RJD Candidate, Araria Lok Sabha Constituency | Ex-Minister, Bihar Government | 2nd term MLA, Jokihat | Member of
@RJDforIndia
| Delhi University Alumnus
आज शाम नशे की हालत में 3 गाड़ियों में सवार कुछ लोग मेरी अनुपस्थिति में मेरे सिसौना स्तिथ आवास पर आए, मेरी माँ, पत्नी और बच्ची के साथ गाली गलोज किया और मुझे जान से मारने की धमकी दी। इसका लिखित आवेदन मैंने थाने में दे दिया है। सुबह 10 बजे सिसौना में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स रखा गया है।
अब्बू मरहूम के दिखाऐ रास्ते पर चलते हुए मैंने माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री
@yadavtejashwi
जी के कुशल नेतृत्व में
@RJDforIndia
दामन थाम लिया है। जनहित के मुद्दों को सर्वोपरि मानकर हम जनसेवा करते रहेंगे। जोकिहाट कि जनता हमारे हर फैसले मे साथ खड़ी रही है, इसके लिए हम शुक्रगुज़ार हैं।
AIMIM बिहार प्रदेश अध्यक्ष व अमौर विधायक बड़े भाई
@Akhtaruliman5
साहब के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायकों के साथ वैशाली की बेटी गुलनाज खातून के परिवार से मिले। परिवार को आर्थिक मदद की गयी, साथ ही न्याय दिलवाने का भरोसा दिया।
@aimim_national
@asadowaisi
AMU किशनगंज को लेकर केंद्र सरकार की नियत साफ़ नहीं। सरकार को चाहिए जल्द से जल्द NGT केस का मामला हल करके सेंटर के लिए फंड रिलीज़ करे।
#FundForAMUKishanganj
बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आदरणीय श्री
@NitishKumar
जी एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में आदरणीय श्री
@yadavtejashwi
जी को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा के विरुद्ध देश में उम्मीद की एक नई किरण जलाने के लिए धन्यवाद।
आज सुबह आठ बजे से दोपहर तक मैंने इस्माइल के घर कैम्प किया। शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात की, इस्माइल के पिता, बच्चे और परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ राशन दिया। मौक़े पर SDPO पुष्कर कुमार भी पहुँचे और प्रशासन की ओर से इस्माइल को शीघ्र इंसाफ़ दिलाने का पूरा भरोसा दिया।
@asadowaisi
जनाबे सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब, बड़े भाई बिहार सदर जनाब अख्तरुल ईमान साहब, AIMIM के विधायक इज़हार अस्फी साहब, अंजार नईमी साहब और सय्यद रुकनुद्दीन साहब के साथ हैदराबाद में।
मरहूम सांसद शहाबुद्दीन साहब के परिजन उनका शव सिवान लाना चाहते हैं, उन्हें उनके अपनों के बीच अपनी सर ज़मीन पर सुपुर्द ए खाक करना चाहते हैं। लेकिन प्रशासन इसकी इजाज़त नहीं दे रही है। एक ग़मज़दा परिवार से ये हक़ नहीं छीना जाना चाहिए।
#ShahabuddinSaheb
@aimim_national
@asadowaisi
AIMIM बिहार सदर सह अमौर विधायक जनाब अख्तरुल ईमान साहब की बेटी की शादी में शिरकत किया और नवविवाहित को शादी की बधाई और शुभकामनाएं दीं। वलीमा के दौरान अख्तरुल ईमान साहब और उनके दामाद इंजीनियर नफीस आलम साहब के साथ ले गई तस्वीर।
गुलनाज के परिवार से मिलने AIMIM के पाँचों विधायक वैशाली रवाना हो चुके हैं। जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और बड़े भाई अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में गुलनाज को इंसाफ दिलाने की लड़ाई हम सड़क से संसद तक लड़ेंगे।
@asadowaisi
@aimim_national
@Akhtaruliman5
इस्माइल मामले को लेकर आज मैंने अररिया DM और SP से मुलाक़ात करके निम्नलिखित मांग रखी -
1. इस्माइल के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए
2. फरार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो
3. ज़रूरत पड़ने पर कुर्की-जब्ती कर फरार आरोपियों पर दबाव बनाया जाए
