बहुत ही विनम्र व्यक्तित्व और पत्रकारिता की बारीक समझ देने वाले और जिनको हम
@sansad_tv
में देखते और सुनते रहते हैं। सबसे खास बात हम सभी के प्रिय गुरु भी हैं, हमें पूरा विश्वास हैं कि आगे भी हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
@roshangaur
सर हम सभी साथियों के साथ
@IIMC_India
में।
मेरे सबसे प्यारे गुरुजी प्रो. आनंद प्रधान सर जिनको अब रोज सुनने का मौका नहीं मिलेगा। जिनके कारण दिल्ली में अब तक मन लगा रहा। एक-एक छात्र का पूरे अपनेपन से ख्याल रखने वाले, प्रो. आनंद प्रधान सर के सानिध्य में रहकर पढने, जानने और सीखने का मौका मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं।
हम सबके प्रिय
@vishalarora_in
विशाल सर ।
Thank you sir मोजो पत्रकारिता की बारीकियां सिखाने के लिए और बहुत-बहुत धन्यवाद
@apradhan1968
प्रो. आनंद प्रधान सर मीडिया के ऐसे सितारो से हमारा परिचय कराने के लिए।
जब हम किसी नए शहर में जाते हैं तो उसमें भी अपनापन लाने वाले साथियों का मिलना एक सुखद संयोग होता हैं।
@_AjayParihar
अजय सर तो
@UoA_Official
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और
@IIMC_India
के ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनके लिए इलाहाबादी दोस्त यह गीत गाते हैं-
रहे ना रहे हम, महंका करेगे.....
हम सभी
@IIMC_India
के छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं क्योंकि हमारे साथ हैं
@ndtvindia
की सीनियर एड़िटर, एंकर
@NaghmaSahar
नगमा सहर मैम।
विशेष धन्यवाद
@apradhan1968
प्रो. आनंद प्रधान सर ऐसे बड़े चेहरों से हम छात्रों का परिचय कराने के लिए।
यूपी के बांदा में नाव पलटने से हुई लोगों की मौतें
सोचने को मजबूर करती है। कि हमारा विकास मॅाडल क्या है। आप पिछले 10 सालों से इस क्षेत्र के लोगों के लिए यमुना में पुल नहीं बनवा पा रहे हैं।
2004 से मैं खुद सुनता आया हूं कि मर्का घाट और औगासी घाट के पुल बन रहे हैं। आखिर सरकार की
हमें
@iamharshendra
हर्षेन्द्र सर जैसे सीनियर जब मिलते हैं तब हममें भी एक आत्मविश्वास और मोटिवेशन आता हैं। कार्पोरेट संचार की व्यवहारिक समझ तो एक्स्ट्रा बोनस हैं, जो मिलना ही हैं।
प्यार को महसूस क��या जा सकता हैं उसे शब्दों मे व्यक्त नही किया जा सकता हैं।
आप सभी प्यारे साथियों का मेरे जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए बहुत सारा प्यार ❤️❤️❤️
इस साल का 30 मई मेरे लिए बेहद खास रहा।
मेरे प्रिय गुरु, प्रो. आनंद प्रधान सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप ऐसे ही हमेशा खुशहाल और स्वस्थ बने रहें। शैक्षिक जगत को आपके तार्किक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का लाभ मिलता रहे।
💐🎊🎉 Happy b'day Sir 💐🎉🎊
हमारे
@IIMC_India
के सीनियर और भारतीय जन संचार संस्थान में राजनीतिक संचार का विशेष और अनुभवी ज्ञान और सीख देने वाले
@anildubey04
अनिल कुमार दुबे सर।
सर मेरे लिए तो और ज्यादा प्रिय हैं क्योंकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय
@UoA_Official
के मेरे सुपर सीनियर हैं।
चाहे हम जल्दी सफल हों या देर से, अपने आपको छोड़कर अन्य कोई भी हमें अपने उच्च प्रयासों में और हमारे लंबे और शानदार इतिहास में एक सुनहरा पन्ना लिखने से रोक नहीं सकता।
जवाहरलाल नेहरू
जब भी आर्थिक खबरें पढ़ता हूँ एक ही नाम याद आता हैं
@shishirs2
शिशिर सर।
आज की तीन बड़ी आर्थिक खबरें-
1- भारत के निर्यात में 24 फीसदी का इजाफा
अप्रैल में निर्यात- 38.2 अरब डॉलर
