![Sant Raju Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1825930621514067968/F8F42feq_x96.jpg)
Sant Raju
@SantRaju29
Followers
4K
Following
397
Statuses
276
जम्भेश्वर धोरा जाजीवाल जोधपुर,🕉️Bishnoi singer 🎹🎤🎻
Rajasthan, India
Joined August 2019
अनंतराम जी बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 💐💐 @AnantramBhanwar
11
12
437
**🏏 तीन दिवसीय बिश्नोई प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ 🏏** #Barmer #गुड़ा_मालानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान **प्रतियोगिता की विशेषताएँ:** ✅ समाज की 16 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। ✅ खेल भावना और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम। …. **माता-पिता से अपील:** अपने बच्चों को खेल में हिस्सा लेने के लिए अ���सर प्रदान करें। उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभरने दें और उन्हें प्रोत्साहित करें । **🌟 पढ़ाई और खेल—संतुलित जीवन का आधार 🌟** **🎯 जय शिक्षा, जय खेल! 🎯**
0
2
63
श्री गुरू जम्भेश्वर साथरी कुशलावा के महन्त, परम पूज्य वयोवृद्ध संत श्��ी स्वामी प्रेमदास जी महाराज देवलोक गमन कर गये। विगत कई महीनों से पूज्यश्री का शारीरिक स्वास्थ्य नासाज़ था ।पूज्य महाराज जी का जीवन हम सभी के लिये आदर्श था।आपके जाने से जांभाणी संत समाज को बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है । परम पिता परमात्मा पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में नित्यनिवास प्रदान करें। पवित्र आत्मा को शतश्च नमन। ॐशांति ॐशांति
6
5
75
बिश्नोई पंथ के 540वें स्थापना दिवस पर हृदय से अभिनंदनीय शुभकामनाएँ और अशेष बधाई! गुरु जम्भेश्वर भगवान ने समराथल धोरे पर कार्तिक बदि अष्टमी सम्वत् 1542 (सन् 1485) में अमृत पाहल बनाकर 29 नियमों की आचार संहिता देकर बिश्नोई पंथ की स्थापना की । बिश्नोई पंथ पर्यावरण संरक्षण, जीव दया, और आध्य��त्मिक जीवन के मार्ग पर चलने का संदेश देता है।#बिश्नोई_धर्म_स्थापना_दिवस
7
31
194
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री ���रेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं! आपका जीवन राष्ट्र सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहा है। आपके नेतृत्व में भारत ने विकास, आत्मनिर्भरता और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के नए आयाम स्थापित किए हैं। आपके दूरदर्शी नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और अटूट समर्पण ने देश को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपके मार्गदर्शन में भारत वैश्विक मंच पर अपनी विशेष पहचान बना रहा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, ताकि आप इसी तरह देश की सेवा में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें। #HappyBdayModiJi #NarendraModi #प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी #ModiJi
9
16
177
पेड़ों के लिए कट गए, लेकिन इतिहास ने नहीं दिया स्थान……. सिंहासन और कुर्सी के लिए तो सभी लड़ते और कटते हैं, …. पर हम विश्नोई वो हैं जो पेड़ों के लिए कट गए। मॉं अमृता देवी ��र उनके साथ 363 वीर शहीदों का बलिदान आज भी हमें प्रकृति प्रेम और संरक्षण की प्रेरणा देता है। उन्होंने पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन दुर्भाग्यवश इतिहास में उन्हें वह स्थान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। माँ अमृता देवी और उनके साथियों का त्याग न केवल विश्नोई समाज, बल्कि समस्त मानवता के लिए एक अमूल्य धरोहर है। उनका बलिदान इस बात का प्रतीक है कि प्रकृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी बलि दी जा सकती है। परंतु, आज की पीढ़ी और प्रशासन को भी यह समझने की आवश्यकता है कि इन शहीदों का स्थान केवल स्मृतियों में सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें इतिहास के पन्नों में सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए। हम वर्तमान समय के शासन और प्रशासन से अपील करते ह��ं कि इन वीर शहीदों को उनका हक दिलवाने में हमारी मदद करें। उनका बलिदान केवल एक समुदाय की गाथा नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए एक उदाहरण है। पेड़ों की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले इन महान आत्माओं को सही मान-सम्मान दिलवाने का कार्य हमारी जिम्मेदारी है। #शहीदों_को_शत_शत_नमन🙏 #खेजडली_बलिदान_दिवस @PMOIndia @narendramodi
@BhajanlalBjp
@RajCMO
18
43
182
कलश स्थापना खेजड़ली….
बिश्नोई समाज के गौरवशाली ब���िदान(खेजड़ली खड़ाणा) की साक्षी “खेजड़ली” की पुण्य धरा पर बहु प्रतीक्षित श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के भव्य मंदिर का कलशारोहण व ज्योति स्थापना के ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूँ ।माँ अमृतादेवी का अनुसरण करते हुए पेड़ रक्षार्थ सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी पूर्वजों की पुण्य भूमि को सादर पुष्पांजलि अर्पित की..।आज खेजड़ली के मेले में अधिकांश लोगों को अपने पारंपरिक परिधान में देखकर मन प्रफ़ुल्लित हो गया। मेले सभ्यता व संस्कृति के परिवाहक होते है । इस अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में पूज्यचरण संतों के साथ सत्संग व वैचारिक आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम के छायाचित्र संलग्न है। #khejadali #bishnoi
1
10
110