खुरापात Profile Banner
खुरापात Profile
खुरापात

@KHURAPATT

Followers
2,943
Following
649
Media
1,587
Statuses
8,618

निर्विवाद_सत्य~ व्यंग्य की चरमसीमा तक ईमानदार, बस निष्पक्ष सत्य और न्याय की ही बात।

उत्तर प्रदेश
Joined September 2022
Don't wanna be here? Send us removal request.
Explore trending content on Musk Viewer
Pinned Tweet
@KHURAPATT
खुरापात
2 days
क्या ये सड़ा-गला सिस्टम ही हमारी बेटियों और बच्चों की मौत का जिम्मेदार नहीं है? क्या सरकारों का ये घिनौना चेहरा हमारी पीढ़ियों को बर्बाद करने पर तुला हुआ नहीं है? आखिर कब तक हम इस पाखंडी राजनीति के जाल में फंसे रहेंगे, जो अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़कर सिर्फ दोषारोपण में लगी रहती
0
1
3
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@VivekGa54515036 दिल्ली के रेंट माफिया, जो दिन-रात अपनी फाइव स्टार लाइफस्टाइल के लिए मेहनतकश जनता की हड्डियाँ तक निचोड़ते हैं, उन पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित होना चाहिए। कोचिंग माफिया तो केवल छात्रों का भविष्य चौपट करते हैं, जबकि ये रेंट माफिया नागरिकों की आर्थिक स्थिरता को जड़ से हिला देते हैं।
3
75
510
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh अगर ईमानदारी से तहकीकात की जाए, तो पता चलेगा कि सैकड़ों लोग फर्जी ओबीसी, EWS, और फर्जी PH सर्टिफिकेट बनाकर यूपीएससी परीक्षा में घुसे हैं। इस "महान" सेवा में अब इतने सारे "असली" टैलेंट्स आ चुके हैं कि सिस्टम की हालत "शानदार" हो चुकी है। ये लोग अपने झूठे कागजात से न केवल खुद को
9
58
333
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh एथिक्स को यूपीएससी के सिलेबस से हटा देना चाहिए जिनकी शुरुआत एथिक्स की ऐसी तैसी करके हुई हो उनसे आम जनता क्या ही उम्मीद करेंगी ?
1
39
312
@KHURAPATT
खुरापात
12 days
@Asli_sonakashi @ElvishYadav you can also send grease bro 😉
5
0
300
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh लीगल रूप से तो मान लेते हैं कि आप दूध के धुले होंगे, लेकिन एथिकल और मॉरल स्तर पर आपका EWS आरक्षण लेना कितना उचित था? आपके इस "बेमिसाल" उत्तर का सबको बेसब्री से इंतजार है।
5
25
265
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh खुरपेंच की डर की वजह से सभी अधिकारी अपने नाड़े टाइट कर रहे है, social मीडिया के सभी माध्यमों में इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर से अपना अकाउंट प्राइवेट करना शुरू कर दिया है। खासतौर पर जितने सार्टिफिकेट वाले है, उन्होंने तो अकाउंट भी डिलीट करना स्टार्ट कर दिया है।
2
22
234
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@MukeshMohannn देखा आपने! LBSNAA की अद्वितीय ट्रेनिंग में ऐसे उल्लू बना दिया कि ऑर्थोपेडिकल हैंडिकैप्ड होने की बात भूल ही गए। 25KM ट्रैकिंग और 30KM साइक्लिंग में चाहे आपने दुनिया का वारिस अवतार धारण किया हो, पर मेरे नजरों में आपने 'महाराज' श्री कृष्ण की तरह पहाड़ों को चुनौती दी हो।
