![Ragini Singh Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1560111510646849536/NH7RBX7b_x96.jpg)
Ragini Singh
@RaginiSingh7007
Followers
2K
Following
3K
Statuses
4K
MLA JHARIA. Wife of Shri Sanjeev Singh Ex-MLA, & Daughter-in-law of Ex MLA Late Suryadeo Singh (SINGH MANSION)
Singh Mansion Dhanbad
Joined November 2019
आस्था, अध्यात्म एवं सनातन संस्कृति का "अमृत काल.."प्रयागराज महाकुंभ में आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। #mahakumbh2025prayagraj
0
6
17
झरिया निवासी राजा पुरुषोत्तम कुमार जी के सुपुत्र आयुष्मान राहुल सोनी संग आयुष्मति मयूरी रानी के वैवाहिक सामरोह में पहुंचकर वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #marraige #jharia
0
5
11
श्री शंकर दयाल सिंह जी की पौत्री एवं श्री कृष्ण बहादुर सिंह जी की सुपुत्री आयुष्मति कुमारी प्रिया संग आयुष्मान कनिष्क के वैवाहिक सामरोह में पहुंचकर वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की ढेर सारी बधाई एवं मंगलकामनाएं दी। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #marraige #jharia
0
5
14
ईस्ट बसुरिया निवासी बसंत सिंह जी के सुपुत्री आयुष्मति काजल संग आयुष्मान सतीश के वैवाहिक सामरोह में सम्मिलित हो वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia #marraige
0
5
12
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत प्रधान सेवक श्री @narendramodi जी एवं माननीय भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी और भाजपा की उत्कृष्ट विकास नीतियों एवं गरीब कल्याण योजनाओं का नतीजा है। यह जीत दिल्ली की जनता का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रखर नेतृत्व पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली के समस्त मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia #DelhiElection2025
0
5
17
धनबाद कुसुम विहार निवासी अनिल कुमार ओझा जी एवं संगीता ओझा जी की सुपुत्री आयुष्मति सुमी प्रिया संग आयुष्मान अविनाश कुमार के वैवाहिक सामरोह मे संबोधी रिट्रीट पहुंचकर वर वधु को नव दाम्पत्य जीवन की बधाई एवं आशीर्वाद दिया वही परिजनों से मिल उन्हें अपनी विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं दी। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia #marraige
0
5
22
सालुक चपड़ा कलियासोल में नव निर्मित राहुल मेमोरियल दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई जहा स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।वही सभी को अपनी शुभकामनाएं दी। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia #school
0
6
11
विनम्र श्रद्धांजलि 💐 राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले, पूर्व विधान पार्षद, दलित नेता, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रहे, श्री कामेश्वर चौपाल जी के निधन की खबर सामाजिक क्षति है। उन्होंने सम्पूर्ण जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों में समर्पित किया। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करें।। ओम शांति 🙏🏻
0
3
4
श्री श्री भोले भक्त शिव मंदिर समिति ब्लू लाइन डिगावाडीह 10 नंबर झरिया द्वारा आयोजित जागरण में सम्मिलित हुई। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia #puja2025
0
6
16
झरिया के पूर्व विधायक श्री संजीव सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर झरिया बिहार बिल्डिंग कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों के साथ केक कटवाकर उनका जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। #birthday #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia
0
3
9
ख़ास झारिया शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुई एवं विधि विधान से भगवान शिव की आराधना कर परिवार समेत समस्त कोयलांचल वासियों के सुख समृद्धि की कामना की वही उपस्थित स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति सदस्यो को अपनी विशेष मंगलकामनाएं दी। #puja2025 #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #SR #Ragini_singh #BJP4IND #jharia
0
5
13
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कॉपरेटिव कॉलोनी जामाडोबा स्थित आर्यन इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग में आयोजित सरस्वती पूजा में सम्मिलित हुई एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया वही संस्थान के शिक्षकों एवं छात्रों अपनी विशेष शुभकामनाएं दी। #puja2025 #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia
1
6
17
सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर भागा बांध आदर्श नगर पुटकी स्थित फर्स्ट स्टेप स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं फ्लावर शो में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई।जहा मां सरस्वती की आराधना कर आशीर्वाद लिया वही बच्चों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी का निरीक्षण किया वही बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें भविष्य की मंगलकामनाएं दी। #रागिनीसिंह #BJP4Jharkhand #Ragini_singh #SR #BJP4IND #jharia #puja2025
0
5
14
बागडीगी कोलियरी खान दुर्घटना में शहीद हुए श्रमिक भाइयों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं मौजूद शहीद मजदूर भाइयों के परिजनों ने और मजदूर भाइयों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किए। #Ragini_singh #SR #रागिनीसिंह #majdoor #मजदूर #श्रद्धांजलि #coal #BJP4IND #BJP4Jharkhand #jharia
0
3
5
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती @Annapurna4BJP जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए।
4
7
31
#ViksitBharatBudget2025 गिग वर्कर्स और छोटे व्यवसायियों के लिए बड़ी सौगात! ✅ ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण से पहचान पत्र और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ। ✅ पीएम स्वनिधि योजना का विस्तार, रेहड़ी-पटरी वालों को ₹30,000 तक का क्रेडिट और अधिक बैंक ऋण की सुविधा। #GigWorker #ʙᴜᴅɢᴇᴛ2025
0
3
2