Soni94148 Profile Banner
k l soni Profile
k l soni

@Soni94148

Followers
16K
Following
326K
Statuses
113K

सनातन धर्मी Tweet in like❤️8

India
Joined May 2019
Don't wanna be here? Send us removal request.
@Soni94148
k l soni
7 hours
अमर अजीत सकल बल सागर । सुतहि देहु वर देव सु नागर ॥९॥ राम भक्ति अरु निकट निवासी । यह वरदान देव बलरासी ॥१०॥ अमर अजित सब बलका समुद्र मेरा पुत्र हो, हे देवताओ ! यह वर दो ॥ ९ ॥ राम के भक्त और उनके निकट रहने वाला मेरा पुत्र हो, हे देवताओ ! यह वर दो ॥ १० ॥
Tweet media one
18
11
39
@Soni94148
k l soni
1 hour
तुम्हारी याद में मैं रात-दिन जागता हूँ, एक प्यारी सी याद के साथ। तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ होता है, एक खूबसूरत सी जिंदगी के साथ। तुम्हारे साथ में मैं जीवन की राहें चलता हूँ, एक नई दुनिया की ओर।
Tweet media one
7
2
12
@Soni94148
k l soni
1 hour
विवेकानंद राजस्थान के एक रजवाड़े में मेहमान थे। खेतरी के महाराजा के मेहमान थे। अमरीका जाने के पहले। अब महाराज तो महाराजा! अब विवेकानंद का स्वागत कैसे करें? और अमरीका जाता है संन्यासी, पहला संन्यासी, स्वागत से विदा होनी चाहिए! तो हर एक की अपनी भाषा होती है, अपने सोचने का ढंग होता है, महाराजा और क्या करता, उसने देश की सबसे बड़ी जो खयातिनाम वेश्या थी, उसको बुलावा भेजा। बड़ा जलसा मनाया। वेश्या का नाच रखा। ��ह भूल ही गए कि किसके लिए यह स्वागत-समारोह हो रहा है। विवेकानंद के लिए! और जब विवेकानंद को आखिरी घड़ी पता चला--सब साज बैठ गए, वेश्या नाचने को तत्पर है, दरबार भर गया, तब विवेकानंद को बुलाया गया कि अब आप आएं, अब उन्हें पता चला कि एक वेश्या का नृत्य हो रहा है उनके स्वागत में! विवेकानंद की दशा समझ सकते हो! बड़े मन को चोट लगी कि यह कोई बात हुई! संन्यासी के स्वागत में वेश्या! इंकार कर दिया जाने से। साधारण भारतीय संन्यासी की धारणा यही है! इंकार कर दिया जाने से। अपमानित किया अपने को अनुभव। यह तो असम्मानजनक है। वेश्या बड़ी तैयार होकर आयी थी। संन्यासी का स्वागत करना था, कभी किया नहीं था संन्यासी के स्वागत में कोई नाच-गान, बहुत तैयार होकर आयी थी, बहुत पद याद करके आयी थी-- कबीर के, मीरा के, नरसी मेहता के। बहुत दुखी हुई कि संन्यासी नहीं आएंगे। मगर उसने एक गीत नरसी मेहता का गाया--बहुत भाव से गाया, खूब रोकर गाया, आंखों में झर-झर आंसू बहे और गाया। उस भजन की कड़ियां विवेकानंद के कमरे तक आने लगी। और विवेकानंद के हृदय पर ऐसी चोट पड़ने लगी जैसे सागर की लहरें किनारे से टकराएं, पछाड़ खाए। फिर मन में बड़ा पश्चात्ताप हुआ। नरसी मेहता का भजन है कि एक लोहे का टुकड़ा तो पूजागृह में रखते हैं, एक लोहे का टुकड़ा बधिक के घर होता है, लेकिन पारस पत्थर को थोड़े ही कोई भेद होता है। चाह��� बधिक