1
30
203
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
UPSC EPFO APFC/EO का पेपर लीक होना तो जैसे हमारे देश की नयी परंपरा बन गयी है। शुरुआत से ही धांधली की शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन UPSC ने तो मानो कानों में रुई डाल रखी थी। अब रिजल्ट आया है तो सारी आशंकाएं सच साबित हो गई हैं। वाह! क्या कमाल की पारदर्शिता है। केवल दो सेंटरों से
Tweet media one
Tweet media two
Tweet media three
8
121
177
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh सोशल मीडिया के जलनखोर लोग आपकी साइक्लिंग, टेनिस और राफ्टिंग की तस्वीरें वायरल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप तो अब बिल्कुल ठीक हो गए। सच में, ये फेक न्यूज का जमाना ही कमाल का है। लोग कुछ भी देख कर यकीन कर लेते हैं।
1
23
174
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh मोटिवेशनल स्पीकर बनकर देश को गुमराह कर रहे हैं। अपने रिश्तेदारों को आगे बढ़ाकर भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोचिंग सेंटर खोलकर शिक्षा को धंधा बना दिया है। सैलरी की कमी या वाहवाही की भूख, जो भी हो, नैतिकता तो कहीं दिखती ही नहीं।
1
16
167
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh IPS और IAS अधिकारियों की पोल पट्टी आखिरकार खुल ही गई। फर्जी विकलांग सर्टिफिकेट बनाने की अद्भुत कला में महारत हासिल करने वाले ये महानुभाव अब डर के मारे अपना सोशल मीडिया प्राइवेट कर रहे हैं। सच में, कितनी बहादुरी दिखाई है इन्होंने! कल तक जनता की आँखों में धूल झोंक रहे थे और आज खुद
0
20
160
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh वाह रे जुबैर, तुम तो रिसर्च के नाम पर मजाक बना रहे हो। थोड़ी मेहनत और ईमानदारी का नाम भी सुना है, या सिर्फ पैसों की खनक सुनाई देती है? इतने पैसों में तो एक पूरा रिसर्च संस्थान चल जाता, और तुमसे तो एक ढंग का फैक्ट चेक भी नहीं होता। तुम्हारी इस 'मेहनत' और 'काबिलियत' पर तो वाकई में
2
16
142
@KHURAPATT
खुरापात
21 days
@JaikyYadav16 दिल्ली अब यूपीएससी की मक्का नहीं रही। इस शहर में आने की आवश्यकता नहीं है। उच्च कोटि के अध्ययन सामग्री और शिक्षण संसाधन अब देश के हर कोने में सुलभ हैं। दिल्ली की कथित विशेषता मात्र एक मिथक है, जो आज के डिजिटल युग में अपना अर्थ खो चुकी है। यहाँ आने की भ्रांतियों को त्यागें और अपने
4
19
127
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@nehafolksinger जो लोग हकदार हैं, वे तो सालों-साल मेहनत करते रह जाते हैं और ये फर्जीवाड़े करने वाले आराम से जगह बना लेते हैं। आखिर कब तक चलेगा ये ढकोसला? कब तक देश की सर्वोच्च सेवाओं को मखौल बनाते रहेंगे ये लोग? सरकार भी आंखें मूंदकर बैठी है, मानो उसे कोई फर्क ही न पड़ता हो।
6
22
118
