![Gaurav Dwivedi Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1666147976514007040/zyHC1EbD_x96.jpg)
Gaurav Dwivedi
@gauravkrdwivedi
Followers
560
Following
312
Statuses
2K
Journalist @NDTV_Rajasthan Worked with @Rajasthan_Tak (IndiaTodayGroup), @DainikBhaskar Alumni: Central University of Gujarat
Banswara। Udaipur। Noida
Joined September 2017
धन्यवाद @TrendingUdaipur
'NDTV' से जुड़े युवा पत्रकार गौरव द्विवेदी युवा पत्रकार गौरव द्विवेदी अब एनडीटीवी से जुड़ गए हैं. उन्होंने नोएडा स्थित एनडीटीवी में बतौर सीनियर सब एडिटर ज्वॉइन किया है. राजस्थान में रिपोर्टिंग से करियर की शुरूआत करने वाले इस पत्रकार ने राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर बीट में खुद को साबित किया. जिसके बाद उन्होंने नोएडा का रुख किया. इससे पहले India Today ग्रुप के Tak क्लस्टर में Rajasthan Tak में एसोसिएट प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रहे थे. साल 2023 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए भी काम किया. मूल रूप से राजस्थान में बांसवाड़ा के निवासी गौरव द्विवेदी पिछले 5 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर से की थी. साल 2022 में कांग्रेस के चिंतन शिविर और राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने शानदार रिपोर्टिंग की. वहीं, कोरोना काल के दौरान हेल्थ बीट से जुड़ी कई खबरें और ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी अहम भूमिका निभाई. राजस्थान में रिपोर्टिंग करते हुए राजनीति, शिक्षा, बिजनेस, कला-संस्कृति, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत कई बीट पर काम करते हुए अपना लोहा मनवा चुके हैं. साथ ही दैनिक भास्कर राजस्थान में इन्वेस्टिवेटिव रिपोर्टिंग टीम में भी काम कर चुके हैं. एक रिपोर्ट के जरिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इतिहास की किताबों में खामियों को इन्होंने उजागर किया. खबरों की इस सीरीज ने काफी सुर्खियां बटोरी. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में कई घोटाले भी उजागर किए. उदयपुर में स्थित पेसिफिक यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री लेने के बाद उन्होंने गुजरात केंद्रीय विश्विद्यालय में अंतराष्ट्रीय संबंध में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
2
1
9
महाकुंभ 'मैंनेजमेंट' के बीच इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान भी लागू हो गया है. #MahaKumbh2025 #Prayagraj
0
0
0
किरोड़ी लाल मीणा के बयान ने विपक्ष को मौका दे दिया है!!! शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने भी इस मामले में बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. अब पार्टी का अगला कदम क्या होगा, ये देखने वाली बात है? #KirodiLalMeena #Rajasthan
0
1
7
मणिपुर को कुछ ही दिनों में नया सीएम भी मिल जाएगा, लेकिन शांति कब बहाल होगी? बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद अब एक-दो दिन के भीतर मणिपुर को नया मुख्यमंत्री भी मिलने की संभावना है. 3 मई 2023 से जारी कुकी-मैतेई समुदाय के बीच हिंसा को 600 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस हिंसा में सैंकड़ों जानें गईं और हजारों लोगों के घर उजड़ गए. लेकिन क्या 21 महीने के बाद नए मुख्यमंत्री मिलने भर से इस समस्या का समाधान हो जाएगा? क्योंकि यह राजनीतिक समस्या से कही ज्यादा दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण संघर्ष का मामला है. मैतेई समुदाय खुद को एसटी कैटगरी में शामिल किए जाने की मांग कर रहा था. ताकि प्रदेश के महज 10 फीसदी हिस्से में बसी हुई इस 53 फीसदी आबादी को पहाड़ी इलाकों में भी जमीन खरीद सके. जबकि कूकी समुदाय की संस्था 'ITLF' का कहना है, "उन्हें इससे फर्क ही पड़ता कि बिरेन चाहे मुख्यमंत्री रहें या नहीं." उनका तो यहा तक कहना है कि अब हम पीछे नहीं हट सकते और बहुत खून बह चुका है. कुकी समुदाय राजनीतिक हल निकालने की बात कर रहा है. #Manipur #ManipurViolence #BirenSingh
0
0
0
किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी के लिए 'Trouble'.....जोगाराम पटेल साबित होंगे 'Trouble Shooter' ? ⭕ राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र का आगाज सत्ता पक्ष के लिहाज से कुछ अच्छा नहीं रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण से लेकर पहले चरण के अंत तक विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इधर, फोन टैपिंग का जिन्न जैसे ही निकला तो कांग्रेस को जबरदस्त मौका हाथ लग गया. ⭕ अब सरकार के सामने चुनौती दूसरे चरण में सदन को सुचारू रूप से चलाने की है और इसके लिए पार्टी ने फ्लोर मैनेजमेंट की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. ⭕ संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सरकार के 'ट्रबल शूटर' हैं , इसलिए उन्हें मुख्य तौर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को सदन के भीतर भाजपा विधायकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है. ⭕ मंत्री मदन दिलावर को सदन में भीतर विपक्ष के तीखे हमलों का जवाब देंगे. सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों को उजागर करने की रणनीति पर काम करने को कहा गया है. ताकि किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों का जवाब गहलोत- पायलट जैसे घटनाक्रम के जरिए दिया जा सके. ⭕ बीजेपी के कई दिग्गज विधायक और मंत्री भी सदन के बाहर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर सक्रियता दिखाएंगे. #Rajasthan #BJP
0
0
0
"ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जाएगा, वक़्त के साथ ज़माना भी बदल जाएगा...." (तीन तस्वीरें हैं: 1. 'शीशमहल' वाला मुख्यमंत्री आवास. 2. अन्ना आंदोलन के दौरान. 3. आज सूना पड़ा उनका आवास. ) #delhielectionresults2025 #ArvindKejriwal
0
0
0
"एक बार पुनः मन बना लीजिए और वापस चले जाइए.....", प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस हाथ जोड़कर निवेदन कर रही ��ै. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela
0
0
0
इंद्रप्रस्थ का तो खेल निराला है! 'नई दिल्ली', जिसका पुराना नाम इंद्रप्रस्थ भी कहा जाता है. पृथ्वीराज चौहान से लेकर मंगोलों, मुगलों तक सत्ता के भीषण संघर्ष का गवाह. महाभारत से लेकर मध्यकाल तक इसके दिल में कई स्मृतियां कैद हैं. इस नई दिल्ली सीट ने ना जानें कितनों का राजतिलक किया और कितनी गद्दी छीनी! इसी सीट से 3 बार विधायक रहीं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का दिल्ली में एकछत्र शासन रहा. उन्हे हराकर जब केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो उनकी चमक भी पूरे देश ने देखी. लेकिन 3 बार लगातार नई दिल्ली से ही विधानसभा पहुंचने वाले केजरीवाल भी शीला दीक्षित की तरह ही चौथे चुनाव में हारे और सत्ता भी गंवाई. #delhielectionresults2025 #DelhiElectionResults #DelhiAssemblyElection2025 #Delhi
0
0
0
'जब बेणेश्वर धाम पर भिड़ गए बीजेपी सांसद और BAP विधायक' बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) में कार्यक्रम के दौरान हिंदू- आदिवासी मुद्दे पर विवाद हो गया. उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने बीएपी सांसद राजकुमार रोत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "हम आदिवासी हिंदू नहीं हैं" का आरोप गलत है. तभी आसपुर विधायक उमेश डामोर ने उन्हें बीच में टोक दिया. मन्नालाल रावत ने कहा, "कहा गया हम आदिवासी हिंदू नहीं है. जब हम त्रिवेणी पर खड़े हैं. हिंदू आस्था के अनुसार अस्थि विसर्जन करते हैं. महादेव यहां है, हमारे अपने पूर्वज वाल्मीकि ऋषि यहां हैं. हम हिंदू हैं, इसलिए यहां हैं. हमें बात वाल्मीकि ऋषि की करनी चाहिए. जो कहते हैं कि धरती हमारी माता है." आसपुर विधायक उमेश डामोर ने टोकते हुए कहा कि मन्नालाल जी बोल रहे हैं कि झारखंड से लोग आए हैं, छत्तीसगढ़ से लोग आए हैं. तो क्या ये भारत का हिस्सा नहीं है क्या? #Rajasthan #BAP #BJP @BAPSpeak
0
0
1
चर्चा है कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का असर पंजाब में दिख सकता है. #Punjab #DelhiElections2025 #DelhiElectionResults #DelhiPolls
0
0
1
RT @NDTV_Rajasthan: 100 बीघा जमीन के लिए भिड़े कांग्रेस-बीजेपी नेता राजस्थान में पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच…
0
1
0
"क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं" इनका तो वैस��� भी पहला चुनाव था, जिनका चौथा था बीत तो उन पर रही है!! #DelhiElections2025 #DelhiElectionResults #DelhiAssemblyElection2025 #avadhojha #ArvindKejriwal
0
0
0
'पार्टी यूहीं चालेगी.' #DelhiElectionResults #DelhiElection2025 #DelhiAssemblyElection2025 #Congress
0
0
3
चुनाव का नतीजा कुछ भी हो, बावजूद इसके कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस इसी में खुश हो सकती है. #DelhiElection2025 #दिल्ली_विधानसभा #congress
0
0
0