@officecmbihar
@asadowaisi
जोकीहाट के सिकटीया, धापी, दोलतपूर, कामत हाट, डूबा, फेटकी, काकन में लोगों से मिल कर उनका शुक्रिया अदा किया! विधानसभा चुनाव में जोकीहाट के लोगों ने जो प्यार और अपनापन दिखाया है मैं तहेदिल से तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ।
@asadowaisi
@aimim_national
संसद और विधानसभा में हमारी संख्या भले ही कम हो,लेकिन AIMIM ने बड़ी पार्टियों से ज़्यादा लोगों से जुड़े मुद्दे सदन के अंदर और बाहर उठाएँ हैं।हमें ये प्रेरणा अपने सदर साहब से मिलती है।बैरिस्टर साहब फिर एक बार "सर्वश्रेष्ठ सांसद” चुने गये हैं, ढेरों बधाई
@asadowaisi
@aimim_national
AIMIM जोकीहाट प्रखंड सेक्रेटरी और सर सैयद एकेडमी के डायरेक्टर ए एस आदिल नदवी साहब की अम्मी का शुक्रवार की देर रात इंतकाल हो गया था। आज हमने उनके जनाज़े में शिरकत की और उनके मग़फ़िरत की दुआएँ माँगी।
दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने पर ��दरणीय श्री
@yadavtejashwi
जी से मिलकर बधाई दिया। साथ ही BJP-RSS के ख़िलाफ़ देश को एक नई उम्मीद देने के लिए उन्हें धन्यवाद।
@RJDforIndia
रैफून की मृत्यु 2017 में आये बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी थी। परिवार को मुआवज़ा नहीं मिला था। हमने विधानसभा में सवाल उठाया, जिसके बाद शीघ्र कार्रवाई का ��देश दिया गया। आज रैफून के परिवार ने मुलाक़ात कर बताया की उन्हें 4 लाख रुपए का चेक मिल गया है।
@asadowaisi
@aimim_national
AIMIM के बिहार युवा अध्यक्ष भाई आदिल हसन आज़ाद साहब को शादी मुबारक। हम अल्लाह से दुआ करते हैं की नई ज़िन्दगी आपके लिए ढेरों खुशियां लेकर आए।
@AadilHasanAdv1
सीमांचल गांधी, हम सबके मार्गदर्शक, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, अब्बा मरहूम अल्हाज मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब के यौमे वफ़ात पर ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करता हूँ।
@aimim_national
@asadowaisi
अब्बा मरहूम सीमांचल गांधी तस्लीमुद्दीन साहब कहा करते थे ‘बिहार बंटवारे के बाद किसान ही शेष बिहार की तक़दीर संवार सकते हैं’। आज उनके यौमे पैदाइश के दिन हम सब उन्हें शिद्दत से याद कर रहे हैं।
@asadowaisi
@aimim_national
जोकीहाट के सिसौना में मस्जिदे अमजदी में सीमांचल गांधी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, अब्बा मरहूम अल्हाज मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब के यौमे वफ़ात के मौके पर क़ुरआन खानी कर दुआ-ए-मग़फ़िरत की गई।
आज विधानसभा में हमने सीमांचल को बाढ़ के कारण होने वाली तबाही के बारे में सरकार को फिर एक बार अवगत कराया। मैंने सरकार को बाढ़ से निपटने के लिए बजट में राशी मुहैया कराकर लिपापोती नीति को समाप्त कर ठोस कदम उठाने की बात की।
@asadowaisi
@aimim_national
AIMIM पार्षद ज़ुबैर अंसारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी, ज़ुबैर अंसारी मेरठ के वार्ड नंबर 80 से AIMIM के पार्षद थे।
एक पार्षद की हत्या पर आखिर पुलिस प्रशासन अभी तक क्यों खामोश है।
#JusticeforZubairAIMIM
पूर्णिया को बिहार की दूसरी राजधानी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर AIMIM के MLAs संग हमने विधानसभा के बाहर और अंदर प्रदर्शन किया। साथ ही Purnea Airport, सीमांचल में Central University और High Court के special bench की मांग उठाई।
@asadowaisi
@aimim_national
उत्तर प्रदेश में सदरे मजलिस ओवैसी साहब के गाड़ी पर गोली चला कर कायरों ने साबित कर दिया AIMIM की बढ़त देख कर वो डर गए हैं। लेकिन, हम गोलियों से न डरे थे, न डरेंगे। UP में बिहार से बड़ी कामयाबी मिलेगी, इंशाल्लाह!
