भारत के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गौरव के प्रतीक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री राम लला जी के विराजमान होने अर्थात प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्ष की समस्त देश व प्रदेशवासियों सहित असंख्य रामभक्तों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। सियावर रामचन्द्र जी की जय हो🙏
पीताम्बराभरणमाल्यविभूषितांगीं देवी भजामि धृतमुद्गर वैरिजिव्हाम्। ब्रह्मास्त्र रूपिणी, परम शक्तिशाली माँ पीताम्बरा सभी का कल्याण करें। सुप्रभात व शुभ शुक्रवार जय महामाई🙏🙏
एलन मस्क 2024 के अंत में #टेस्ला_पाई मोबाइल फोन लॉन्च कर रहे हैं, इस मोबाइल फोन में दो ऐसे फीचर्स हैं जो किसी भी मोबाइल कंपनी में नहीं है। 1. इस मोबाइल को #चार्जिंग की जरूरत नहीं है, यह सूरज की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाता है, अगर यह आपकी जेब में है तब भी चार्ज होता रहेगा
सूर्य देव जी व उनकी बहन छठी मैया जी की उपासना एवं लोक आस्था के पावन पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। भगवान सूर्य देव व छठी मैया आप सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्यता प्रदान करें एवं सुख, समृद्धि, संपन्नता का आशीर्वाद दें। 🙏🙏
छठी मईया के महिमा को गीतों के माध्यम से एक अलग पहचान देने वाली ,बिहार, उत्तरप्रदेश के इस महापर्व की महिमा को दुनिया के जन-जन तक पहुंचाने वाली,सबसे मधुर, लोकप्रिय और कोकिल आवाज में गाने वाली,,बिहार की बेटी, मैथिली, मगही,भोजपुरी की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा जी ब्रह्मलीन हो गईं ।
श्री कृष्ण को जैसे बहन सुभद्रा ने तिलक उतारा वैसे ही हर बहन आज भी भाई दूज के इस पावन पर्व पर अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है। भाई दूज का यह पर्व हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है और हमें एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त करने का मौका देता है।