के घर का लोहा ले आओ। जिससे काटता रहा हो जानवरों को, और चाहे पूजागृह का लोहा ले आओ, जिससे पूजा होती रही हो, पारस पत्थर तो दोनों को छूकर सोना कर देता है। यह बात बहुत चोट कर गयी, घाव कर गयी। यह विवेकानंद के जीवन में बड़ी क्रांति की घटना थी। मेरे अपने देखे, रामकृष्ण जो नहीं कर सके थे, उस वेश्या ने किया। विवेकानंद रोक न सके, आंख से आंसू गिरने लगे--यह तो चोट भारी हो गयी! अगर तुम पारस पत्थर हो, तो यह भेद कैसा? पारस पत्थर को वेश्या दिखाई पड़ेगी, सती दिखाई पड़ेगी? पारस पत्थर को क्या फर्क पड़ता है-- कौन सती, कौन वेश्या! लोहा कहां से आता है, इससे क्या अंतर पड़ता है, पारस पत्थर के तो स्पर्श मात्र से सभी लोहे सोना हो जाते हैं। रोक न सके अपने को। पहुंच गए दरबार में। सम्राट भी चौंका। लोग भी चौंके कि पहले मना किया, अब आ गए! और आए तो आंख से आंसू झर रहे थे। और उन्होंने कहा, मुझे क्षमा करना, उस वेश्या से कहा, मुझे क्षमा करना, मैं अभी कच्चा हूं, इसलिए आने से डरा। कहीं न कहीं मेरे मन में अभी भी वासना छिपी होगी, इसीलिए आने से डरा। नहीं तो डर की क्या बात थी? लेकिन तूने ठीक किया, तेरी वाणी ने मुझे चौंकाया और जगाया। विवेकानंद उस घटना का बहुत स्मरण करते थे कि एक वेश्या ने मुझे उपदेश दिया। यह भेद! सच्चे ज्ञानी के पास अभेद है। पापी जाए तो, पुण्यात्मा जाए तो, दोनों को छूता है, दोनों को स्वर्ण कर देता है। उसकी आंखों का जादू ऐसा है, उसके हृदय का जादू ऐसा है।
Tweet media one
2
2
7
@Soni94148
k l soni
2 hours
@RAWHR_8 कुछ भी नहीं
0
0
0
@Soni94148
k l soni
2 hours
एक तो तेरे नैन तिरछे, दुसरा काजल लगा, तिसरा नजरें मिलाना, दिल दीवाना हो गया। दिल दीवाना हो गया मेरा, दिल दीवाना हो गया।।
Tweet media one
14
9
24
@Soni94148
k l soni
3 hours
वृद्ध करदाता ठीक समय पर पहुंच गया,अपने वकील के साथ... 😀 आयकर अधिकारी:-आप तो रिटायर हो चुके हैं,हमें पता चला है कि आप बड़े ठाट बाट से रहते हैं, इसके लिए पैसे कहां से आते हैं....? 😎 वृद्ध करदाता:- जुगाड़ में जीतता हूं... 😀 आयकर अधिकारी:- हमें यकीन नहीं !😎 वृद्ध करदाता:- मैं साबित कर सकता हूं ! क्या आप एक नमूना देखना चाहोगे....? 😀 आयकर अधिकारी:-अच्छी बात है,जरा हम भी तो देखें... शुरू हो जाइए !😎 वृद्ध करदाता:- एक हज़ार रुपए की शर्त लगाने के लिए क्या आप तैयार हैं....? मैं यह दावा कर रहा हूं कि मैं अपनी ही एक आंख को अपने दांतों से काट सकता हूं😀 आयकर अधिकारी:- क्या......? 🤔 नामुमकिन,लग गई शर्त!😎 वृद्ध करदाता अपनी शीशे की एक कृत्रिम आंख निकालकर अपने दांतों से काटता है..... !😀 आयकर अधिकारी ने हार मान ली और एक हज़ार रुपये उस वृद्ध करदाता को दे दिए !😎 करदाता:- अब दो हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो.....? 😀 मैं अपनी दूसरी आंख को भी काट सकता हूं !