आयात-58.3 अरब डॉलर
व्यापार घाटा -20.1 अरब डॉलर
आईआईएमसी का सत्र 2021-22 कैसे बीत गया पता भी नहीं चला। शायद खुशनुमा दिन जल्दी बीत जाते हैं। इस संस्थान ने हमें जो ज्ञान और समझ दी हैं उसके लिए हमेशा ऋणी रहेगे। इस संस्थान के सभी प्रोफेसर और अतिथि शिक्षकों से बहुत कुछ सीखा और जाना। सभी साथियों का बहुत प्यार मिला।
सभी का आभार 🙏🙏
आज देश के लोकप्रिय पत्रकार
@umashankarsingh
से मिलने का मौका मिला।सर बेहद ही सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लगे।आप हमें पत्रकारिता के लिये हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां
जिंदगानी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां
हमारे सीनियर
@varunvagish
सर के लिए इससे बेहतरीन शायरी मुझे नहीं मिल पायी है।
दो साल पहले एक सपना पूरा हुआ था। आज
@IIMC_India
का 59वां स्थापना दिवस है, लेकिन यह कभी बूढ़ा नहीं होगा। जितना पूराना होगा उतना ही इसकी कीर्ति और आभा बढ़ती जाएगी।
जिन तक़ाज़ों ने उस को दिया था जनम
उन की आग़ोश में फिर समाया न वो
ख़ून में वेद गूँजे हुए
और जबीं पर फ़रोज़ाँ अज़ाँ
और सीने पे रक़्साँ सलीब
बे-झिझक सब के क़ाबू में आया न वो
शिक्षक और छात्रों के बीच संवाद बहुत जरूरी होता है। ऐसे प्रोफेसर मिलना थोड़ा कठिन होता है जो आपकों पढ़ाई के साथ-साथ सोचने समझने के लिए प्रोत्साहित करें। आपमें वह क्षमता विकसित कर दे कि आप एक तार्किक और समझदार नागरिक बन सके। सबकुछ बताकर बोल उठे 'अप्प दीपो भव'
#HappyTeachersDay
#ap
अपने
@IIMC_India
के सीनियर और जनसरोकार की पत्रकारिता करने वाले
@rohitupadhyaay
रोहित उपाध्याय सर के साथ।
सीखने-सिखाने के क्रम में कुछ यादें भी बनती रहे यह फोटो उसका एक प्रयास हैं। 💐❤️💐❤️💐
Today participated in a special programme an insight:bill, discussing upon biological diversity (amendment)
bill-2021 and The National anti-doping bill-2021 at
@sansad_tv
with
@KritiMishraS
ma'am. This show is very interactive and knowledgeable.
Thank you ma'am&
@sansad_tv
.
शोषितों, वंचितों, गरीबों, किसानों, मजदूरों को समाज में बराबरी दिलाने के लिए जीवन भर काम करने वाले, भारतीय समाजवाद के आधार स्तंभ नेताजी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि��
भारतीय राजनीति में आपकी कमी हमेशा महसूस की जाएंगी। आपके जैसे नेता देश को बहुत ही कठिनाई से मिलते हैं।
कलाकारों और संस्कृतियों का अनूठा संगम होते है यह मेले। इस अंतरराष्ट्रीय मेले में विभिन्न संस्कृतियों और हस्तशिल्प कला का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
पूरा वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए-
@apradhan1968
@parimmalksinha
@vishalarora_in
@Mukesh_k
यह कोई साधारण महिला नहीं बल्कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी जी है। यह भले ही औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं कर पायी लेकिन अपने शासन-काल में लड़कियों की शिक्षा के लिए इन्होंने बेहतर प्रयास किए। इनके इस प्रयास से लडकियों को पढ़ाने के लिए लोगों के विचारों में कुछ बदलाव आया।
हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की एक झांकी है। इस बार इस मेले का थीम राज्य जम्मू-कश्मीर है और सहभागी देश उज्बेकिस्तान है।इस वीडिओ में उत्तराखंड की संस्कृति को दिखाया गया है।
धन्यवाद
@Rohit_iimc
@Sudeep_IIMC
@cmohry
@HaryanaTourism
.
अपने मन के अंधकार में छिपा बैठा, तू कौन सी पूजा मे मग्न है?