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh रॉयल एंट्री की रीलें देखकर भावुक मत हो जाओ। सिविल सेवक जनता के नौकर होते हैं, जिन्हें हमारी गाढ़ी कमाई से सैलरी मिलती है। हम टैक्स इसलिए नहीं देते कि ये लोग शान दिखाएं, बल्कि ताकि हमारा जीवन सुधरे। ज़रा सोचो, क्या वाकई तुम्हारे टैक्स के पैसे का सही इस्तेमाल हो रहा है? अपने
1
18
120
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh अरविंद चौहान की इस "महान उपलब्धि" ने पत्रकारिता की विश्वसनीयता को मजाक बना दिया है। तथ्यों की बजाय, इन्हें शायद कल्पना लोक में घूमना ज्यादा पसंद है। कलम के इस दुरुपयोग ने तो यह सिद्ध कर दिया कि आजकल पत्रकारिता में झूठ और अफवाहों का बोलबाला है। ऐसे "पत्रकारों" की वजह से सच्चे और
2
26
117
@KHURAPATT
खुरापात
25 days
@Abhishek_asitis @DurgaShaktiIAS सर लोग आज भी पूछ रहे लोकोमोटर डिजीज वाला क्या मामला था
2
9
111
@KHURAPATT
खुरापात
29 days
@khurpenchh तो फिर ये सवाल उठता है कि देश की सेवा करने के लिए असली काबिलियत की जरूरत है या फिर फर्जी सर्टिफिकेट की? शायद अब ये तय कर��ा मुश्किल हो गया है, क्योंकि फर्जीवाड़े की ये गंगा तो ऊपर से ही बह रही है।
2
18
101
@KHURAPATT
खुरापात
19 days
@khurpenchh इनकी तो दुकान ही चलती है, सिक्योरिटी मनी हड़पने की। लाखों लोगों की मेहनत की कमाई को अपनी जेब में भरते जाते हैं, और हम सब चुपचाप देख रहे हैं। रेंट एग्रीमेंट तो जैसे इनकी नज़र में एक कागज का टुकड़ा ही है।कौन कोर्ट के चक्कर लगाए? समय और पैसे की बर्बादी! मकान मालिक तो जानते हैं कि हम
1
20
103
@KHURAPATT
खुरापात
17 days
कोचिंग संस्थान सिर्फ आपके समय, पैसा, और मानसिक शांति को ही नहीं, बल्कि आपकी जिंदगी को भी निगलने के लिए तैयार बैठे हैं। जागरूक बनिए और समझदारी से निर्णय लीजिए, नहीं तो आपका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। #upsccoaching
2
19
103
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
अब ये सवाल उठता है कि देश की सेवा करने के लिए असली काबिलियत की जरूरत है या फिर फर्जी सर्टिफिकेट की? शायद अब ये तय करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि फर्जीवाड़े की ये गंगा तो ऊपर से ही बह रही है। #UPSCscam
null
2
76
100
@KHURAPATT
खुरापात
21 days
@khurpenchh अगर ये शिकायत सच में की गई है, तो फिर प्रशासन ने एक्शन क्यों नहीं लिया? लगता है, प्रशासन की फाइलें भी हड़ताल पर चली गई हैं। शायद वे इस इंतजार में हैं कि कुशवाह जी खुद ही वहां जाकर ताले लगाएं। या फिर उन्हें उम्मीद है कि समस्या खुद-ब-खुद गायब हो जाएगी। प्रशासन के पास वक्त कहां है
5
17
98
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@MukeshMohannn @Dr_Uditraj @sandeep_PT @drsandeepdu @iamAshwiniyadav @masijeevi @VinodJakharIN देखिए, चमत्कार हो गया! 2022 में, मैडम IAS बन गईं। मेहनत और ईमानदारी जैसे शब्दों को ठेंगा दिखाते हुए, शॉर्टकट ने फिर से बाज़ी मार ली। वाकई, आज के दौर में असली टैलेंट तो वही है जो शॉर्टकट्स में महारत हासिल कर ले!
