![Suresh Singh Rawat Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1808407875611394048/Ht_E94cO_x96.jpg)
Suresh Singh Rawat
@SureshRawatIN
Followers
9K
Following
7K
Statuses
18K
कैबिनेट मंत्री, जल संसाधन विभाग, राजस्थान सरकार @wrdrajasthan । विधायक, पुष्कर
Ajmer, India
Joined June 2016
डबल इंजन सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में 100 दिनों में जल संसाधन से जुड़े ऐतिहासिक और बहुप्रतीक्षित फैसले लिए हैं। प्रदेशवासियों को समर्पित ये निर्णय पेयजल, सिंचाई सहित अनेक समस्याओं के समाधान के साथ राजस्थान के स्वर्णिम भविष्य की ओर अहम कदम है। जल संसाधन विभाग "आपणो अग्रणी राजस्थान" के संकल्प की पूर्ति और इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं नवीन जनआकांक्षी परियोजनाओं की दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। #जल_संसाधन #RajGov #SSR #Rajasthan
@narendramodi @BhajanlalBjp @wrdrajasthan @RajCMO
35
172
415
RT @BhajanlalBjp: आज जयपुर में आयोजित जेनपैक्ट ग्लोबल समिट में सहभागिता कर उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर हमारी सरकार…
0
148
0
RT @BhajanlalBjp: आज माननीय केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी ��ार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी की गरिमामय उपस्थिति में ऊर्जा विभाग की मुआव…
0
197
0
RT @BhajanlalBjp: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेंज कुण्डेरा में मादा बाघिन (RBT-103) दो शावकों के साथ कैमरे में नजर आई है, जिससे दो शावकों के…
0
177
0
RT @BhajanlalBjp: आज मुख्यमंत्री निवास पर 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में संपन्न हुए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के सम…
0
248
0
RT @BhajanlalBjp: "लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय" के संकल्प पथ पर अग्रसर राजस्थान सरकार! #हर_घर_खुशहाली #आपणो_अग्रणी_राज…
0
216
0
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री राज्यवर्धन सिंह जी राठौड़ के दिवंगत पिता आदरणीय कर्नल श्री लक्ष्मण सिंह जी राठौड़ को उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मां भारती की सेवा और रक्षा में समर्पित आदरणीय कर्नल साहब का व्यक्तित्व एवं जीवन सदैव प्रेरणीय रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि !! @Ra_THORe
0
9
19
दशकों से जल संकट से जूझ रहे राजस्थान में अब जल क्रांति का सूत्रपात हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी की दूरदर्शिता से राम जलसेतु लिंक परियोजना 17 जिलों में जल क्रांति लाने वाली है। इससे खेतों में हरियाली आएगी, उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी। #आपणो_अग्रणी_राजस्थान @narendramodi @BhajanlalBjp
0
4
8
उदयपुर में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया स्टेट मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस ऑन वॉटर की तैयारियों को लेकर उदयपुर सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही देवास परियोजना, बागोलिया फीडर और खारी फीडर के कार्य को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। #जल_संसाधन_विभाग #SSR
0
5
15
संशोधित पीकेसी ईआरसीपी (राम जल सेतु) परियोजना की डीपीआर 15 दिन में तैयार होगी। परियोजना में राजस्थान को कुल 4102 एमसीएम जल उपलब्ध होगा। इसमें 522.80 एमसीएम पुनर्चक्रित जल शामिल है। कुल 4102 एमसीएम जल में से 1744 एमसीएम पेयजल, 205.75 एमसीएम उद्योगों, 1159.38 एमसीएम जल नए सिंचित क्षेत्र, 615.43 एमसीएम जल पूर्व निर्मित बांधों में जल अपवर्तन के लिए, 108 एमसीएम जल भू-जल पुनर्भरण के लिए उपयोग किया जा सकेगा। शेष 270 एमसीएम जल का उपयोग खराब मानसून के समय में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं डीपीआर के अनुसार अन्य विकास कार्यों में उपयोग में लिया जा सकेगा। राज्य सरकार प्रदेश में पेयजल और सिंचाई के लिए जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में संशोधित पीकेसी (पार्बती-कालीसिंध-चम्बल) एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके जरिए राजस्थान के 17 जिलों के लगभग सवा 3 करोड़ लोगों और 2.51 लाख हेक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी। पूर्व में स्थापित 1.52 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो सकेगा। #ERCP #BJPGovernment #जल_संसाधन_विभाग
0
10
24
विश्व का सबसे सुलभ और सुगम मीडिया रेडियो है। यह रेडियो की लोकप्रियता ही है जो माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 'मन की बात' पूरे भारत में पहुँच रहीं है। रेडियो से जुड़े सभी श्रोताओं को "विश्व रेडियो दिवस" की शुभकामनाएं।
0
7
16
अजेय महायोद्धा, भरतपुर संस्थापक वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल जी की जयंती पर सादर नमन। महाराजा सूरजमल जी की वीरता, शौर्य एवं पराक्रम की वीर गाथाएं युगों-युगों तक अमर रहेंगी। #MaharajaSurajmal
0
10
34
फ्रांस में मोदी-मोदी की गूँज! प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में विश्व में भारत का मान बढ़ रहा है। फ्रांस में प्रधानमंत्री जी का यह गर्मजोशी भरा स्वागत भारत के बढ़ते कद की पहचान है। #PMModiInFrance
0
3
8
महान समाज सुधारक, आर्य समाज के संस्थापक, स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर सादर नमन। भेदभाव रहित समरस, शिक्षित, सभ्य और सशक्त समाज के निर्माण हेतु समर्पित उनका संपूर्ण जीवन युग-युगांतर तक सभी को नई प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। #SwamiDayanandSaraswati
0
5
9