![हम भूमिहार हैं... Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1858827835256745984/h0zCRmOH_x96.jpg)
हम भूमिहार हैं...
@bhumiharbabhann
Followers
785
Following
4K
Statuses
3K
राजनीतिक दलों के मानसिक गुलाम दूर रहें ❌ Negative will be Blocked 🚫 राजनीत में राजनारायण/स्वाभिमान मे ब्रह्मेश्वर
Joined June 2023
AAP's @AapKaGopalRai shines while party faces dark times.... NEW DELHI: After a closely contested battle, the results for Babarpur are finally in. AAP leader Gopal Rai has secured victory from the Babarpur assembly seat, defeating BJP's Anil Kumar Vashisht by a margin of 22,592 votes. #gopalrai #delhi #delhielection
#mau #poorvanchal
4
16
71
भारत का कोई भी कानून किसी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का अनुमति नहीं देता देवरिया जनपद के भटनी थाने के प्रभारी से मामले का संज्ञान लिया जाए @dmdeoria
@Uppolice @dgpup @myogiadityanath
@mlasurendra @spshahibjp @aksharmaBharat @kashikirai @vijayraitamkuhi
देवरिया जिला के भटनी थाना थानाध्यक्ष द्वारा एकतरफा कारवाही...पीड़िता आशा देवी के घर पर जाकर इतना धमकाये कि पीड़िता इस समय PGI लखनऊ में एडमिट है। पीड़िता के तहरीरCrime No-400/24 पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं.. @DeoriaPolice
@myogioffice
@deoriatimes
@adgzonegkr कृपया संज्ञान ले।
1
2
5
@Arminiu_ss Clearly dikh rha jaise wo note udaane aaya turnt firing hui h ,Warna horse firing shadiyo me to up,bihar,hariyana,punjab,rajsthan ki shadiyo me aam bat h Yaha tak Diwali pr Banduko Ki holi khelte h baman sb wha
1
0
1
माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी कुम्भ मेला के सम्बन्ध में जो तथ्यात्मक जानकारी आपको दी जा रही हैं वह अत्यन्त भ्रामक व झूठ का पूलिन्दा है। मेला से संबंधित सभी अधिकारियों के द्वारा साजिशन भगदड़ की घटनाओं को छुपाया गया। परन्तु मां त्रिवेणी की कृपा से वह सब प्रमाण सहित बाहर आ रही है। दिनांक 29/1/2025को उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की ड्यूटी मोरवी संगम लोअर मार्ग सेक्टर 19व 21पर लगाई गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने परिजनों को बताया कि 2साल के एक बच्चे को बचाने में वे भीड़ के चपेट में आ गये। पुलिस की लिखित रिपोर्ट भी यही बताती है कि अत्यधिक भीड़ के दबाव में दम घुटने से उनकी तबीयत बिगड़ी।एक तरफ कुम्भ मेला पुलिस की रिपोर्ट कि उनको अस्पताल ले जाया गया दूसरी तरफ बहराइच के एडिशनल एसपी का बयान है कि बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हुई है। कुम्भ मेला पुलिस व बहराइच पुलिस दोनो के बयान आपस विरोधात्मक बयान हैं।अब मैं मूल विषय पर आता हूं - 1-SI अंजनी राय के अस्वस्थता की जानकारी कुम्भ मेला या बहराइच पुलिस द्वारा उनके परिवार को दी गई। पुलिस कहती हैं परिवार को अवगत करा दिया गया है। कहने वाला अधिकारी है बहराइच का एडिशनल एसपी।जबकी सच्चाई यह है कि परिजनों को कोई सूचना नहीं दी गई। 2-जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो किस अस्पताल में भर्ती कराया गया।किस डाक्टर ने इलाज किया। क्योंकि कुम्भ मेला पुलिस की लिखित रिपोर्ट यह बयान करती है कि अस्पताल ले जाया गया। परन्तु चाचाजी के सम्बन्ध हास्पीटल के सम्बन्ध में न कोई प्रमाण उपलब्ध कराया गया और न ही दिखाया गया। 3-सच्चाई यह हैं कि भीड़ के दबाव में जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो दवा इलाज के बगैर पुलिस ने उनको बैरक में लिटा दिया। चाचाजी ने अपने भतीजे श्याम प्रकाश से लगभग 9:20 के आस पास फोन किया और घबराहट में रोते हुए कहा कि बेटा जल्दी आवो और मुझे यहां से ले चलो क्योंकि मेरी तबियत बिगड़ गई है। श्याम प्रकाश को थाना सरायीनायत से आने में भयंकर भीड़ के कारण 3घण्टे लग गये। श्याम बीच बीच में फोन लगा रहा था फोन रिसीव नहीं हुआ। वहां पहुंचने के बाद किसी पुलिस ऑफिसर्स या सिपाही आदि ने श्याम की कोई मदद नहीं की गई। एक होमगार्ड ने नाम न बताने की शर्त पर चाचाजी जहां रखें गये थे लेकर गया तो वहां चाचा के उपर कम्बल था । और वे मृत पड़े थे। श्याम रोते हुए वहां के अधिकारियों से बात करना चाह रहा था परन्तु किसी ने बात तक नहीं की। श्याम ने इस घटना के बारे में इन्दुभूषण को बताया जो वाराणसी में रहता है। वहां से वे लगभग 6.30शाम को उस स्थान पर पहुंचा जहां चाचाजी का पार्थिव शरीर पड़ा हुआ था। उसने भी पूरी कोशिश की परन्तु कोई एम्बुलेंस नहीं उपलब्ध हुई। यही सम्पूर्ण परिस्थितियां कुम्भ मेला पुलिस को संदेह के घेरे में खड़ा करतीं हैं। 