2
14
99
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@MukeshMohannn @askrajeshsahu @khurpenchh @KotwalMeena @masijeevi @MukeshBhakar_ @VinodJakharIN @VarshaEGaikwad @iamAshwiniyadav लगता है UPSC ने अपना नाम बदलकर 'Ultimate Public Scam Commission' कर लिया है। पारदर्शिता और निष्पक्षता का ढोल पीटते-पीटते आखिरकार खुद ही धूल फांकने लगे हैं। पेपर लीक की खबरें तो जैसे UPSC की पहचान बन गई हैं। रिजल्ट के नाम पर मजाक का नया इतिहास रच दिया है।
1
26
94
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh जब आप ओझा सर की सारी वीडियो सपरिवार देख ले तब क्रांति तो आनी ही है, ट्रांसफार्मर नहीं पूरा 33 केवीए स्टेशन ही ध्वस्त हो गया।
1
5
95
@KHURAPATT
खुरापात
14 days
@khurpenchh इसके पीछे की चतुराई का स्तर इतना अधिक है कि मानो यह किसी राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हो। छात्रों को सफल होने का झूठा सपना दिखाकर उनकी मानसिकता के साथ खिलवाड़ किया जाता है। यह सिर्फ एक साजिश है, जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों का उपयोग करके समाज को अज्ञानता में डुबोया जाता है। इन रीलों
4
8
96
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh इसलिए तो विद्यार्थियों के हित के लिए पेपर लीक से जैसे कुकर्म कराए जाते है, लेकिन ये विद्यार्थी है कि इनको पेपर लीक का ही विरोध करना है।
2
8
88
@KHURAPATT
खुरापात
13 days
@Abhinav_Pan बांग्लादेश का अंदरूनी मामला भारत के लिए अब अप्रत्याशित रूप से विशाल चुनौती में तब्दील होने वाला है। हमारी सबसे विस्तृत स्थलीय सीमा बांग्लादेश से सटी हुई है, जो इस संकट की गंभीरता को और भी बढ़ा देती है। अगर इन प्रदर्शनों के पीछे चीन और पाकिस्तान का षड्यंत्र है, तो हमें तीन मोर्चों
2
12
89
@KHURAPATT
खुरापात
29 days
@MukeshMohannn नैतिकता का पाठ पढ़ाना इनका शौक है, पर खुद अमल करना शायद इनके लिए पाषाण युग की बात हो। किताबें तो धूल खा रही हैं, और एथिक्स? वह तो इनकी नीतियों में कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखता। लगता है जैसे इन्होंने सिविल सेवा की शपथ ली थी, पर नैतिकता की किताबें जलाकर।
2
14
86
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh कुछ 'महान बुद्धिजीवी' कह रहे हैं कि आपके पिताजी सीनियर पुलिस अधिकारी हैं। लेकिन फिर भी आपका सिलेक्शन OBC NCL कैटेगरी में हुआ है, यह तो उनकी 'जबरदस्त खोजी पत्रकारिता' का कमाल है! सच में, ये लोग तो प्रतिभा के महासागर हैं। कृपया इन 'ज्ञान के सूरमाओं' का मुंह बंद करवा दीजिए। इनकी
2
12
82
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh कल रात टाइम्स ऑफ इंडिया के तथाकथित पत्रकार अरविंद चौहान ने, मानो किसी जादू की छड़ी घुमाई हो, नई ज्योति मिश्रा को पैदा कर दिया। न केवल पैदा किया, बल्कि उससे बात भी कर ली, जैसे वो असली और सजीव हो। फिर @khurpenchh के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए एक ऐसा भ्रामक और घटिया न्यूज आर्टिकल छाप
0
16
84
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh Now days ट्विटर के तमाम लेखक सदमे और भय में है, खुरपेंच भाई की लेखनी देखकर कुछ लोगो ने तो कलम तोड़कर के कचरे में भी फेक दिया!