😂 आयकर अधिकारी ने सोचा🥱 जाहिर है कि यह अंधा तो नहीं है..... 😎उसकी दूसरी आंख शीशे की नहीं हो सकती🥱 कैसे कर पाएगा.....? देखते हैं !😎 और बोला:- लग गई शर्त..... !😎 करदाता ने अपने नकली दांत मुंह से निकालकर अपनी आंख को हलके से काटा.. 😀 आयकर अधिकारी हैरान हुआ पर कुछ कह नहीं सका.. और चुपचाप दो हज़ार रुपये अदा कर दिए !😂 करदाता ने आगे कहा:- चलो एक और मौका देता हूं आपको......😀 क्या आप दस हज़ार की शर्त लगाने के लिए तैयार हो.....? 😀 आयकर अधिकारी ने कहा:-अब कौन सी बहादुरी का प्रदर्शन करोगे....? 😎 वृद्ध करदाता ने कहा:- आपके कमरे में कोने में जो कूड़े का डिब्बा है.... मेरा दावा है कि मैं यहां आपकी मेज के सामने खड़े होकर सीधे उस डिब्बे के अंदर सीधे थूक "विसर्जन" कर सकता हूं...... 😀 और आपकी टेबल पर एक बूंद भी नहीं गिरेगी.... 😂 तभी वृद्ध के वकील ने जोर से चिल्लाया:- मत लगाओ, शर्त मत लगाओ.....! 😩😩 लेकिन आयकर अधिकारी नहीं माना... 😀 उसने देखा कि दूरी 15 फुट से भी ज्यादा है और कोई भी यह काम नहीं कर सकता......!😎 और इस बुड्ढे से तो ये बिल्कुल भी नहीं हो सकेगा...😎 इस तरह बहुत सोच समझकर अपने खोए हुए पैसे को वापस जीतने की उम्मीद से वह शर्त लगाने के लिए तैयार हो गया !😎 वृद्ध के वकील ने माथा ठोक लिया !😎 वृद्ध मुंह नीचे करके शुरू हो गया पर उसकी कोशिश नाकामयाब रही....!😀 उसने आयकर अधिकारी की टेबल को थूक से लबालब कर दिया........😂लेकिन आयकर अधिकारी बहुत खुश हुआ !😂 उसने देखा वृद्ध का वकील रो रहा है ! और वह शर्त जीत ��या है।😎 उसने पूछा:- क्या बात है, वकील साहब......? 😀 वृद्ध के वकील ने कहा:-आज सुबह इस शैतान ने मुझसे पचास हज़ार की शर्त लगाई थी...... 😂 कि वह इनकम टैक्स वालों की टेबल पर थूकेगा और वो बजाए नाराज होने के उल्टे इससे खुश होंगे...... ! 😂😂😂😃😃😃
Tweet media one
3
3
12
@Soni94148
k l soni
4 hours
*हनुमान ने भीम को क्यों दिए अपने तीन बाल..* एक बार पांडवों के पास नारद मुनि आए और उन्होंने युधिष्ठर से कहा की स्वर्ग में आपके पिता पांडु दुखी हैं। कारण पूछने पर उन्होंने कहा की पांडु अपने जीते जी राजसूय यज्ञ करना चाहते थे जो न कर सके ऐसे में आपको ऐसा कर उनकी आत्मा को शांति पहुंचना चाहिए। तब पांडवो ने राजसूय यज्ञ आयोजित किया, आयोजन को भव्य बनाने के लिए युधिष्ठर ने यज्ञ में भगवान शिव के परम भक्त ऋषि पुरुष मृगा को आमंत्रित करने का फैसला किया। ऋषि पुरुष मृगा जन्म से ही अपने नाम के जैसे थे। उनका आधा शरीर पुरुष का था और पैर मृग के समान थे। उन्हें ढूंढने और बुलाने का जिम्मा भीम को सौंपा गया। जब भीम, पुरुषमृगा की खोज में निकलने लगे तो श्री कृष्ण ने भीम को चेताया की यदि तुम पुरुषमृगा की गति का मुकाबला नहीं कर पाए तो वो तुम्हें मार देगा। इस बात से भयभीत भीम, पुरुषमृगा की खोज में हिमालय