![SikarSandesh Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1093933838395416576/5BLynEZg_x96.jpg)
SikarSandesh
@SikarSandesh
Followers
4K
Following
284
Statuses
2K
Let’s explore Sikar | Current affairs | Public Interest | Food-Shopping-Travel | Education | Events | Interviews
Sikar, India
Joined July 2017
सीकर का गंदा पानी, गाँवों की बर्बादी! प्रशासन कब देगा जवाब? सीकर शहर की ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीर जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास की है, जहाँ शहर का गंदा पानी मीलों दूर गाँवों तक पहुँचकर किसानों और मवेशियों की ज़िंदगी को जहरीला बना रहा है। खेतों में घुसा यह दूषित पानी न सिर्फ़ फसलों को बर्बाद कर रहा है, बल्कि जानवरों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। अब सवाल यह है कि प्रशासन कब तक इस समस्या से आँखें मूँदकर बैठेगा? क्या शहर का कचरा गाँवों की तक़दीर बिगाड़ने के लिए छोड़ा जा रहा है? क्या किसानों के हक़ में बनने वाली नीतियाँ सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित रहेंगी? अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में न खेत बचेंगे, न मवेशी, और न ही किसानों की रोज़ी-रोटी। प्रशासन को चाहिए कि इस जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान निकाले, वरना यह लापरवाही बड़े संकट का कारण बन सकती है। #SikarSandesh #SpeakUpSikar #नानी_बचाओ @DcDmSikar @8PMnoCM @AmraRamMPSikar @Bhajanlalofc @TheLallantop @saurabhtop
1
5
17
सीकर का ये हाल सारी दुनिया को देखना चाहिए @DcDmSikar @sikarchairmanJK @RajendraPareek_ @AmraRamMPSikar @8PMnoCM @BhajanlalBjp @nitin_gadkari @RajCMO @NHAI_Official
2
13
49
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम तट पर हुए दूसरे ‘अमृत स्नान’ के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण मंगलवार देर रात लगभग 1:30 बजे भगदड़ मच गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 14 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद, प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस हादसे के बाद अखाड़ा परिषद ने शोक व्यक्त करते हुए मौनी अमावस्या के दिन होने वाले ‘अमृत स्नान’ को स्थगित करने का निर्णय लिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “हम इस घटना से बहुत दुखी हैं और जनहित में अमृत स्नान को टाल रहे हैं।” प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा के मद्देनजर संगम क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में इस प्रकार की घटनाएं चिंताजनक हैं और प्रशासन के लिए भीड़ प्रबंधन में सुधार की आवश्यकता को दर्शाती हैं। #SikarSandesh #Mahakumbh
0
0
3
भाजपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की सूची। सीकर के नए भाजपा जिलाध्यक्ष होंगे मनोज बाटड़ । #SikarSandesh #BJPRajasthan
0
2
23
फतेहपुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसन्नता ओला को जिला और ब्लॉक स्तर पर मिला सम्मान ��ेत्र चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. प्रसन्नता ओला को गणतंत्र दिवस पर जिला और ब्लॉक स्तर पर एक साथ सम्मानित किया गया। उन्होंने एक साल में 377 से अधिक मोतियाबिंद सर्जरी कर लोगों को नई रोशनी दी। यह फतेहपुर के लिए गर्व का पल है, जहां अब बेहतरीन नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। #SikarSandesh #Fatehpur #CityUpdate
0
3
20
शेखावाटी क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण! नाथ जी महाराज आश्रम लक्ष्मणगढ़ के परम पूज्य गुरुदेव बैजनाथ जी को भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह न केवल उनके तप, साधना और समाजसेवा का सम्मान है, बल्कि समस्त नाथ संप्रदाय व उनके अनुयायियों के लिए हर्ष का विषय भी है। सीकर संदेश इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विशेष बधाई प्रेषित करता है और गुरुदेव बैजनाथ जी के योगदान को नमन करता है। शेखावाटी की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है! #SikarSandesh #PadamShri
