RahulKaswanMP Profile Banner
Rahul Kaswan Profile
Rahul Kaswan

@RahulKaswanMP

Followers
84K
Following
15K
Statuses
12K

Member of Parliament (Lok Sabha) from Churu Parliament Constituency (Third Term)

New delhi
Joined June 2014
Don't wanna be here? Send us removal request.
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
11 hours
राजनीतिक द्वेषता के साथ बड़ी-बड़ी राशि की टारगेटेड वीसीआर भरने का खेल किया जा रहा है, जिसमें बड़ा भ्रष्टाचार भी हो रहा है। T&D लॉसेस के नाम पर वीसीआर भरी जा रही हैं, जबकि लॉस तो कम हो नहीं पा रहा है और बड़ी अमाउंट की वीसीआर से आम आदमी की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। विभाग को पहले अपना सिस्टम सुधारने की जरूरत है; बजाय इसके कि आम आदमी की 5-7 लाख रू. और झींगा उत्पादक किसानों की 45-50 लाख रू. की टारगेटेड वीसीआर भरें।
27
335
2K
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
1 day
आज चूरू जिला मुख्यालय पर आरडीएसएस योजना के सम्बन्ध में रिव्यू बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में आरडीएसएस योजना राजस्थान चीफ इंजीनियर आर.के. गुप्ता जी, जोधपुर डिस्कॉम से ओ.पी. सुथार जी सहित चूरू जिले अधिकारी रहे मौजूद रहे। चूरू संसदीय क्षेत्र में 45 हजार से अधिक ढ़ाणियां विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं और नये सर्वे में यह संख्या 65 हजार के लगभग हो जायेगी। ढ़ाणियों में विद्युत कनेक्शन हमारी पहली प्राथमिकता है। आज की बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई है। वंचित ढ़ाणियों के प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार के पास भिजवाये हैं, जिनके लिए अलग से लगभग 1400 करोड़ रू. की राशि स्वीकृति हेतु प्रयास करेंगे। चूरू संसदीय क्षेत्र में स्मार्ट मीटरिंग कार्य हेतु लगभग 545 करोड़ रू. एवं फीडर पृथक्कीकरण हेतु 325 करोड़ रू. स्वीकृत हो चुके हैं। अत: इन कार्यों को अतिशीघ्र शुरू कर तय सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा है। नये बन रहे जीएसएस का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आरडीएसएस-2 के अंतर्गत नये जीएसएस निर्माण, जीएसएस क्षमता वृध्दि के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाने के लिए कहा है, ताकि इनकी स्वीकृति करवाई जा सके। इसके अलावा संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक द्वेषता के साथ बड़ी-बड़ी राशि की टारगेटेड वीसीआर भरने का खेल किया जा रहा है। अत: हमने सभी उच्चाधिकारियों को कहा है कि वीसीआर के नाम पर आमजन को आर्थिक रूप से मारने का काम न किया जाए। विभाग को पहले अपना सिस्टम सुधारने की जरूरत है; बजाय इसके कि आम आदमी की 5-7 लाख रू. और झींगा उत्पादक किसानों की 45-50 लाख रू. की टारगेटेड वीसीआर भरें। हमारा भरपूर प्रयास है कि चूरू संसदीय क्षेत्र में विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर को भविष्य के हिसाब से अत्याधुनिक किया जाये; ताकि विद्युत आपूर्ति अच्छी रहे। विगत वर्ष हमने जब डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की, तब स्मार्ट मीटरिंग, फीडर पृथक्कीकरण, नये जीएएस निर्माण व जीएसएस अपग्रेडेशन सम्बन्धि कुछ इश्यू निकलकर आए। इन्ही इश्यू को लेकर फिर हमने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की। सचिव महोदय ने इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को चूरू भेजकर इन मुद्दों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया था। उसी के तहत्त आज उच्चाधिकारी चूरू आए और आज यह महत्त्वपूर्ण बैठक हुई है। #MeraChuruLoksabhaParivar
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
7
59
553
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
2 days