0
4
82
@KHURAPATT
खुरापात
14 days
@khurpenchh आपका ज्ञान और शिक्षण का तरीका बस दिखावा है, हकीकत में आप बस लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। आपकी शिक्षण शैली का केंद्र खुद की बड़ाई और दूसरों की बेइज्जती है। आपके पास ज्ञान का अभाव है और उसे छिपाने के लिए आप आक्रामकता और डर का सहारा लेते हैं।
2
6
83
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh शायद ये सोचना बेवकूफी होगी कि आप अपने विशेषाधिकार का फायदा उठाकर दूसरों के अधिकार छीन रही हैं। ये तो व���ी बात हुई कि सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले लोग भी भीख मांगने लगे।
1
8
76
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@VivekGa54515036 फ्लैट का किराया वसूलने की यह मनमानी, जो केवल अमीरों की जेबें भरने का एक और साधन बन गई है, इस पर सरकार को तुरंत ध्यान देना चाहिए। किरायेदारों की मजबूरियों का फायदा उठाने वाले इन लालची मालिकों की लालच की गाड़ी पर रोक लगाना अब बेहद जरूरी हो गया है।
0
14
80
@KHURAPATT
खुरापात
14 days
@khurpenchh वास्तव में, ओझा जी की बोलचाल में ऐसी अतुलनीय मौलिकता है कि उसका अनुभव करना एक साल के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की यात्रा से कम नहीं। उनकी अद्वितीयता को समझने के लिए हमें गहरे वैज्ञानिक और साहित्यिक अध्ययन की आवश्यकता है, और उनके हर शब्द को एक साल के सीवेज ट्रीटमेंट के बाद ही समझा जा
0
10
81
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh आखिरकार, हमें इस 'नायाब' समय में उन 'विरले' लोगों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने अपने 'विचारशील' दिमाग से सर्टिफिकेट्स की 'सर्वोत्तम' उपयोगिता सिद्ध की है। यह लोग हमारे समाज के 'सच्चे हीरो' हैं जिन्होंने अपनी 'अविस्मरणीय' काबिलियत से सबको चौंका दिया है। हम सबको इन्हीं की 'अलौकिक'
1
14
75
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh जिस तरह से OBC NCL और EWS के सर्टिफिकेट्स का दुरुपयोग हो रहा है, उससे तो यही लगता है कि इस सिस्टम का असल मकसद ही धांधली को बढ़ावा देना है। ये बेतुके नियम और लूपहोल्स एक मजाक बनकर रह गए हैं, जिनकी वजह से योग्य उम्मीदवार पीछे रह जाते हैं और धूर्त लोग आगे बढ़ जाते हैं।
1
13
72
@KHURAPATT
खुरापात
21 days
@khurpenchh माननीय कोचिंग संचालक, मेयर साहिबा, विधायक जी, और MCD के उच्चाधिकारीगण- जिन मासूम बच्चों ने अपनी जान गंवाई है, उनके शोक संतप्त माता-पिता के समक्ष उपस्थित होकर यह स्पष्ट करें कि उन निर्दोष जीवनों की असमय मृत्यु का जिम्मेदार कौन है। उन दुखित माता-पिता को उत्तरदायी का नाम बताने का
0
19
76
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh क्या संयोग है! क्या ये वही अमोल आवाठे हैं, जिनके साहस और परिश्रम के किस्से सुनकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते थे? और अब, ये महान आत्मा, जिसने इतिहास रचने का दावा किया था, अचानक अपने डिजिटल अवतार से गायब हो गई! लगता है, पूजा खेडकर के नाम में कोई जादू है, जो इतिहास रचने वालों को
1
12
73
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh आपके लिए आरक्षण का फायदा उठाना तो ऐसा ही है जैसे किसी अमीर ने गरीबों के लिए बनाए गए राशन पर कब्जा कर लिया हो। क्या ये सही है कि एक अधिकारी परिवार की संतान आरक्षण का हक़दार हो, जबकि लाखों गरीब और वंचित इस अधिकार के वास्तविक जरूरतमंद हैं?
1
12
70
@KHURAPATT
खुरापात
20 days
@AnilYadavmedia1 @nehafolksinger दिल्ली MCD ने आपकी कोचिंग को सील कर दिया है, जिससे आपकी नैतिकता का नकाब पूरी तरह उतर गया है। दिनभर दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले आप, खुद इस घोर अनैतिक कार्य में लिप्त पाए गए हैं। आपकी काली करतूतों का पर्दाफाश होते ही, लोगों की आँखों में आपके लिए जो आदर था, वह ध्वस्त हो गया
1
18
70
@KHURAPATT
खुरापात
28 days
@MukeshMohannn @BhimArmyChief @Arjun_Mehar @askrajeshsahu @iamAshwiniyadav @KotwalMeena @masijeevi @PremaramSiyag6 जो लोग हकदार हैं, वे तो सालों-साल मेहनत करते रह जाते हैं और ये फर्जीवाड़े करने वाले आराम से जगह बना लेते हैं। आखिर कब तक चलेगा ये ढकोसला? कब तक देश की सर्वोच्च सेवाओं को मखौल बनाते रहेंगे ये लोग? सरकार भी आंखें मूंदकर बैठी है, मानो उसे कोई फर्क ही न पड़ता हो।
0
13
71
@KHURAPATT
खुरापात
11 days
@JaikyYadav16 घायल परिंदा है तू,दिखला दे जिंदा है तू बाक़ी है तुझमें हौसला....!