आँखे खोलकर ज़रा देख तो सही, तेरा देवता देवालय में नहीं हैं।
जहां,कठोर ज़मीन को नम करके किसान खेती कर रहा है,
जहां मजदूर पत्थर तोडकर रास्ता तैयार कर रहे है
तेरा देवता वहीं चला गया है।
कवि दार्शनिक रवीन्द्रनाथ को नमन।
हम
@IIMC_India
के साथियों के साथ
@mediawale
कौशल सर जो हमारे सीनियर हैं और
@IIMCAA
के उपाध्यक्ष हैं और सर
@bsindia
के deputy chief sub editor हैं।
आज सर से काफी कुछ नया जानने और सीखने का मौका मिला।
जून के महीनें में मैंने 50 छतों का काम करवाया, जिसमें कुल मिलाकर 5,000 लोगों को सीधे रोजगार दिया हूं और आगे मेरा लक्ष्य 1 साल में 1 लाख लोगों को रोजगार देने का हैं। देश में काम करने वालों की कमी हैं। काम करने के इच्छुक लोग हमसे संपर्क कर सकते हैं।
वेतनमान- 500 ₹/ प्रतिदिन
स्वतंत्रता तभी सार्थक है जब उसकी व्याख्या सब मनुष्यों की समान स्वतंत्रता(equal freedom) के रूप में की जाए।
सकारात्मक समानता की सबसे प्रमुख मांग यह है कि एक वर्ग को अपनी संपदा के बल पर दूसरों का शोषण करने से रोका जाए।
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं।
#LaborDay
#श्रमिक_दिवस
जो टीवी चैनल हफ्ता भर पहले खुद को यूपी चुनाव में ग्राउंड कवरेज का बादशाह बताते थे। वो सब यूपी वालों को छोड़कर ऐसा भागे जैसे यहां चुनाव जैसा कोई विषय ही नहीं। अगर यूपी वालों के पास अपने रीजनल चैनल नही होते तो शायद जनता तरस जाती अपनी बात कहने को और नेता जी भाषण के लिए।
फर्क साफ है।
देश में वैज्ञानिक चेतना और एक नई गति और प्रगति देने के लिए प्रौद्योगिकी क्रांति लाने वाले, जिनके नेतृत्व में पहला सुपर कम्प्युटर बना। देश की एकता और अखण्ड़ता को बनाएं रखने के लिए अपने जान तक की परवाह ना करने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन।
एक आदर्श दुनिया का सपना देखने वाले जहां सभी बराबर होंगे ना कोई शोषक होगा और ना कोई शोषित, ऐसे महान जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स को उनकी जयंती पर नमन करता हूँ। दुनिया में जब तक अन्याय, शोषण, असमानता और गैर-बराबरी रहेगी आपके विचार प्रासांगिक बने रहेंगे।
यूपी के प्रयागराज में प्राइमरी में शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों ने आज 19 सितंबर को धरना दिया है। इनकी बस एक ही मांग है कि इन्हें अपनी योग्यता साबित करने का अवसर दिया जाए। पिछले 6 साल से यह छात्र शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। नौकरी मिलना या ना मिलना अलग बात है कम से कम अवसर से
रात्रि विश्राम और साथ में चौकीदारी भीं।
यह दुनिया में एक ऐसा प्राणी हैं जो अपने पालनहार के प्रति अगाध प्रेम और वफादारी रखता हैं। ❤️❤️
#PhotoOfTheDay
#photography
#DogLover
जब भी आपको देखता हूँ आपका एक ही संदेश याद आता है-
उठो! जागो! और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत!
विश्व को सर्वधर्म समभाव का का संदेश देने वाले आपके गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस और आपको यह दुनिया कभी भुला नहीं पाएगी।
@nitin_gadkari
देश के युवाओं के रोजगार पर भी ध्यान दिया जाए, केवल सड़के बनाना विकास नहीं होता है मंत्री जी।
प्रयागराज में आंदोलन कर रहे इन युवाओं की भी सुनिए। यह यूपी में शिक्षक भर्ती मांग रहे है आपके मुख्यमंत्री जी से
साल 2021-22 में शुरू हुए सुनहरे सफर को एक मोड़ देकर आखिर छोडना ही पड़ा। सफर शानदार तो था ही उसको बेहतरीन बनाने में हमारे कई साथियों और शिक्षकों का योगदान रहा। जीवन की गति है समय के साथ बहना पड़ता है।
इस संस्थान में रहते हुए पत्रकारिता के क ख ग से लेकर जीवन के नए आयामों तक बहुत
हमारे
@IIMC_India
के साथी और हमेशा अपनी स्नेहिल मुस्कान से कक्षा में एक नई चमक बिखरने वाले
@raj_kumar1919
राजकुमार मीणा भाई को जन्मदिन की लख-लख बधाइयां। आपका यह स्नेहिल व्यक्तित्व और मुस्कान हमेशा बरकरार रहे।
शोषितों,वंचितों को एक सम्मानजनक, मानवीय और गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले महामानव डा. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर शत-शत नमन। स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा युक्त भारतीय समाज बनाने के लिए आप जीवन भर संघर्ष करते रहे।
भीमराव अम्बेडकर
जनसरोकार की पत्रकारिता और गरीबों, मजलूमों और दबे-कुचले लोगोें के हकों की आवाज उठाने की चाहत रखने वाले
@Azam_iimc
को twitter में blue tick से verify होने की बहुत-बहुत बधाई। 💐💐💐
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के इस्तीफ़ा देने के बाद अर्थशास्त्री सुमन बेरी को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। नीति आयोग एक सरकारी थिंक टैंक है। जिसका प्रमुख लक्ष्य राज्यों की सक्रिय सहभागिता के साथ राष्ट्रीय विकास की प्रथामिकताओं, क्षेत्रों और नीतियों को लेकर-
नमस्कार, मैं मनीषा भारतीय जन संचार संस्थान में पढ़ने वाली हिंदी पत्रकारिता विभाग, सत्र:2022-23 की छात्रा हूं।मेरे पापा को ब्रेन इन्फेक्शन हो गया है। इस कारण वह लकवे की स्तिथि में पहुंच गए हैं और बीते कुछ दिनों से वेंटीलेटर पर हैं।
हमारे
@IIMC_India
के साथी और बिजनेस स्टैंडर्ड समाचार पत्र के सब एडिटर मित्र
@Ravendra_iimc
को पैदाइश दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ और ढेर सारी बधाई!