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल और विभाग के अन्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
नीति आयोग ने माना है सीमांचल में ग़रीबी सबसे ज़्यादा है, इसकी वजह सरकार का इलाक़े को लेकर सौतेलापन है। सीमांचल की लड़ाई हम लगातार लड़ रहे हैं। बाढ़ और कटान के समाधान और पीड़ितों को पुनर्वास जैसी माँगों को लेकर आज हमने विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन प्रदर्शन किया।
आज
@aimim_national
MLAs के साथ विधानसभा के बाहर उर्दू & मदरसा से सम्बंधित विभिन्न मसलों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उर्दू एकेडमी और मदरसा शमशुल होदा के रिक्त पदों पर बहाली, Govt. Urdu Library के कार्यकारिणी समिति को बहाल करने तथा उर्दू मशावरती कमेटी को बहाल करने की मांग रखी।
AIMIM के सभी विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ आज समस्तीपुर के आधारपुर गांव में हुए विवाद के दोनों पक्षों से मुलाक़ात की और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया।
@asadowaisi
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव (
@laluprasadrjd
) जी और बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (
@yadavtejashwi
) जी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजद (
@RJDforIndia
) का सिंबल आज मुझे सौंपा। मौक़े पर हमारे बड़े भाई जनाब मुकीम साहब और हमारे अब्बा के करीबी रहे पार्टी के
सीमांचल में नदी कटाव को रोकने, ग्राम सुरक्षात्मक कार्य कराने और आपदा पीड़ितों को मु��वजा दिलाने के लिए आज विधानसभा में हमारे नेता अख्तरुल ईमान साहब ने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया।
जोकीहाट विधानसभा में आज CM नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से 3 भवन का उद्घाटन किया। हाई स्कूल जोकीहाट में 240.18 लाख की लागत से 50 शय्या वाले बालक छात्रावास के साथ ही काकन & बारा इस्तम्बरार पंचायतों में 99-99 लाख की लागत से बाढ़ आश्रय स्थल का उद्घाटन किया गया।
AMU छात्र अशरफ़ अली 23 फ़रवरी से लापता है। इसको लेकर हमने विधानसभा में आवाज़ उठाकर उच्चस्तरीय जांच की मांग रखी है। आज हमने अशरफ़ के घर जा कर उनके परिवार से मुलाक़ात की और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया।
@aimim_national
@asadowaisi
@AadilHasanAdv1
मटियारी मोंगरा धार PMGSY ककोड़ा से लहटोरा PMGSY रोड बागनगर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास आज स्थानीय ग्रामीण और बागनगर मुखिया प्रवेज आलम साहब की मौजूदगी में किया। लगभग 1.9 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 2.506 Km लम्बी ये सड़क जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगी।
@aimim_national
मानसून सत्र के दूसरे दिन आज
@aimim_national
बिहार के सभी विधायकों के साथ हमने विधानसभा के बाहर बाढ़ और कटान को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नदियों के किनारे पक्की तटबंध निर्माण, विस्थापित का पुनर्वास और कटाव से ग्रस्त परिवारों को बाढ़ पीड़ित के अनुरूप राहत देने की मांग रखी।
[1/2] कल जोकिहाट के चकई में इस्माइल नामक एक युवक की कुछ उपद्रवियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामले को लेकर में कल से ही मैं स्थानीय लोगों & प्रशासन के संपर्क में हूँ। 14 में से 2 नामज़द आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। बाक़ियों गिरफ़्तारी के लिए खोजबीन जारी है।
@asadowaisi
मुझ पर विश्वास दिखाने और मुझे ये ज़िम्मेदारी देने के लिए आदरणीय
@laluprasadrjd
जी और बिहार के भावी मुख्यमंत्री
@yadavtejashwi
जी का धन्यवाद। मैं अररिया की जनता,
@RJDforIndia
परिवार व INDIA गठबंधन के सभी साथियों का भी शुक्रगुज़ार हूँ जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।
#Araria4RJD
Ashraf Ali is from my constituency Jokihat. I met the family and have raised the issue during Zero Hour in Bihar Vidhansabha demanding a high-level inquiry in the matter.
@Uppolice
’s lackadaisical attitude is a matter of concern.