आज लोकसभा में नियम-377 के अंतर्गत चूरू संसदीय क्षेत्र के खरीफ-2023 के लंबित बीमा क्लेम का मुद्दा उठाया। मैंने सदन में कहा कि चूरू संसदीय क्षेत्र के किसानों को खरीफ-2023 का बीमा क्लेम अभी तक नहीं मिल पाया है। इस सीजन के बीमा क्लेम पर सम्बन्धित बीमा कम्पनियों द्वारा बेबुनियाद आपत्तियां लगाई गईं हैं। इन आपत्तियों के निपटारे हेतु राजस्थान सरकार द्वारा आज दिन तक SGRC के गठन का निर्णय नहीं किया गया है। बीमा क्लेम नहीं मिलने से संसदीय क्षेत्र के किसानों में भारी असंतोष है। किसानों के द्वारा लगातार इस विषय को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा संवेदनहीनता दिखाते हुए लगातार किसानों हित्तों पर कुठाराघात किया जा रहा है। अत: सदन के माध्यम से केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि चूरू संसदीय क्षेत्र के किसानों से जुड़े इस महत्त्वपूर्ण मुद्दे को देखते हुए प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि खरीफ-2023 के बीमा क्लेम का अतिशीघ्र निपटारा किसान हित्तों को सर्वोपरि रखते हुए किया जाये। @PMOIndia @RajCMO @ChouhanShivraj #MeraChuruLoksabhaParivar
Tweet media one
14
107
1K
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
2 days
देश में 33 साल पहले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे होने शुरू हुए लेकिन बच्चों के 'अल्पपोषण'- जिसमें स्टंटिंग (उम्र के हिसाब से कम लंबाई), वेस्टिंग (ऊँचाई के हिसाब से कम वज़न) और सूक्ष्म पोषक तत्त्वों की कमी (महत्त्वपूर्ण विटामिन और खनिजों की कमी) के आंकड़े कम नहीं हो पाए हैं। 2021 में 16 करोड़ बच्चे 5 साल से कम उम्र के थे, जिसमें से हम सिर्फ आधी संख्या का ही डाटा कलेक्ट कर नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) में शामिल कर पाए हैं। ABHA आईडी के अंदर देश में जन्म लेने वाले बच्चों का डाटा रखा जाए, ताकि हम देश को कुपोषण से मुक्त कर सकें। 📍 लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान #LokSabha
11
119
952
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
2 days
RT @INCIndia: देश में बच्चों के स्टंटिंग और अंडरवेट होने को आंकड़े कम नहीं हो पाए हैं। 2021 में 16 करोड़ बच्चे 5 साल से कम उम्र के थे, जि…
0
328
0
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
2 days
प्रदेश में चल रही दिशाहीन सरकार, कैबिनेट मंत्री भी हैं परेशान व लाचार। प्रदेश सरकार में क���बिनेट मंत्री किरोड़ीलाल जी मीणा द्वारा अपनी ही सरकार पर 'फोन टैपिंग' 'जासूसी' एवं भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप अत्‍यंत गंभीर विषय है। प्रदेश की भाजपा सरकार जिन दावों और वादों के साथ सत्ता में आई उनको भूलकर अलग ही दिशा में चल रही है। विकास कार्यों और जनहित्त के विषयों को छोड़कर सरकार खुद के नेताओं से ही असुरक्षित महसूस करते हुए ऐसे कृत्य कर रही है। आज प्रदेश की परिस्थितियां ऐसी बना दी गईं हैं कि आमजन से जुड़े मुद्दों पर प्रदेश सरकार का बिल्कुल फोकस नहीं है और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति भी बद्हाल है। प्रदेश सरकार बेपटरी होकर जिस ओर जा रही है वो हर राजस्थानी के लिये अत्यंत ही चिन्ताजनक है। एक कैबिनेट मंत्री द्वारा अपनी ही सरकार और मुखिया पर इससे बड़ा आरोप ओर क्या ही हो सकता है ? चूंकि प्रदेश में गृह विभाग स्वयं मुख्यमंत्री जी के पास है तो कैबिनेट मंत्री का ये आरोप ओर भी गंभीर हो जाता है। मुख्यमंत्री जी को जनता के सामने आना चाहिए और अपने ही मंत्री के गंभीर आरोपों पर अविलम्ब स्पष्टीकरण देना चाहिए। #Rajasthan
31
341
2K
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
5 days
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाये जाने वाले 'विश्व कैंसर दिवस' पर तंबाकू व अन्य कैंसर कारक उत्पादों के सेवन से बचने एवं जागरूकता का संकल्प लें। सतर्कता व सकारात्मकता के साथ अनुशासित जीवनशैली अपनाकर 'कैंसर' जैसी घातक बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। जागरूक बनें, जागरूकता फैलाएं, आओ मिलकर कैंसर को हराएं। #CancerAwareness
Tweet media one
3
13
151
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
5 days
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव एवं लोकसभा सांसद श्री. के. सी. वेणुगोपाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ; शुभकामनाएं। @kcvenugopalmp
Tweet media one
9
21
470
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
5 days
लोकदेवता, भगवान विष्णु के अवतार श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देवनारायण जी महाराज सभी के जीवन में सुख-समृद्धि, उन्नति का संचार करें।
Tweet media one
6
33
412
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
6 days
RT @INCIndia: ये 'अमृतकाल' है या 'विषकाल' है? बीते 10 साल में 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है। किसानों का कुछ भी विकास नहीं हुआ है। ना…
