![Ramswroop Vishnoi Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1789326308746428417/mbMH_QdB_x96.jpg)
Ramswroop Vishnoi
@Ramvishnoi71
Followers
3K
Following
3K
Statuses
2K
Jail Guard+Forest Guard+Raj Police+Teacher
Dhorimana, Rajasthan 344704
Joined December 2015
विरधाराम सियोल का आज एक कार सड़क दुर्घटना में आगरा लखनऊ हाइवे पर निधन हो गया है परिवार के लिए दुखद घटना है । प्रशासन इस दुख की घड़ी में परिवार के लोगों को परेशान नहीं करे । क्योंकि मानवीय दृष्टिकोण हर व्यक्ति हर परिवार के साथ रहना चाहिए। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे परिवार को इस दुःख को सहने की क्षमता देवे।
#बाड़मेर पुलिस की कार्यवाही , #VR_Siyol बस कारोबारी का घर फ्रिज किया ! थोड़े दिनों पहले बाड़मेर में MD स्मैक की फेक्ट्री , शराब की फेक्ट्री , हथियारों की फेक्ट्री पकड़ी गई थी उन नशे और हथियार कारोबारियों की सम्पत्ति कब फ्रिज होगी ? @Barmer_Police @RajPoliceHelp
0
0
1
@OmBaytu @Barmer_Police @RajPoliceHelp विरधाराम का आज आगरा लखनऊ हाइवे पर एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है। दुःखद घटना हुई है।
1
0
5
RT @Ramvishnoi71: ये है हमारा साफ सुथरा धोरीमन्ना शहर ।ट्रिपल इंजन की सरकार है जिसके कारण इतना विकास करवाया है कि धोरीमन्ना विकास में हिलो…
0
1
0
पति ने कर्ज लेकर पत्नी की जगह डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी दिलवाई। नोकरी पाकर पत्नी ने पति को छोड़ दिया। गुस्साए पति ने कंप्लेन कर दी। रेलवे विभाग में डमी अभ्यर्थी का मामला सामने आने पर CBI की राजस्थान में छापेमारी। @8PMnoCM @ladubishnoi18
0
1
6
ये है हमारा साफ सुथरा धोरीमन्ना शहर ।ट्रिपल इंजन की सरकार है जिसके कारण इतना विकास करवाया है कि धोरीमन्ना विकास में हिलोरे मार रहा है और ये हिलोरे मुख्य चौराहे के है बाजार के हालत तो ओर ज्यादा विकास वाले हैं @BJP4Rajasthan सरकार से अनुरोध है अब विकास इतना हुआ है अब नाव की व्यवस्था हो जाए तो जल मार्ग पर पर्यटन शुरू कर सके। @madandilawar @BhajanlalBjp @kkvishnoibjp @BarmerDm @CMHelpdesk अगर मंत्री महोदय ओर सरकार को दिख जाए तो जिम्मेदारों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
1
1
21
@rakeshbishno9 @GokulRamBishno5 @PRGBishnoi @ssbishnoi07 @VishalG71473958 पुलिस के आगे या कुलदीप के आगे ? किसके आगे सरेंडर करना है तय कर लीजिए 🤣😀
1
0
1
सेल्फ गोल साबित होगा ये सब यहां विश्नोई बहुल्य क्षेत्र है और विश्नोई कर्मचारी जीतने ज्यादा लगेंगे उतना यहां के लोगो का खून ज्यादा पियेंगे। पटवारी, ग्रामसेवक, तहसीलदार SDM थानेदार कांस्टेबल सब अपने आप में मंत्री बने हुए है इसकी जगह अगर अन्य जाती के लोग होते तो कार्यवाही के डर से क्षेत्र के लोगों का गरीब जनता का काम होता। अन्यथा अब सब मंत्री बने हुए हैं ।
श्रीमान भागीरथ राम बिश्नोई (RAS) ने उपखंड अधिकारी (SDM) धोरीमन्ना का पदभार संभाला 🎉 सेड़वा के बाद धोरीमन्ना में भी बिश्नोई SDM जातिवादीयो के मिर्ची लगे तो हम क्या करे 🤩🙏
1
1
13
सेल्फ गोल साबित होगा ये सब यहां विश्नोई बहुल्य क्षेत्र है और विश्नोई कर्मचारी जीतने ज्यादा लगेंगे उतना यहां के लोगो का खून ज्यादा पियेंगे। पटवारी, ग्रामसेवक, तहसीलदार SDM थानेदार कांस्टेबल सब अपने आप में मंत्री बने हुए है इसकी जगह अगर अन्य जाती के लोग होते तो कार्यवाही के डर से क्षेत्र के लोगों का गरीब जनता का काम होता। अन्यथा अब सब मंत्री बने हुए हैं
6
0
35