0
9
65
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@khurpenchh दिल्ली के रेंट माफिया, जो दिन-रात अपनी फाइव स्टार लाइफस्टाइल के लिए मेहनतकश जनता की हड्डियाँ तक निचोड़ते हैं, उन पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित होना चाहिए। कोचिंग माफिया तो केवल छात्रों का भविष्य चौपट करते हैं, जबकि ये रेंट माफिया नागरिकों की आर्थिक स्थिरता को जड़ से हिला देते हैं।
0
10
65
@KHURAPATT
खुरापात
20 days
@khurpenchh फ्लैट या PG खाली करने के बाद सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस ना करने के लिए जैसे "हजारों" केस रोज़ की बात हो गई है। इस "व्यवस्थित भ्रष्टाचार" के आगे एक अकेला बच्चा क्या ही करेगा? उसे चुपचाप सब सहना ही पड़ता है, क्योंकि उसके पास कोई विकल्प नहीं होता।
1
14
65
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh मूर्खों का कहना है कि सर राजा हैं और OH यानी ऑर्थोपेडिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी से भर्ती हुए हैं, जबकि वो एकदम फिट हैं। ये दिमागी रूप से दिवालिया लोग सोशल मीडिया पर बेबुनियाद पोस्ट्स की झड़ी लगा रहे हैं। सर को मजबूरन अपना सोशल मीडिया प्राइवेट करना पड़ा। मैं सर से अपील करता हूँ कि
3
12
62
@KHURAPATT
खुरापात
19 days
@khurpenchh इस लूट के खेल में, पार्षद और मकान मालिक ऐसे गहरे संलिप्त हैं जैसे पानी में मछली। ये लोग अपने दामन पर लगे धब्बों को बड़ी चालाकी से छुपाते हैं और मासूम बच्चों से ही नहीं, बल्क��� उनके भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। जिन पार्षदों को समाज की भलाई का जिम्मा सौंपा गया था, वे ही आज इस
0
8
62
@KHURAPATT
खुरापात
14 days
@khurpenchh रानी का ये दंभ वाकई काबिले-तारीफ है। भ्रष्टाचार का ऐसा ताज पहनना कोई साधारण बात नहीं। आखिर, जो रानी बनना चाहती हैं, वो ऐसे छोटे-मोटे कामों से नहीं कतरातीं। जनता की सेवा का ढोंग रचते हुए खुद की जेबें भरना, ये कला सिर्फ रानी जैसे लोगों के पास होती है।
0
7
62
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh कहीं ऐसा तो नहीं कि उनकी उपलब्धियाँ इतनी विशाल हैं कि आम जनता की आँखें चौंधिया जाएँ? या फिर कहीं उनका PH सर्टिफिकेट उनकी पहचान का एकलौता चमकदार सितारा तो नहीं?
