जम्बू द्वीपे भारत खण्डे,
आर्यावर्ते भारत वर्षे,
एक नगरी है विख्यात, अयोध्या नाम की,
यही जनम भूमि है,
परम पूज्य श्री राम की,
हम कथा सुनाते,रामसकल गुण धाम की,
ये रामायण है,
पुण्य कथा श्री राम की,
ये रामायण है,
पुण्य कथा श्री राम की ||
अंतिम 4 सेकंड में देखिए प्राचीनकाल का बना मंदिर जिसके अंदर पत्थर, बिना बॉल बेयरिंग के घूम सकते हैं... इन मंदिरों, इमारतों को देखने के बाद विचार आता है कि इन्हें दुनिया के आश्चर्यों मे क्यूं शामिल नहीं किया गया...?
*🚩 सनातन धर्म 🚩*
ॐ जय गंगाधर जय हर जय गिरिजाधीशा।
त्वं मा�� पालय नित्यं कृपया जगदीशा॥ हर...॥
कैलासे गिरिशिखरे कल्पद्रमविपिने।
गुंजति मधुकरपुंजे कुंजवने गहने॥
कोकिलकूजित खेलत हंसावन ललिता।
रचयति कलाकलापं नृत्यति मुदसहिता ॥
ॐ हर हर महादेव 🙏
🚩आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरवर काँपे ।
रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई ।
संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥🌸🙏
आइये हम सभी 150 करोड़ हिंदू प्रण करें की अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना एक दिन साकार होगा।
अयोध्या में श्री राम मंदिर हम अपनी आंखों से देख रहें हैं। मगर सोमनाथ से शुरू हुआ सिलसिला अयोध्या, मथुरा और काशी तक ही रुकने वाला नहीं है। यह शारदा पीठ, मुल्तान, हिंगलाज और कटासराज से लेकर
बिहार के 1.5 लाख साल पुराने इस सूर्य मंदिर को नहीं तोड़ पाया था औरंगजेब.
कहा जाता है कि इस सूर्य मंदिर को स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया था। इस निर्माण का लाख 1 लाख 50 हजार 16 वर्ष बताया जाता है। इस मंदिर को इस्लामिक आक्रांता औरंगजेब और काला पहाड़ ने ध्वस्त करने की कोशिश की थी।
🕉️शेंदुर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरि हरको
हाथ लिए गुडलडू सांई सुरवरको
महिमा कहे न जाये लागत हूं पदको
जय जय जी गणराज विद्या सुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता
जय देव जय देव🙏🏻🚩