![MLA ShobhaRani Kushwaha Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1886979914592878592/gpGuMabO_x96.jpg)
MLA ShobhaRani Kushwaha
@ShobhaRaniBL
Followers
6K
Following
880
Statuses
817
आज धौलपुर जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी जी के पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत की #Dholpur #MLA #rajasthan @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
0
4
90
आज पुष्कर ब्रह्मा जी के मन्दिर पहुंचकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया #Puskar #brahmajitemple #Rajasthan @ShobhaRaniBL
1
4
81
आज पूर्व विधायक माननीय श्री बी एल कुशवाहा जी के साथ रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय जमालपुर के वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कुछ दिन पहले की गई घोषणा के अनुसार विद्यालय के सभी छात्रों को नई ड्रेस स्वेटर टाई आदि वितरित की। माननीय बी एल कुशवाहा जी ने सभी छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर कम से कम ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित किया। @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
3
7
112
नववर्ष मिलन समारोह में पधारे सभी महानुभावों का हार्दिक आभार 🙏 #नववर्ष #Dholpur #MLA #Rajsthan #BLKushwaha @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
1
3
48
धौलपुर की चारों विधानसभाओं के कुशवाहा समाज द्वारा एक तरफा हाथ उठाकर फिर से अपना नेता चुनने पर समाज के चरणों में हमारा नमन 🙏 #Dholpur #MLA #Rajasthan #kushwahasamaj ShobhaRani Kushwaha @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
2
20
165
आज सुबह फल मंडी धौलपुर में 8 दुकानों में आग लगने की सूचना मिली तथा मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से बातचीत कर घटना स्थल का जायजा लिया #Dholpur
1
4
58
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर से कामना करते है कि ये साल आपके जीवन में सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताएं लेकर आए 🙏 #happynewyear2025 @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
5
9
116
आज माननीय श्री बी एल कुशवाहा पूर्व विधायक धौलपुर के साथ गंगापुर सिटी पहुंचकर माता सावित्री बाई एवं महत्मा ज्य���तिवा फूले सेवा समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। कार्यक्रम में बी एल कुशवाहा जी ने समाज की पूर्ण उन्नति के लिए शुरू की गई मुहीम के तीन हथियार 1. शिक्षा 2. व्यापार 3. एकता पर जानकारी देते हुए समाज से इसे आगे बढ़ाने का आग्रह किया। साथ ही साथ हम दोनों की तरफ़ से गंगापुर सिटी के सभी होनहार विद्यार्थी जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त करके अपने माता पिता, समाज और जिले का नाम रोशन किया उन सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। गंगापुर सिटी वासियों ने हमारा जो स्वागत सम्मान किया उसके लिए सभी का बहुत बहुत आभार #gangapurcity #Rajasthan @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
2
9
105
कल माननीय श्री बीएल कुशवाहा जी पूर्व विधायक धौलपुर के साथ कुशवाहा समाज के छात्र सम्मान समारोह में भाग लिया। जिसमें साहब ने समाज की पूर्ण उन्नति के लिए शुरू की गई मुहिम के तीन हथियार 1. शिक्षा 2. व्यापार 3. एकता। पर जानकारी देते हुए समाज से इसे आगे बढ़ाने का आग्रह किया @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
3
18
127
आज सरानी खेड़ा पहुंचकर कुछ दिन पूर्व राजू गंगादास के पुरा वालों की रेडीमेड दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। आज मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और यथासंभव आर्थिक सहायता राशि भेंट कर ढांढस बंधाया।#Dholpur #MLA #peoplefirst @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
1
6
40
आज मैं और मेरे पति श्री बीएल कुशवाहा जी पूर्व विधायक धौलपुर ने सैंपऊ महादेव मंदिर में पूजा -अर्चना कर आशीर्वाद लिया।। इस दौरान वहां के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सैंपऊ क्षेत्रवासियों ने जो मान सम्मान किया उसके लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त करती हूं।। #Saipau #dholpur_rajasthan @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
2
8
104
आज मेरे पति श्री बीएल कुशवाह जी पूर्व विधायक धौलपुर के साथ धन्यवाद यात्रा के तहत पूठपुरा सैपऊ, बकायन का पुरा धौलपुर,चैना का पुरा धौलपुर, और निनोखर गावों में सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला और इसके द्वारा माननीय श्री बीएल कुशवाह जी ने समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तीन विषयों पर चर्चा की 1.शिक्षा 2.व्यापार 3.एकता जिसमें उपस्थित सभी समर्थकों से दोनों हाथ उठाकर वचन लिया कि हम अपने बच्चों को कम से कम ग्रेजुएशन तक तो पढ़ाएंगे ही जिससे हमारे बच्चे कंपटीशन के युग में आगे बढ़ सकें और उनको कोई गुमराह ना कर सके दूसरा व्यापार पर जोर देते हुए वचन लिया कि हर घर से एक युवा व्यापार के लिए आगे आए इससे आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और तीसरी बात समाज की एकता पर जोर दिया जिसमें श्री बीएल कुशवाहा द्वारा समाज से यह पूछा गया कि हम राजनीति आगे भी करें या नहीं तो इस पर सभी महिला पुरुषों ने हाथ उठाकर राजनीति करने का आशीर्वाद दिया इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार आभार उन युवाओं के लिए जिन्होंने आज के चारों गावों मैं इतने जोश के साथ सम्मान किया इसके लिए बहुत-बहुत आभार #Dholpur #Rajasthan
@ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
4
10
122
समस्त जनता जनार्दन को सूचित किया जाता है आपके अपने माननीय श्री बी एल कुशवाहा जी पूर्व विधायक धौलपुर कल 11 बजे से 5 बजे तक विधायक कार्यालय पर मुलाकात करेंगे #Dholpur #Rajasthan @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
2
10
121
आज मैंने एवं पूर्व विधायक श्री बीएल कुशवाहा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमालपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सभी शिक्षकों को छात्र छात्राओं की अच्छी शिक्षा के लिए निर्देशित किया। साथ ही विधायक ने विद्यालय के सभी छात्रों के लिए नई ड्रेस और स्वेटर वितरित करने एवं छात्र छात्राओं के बैठने के लिए फर्नीचर कुर्सी टेबल देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि कल पूर्व विधायक श्री बीएल कुशवाहा जेल से बाहर आए हुए थे इसके तुरंत बाद ही अपने जन्मस्थान गांव जमालपुर में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाक़ात की ।#Dholpur @ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
12
18
213
सभी शुभचिंतकों को सूचित किया जाता है आपके चेहते माननीय श्री बी एल कुशवाह पूर्व विधायक धौलपुर को थाना मथुरा गेट भरतपुर कंपनी मामले में माननीय न्यायलय द्वारा पूरी तरह से दोषमुक्त कर दिए है इसलिए आज सेवर जेल भरतपुर से रिहा हो गए है अभी भरतपुर से निकल कर रूपवास सैपऊ धौलपुर होते हुए गेस्ट हाउस विधायक निवास मनिया पहुचेगे ।@ShobhaRaniBL @upendraKushwah_
23
27
245