0
3
61
@KHURAPATT
खुरापात
19 days
@khurpenchh छात्रों के लिए किराए पर रहने की स्थिति कितनी "आदर्श" है! 'बेसमेंट भ्रष्टाचार' जैसे छोटे-मोटे मसलों की बात छोड़ दें, यहां ब्रोकरों का एक पूरा "नेक्सस" चल रहा है। 10 हजार के फ्लैट के लिए 'मनमाना' ब्रोकरेज वसूलना तो बस शुरुआत है। मकान मालिक बिजली के नाम पर 10 से 15 रुपए प्रति यूनिट
0
9
61
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@khurpenchh अगर सरकार ने इन रेंट माफियाओं पर लगाम नहीं कसी, तो यह केवल दिल्ली के नहीं, बल्कि पूरे देश के किरायेदारों के साथ अन्याय होगा। सरकार को समझना होगा कि इन माफियाओं की मनमानी को खत्म करना समय की मांग है।
1
13
59
@KHURAPATT
खुरापात
17 days
@JaikyYadav16 यह वही खान सर हैं, जो Reel के दौर में सुपरस्टार बन गए हैं। गरीब बच्चों के मसीहा बने ये महानुभाव, जिनकी मासूम जेबों से कुछ पैसे निकालकर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लेते हैं। छात्रों की सहायता के नाम पर ये वो जादूगर हैं, जो कभी कागज़ात में कमी तो कभी कक्षाओं में भीड़ के बहाने से
21
5
59
@KHURAPATT
खुरापात
23 days
@MukeshMohannn जहां चुनावो में नेताओ और सरकारों का फायदा होता है वही पर पूरा देश उबालने का काम करती है हमारी निष्पक्ष मीडिया क्योंकि फंड का भी ध्यान रखना पड़ता है ना।
1
7
57
@KHURAPATT
खुरापात
25 days
@srinivasiyc ढंग से सूत दिया है एकदम मारकर
0
2
55
@KHURAPATT
खुरापात
13 days
@khurpenchh लोग सवाल उठा रहे हैं कि 2020 में तो चलो EWS में थीं, लेकिन 2023 में जब आप खुद भी नौकरी कर रही थीं और आपके पिताजी भी, तो फिर आपको EWS प्रमाण पत्र की जरूरत कैसे पड़ गई? बड़ा अच्छा खेल खेला आपने, दो-दो नौकरियाँ और दोनों ही EWS के नाम पर। वाह, क्या चालबाजी है!
1
11
57
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh जब एक IAS अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारियों को भूलकर कविता और ट्विटर पर शेरो-शायरी में व्यस्त हो जाए, तो यही समझ लीजिए कि प्रशासनिक मशीनरी की चाबी अब तुकबंदियों और व्यंग्य के हाथ में है।
0
5
56
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh मोटिवेशनल स्पीकर बनकर देश को गुमराह कर रहे हैं। अपने रिश्तेदारों को आगे बढ़ाकर भ्रष्टाचार का नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोचिंग सेंटर खोलकर शिक्षा को धंधा बना दिया है। सैलरी की कमी या वाहवाही की भूख, जो भी हो, नैतिकता तो कहीं दिखती ही नहीं।
0
10
57
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@kaankit इसे रेवड़ी माना जायेगा की नही ?
6
4
56
@KHURAPATT
खुरापात
20 days
@mudit_gupta25 @BansuriSwaraj The role of 7 Lok Sabha MPs in Delhi to retweet all the tweet of Modi ji nd PMO
2
5
52
@KHURAPATT
खुरापात
17 days
@VivekGa54515036 अवध ओझा ने कहा कि जब राजेन्द्र नगर वाली "महान" घटना घटी, तो उनके माता-पिता बीमार पड़ गए, मानो दुनिया ही उलट गई हो। लेकिन जब कॉलेज के दिनों में ये कट्टा लेकर घूमते थे और पुलिस ने पकड़ लिया था, तब तो उनके माता-पिता के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ा। तब तो जेल में इनके लिए बड़े शान
2
14
55
@KHURAPATT
खुरापात
29 days
@MukeshMohannn @masijeevi @KotwalMeena @PremaramSiyag6 @ambar_parmindar @TheDeshBhakt @cartoonistrrs नैतिकता का पाठ पढ़ाना इनका शौक है, पर खुद अमल करना शायद इनके लिए पाषाण युग की बात हो। किताबें तो धूल खा रही हैं, और एथिक्स? वह तो इनकी नीतियों में कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखता। लगता है जैसे इन्होंने सिविल सेवा की शपथ ली थी, पर नैतिकता की किताबें जलाकर।
2
11
52
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh कहीं ये हमारी सरकार की अद्वितीय नीतियों का नतीजा तो नहीं? शायद उन तीन सेंटरों में पढ़ाई का स्तर बाकी देश से कुछ ऊंचा हो गया हो! या फिर, कहीं हमारी परीक्षाओं की गोपनीयता और निष्पक्षता की परिभाषा ही बदल गई हो?
