![Sangmwaaale🧔 Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1540687442457399297/PmpfV8ZG_x96.jpg)
Sangmwaaale🧔
@SangmVaaale
Followers
3K
Following
63K
Statuses
141K
अल्हड़.लापरवाह.मनमौजी.अनाड़ी.अनुभवहीन.दुनियादारी न जानने वाला गरीब ब्राह्मण हूँ ❤ 🧔 हर हर महादेव🚩 भोले के भरोसे हैं🙏
संगम नगरी 🏹⛳
Joined July 2015
जो भी श्रद्धालू #महाकुम्भ में सम्मिलित होने आ रहे हैं, उन सभी से हाथ जोड़ कर एक ही विनती हैं आप संगम क्षेत्र में आराम न करें. आप संगम क्षेत्र में जैसे ही प्रवेश करते हैं तो विलम्ब न करते हुए तुरंत स्नान करें एवं तुरंत वहां से अपने साधन या संगम क्षेत्र से लगभग 10 km दूर होने के बाद आराम करें या खाएं पिएं. यें आप के लिए, आपके परिवार के लिए और आम जनमानस के लिए अति उत्तम होगा 🙏🏼 और प्रशासन के सभी गणमान्य से अनुरोध हैं की संगम क्षेत्र में मौजूद सभी श्रद्धालू एवं भीड़ को तुरंत नहलवाकर वहां से बाहर निकाल दीजिए, अगर वो निकलने के मना कर रहे हैं तो बिना किसी दया के उन्हें 10 km दूर भेज दीजिये, यें सभी के लिए सही होगा 🙏🏼 आज जो भी दुर्घटना हुआ हैं वो इन्ही संगम क्षेत्र में आराम करने वालों के वज़ह से हुआ हैं 🙏🏼 और सबसे बड़ी VIP कल्चर अगर चालू हैं तो उसे पूरी तरीके से बंद कर देना चाहिए 👍🏼
57
152
180
RT @SadhotraMeenu: यह भौतिक चराचर यह जगमग अंधेरा.... ये उसका यह इसका यह तेरा यह मेरा....! आपका दिन शुभ हो 🌹 हर हर महादेव 🙏❣️🚩 #SuperBowl…
0
14
0