4-चाचाजी ने यदि श्याम प्रकाश को फोन न किया होता तो परिवार को उनका मृत शरीर भी न मिलता । पुलिस के आचरण व व्यवहार से यह साबित होता है। 5-एक जांबाज पुलिस अफसर जिन्होंने इमानदारी से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करते हुए 2 साल के बच्चे की जान बचाने के लिए अपने प्राण की बाजी लगा दी।उस पुलिस अफसर के लिए पुलिस प्रशासन मेला जो उचित इलाज मुहैया न करा सका।यह दुखद है।हम सभी के लिए पीड़ादायक है। 6-राय साहब के सम्बन्ध में जो भ्रामक खबरें पुलिस द्वारा मिडिया में दी गई उससे हम सब अत्यन्त आहत हैं। पुलिस और मेला प्रशासन के द्वारा न ही कोई संवेदना व्यक्त की गई और न ही परिजनों से बात ही किया गया। जबकि कुम्भ मेला पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के द्वारा उनका राजकीय सम्मान करना चाहिए था परन्तु सब कुछ छिपाने की नियत से आनन फानन में पी एम कराकर मृत शरीर परिजनों को सौंप दिया गया।यह अमानवीयता की पराकाष्ठा है। 7.यदि परिवार के गार्जियन पद्मभूषण श्री रामबहादुर राय के द्वारा मेला प्रबंधन में लगे लोगों से बात न की गई होती तो राय साहब के सम्बन्ध में पुलिस क्या करती ।उसको सोचकर रूह काप जाती है। 8-चाचाजी का पार्थिव शरीर जब उनके गांव बसुका लाया गया तो गाजीपुर जिले के नागरिकों ने उनके बलिदान को नम आंखों से सम्मान दिया। परन्तु जिले से कोई शासन और पुलिस का प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था। परिवार जानना चाहता है कि क्या शासन स्तर से जिला प्रशासन को मना किया गया था।या जानबूझकर जिला प्रशासन ने यह अमानवीयता एक जांबाज अफसर के सम्बन्ध में दिखाई है। ★★★★★ अंजनी राय के ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ कार्यो पर मरणोपरांत उनको शहीद का दर्जा दिया जाए। उनके बहादुरी का सम्मान किया जाय।इसी अपेक्षा के साथ 📝📝 Shashubhushan Rai #CMYogi #PMO #governer
6
24
98
@KumarMk7365792 @vijayraitamkuhi @myogioffice @myogiadityanath @BhumiharBrahmn @AnandKu14170888 @BabhanPolitics @mshrikanttyagi @TYAGISAMAJ_ @VijayKrSinhaBih @ChandanSharmaG @ajeetbharti @Krishnaji51Sp कोई भी प्रश्न एक लहजे में भी तो कर सकते हो आप ,
0
0
1
@vijayraitamkuhi @KumarMk7365792 @myogioffice @myogiadityanath @BhumiharBrahmn @AnandKu14170888 @BabhanPolitics @mshrikanttyagi @TYAGISAMAJ_ @VijayKrSinhaBih जी हमे आपके बारे में अच्छे से पता है ,आप खुद को पीछे रखकर बहुतो को तमकुही में ऊपर उठाया है ।। बस थोड़ा ध्यान अंजनी राय जी के लिए दे दीजिए आभारी रहेगा समाज और उनका परिवार 🙏
0
0
1
@vijayraitamkuhi @KumarMk7365792 @myogioffice @myogiadityanath @BhumiharBrahmn @AnandKu14170888 @BabhanPolitics @mshrikanttyagi @TYAGISAMAJ_ @VijayKrSinhaBih जांच का विषय है ,सरकार के नौकरशाह गलत कर रहे हैं ।आवाज उठाइये विजय राय जी । राजनीति में नेता बनने के लिए गैरविरादरी के अलावा अपनी विरादरी का भी ध्यान रखिये 🙏 सामाजिक चिंतक @bhumiharbabhann
2
0
3
RT @AnandKu14170888: सदन मे बोलते हुए जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण बाबू भूमिहार समाज मे वर्तमान मे एक मात्र शानदार वक्ता यही बचे है लेकिन इ…
0
28
0
RT @AnandKu14170888: तब अरुण बाबू ने संसद मे आवाज़ उठाया था समाज के विपत्ती पे हमेशा मुखर रहने वाले चाहे मोकामा मे ज़ब पुलिस तांडव मचा रही…
0
5
0
RT @DaalaanBlog: Bihar ? Economy ~ शामिका रवि जी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं । ये कहती हैं की सन 1991 में बिहार और उड़ीसा की गरीबी लगभग…
0
53
0