की ओर चल दिए। जंगल से गुजरते वक़्त उन्हें हनुमान जी मिले। हनुमान जी ने भीम से उसके चिंतित होने का कारण पूछा। भीम ने हनुमान को पूरी कहानी बताई। हनुमान ने कहा यह सच है कि पुरुषमृगा की गति बहुत तेज है और उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उसकी गति मंद करने का एक ही उपाय है। चूँकि वो शिवजी का परम भक्त है इसलिए यदि हम उसके रास्ते में शिवलिंग बना दे तो वो उनकी पूजा करने अवश्य रुकेगा। हनुमान ने ऐसा कहकर भीम को अपने 3 केश* दिए और कहा की जब भी लगे कि पुरुषमृगा तुम्हें पकड़ने वाले है तो तुम एक बाल वहां गिरा देना। यह एक बाल 1000 शिवलिंगों में परिवर्तित हो जाएगा। पुरुषमृगा अपने स्वाभाव अनुसार हर शिवलिंग की पूजा करेंगे और तुम आगे निकल जाना। उसके बाद भीम आज्ञा लेकर आगे बढ़े. कुछ दूर जाकर ही भीम को पुरुष मृगा मिल गए जो को भगवान महादेव की स्तुति कर रहे थे। भीम ने उन्हें प्रणाम किया और अपने आने का कारण बताया, इस पर ऋषि ने सशर्त जाने के लिए हां कर दी। शर्त ये थी की भीम को उनसे पहले हस्तिनापुर पहुंचाना था और अगर वो ऐसा न कर सके तो ऋषि पुरुष मृगा भीम को खा जाएंगे. भीम ने भाई की इच्छा को ध्यान में रखते हुए हां कर दी और हस्तिनापुर की तरफ पुरे बल से दौड़ पड़े। काफी दौड़ने के बाद भीम ने भागते भागते ही पलट कर देखा की पुरुषमृगा पीछे आ रहे है या नहीं, तो चौंक गए की पुरुषमृगा उसे बस पकड़ने वाले ही हैं। तभी भीम को हनुमान के बाल याद आए और उनमे से एक को गिरा दिया, गिरा हुआ बाल हज़ार शिवलिंगो में बदल गया। शिव के परमभक्त होने के नाते पुरुषुमृगा हर शिवलिंग को प्रणाम करने लगे और भीम भागता रहा।ऐसा भीम ने तीन बार क��या और जब वो हस्तिनापुर के द्वार में घुसने ही वाला था तो पुरुषमृगा ने भीम को पकड़ लिया,हालांकि भीम ने छलांग लगाई थी पर उसके पैर दरवाजे के बाहर ही रह गए। इस पर पुरुषमृगा ने भीम को खाना चाहा,इसी दौरान कृष्णा और युधिष्ठर द्वार पर पहुंच गए।दोनों को देख कर भीम ने भी बहस शुरू कर दी,तब युधिष्ठर से पुरुषमृगा ने न्याय करने को कहा।तब युधिष्ठर ने कहा की भीम के पांव द्वार के बाहर रह गए थे।इसलिए आप सिर्फ भीम के पैर ही खाने के हक़दार है,युधिष्ठर के न्याय से पुरुषमृगा प्रसन्न हुए और भीम को बक्श दिया।उन्होंने राजसूय यज्ञ में भाग लिया और सबको आशीर्वाद भी दिया..!! *🙏🏻🙏🏿🙏🏾जय श्री कृष्ण*🙏🏼🙏🙏🏽
Tweet media one
5
6
14
@Soni94148
k l soni
4 hours
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 धैर्य से जीवन में सफलता प्राप्त होती है, इसलिए धैर्य को अपने जीवन में अपनाओ। 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Tweet media one
20
12
38
@Soni94148
k l soni
5 hours
वास्तव में इंसान की उन्नति उस दिन आरम्भ होती है जिस दिन वह दिखावा छोड़ कर वह बनने लगता है जो वास्तव में होता है !! 🙏🏻 🌷शुभ सवेरा🌷 🚩🚩🚩🚩🚩 🌹🔔जय बजरंग बली🔔🌹