Very unfortunate and worrying. May Allah grant courage & patience to the worried family. Hope
@Uppolice
takes proactive steps to find Ashraf without further delay
मेरे विधानसभा क्षेत्र जोकीहाट अंतर्गत पलासी प्रखंड के बेलवा निवासी AMU छात्र अशरफ अली 23 फरवरी की शाम से अलीगढ़ से लापता है। इसको लेकर आज हमने विधानसभा में आवाज़ उठाया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
@asadowaisi
@AadilHasanAdv1
@aimim_national
बैरिस्टर
@asadowaisi
साहब के द्वारा दिए गए एम्बुलेंस हमारे जोकीहाट विधानसभा में ज़रूरतमंदों के काम आ रही है। समय पर मरीज को डॉक्टर तक पहुंचाया जा रहा है। वक़्त पर जनता के काम आना ही सच्ची सेवा है।
@aimim_national
उत्तर प्रदेश चुनाव में मुबारकपुर विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली साहब'के लिए नवेदा में एक चुनावी सभा के दौरान मैं और साथी विधायक अंजार साहब
केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानून के ख़िलाफ़ किशनगंज में नेशनल हाईवे पर AIMIM के द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना में अपनी बात रखते हुए आज की कुछ तस्वीरें।
AIMIM के सभी MLAs के संग आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी जी से मुलाक़ात कर सड़क चौड़ीकरण और नदी कटान के मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। [1/2]
@aimim_national
@Akhtaruliman5
@asadowaisi
अभी अभी एक दुःखद खबर मिली है। अमीर-ए-शरीयत सह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी हज़रत मौलाना मुहम्मद वली रहमानी साहब आज तक़रीबन ढाई बजे अल्लाह को प्यारे हो गए हैं। इन्ना लिल्लाहि व-इन्ना इलेही रा-जी ऊन। अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदौस अता फरमाए।
4 साल के लिए नौकरी देंगे, उसके बाद न पेंशन देंगे न कोई सुविधा। हम बतौर जन प्रतिनिधि कह रहे हैं, आप MLA पेंशन, सुविधाएं बंद कर दीजिए, लेकिन युवाओं की बेरोजगारी, उनके संघर्षों का मज़ाक मत बनाइए। रोजगार नहीं दे सकते, तो उनके साथ ऐसा भद्दा मजाक कहीं से भी उचित नहीं। #अग्निवीर
दोस्तों पार्टी के कुछ ज़रूरी काम से हैदराबाद आया हूँ। मुझे मालूम है, जीत के बाद हम आपसे और आप हम से बेसब्री से मिलना चाहते हैं। मैं बहुत जल्द आप के बीच वापस जोकीहाट लौटूंगा, फिर मुलाक़ात होगी।
केंद्र सरकार के काले कानून के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में जोकीहाट
#AIMIM
टीम के साथ हम सड़क पर हैं। जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। #आज_भारत_बंद_है
@aimim_national
#Jokihat
: 1.74 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 किलोमीटर लम्बी मटीयारी मोंगरा PMGSY ककोड़ा पुल से छतरग्राम तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास आज बागनगर मुखिया प्रवेज आलम साहब और स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में किया।
कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए अररिया के बनगामा निवासी योगेंद्र ऋषिदेव का शव का आज उनके गाँव पहुंचा। मैंने MLA
@MdAnzarNayeemi
भाई, जिला अध्यक्ष राशिद भाई &
@aimim_national
के अन्य साथियों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी, परिवार को ढाढस बंधाया और आर्थिक सहयोग किया।
@asadowaisi
गरीबों, वंचितों, अकलियतों के नेता, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हमारे अभिभावक श्री लालू प्रसाद यादव जी का सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। साथ ही बहन डॉ. रोहणी को अपने पिता को किडनी डोनेट करने लिए सलाम।
पार्टी के पाँचों विधायकों के साथ आज AIMIM बिहार की टीम ने सिवान पहुंचकर पूर्व सांसद मरहूम डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब के पुत्र ओसामा साहब से मुलाकात की।
2015 में जब
#AIMIM
बिहार में आयी, सीमांचल गांधी तस्लीमुद्दीन साहब ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब से डिनर पर एक गुफ्तगू में कहा था, 'आप सीमांचल में आये, सीमांचल की तक़दीर बदलेगी'
@asadowaisi
@aimim_national
@Akhtaruliman5
उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी के प्रचार के लिए आज वाराणसी पहुँचा, जहाँ AIMIM कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। यहाँ से सड़क के रास्ते मुबारकपुर रवाना हुए हैं। मुबारकपुर विधानसभा से AIMIM प्रत्याशी डॉ. जमाली साहब के लिए हम और साथी विधायक अंजार नईमी साहब प्रचार प्रसार करेंगे।
#Jokihat
के गिर्दा गांव के सरफ़राज़ और डूबा गांव के अब्दुल वदूद की नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गयी। मैंने दोनों के परिवार मिल कर संवेदना व्यक्त की। एक परिवार को आर्थिक मदद करवा दिया गया है, दूसरे पीड़ित परिवार को अनुदान दिलवाने की परिक्रिया चल रही है।
जोकिहाट से दलमालपुर, पूर्णिया सीमा तक जाने वाली सड़क की चौड़ीकरण को लेकर आज हमने विधानसभा में फिर सवाल उठाया। जिसके बाद मंत्री जी ने प्राथमिकता के साथ इसे कराने का आश्वासन दिया है। सड़क की लंबाई 12.30 किलोमीटर है।
पिछले दिनों जोकिहाट में हुए अग्निकांड के पीड़ितों के बीच CO के साथ पहुँच कर चेक का वितरण किया। मामले के बाद से ही हमने अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद पहुँचाया है, इसी सिलसिले में आज सहायता राशि दिया गया।
@asadowaisi
@aimim_national
#AIMIM
महाराष्ट्र टीम के साथियों ने आज Mumbai Airport पर बिहार से पार्टी के पाँचों विधायकों का जोरदार स्वागत किया। मैं पार्टी के तमाम साथियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।