@yadavakhilesh चुनाव आयोग को बोलोआधार 🆔 के अनुसार फिंगर आए उन्हीं को मतदान करने दो सारा झंझट ही खत्म हो जाएगा जो खुद उपस्थित होगा उसका वोट हो जाएगा और जिसका डेटा मैच नहीं होगा वो घर चला जाएगा।
0
0
0
@InTravishead @Dkyadav_1 @alokrajRSSB @Sog_Rajasthan @nk_rajoria @Nirmalsheshma @Shailu0704 बिल्कुल सही है अगर हर विभाग में भरे गए फॉर्म ओर ज्वाइन किए गए फॉर्म फोटो को आनलाइन कर दिया जाए ओर उनके लगाए सर्टिफिकेट आनलाइन देखने की व्यवस्था हो जाए तो लगभग 2005 के बाद 1 लाख से ज्यादा की नौकरी जा सकती है ये हकीकत है । शिक्षा विभाग में ही 30 से 40 हजार खाली हो जायेगे
1
0
2
इसमें wood ball वाले सारे फर्जी लाए थे।
#RSSBबोर्ड अध्यक्ष माननीय @alokrajRSSB जी आपसे ऑफिस में एक सप्ताह पूर्व मिले थे , आपने कहा था कि फर्जी अभ्यर्थियों की सूचनाएं हमें दीजिये या फिर @Sog_Rajasthan को। ● उसी संबंध में आपका ध्यानाकर्षण कर प्रार्थना करते हैं,स्वीकार करें🙏 ● महोदय जी मामला अध्यापक भर्ती 2022 L1 व L2 का है। ● अध्यापक भर्ती 2021, L1 में स्पोर्ट्स कोटे की 220 सीटें थी, जिनमे केवल 130 अभ्यर्थियों के ही स्पोर्ट्स से फॉर्म अप्लाई किये गए थे, मतलब उस भर्ती से पूर्व 2,4,5 साल पहले जितने भी स्पोर्ट्स के कंडिडेट्स थे, सब लग चुके थे(मात्र 130 ही उपलब्ध हो सके) ● अब नई भर्ती तुरंत एक साल बाद आती है (अध्यापक भर्ती 2022 ,L1 व L2) और स्पोर्ट्स कंडिडेट्स की संख्या मात्र कुछ महीनों में ही L1 में ही 250 हो गई ये कैसे संभव हुआ, जबकि अध्यापक भर्ती 2021 से पहले जितने भी स्पोर्ट्स के कंडिडेट्स थे सब लग चुके थे, तो फिर ये एक साल में इतने कहाँ से आ गए। ● महोदय जी इस संबंध में हम उन कंडिडेट्स के प्रूफ देना चाहते थे, लेकिन आपके कर्मचारी भी इस प्रक्रिया में लिप्त हैं उन्होंने अब किसी भी अभ्यर्थी के स्कोरकार्ड व फॉर्म डाऊनलोड करने के लिए ओटीपी सिस्टम लागू किया, आखिर क्यों। आप सिस्टम सुधारने की बात करते हो महोदय जी लेकिन सिस्टम ही इस फर्जीवाड़े की प्रक्रिया में शामिल है, ये सब जानते हुए भी आप मौन हो ?? इस भर्ती में स्पोर्ट्स के सर्टिफिकेट विभिन्न यूनिवर्सिटीज द्वारा फॉर्म की अंतिम तिथी से 2 दिन पूर्व के ही जारी किये गये। ● जिसमें यह पाया गया कि एक समय पर दो विभिन्न यूनिवर्सिटीज का एकसमान स्पोर्ट्स में एकसमान पोजीशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं। महोदय जी आपसे निवेदन है पारदर्शिता दिखाते हुये , फर्जी अभ्यर्थियों की सूचना एकत्रित करने के लिये, अध्यापक भर्ती 2022 में ओटीपी से फॉर्म व स्कोरकार्ड डाऊनलोड करने की प्रक्रिया को हटाया जाये। प्लीज महोदय जी आप संज्ञान में लीजिये। @BadhalDr
@RajCMO
@BhajanlalBjp
@manojmeena
@Radhemahwa
5
5
17
@Kunal_Alwar बाड़मेर जिले के शिक्षा विभाग ने जांच में रुपए लेकर सभी को सही मान लिया जबकि 100 -200 तो सबूत सहित शिकायत SOG के पास पड़ी है 😀
2
4
27
बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सिरोही पाली बांसवाड़ा प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, इन जिलों में बाहर के जिलों से हजारों की संख्या में 2005 से फर्जी सर्टिफिकेट से नौ��री लग के भरे हुए हैं । इसके अलावा इन जिलों में दस्तावेज सत्यापन में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और क्लीन चिट दे दी गई है । सिर्फ एक बाड़मेर जिले में ही कम से कम 3 हजार ऐसे अभ्यर्थियों को बचा लिया गया है जो फर्जी, डमी ओर विभिन्न जाली सर्टिफिकेट से भर्तियों में चयनित है विशेष कर शिक्षा विभाग में । @Sog_Rajasthan @alokrajRSSB @arvindchotia @RPS_DharmaGila @CommandoUttam @khurpenchh @Kunal_Alwar
4
25
131