0
346
0
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
6 days
RT @INCIndia: अगर सरकारी नौकरियों में 40 लाख पद खाली हैं, तो सरकार उन पर भर्ती क्यों नहीं कर रही है? दलित नौजवानों की भर्ती न हो, इसलिए…
0
307
0
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
7 days
समापन समारोह के कुछ ओर छायाचित्र।
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
Tweet media four
2
1
24
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
7 days
विश्व विजेता, हमारी बेटियां... महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है। कड़ी मेहनत और समर्पण के परिणामस्वरूप मिली इस विराट विजय से पूरा देश उल्लासित है। यह स्वर्णिम सफलता अनेकों बेटियों के लिये प्रेरणादायी है। टीम की समस्त खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। #U19WorldCup
Tweet media one
4
28
337
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
7 days
विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती जी की आराधना और ऋतुराज बसंत के आगमन के पर्व 'बसंत पंचमी' की हार्दिक शुभकामनाएं! माँ शारदे सभी के जीवन को ज्ञान के सुख से प्रकाशित करें और सभी का कल्याण करें।
Tweet media one
10
24
288
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
8 days
MSP गारंटी और रोजगार को लेकर थी आस, किसान और युवा को सरकार ने फिर किया निराश। आम बजट-2025 ने देश के किसान और जवान को फिर से भारी निराश किया है। किसान लम्बे समय से MSP की गारंटी को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार ने इस बजट में भी इस बड़े मुद्दे पर चुप्पी साध ली। देश के किसान को MSP चाहिए, न कि क्रेडिट फैसिलिटी। देश व प्रदेश की सरकार द्वारा यमुना लिंक के नाम पर वाहवाही लूटने का काम भरपूर हो रहा है, जबकि बजट में इस बार भी प्रौजेक्ट का जिक्र तक नहीं। कृषि उपकरणों पर तत्काल GST हटाने की जरूरत है, लेकिन बजट में सरकार इस पर भी मौन रही। युवाओं के लिए इस बजट में कुछ भी नया नहीं है। रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति/कार्ययोजना नहीं दिखाई देती। केन्द्र व राज्यों में विभिन्न विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं, फिर भी नई भर्तियों की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही SC, CT, OBC और अल्पसंख्यकों को मिलने वाली विभिन्न स्कॉलरशिप के बजट में भारी कटौती कर इन वर्गों के साथ बड़ा अन्याय किया गया है। चुनावी राज्यों के लिहाज लोक लुभावन घोषणाएं करने की नई परिपाटी केन्द्र की भाजपा सरकार ने शुरू की है, जो इनकी खुद की 'एक भारत' और 'विकसित भारत' की परिकल्पना के बिल्कुल ही विपरीत है। बजट को देखकर लग रहा है कि बिहार सरकार का बजट पेश किया गया है। महिला सशक्तिकरण के लिए बातें तो खूब की जाती हैं, लेकिन इस बजट में महिलाओं के लिये कुछ भी नया निकल कर नहीं आया। विचारणीय तथ्य है कि विगत वर्षों में घोषित अनेकों योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित नहीं हो पा रही हैं और इस पर सरकार का फोकस भी नहीं है। उदाहरण के रूप में जल जीवन मिशन में 70 से 80 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का डाटा अधिकारियों ने पोर्टल पर अपलोड कर दिया है; जबकि स्वीकृत हो चुकी अनेकों टंकियां ही आज तक बन नहीं पाई। बड़ी संख्या में गांवों में आज भी पीने के लिये पानी नहीं मिल पा रहा है। #Budget2025
Tweet media one
17
160
1K
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
8 days
कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेता, राजस्थान ��्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं गुरदासपुर से लोकसभा सांसद श्री सुखजिंदर सिंह जी रंधावा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ; शुभकामनाएँ। @Sukhjinder_INC
Tweet media one
6
118
2K
@RahulKaswanMP
Rahul Kaswan
8 days
महिला शक्ति की पर्याय एवं दृढ़ संकल्प की प्रतीक, भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन! आपने अपनी अंतरिक्ष की ऊंची उड़ान से देश को गौरवान्वित तो किया ही; साथ ही देश व दुनियां की करोड़ों बेटियों के लिये प्रेरणास्रोत भी बनीं। विनम्र श्रद्धांजलि। #KalpanaChawla
Tweet media one
4
15
202