#IIMC
हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए,
अपने ज्ञान से संसार को देदीप्यमान करने वाले और सभी पर समान रुप से करुणा रखने वाले, दूसरों को दुःख में देखकर उससे पूरी समानुभूति रखने वाले और उस दुःख के निदान का मार्ग देने वाले मानवतावादी महामानव महात्मा बुद्ध को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। बौद्ध धर्म ने सबको समान अधिकार दिया।
एकता फैक्ट चेकिंग वर्कशॉप में सफल होने के बाद दैनिक जागरण के विश्वास न्यूज फैक्ट चेक टीम में आनलाइन इंटर्नशिप हेतु संस्थान के हिन्दी पत्रकारिता विभाग के छात्र
@Sudeep_IIMC
और
@Sajan_iimc
का चयन हुआ है। संस्थान चयनित छात्रों को बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
इस देश में 99% लोग अंतर्जातीय और अंतर-धार्मिक प्यार और विवाह के दुश्मन है. ऑनर किलिंग के नाम पर हर जाति और धर्म के लोगों ने प्यार करने वाले लोगों (लड़का और लड़की) की हत्या की है. सवर्णों, दलितों, हिंदुओं, मुस्लिमों, पिछड़ों, आदिवासियों के हाथ खून से सने है
#JusticeForNagaraju
मैं आज 500 नए लोगों से जुड़ना चाहता हूं। जुड़ने का तरीका बहुत ही सरल है, आप इस पोस्ट के नीचे रिप्लाई करेंगे, मैं आपको फॉलो कर लूंगा। आपको कमेंट में आतिशी जी को मुख्यमंत्री बनने की या मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देनी हैं। जो साथी हमसे पहले से जुड़े है यदि वह रिप्लाई करते है
कल एक मित्र से बात कर रहा था जोकि मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कमाने के लिए गया हुआ है, उसके काम के घंटे और तरीके को सुनकर मेरी आँखों में आसूं आ गए। वह सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक काम करता है, इसके बाद आराम करता है और फिर शाम को 7 से लेकर रात को 1 बजे तक काम करता है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो. गोपाल साहू सर।
फिलोसॉफी डिपार्टमेंट के प्रोफेसरों से मिलना अपने आप में एक अलग अनुभव ही होता हैं जो हमें हमेशा नया ज्ञान और दुनियां को देखने की एक नई दृष्टि देता हैं । सर से ही लॉजिक पढ़कर तार्किक होना सीखा।
@UoA_Official
हमने युवाओं के बीच गूगल फॉर्म सर्वे किया जिससे यह जानकारी निकली कि आज के समय में लोग मोबाइल से ही अधिक से अधिक सूचनाएं प्राप्त करते है । हमेशा नई जानकारी और अनुभव प्राप्त करने को प्रेरित करने के लिए प्रोफेसर आनंद प्रधान सर का बहुत बहुत धन्यवाद ।
@apradhan1968
@iimc_india
परिवारीजनों! बुलेट ट्रेन में आप में से कोई बैठा है क्या? यह वीडियो यूपी संपर्क क्रांति नाम की ट्रेन का है, जिसका न.12447 है। यह यूपी के बुंदेलखंड से दिल्ली जाती है। रामराज्य के निवासी इसमें भर-भरकर रोजी-रोटी के लिए दिल्ली जाते है। यह लड़ाई सीट के लिए, जिसमें पहले से ही 4 लोग बैठे
1224 की जगह 2000 दिखना चाहिए बस इसी प्रयास में आज से सभी को फॉलो बैक दिया जाएगा।
सबके साथ से ही सबका विकास संभव है।
भारत माता की जय
स्वतंत्रता दिवस अमर रहें
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