0
3
20
सीकर की पहचान देशभर में शिक्षा नगरी के रूप में होती है। हर साल हजारों छात्र 20 से अधिक राज्यों से यहाँ पढ़ने आते हैं, अपने सुनहरे भविष्य की उम्मीद लिए। लेकिन ज़रा तस्वीरों पर नज़र डालिए—ये वही गलियाँ हैं, जहाँ इन छात्रों का भविष्य आकार लेता है! शानदार कोचिंग संस्थानों, ऊँची-ऊँची इमारतों और लुभावने विज्ञापनों के बीच ये जलभराव, कचरे के ढेर और दुर्गंध भरी गलियाँ एक अलग ही कहानी बयां कर रही हैं। प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है, मगर हकीकत में छात्र गंदे पानी से बचते-बचाते अपने सेंटर तक पहुँचते हैं। तो फिर सवाल उठता है—क्या सीकर सिर्फ़ नाम का एजुकेशन हब है, या फिर सच में प्रशासन की कोई जवाबदेही है? शिक्षा नगरी में बुनियादी सुविधाओं की ये हालत देखकर तो यही लगता है कि यहाँ पढ़ाई से ज्यादा मुश्किल, सड़क पर बिना गिरे चलना है! तस्वीरें पिपराली रोड़ के समानांतर वार्ड संख्या 52 और 54 के बीच से गुजरने वाली सड़क की है। #SikarSandesh #SpeakUpSikar
@DcDmSikar @sikarchairmanJK @AmraRamMPSikar @RajendraPareek_ @RajSampark @madandilawar @RajCMO
2
0
14
सीकर में आईजी रह चुके सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक सीकर में आईजी पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके सत्येंद्र सिंह को उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली और सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह पदक उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कानून व्यवस्था में अहम योगदान का प्रमाण है। @SikarPolice @PoliceRajasthan
0
2
21
ट्रैफिक सुधार के लिए सख्ती दिखाने वाले सुभाष चंद्र को जनता का सम्मान सीकर पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष चंद्र द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए की जा रही कार्यवाही का असर अब दिखने लगा है। ट्रैफिक नियमों के सख्ती से पालन और अव्यवस्था को सुधारने के उनके प्रयासों को लेकर शहरवासियों में सराहना का माहौल है। आज कार्यवाही के बाद जब वे गणेश मंदिर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। उपस्थित नागरिकों ने न केवल उनके साथ सेल्फी ली बल्कि खुले दिल से धन्यवाद भी दिया। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का यह प्रयास न केवल ट्रैफिक नियमों की जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि लोगों में एक सकारात्मक बदलाव भी ला रहा है। अगर हर नागरिक इसी तरह सहयोग करे, तो सीकर की सड़कों पर जल्द ही ट्रैफिक का बहाव सुगम और अनुशासित नजर आएगा। @SikarPolice @PoliceRajasthan
#SikarSandesh #ThankYouTrafficPolice #SikarPolice #TrafficReform #SafeRoads
0
7
52
सीकर में NASA टेक्नोलॉजी का कमाल! 🚀 नगर परिषद का अनोखा “मरम्मत कार्य” देखिए—मंगल ग्रह से प्रेरित ये क्रेटर अब शहर की सड़कों पर भी! 😅 तस्वीर में दिख रहा ये गड्ढा मरम्मत के बाद का हाल है! सोचिए, पहले कैसा रहा होगा? 🤯 सीकर की हर सड़क पर ऐसे ही साइंस प्रोजेक्ट्स चलते रहते हैं, जो हर दिन बाइक सवारों और गाड़ियों के लिए एक्सीडेंट पॉइंट बनते जा रहे हैं। 🚧🏍️ अब सवाल ये है—क्या सुधार ��ोगा या इसे ऐतिहासिक धरोहर मानकर संभाल कर रखा जाएगा? 🤔 @DcDmSikar @sikarchairmanJK @SikarPolice @RajSampark @Bhajanlalofc
#SikarSandesh #PotholeCity #RoadSafety #SikarNews #DevelopmentOrDisaster #SpeakUpSikar
1
0
21
एसपी साहब की ही सुनवाई नहीं करती नगर परिषद @sikarchairmanJK @SikarPolice @DcDmSikar @TrafficSikar
#SikarSandesh #SpeakUpSikar #SikarPolice
0
2
29
