SoniaDehati Profile Banner
Sonia Satyaneeta Profile
Sonia Satyaneeta

@SoniaDehati

Followers
4K
Following
105
Statuses
1K

पत्रकार,जिज्ञासु,Child of the Soil,खेती-बाड़ी,गांव-देहात की कहानी सुनाने वाली, अभिनय,कविताओं और अखाड़े की शौकीन।

नोएडा, भारत
Joined April 2023
Don't wanna be here? Send us removal request.
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
1 year
नूंह में लड़कियों के स्कूलों में टीचर नहीं हैं,जिले में 60 मिडल स्कूल हैं जिनमें 55 में पिछले 12 साल से टीचर नहीं हैं,जिले के 65 स्कूल्स की बिल्डिंग ही नहीं है,हमें जान बूझकर विकास से दूर रखा गया-मेवाती बोले. पूरी बातचीत- @NargisBano70 @ErMammanKhan
16
97
368
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
10 days
"CM Yogi इमेज खराब होने की घबराहट में हैं,अगर वो पद पर भी बने रहते हैं तो ये एक संदेश हो गया है कि वो इस पद के काबिल नहीं हैं.हमने बीजेपी के प्रमुख लोगों से अनुरोध कर लिया था कि इन्हें हटा कर किसी दूसरे योगी को बिठा दें.अगर 30 लोग भी मरे हैं तो न मेला अधिकारी बदले,न कोई एक्शन हुआ"-शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा. पूरी बातचीत का लिंक-
0
7
39
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
10 days
ये बातचीत समय निकालकर जरूर सुनिएगा।
@UPTakOfficial
UP Tak
11 days
महाकुंभ में भगदड़ के बाद से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. UP Tak के साथ ख़ास बातचीत में शंकराचार्य ने दावा किया कि लोगों फेसबुक के जरिए मारने की धमकी दे रही है. इसके अलावा उन्होंने सरकार पर महाकुंभ भगदड़ में मौत की संख्या छुपाने का आरोप लगाया. देखिए, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का पूरा Interview. #ShankaracharyaAvimukteshwaranand #YogiAdityanath #MahaKumbh
0
0
2
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
12 days
"मोहल्ला क्लिनिक में पैरासिटामोल के अलावा कुछ नहीं" -इन युवाओं को सुना जाना चाहिए.
0
2
18
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
12 days
"दिल्ली में गरीब परिवारों का नरकीय जीवन है,सिर्फ नेताओं के लिए स्वर्ग है बाकियों के लिए जीवन बेकार है.हमारा इतना जीवन निकल गया,नेता लोग हमारे जीवन पर कोई प्रभाव नहीं डाल पाए,नेताओं की ही बिल्डिंग बन जाती हैं,मिल बन जाते हैं.मजदूर लोग वहीं के वहीं थे,वहीं के वहीं हैं और वहीं रह जाएगा"- दिल्ली की दया बस्ती की बदहाली देखिए,इन मजदूरी-दिहाड़ी करने वालों को सुनिए. ऐसी एक बस्ती नहीं,कितनी बस्ती हैं यहां और कितनी बदहाली भी...! पूरी रिपोर्ट का लिंक -
0
4
17
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
13 days
UWW Vs. WFI- कुश्ती की शीर्ष वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसिलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भारत को निलंबित करने की धमकी दी है.संस्था के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने लिखा है- "भारतीय कुश्ती महासंघ के आंतरिक मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद नहीं हुआ और उसकी स्वायत्तता बरकरार नहीं रही तो उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है". खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ को दिसंबर, 2023 से निलंबित कर रखा है.विश्व चैंपियनशिप में टीम तो भेज दी गई, लेकिन अन्य टूर्नामेंटों में टीमें नहीं जा पा रही हैं.क्रो��शिया आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए अब तक मंत्रालय की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है.यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कुश्ती महासंघ के वर्तमान पदाधिकारियों को मान्यता देते हुए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और अन्य गतिविधियों के लिए उन्हीं से संपर्क रखने की भी बात कही है. निलंबित होने की स्थिति में भारतीय पहलवान देश के झंडे तले किसी भी कुश्ती टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे,निलंबन की स्थिति में भारतीय पहलवानों को यूडब्ल्यूडब्ल्यू के झंडे तले खेलना होगा. देश में कुश्ती की गतिविधियां बंद पड़ी हैं, निलंबन के चलते पहलवानों का कोई भी राष्ट्रीय शिविर भी नहीं लग रहा है. #WFI #Wrestling
0
1
6
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
14 days
महाकुंभ भगदड़ में हरियाणा के एक 34 साल के इंजीनियर अमित की मौत हो गई.अमित 4 बच्चों के पिता थे और परिवार का भरण-पोषण इन्हीं के जिम्मे था.1 साल के बेटे ने इनकी चिता को अग्नि दी.इनकी बड़ी बेटी 6 साल की है. कितने परिवार,कितनी मन्नतों,कितनी खुशी और कितने उत्साह के साथ घर से निकले थे!कितना दुखद है यह सब.
1
2
13
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
14 days
