंकड़ा है, लेकिन हमारे संघर्ष और प्रयासों का अंत नहीं। हम शिबू सोरेन के पोते-पोतियां हैं, और शेर दिल स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की बेटियां। हमारे खून में संघर्ष, हिम्मत, और सच्चाई की शक्ति है। यह हार हमें तोड़ नहीं सकती, बल्कि हमें और मजबूत बनाएगी। हम जानते हैं कि जनता के दिल जीतने का संघर्ष लंबा और कठिन है। हार-जीत तो एक प्रक्रिया है। कुछ लोग हारते हैं, कुछ जीतते हैं। लेकिन याद रखना, हारने वाले वे नहीं जो चुनाव हारते हैं, बल्कि वे हैं जो संघर्ष करना छोड़ देते हैं। आज जो लोग हमारा मजाक उड़ा रहे हैं, हमें गिराने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें यह समझने में देर नहीं लगेगी कि हमारा संघर्ष सिर्फ एक सीट के लिए नहीं है, बल्कि एक बेहतर समाज के लिए है। हमें दर्द और अपमान झेलना पड़ा, लेकिन हमने कभी अपनी मर्यादा नहीं छोड़ी। यह हमारी परवरिश और हमारे संस्कार हैं। हम अपने लोगों से वादा करते हैं कि इस हार को जीत में बदलने के लिए दुगने जोश से काम करेंगे। यह सिर्फ शुरुआत है। हमें आपकी ताकत और आशीर्वाद चाहिए, क्योंकि आपकी ही शक्ति से हम अपने संकल्प को पूरा करेंगे। हमने लड़ाई लड़ी है और लड़ते रहेंगे, क्योंकि हार-जीत से बड़ा है सच्चाई के साथ खड़े रहना। आपके समर्थन और भरोसे के लिए धन्यवाद। – जयाश्री सोरेन, राजश्री सोरेन और विजयश्री सोरेन @BJP4Jharkhand @SitaSorenMLA @soren_rajshree @Vijayshree_S_
73
138
626
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
3 months
RT @soren_rajshree: जामताड़ा में विकास का सफर आरंभ होने चला है ! 🪷🪷🪷 @sitasorenbjp ज़िंदाबाद! ज़िंदाबाद! जिंसाबाद! 🙏 . . . . . . #explore #…
0
60
0
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
3 months
RT @SitaSorenMLA: जामताड़ा वासियों, भाजपा का संकल्प - मात्र ₹500/- में गैस सिलेंडर! अपने क्षेत्र की सेवा के लिए सीता मुर्मू को दें अपना सम…
0
44
0
@jayshreesorenn
Jayshree Soren
3 months
घर-घर चलकर सुन रहे हैं जनता की पुकार, हर दिल में बसा है सेवा का विचार। मिट्टी से घर बनाती एक माँ को सहारा दिया, संस्कृति की खुशबू में अपनों का साथ लिया। जामताड़ा माँगे सीता सोरेन ✔️ 🪷 @SitaSorenMLA
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
7
13
166