![Amit Vikram Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1426225224102465538/ApZ2X0bn_x96.jpg)
Amit Vikram
@amitkvikram
Followers
18K
Following
32K
Statuses
4K
Spokesperson - Jan Suraaj Party |Neo-Educationist | Hardcore Bihari | Developmental Politics
Patna, India
Joined September 2009
क्या क्या घपला घोटाला हुआ है शिक्षक बहाली में..🙄🙄
@amitkvikram सर भागलपुर जिला के सन्हौला प्रखंड और बांका जिला के धुरैया प्रखंड में सैकड़ों झारखंड के लोगों ने बिहार का निवासी बनवा के आरक्षण का लाभ लिया है कई लोगों को जनता भी हूं।
4
18
55
डार्क कॉमेडी के नाम पर चल रहे सोशल मीडिया पर कुछ शो चरस की तरह है। चरस बेचने वाला और चरस लेने वाला दोनों कभी नहीं चाहता कि चरस बंद हो। क्योंकि बेचने वाला और लेने वाला दोनों पूरे मौज में रहते हैं। लेकिन एक दिन जनता को जागना पड़ता है और इस चरस के धंधे को बंद करना पड़ता है। नहीं तो पूरा समाज चरसी हो जाएगा। कॉमेडी के नाम पर भद्दी-भद्दी गलियां...पूरी तरह से यौन कमेंट्स... इनका एक सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। ठीक वैसे ही जैसे चरस का स्थान नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया का जमाना है। यहां पर कुछ चरसी आकर के कहते हैं कि हमारा तो मौलिक अधिकार है चरस पीना। आपको नहीं पसंद है तो आप चरस मत पीजिए... लेकिन आप चरस के धंधे को बंद मत कीजिए। तो सुनो मंदबुद्धि बालको ऐसा है कि यह जो चरस तुम बो रहे हो युवाओं की रगों में यह तुम्हारे लिए खतरनाक हो या ना हो लेकिन पूरे समाज के लोगों के लिए खतरनाक है। इसलिए यह चरस का धंधा तो बंद होगा। #BanObscenity
1
3
17
यह भागलपुर की वह प्रभारी शिक्षिका है जो अपने पति के साथ मिलकर के दूर-दराज से आए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को टॉर्चर करती हैं और खुद विद्यालय से अनुपस्थित रहकर गलत तरीके से हाजिरी बनाती हैं। लोकल दबंगई से बचने के लिए भी ट्रांसफर बहुत जरूरी है। #BiharTeacherTransferSchedule
11
98
117
दशकों से शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया लंबित है। 2020 से सॉफ्टवेयर का बहाना बना कर 5 साल से टालमटोल कर रहा है शिक्षा विभाग। ऐसा लगता है कि विभाग की मंशा ही नहीं है ट्रांसफर करने की। #BiharTeacherTransferSchedule
5
412
266
भागलपुर वाले मामले में लेटेस्ट अपडेट यह है कि उक्त प्रभारी शिक्षिका स्वयं 2003 में कक्षा 1 से 5 के लिए बहाल प्राथमिक शिक्षिका हैं। लेकिन विभागीय पदाधिकारी विशेष कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड एमडीएम BRP की मिलीभगत से उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी बनी हुई हैं। #MdmLoot
1
12
19
बनारस में जाकर पढ़ाई कर रही बिहार की बेटी की हत्या की गहराई से जांच होनी चाहिए। अगर उत्तर प्रदेश की पुलिस सहयोग नहीं कर रही है तो बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए! #JusticeForSnehaKushwaha
4
25
75
कल रात भागलपुर के एक नवनियुक्त शिक्षक का कॉल आया। उन्हें स्थानीय प्रभारी शिक्षिका ने अन्य स्थानीय शिक्षकों के साथ मिलकर झूठे मामले में फंसा दिया। MDM रसोइया से आरोप लगवा कर उनके खिलाफ प्रपत्र 'क' गठित करवा दिया। आज जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर इस मामले को सॉल्व करने का प्रयास करूंगा। किसी भी सूरत में इस तरह की घटना बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। कोई भी प्रभारी अपने विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों को परेशान करते हैं तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
10
35
158