महाकुंभ भगदड़ में हरियाणा की 2 महिलाओं और एक युवक की मौत. जींद जिले से 60 वर्षीय मृतिका रामपति के पोते ने बताया कि-वो दादी के साथ नीचे गिरे,फिर वापस उठ नहीं पाए.40 मिनट तक लोग उनके ऊपर से गुजरते रहे,वे 3 घंटे तक नीचे दबे रहे.जब उठे तो 70 से ज्यादा लोग बेसुध पड़े हुए थे और दादी की सांस रुकी हुई थी.
4
8
39
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
15 days
महाकुंभ में भव्य पंडालों के बीच यहां एक लेन में झुग्गी दिखेंगी.सफाईकर्मचारी,यहां के शौचालय साफ करने वाले इन्हीं में रहते हैं. ये लोग यूपी-बिहार और अन्य कई राज्यों के हैं.मैं जब यहां से गुजर रही थी तो ये पूड़ी-चपाती और चावल को यहां ऐसे दिखे.मैंने यहां झुग्गियों में रहने वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि- वे भंडारे का बचा हुआ भोजन ले आते हैं और उन्हें सुखाने के लिए रख देते हैं.जब वे कुंभ से जायेंगे तो कई गठरी हो जाएंगी और फिर इसे पशुओं को डालेंगे. #MahaKumbhMela2025
Tweet media one
Tweet media two
0
7
35
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
17 days
गंगा में डुबकी लगाकर चुंबक से सिक्के इकठ्ठे करने वाले ये जवान कितने कुशल तैराक हैं. हरियाणा में कुश्ती के दंगल,कबड्डी के नीरे मैच ग्रामीणों/पंचायतों द्वारा कराए जाते हैं.छोटी उम्र में ही वहां के बच्चे अखाड़े में अभ्यास करना शुरू कर देते हैं,मुझे इन जवानों को देखकर हरियाणा का खेल कल्चर याद आया.यहां कोई खिलाड़ी,खुद के संघर्ष/परिवार के त्याग से बनता है,सरकार का रोल बाद में आता है. नदी किनारे बसने वाले इलाकों में कितने कुशल,कितने मेहनती तैराक हैं.इन्हें स्थानीय नेताओं,लोगों की ओर से सहायता मिलनी चाहिए.तैराकी में बहुत सारे रिकॉर्ड बनाने वाले जवान हमारे बीच ही हैं.
0
4
36
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
19 days
ये ताई जी मुझे महाकुंभ में मिली,कहा- मेरी कोई बेटी नहीं,कुंभ में भगवान ने मुझे एक बेटी मिला दी.फिर ताई ने कितनी दुआएं दी,कितना प्रेम-स्नेह दिया.पूरी बातचीत सुनकर आपका जी राजी हो जाएगा.
2
2
79
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
20 days
नागा बाबा क्यों वस्त्र धारण नहीं करते हैं? ग्यारह हजार रुद्राक्ष धारण किए नागा बाबा ये बातचीत सुनिएगा. #MahaKumbh2025
0
0
11
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
20 days
मिथुन,बिहार से हैं.इंटर तक पढ़े हैं,रोजगार नहीं मिला तो ऑटो चलाना शुरू किया लेकिन ऑटो चलाने वाले भी इतने हो गए हैं कि कमाई नहीं होती.फिर मिथुन ने नीम की दातुन इकट्ठी की और कुंभ में बेचने आ गए.मिथुन यहां मेले में कहीं भी खाली जगह पर सो जाते हैं,फोन भी की-पैड वाला है,भंडारे-लंगर में खाना खाते हैं.मिथुन के रेल से कुंभ आते समय पैसे-जूते चोरी हो गए थे तबसे नंगे पैर ही घूम रहे हैं. मिथुन की कहानी सुनिएगा,इनकी गायकी सुनिएगा. मिथुन को गायकी का शौक है,कह रहे हैं कोई बिहार-UP का गायक मुझे गाने का मौका दे तो अच्छी बात होगी.
0
0
18
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
21 days
"यहां लंगर में 15 से 18 लाख रुपया लगाकर जायेंगे"- महाकुंभ में लंगर लगा रहे पंजाब से आए लोगों से ये बातचीत सुनिएगा. #Mahakumbh
0
12
75
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
21 days
इन बाबा जी की आपने किसी को चिमटे से पीटते हुए,किसी को दौड़ाते हुए,किसी को धमकाते हुए काफी Viral Video देखी हैं. इस बार बाबा जी ने बहुत शांति,मुस्कान और प्रसन्नता से बातचीत की है.जरा सुनिएगा. #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025
0
1
12
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
22 days
हम बंजारा समुदाय से हैं,हम मेलों में माला बेचते हैं,मेले नहीं होते तो दुकान लगाते हैं.मोनालिसा की Video Viral होने के बाद हमारा काम कम हो गया है.हम जहां बैठ जाते हैं वहां लड़के घेर लेते हैं- कुंभ में वायरल हुई मोनालिसा की बहन ने कहा. #MahaKumbh2025
0
0
28
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
23 days
और ये इलाहाबाद में पहली यात्रा,पहला दिन और महाकुंभ में मिली एक मेहनती सहेली मुझे.
0
0
21
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
25 days
@Neeraj_chopra1 भाई को ब्याह की खूब बधाई.खूब बरकत दे राम,खूब खुशियां दे. खूब बधाई भाई.🌾🌿
Tweet media one
0
0
10
@SoniaDehati
Sonia Satyaneeta
26 days
"मेवात में कुश्ती को लेकर कोई सुविधा नहीं है.माटी में कुश्ती सीखते हैं,फिर भविष्य नहीं दिखता तो कुश्ती छोड़ देते हैं.मेवात में कोई कोच भी जाकर राजी नहीं है.कहते हैं-जिसको सजा देनी हो मेवात भेज दो लेकिन मेवात जैसा भाईचारा कहीं नहीं है"-भारत केसरी नासिर पहलवान से मेवात में खेल सुविधाओं,कुश्ती, दंगलों पर ये बातचीत सुनकर आप बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा. पूरी बातचीत का लिंक-
1
8
86