सीकर के नीरज चौधरी बने राजस्थान के स्टेट इलेक्शन आइकन, माउंट एवरेस्ट और ग्रीनलैंड स्की एक्सपीडिशन कर चुके हैं पूरा सीकर जिले के अभयपुरा गांव के निवासी और राजस्थान सरकार के जल संसाधन विभाग में अधिशाषी अभियंता (XEN) नीरज चौधरी को राजस्थान निर्वाचन विभाग ने स्टेट इलेक्शन आइकन नियुक्त किया है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस जिम्मेदारी के तहत वे राजस्थान में मतदाता जागरूकता अभियानों का हिस्सा बनेंगे और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। एक्सपीडिशन एक्सपर्ट नीरज चौधरी की रोमांचक उपलब्धियां नीरज चौधरी सिर्फ एक सरकारी अधिकारी नहीं, बल्कि एक दुर्लभ साहसिक उपलब्धियों वाले एडवेंचरर भी हैं। •माउंट एवरेस्ट फतह कर चुके हैं। •ग्रीनलैंड की 600 किमी अनसपोर्टेड स्की एक्सपीडिशन पूरी करने वाले पहले भारतीय हैं। यह एक्सपीडिशन ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट से पूर्वी तट तक बिना किसी बाहरी सहायता के पूरी की जाती है, जो दुनिया की सबसे कठिन अभियानों में से एक मानी जाती है। •अब 1200 किमी की अनसपोर्टेड साउथ पोल एक्सपीडिशन की तैयारी कर रहे हैं, जो दुनिया की सबसे कठिन अभियानों में से एक है। अब निभाएंगे नई जिम्मेदारी स्टेट इलेक्शन आइकन के रूप में नीरज चौधरी मतदाता जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। वे वीडियो और ऑडियो संदेशों के जरिए युवाओं और आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे, जिससे राजस्थान में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी शुभकामनाएं राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने पत्र जारी कर नीरज चौधरी को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यह नियुक्ति न केवल मतदान जागरूकता को बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि युवा वर्ग को प्रेरित करने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी। नीरज चौधरी का स्टेट इलेक्शन आइकन बनना राजस्थान के लिए गर्व की बात है। उनकी उपलब्धियां युवा पीढ़ी को असंभव को संभव करने की प्रेरणा देती हैं। @neeraj8848
#SikarSandesh #ProudMoment
1
0
17
शिक्षा नगरी सीकर के हालात @DcDmSikar @AmraRamMPSikar @GordhanVermaBJP @RajendraPareek_ @sikarchairmanJK @BhajanlalBjp @NHAI_Official @nitin_gadkari @8PMnoCM
0
0
4
चूरू: भीषण सर्दी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित चूरू में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। #SikarSandesh #Churu #Education
@DmChuru
0
0
5
डोटासरा ने बताया अब क्या होगा अगला कदम? @GovindDotasra
#SikarSandesh #Sikar #SikarSambhag #govindsinghdotasara #Neemkathana
2
15
305
सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला निरस्त करने का विरोध तेज राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में किए गए फैसले में सीकर संभाग और नीमकाथाना सहित 9 नए जिलों को निरस्त करने के निर्णय का विरोध अब जोर पकड़ने लगा है। इस फैसले के खिलाफ जनता में गहरी नाराजगी है, और अब इसे राजनीतिक मुद्दा भी बनाया जा रहा है। सीकर में कल एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें चार जिलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हिस्सा लेंगे। डोटासरा ने पहले भी इस निर्णय को लेकर अपनी असहमति जाहिर की थी और इसे जनता के खिलाफ बताया था। नीमकाथाना को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्थानीय लोग और नेता इस निरस्त किए गए फैसले को क्षेत्र के विकास में रुकावट मान रहे हैं। वहीं, सीकर संभाग के निरस्त होने से भी क्षेत्र में नाराजगी है। कल की बैठक में संभावित रणनीतियां तैयार की जाएंगी और आगे के आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। सभी नेताओं ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है, ताकि सरकार पर इस फैसले को वापस लेने का दबाव बनाया जा सके। #SikarSandesh #GovindSinghDotasara #SikarSambhag #Neemkathana
@GovindDotasra @AmraRamMPSikar @SikarPolice @DcDmSikar
0
2
12
NewYear Celebration में ये 5 काम ना करें, वरना पुलिस से मुलाकात हो सकती है! #SikarSandesh #NewYear2025 #RajasthanPolice
@sikarpolice @PoliceRajasthan
0
0
10