जहाँ पे लोग पुरानी शराब बेचते हैं हम उस गली में कलम और किताब बेचते हैं यकीन मानिए फूलों से कीमती हैं वो सड़क किनारे जो बच्चे गुलाब बेचते हैं ~शाहिद नूर
जो बीत गई सो बात गई! जीवन में एक सितारा था माना, वह बेहद प्यारा था, वह डूब गया तो डूब गया; अंबर के आनन को देखो, कितने इसके तारे टूटे, कितने इसके प्यारे छूटे, जो छूट गए फिर कहाँ मिले; पर बोलो टूटे तारों पर कब अंबर शोक मनाता है! जो बीत गई सो बात गई! -हरिवंश राय 'बच्चन'