Tweet media one
17
9
28
@Soni94148
k l soni
5 hours
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌺गजवदन, शुचि सूंड सुहावन, 🌿मोती समान श्वेत है काया।🔔 🌺सिंदूर अरु चंदन शोभित, 🌿मस्तक शीश मुकुट सजाया॥🔔 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Tweet media one
24
17
41
@Soni94148
k l soni
6 hours
@Palwasha_Says Goodmorning 💞 FB
0
0
1
@Soni94148
k l soni
10 hours
में आज से ही payout की उम्मीद छोड़ रहा हु अतः X पर मेरी सामान्य गतिविधियों को जारी रखूंगा।payout के पीछे भागना बंद।
Tweet media one
22
10
32
@Soni94148
k l soni
11 hours
शिव शंकर को जिसने पूजा, उसका ही उद्धार हुआ। भोले की महिमा जिसने जानी, उसका बेड़ा पार हुआ॥ भस्म लगाए, गले में सर्पों की माला, सदा भक्तों के संकट को टाला। दु:खियों के संकट हरते भोले, सबके मन में रहते भोले॥ ✨ हर हर महादेव! ✨
Tweet media one
16
13
35
@Soni94148
k l soni
11 hours
डमरू बजाते हो शंकरनाथ। त्रिशूल धारी, गले में सर्प माला, भक्तों के रखवाले महाकाल॥ दया करो प्रभु, संकट मिटा दो, शरण में आए हम, कृपा बरसा दो। तेरी शरण में जो भी आया, शिव चरणों में अमृत पाया॥
Tweet media one
8
5
22
@Soni94148
k l soni
11 hours
भोले के नाम के दीप जलाओ। हर हर महादेव का नारा लगाओ, भोले के दर पे शीश झुकाओ॥ गंगा के जल से शिव को नहलाओ, बेलपत्र चढ़ा के आशीष पाओ। शिव की भक्ति में जो भी रमा है, उसका बेड़ा पार हुआ है॥
Tweet media one
29
22
47
@Soni94148
k l soni
11 hours
हर हर महादेव का नारा, संसार में गूंजे आए। डमरू की धुन पे नाचे शिव शंकर, कैलाश के वासी हैं जग के पालनहार॥ कभी भस्म रमाए, कभी ध्यान लगाए, त्रिकालदर्शी शिवशंकर, सबका दुख हराए। जो सच्चे मन से शिव को ध्याए, शिव कृपा से भवसागर तर जाए॥
Tweet media one
15
8
27
@Soni94148
k l soni
18 hours
मीडिया की संवेदनहीनता मीडिया इतनी संवेदनहीन हो गई है कि, वे लोगों की समस्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते हैं और उनकी भावनाओं का मजाक उड़ाते हैं। Insensitivity of Media The media has become so insensitive that, they exaggerate the problems of the people and make fun of their emotions.
2
0
4
@Soni94148
k l soni
18 hours
@ManishLadhout @mukeshdeshka जनसंख्या नियंत्रण क़ानून जरुरी हैं
0
0
1
@Soni94148
k l soni
18 hours
@mukeshdeshka श्रद्धालु खुद पुण्य के लिए छोड़ देते हैं
0
0
1
@Soni94148
k l soni
19 hours
किसी की नई कार के बारे में "तुम्हारी नई कार तो अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि तुम्हारे पास इतनी महंगी कार चलाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं।"
Tweet media one
3
0
5