![Mahender Singh Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1729524745207697408/bsRCsX85_x96.jpg)
Mahender Singh
@MahenderTweets
Followers
24K
Following
48K
Statuses
15K
Artist & Video Blogger @ Apka Reporter Youtube Channel. Ex Journalist @ Zee News, A1 Tehelka, Jantantra TV, Khabarain Abhi Tak, Haryana News, Sudarshan News Etc
Chandigarh, India
Joined October 2009
अगर बीजेपी अपनी विचारधारा को विस्तार देकर सोचेगी तो दिल्ली का अगला CM जाट या सिख जट ही होना चाहिए... क्योंकि हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी यूपी से लेकर पंजाब तक के जाटों में बीजेपी के प्रति पैदा हुए अविश्वास को कम करने के लिए और किसानों की नाराज़गी भरी मुखरता को ठंडे का छींटा देने के लिए ये कारगर रणनीति साबित होगी... बाक़ी देखो !!
2
6
39
केजरीवाल को दिल्ली से ज़्यादा पंजाब ने हराया है... पार्टी बनाते ही सत्ता मिली, बार-बार मिली... फिर भी केजरीवाल ख़ुद के बेसिक उसूलों और वादों पर खड़े नहीं हो पाए। एकदम से इतना प्यार किसी रियल के क्रांतिकारी आम आदमी को मिलता तो वो नेहरू की तरह ख़ुद का भी सबकुछ दान कर देता। लेकिन केजरीवाल ने गाड़ी, बंगला, सिक्यूरिटी सब ली... ख़ैर ये तो बहुत छोटी बातें हैं... इसके अलावा कांग्रेस से गठबंधन, पैसों की भूख, राज्यसभा में पैसे वालों को भेजना, परिवारवाद का वेलकम, व्यक्तिवाद को बढ़ावा देना, पार्टी पर एकाधिकार जमाना, संघर्ष के साथियों को पीछे छोड़ना, साथ वालों से इनसिक्योर फ़ील करना और मीडिया को पैसे व पावर से कंट्रोल करना... अनेकों अनेक ऐसे राजनीतिक कारण भी हैं। केजरीवाल ने जो ग़लतियां की, वो राजनीतिक तो क्या निजी जीवन में भी नही करनी चाहिए। इंसान को कभी अपनी शुरुआत नही भूलनी चाहिए। ख़ैर बात पंजाब की कर रहा था... पंजाब के स्वतंत्र पत्रकार बताते हैं कि मीडिया को कंट्रोल करने के मामले में AAP के मुक़ाबले BJP तो कुछ भी नही है। दूसरा, विपक्ष के प्रति नफ़रत और कंट्रोल का भाव, बीजेपी के मुक़ाबले AAP में कहीं ज़्यादा है। इसीलिए पंजाब कांग्रेस ने दिल्ली चु��ाव में AAP को हराने के लिए जो ज़ोर लगाया है, वो तो ख़ुद पंजाब चुनाव में भी नही लगाया था। क्योंकि कांग्रेसियों को पता है कि बीजेपी को दिल्ली देने का मतलब है, AAP से पंजाब को लेना। इसीलिए अब सभी की नज़र पंजाब पर हैं। पंजाब में विपक्ष और मीडिया में अलग तरीक़े का उभार देखने को मिलेगा। यहां से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए एकदम नए और चुनौतीपूर्ण संघर्ष की शुरुआत होती है। भारत की राजनीति में किसी को भी जगह बनाने के लिए ये संघर्ष बहुत ज़रूरी है। #महेंद्र_सिंह
5
29
153
@RahulDahiyaAb @TellingRavindra @Dkanwari मैं के करूंगा, वो मैं ख़ुद देख लूंगा... बाकी तेरै के काम आगैया मैं, कद? जान-पहचान है आपणी कोए पर्सनल? कित का है तू??
1
0
1
सोशल मीडिया पै भाई-बहन बणाना, सोशल मीडिया कै हिसाब तै किसे नै पड़ैया-छोड़ैया करणा... उनमैं तै कोई राहुल आपां... ट्रोलिंग का जवाब भी शायद ही कभी देता हूं... लेकिन तेरी बात कुछ ज्यादाए अजीब लागी... इसलिए रिप्लाई कर दिया... बाकी लगैया रहै... मुबारक हो !! कोए ढंगा का डायलॉग जोक हो रिजल्ट पे तो इनबॉक्स कर दिए, वीडियो बणानी है...
1
0
3
RT @MANJULtoons: जब समाज में तर्कपूर्ण बातों के लिए स्थान न रह गया हो, और ढोंगी व पाखंडी आतताई धर्म और राजनीति के मिश्रण का नशा पिला कर स…
0
750
0
ये एंकर-एंकराणी सिर्फ GK और पढ़ाई-लिखाई में ही मंदबुद्धि नहीं हैं, ये देखकर पता चलता है कि ये लोग ग्रामीण आंचल के ज्ञान में भी शून्य हैं... मैडम ! गांव में इससे 3-3 गुणा बड़ी गठरी उठाकर चलती हैं महिलाएं... TV पर अग्निवर्षा करने वाले एंकरों को छोटा-मोटा भारत दर्शन अनिवार्य होना चाहिए...
भारत की महिलाओं की ताक़त को सलाम है… आपकी नज़रें दिन-रात ऐसी ख़ूब सारी महिलाओं पर पड़ती होंगी जो सर पर भारी भरकम बोझ लादे सहज भाव से ऐसे आपके बग़ल से गुज़र जाती हैं कि आपको ये आभास भी नहीं होता कि जो वो कर रही हैं वो लगभग असंभव है। दिल्ली चुनाव में कवरेज के दौरान मुझे एक एसी ही दमदार महिला मिली। मैंने बातचीत में तपाक से कहा कि मुझे भी देखना है ये कितना भारी है। मैं नियमित रूप से वर्कआउट करती हूँ अच्छा ख़ासा वज़न उठा भी लेती हूँ… घास की गठरी देखकर सोचा ये इतना मुश्किल नहीं होगा लेकिन जब बोझ सर पर लादा तो चार क़दम में नानी याद आ गई। मैं निःशब्द हो गई जब जाना कि ये बोझ वो अपने बच्चों या परिवार के लिए नहीं बल्कि अपनी गैय्या के लिए मुस्कुराते हुए ले जा रही थी। क्या ग़ज़ब का देश है भारत… क्या ग़ज़ब की है इस देश की मातृ शक्ति… ❤️❤️❤️#learnwidliyaquat
5
24
73