1
9
54
@KHURAPATT
खुरापात
12 days
@AamAadmiParty दिल्ली पंजाब के बाद अब हरियाणा को नाश करने की तैयारी
1
3
53
@KHURAPATT
खुरापात
29 days
@khurpenchh क्या बात है! 15-16 साल के नवयुवकों को तो पूरी जानकारी रहती है कि शहर में कौन अवैध द्रव्य बेच रहा है और किसका माल उच्चतम श्रेणी का है। लेकिन हमारी अद्भुत पुलिस, जो अत्याधुनिक तकनीकों और संसाधनों से लैस है, बस सही सुराग पकड़ने में विफल रहती है। क्या अचूक दृष्टि है उनकी! सचमुच, इन
3
5
50
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@khurpenchh राजा-रानी तो बस अपनी स्टाइल में जी रहे थे, लेकिन ये जलनखोर लोग उन्हें चैन से जीने नहीं देते। उनकी हरकतों ने माहौल ही बिगाड़ दिया है। अब राजा-रानी की प्रोफाइल्स पर भी पहरा लग गया है, जैसे कि कोई गुनाह कर दिया हो उन्होंने। तो भई, सवाल यही उठता है कि क्या राजा-रानी अपनी लाइफ में
0
6
50
@KHURAPATT
खुरापात
26 days
@IAbhay_Pratap @nehafolksinger हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह सब देखकर भी लोग इनकी बातों को गंभीरता से लेते हैं। यह भी एक कला है, जिसमें ये माहिर हो चुके हैं। हंसी के बहाने दूसरों की मेहनत का मजाक बनाना इनका प्रिय शगल बन चुका है। खैर, भगवान इनको सदबुद्धि दे!
2
3
49
@KHURAPATT
खुरापात
29 days
@khurpenchh कब तक और डूबेंगे, कौन जाने? UPSC की गरिमा, भ्रष्टाचार के काजल से काली हो रही है। फरेबी चेहरों से नकाब हटते ही, सच की रोशनी में वे चौंकते हैं।
0
11
49
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@VivekGa54515036 अगर सरकार ने इन रेंट माफियाओं पर लगाम नहीं कसी, तो यह केवल दिल्ली के नहीं, बल्कि पूरे देश के किरायेदारों के साथ अन्याय होगा। सरका�� को समझना होगा कि इन माफियाओं की मनमानी को खत्म करना समय की मांग है।
2
5
49
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@MediaHarshVT जो गधे है उनको समझ नहीं आएगा, सिंपल सी बात है पढ़ो जो गलत लग रहा है,उसका अनुसरण ना करो। पढ़ने को तो लोग नैतिक शिक्षा और एथिक्स भी पढ़ते है, तो क्या सारे लोग क्या सिर्फ नैतिक काम ही करते है?
1
1
48
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@ShubhamShuklaMP मैडम बेवजह सुर्खिया बटोरना कभी-कभी गहरा नुकसान पहुंचा देता है। आपकी कलीग पूजा जी भी सुर्खिया बटोरने के चक्कर में अपने सिलेक्शन पर सवालिया निशान लगा बैठी है!
2
6
50
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@nehafolksinger सरकार को अब जागना होगा, वर्ना ये मक्कारी का सिलसिला कभी नहीं रुकेगा। जनता की उम्मीदों का गला घोंटने वालों को बेनकाब करना ही होगा, नहीं तो इस देश का भविष्य अंधकारमय है।
1
3
49
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh सभी को बताते हुए अत्यधिक हास्यास्पद आनंद हो रहा है कि ऋषिकेश के प्रसिद्ध "हिलस्टार चाय" के तथाकथित मालिक श्री संजय अग्रवाल की बेटी नीति अग्रवाल ने UPSC 2023 में "EWS" श्रेणी से 383 रैंक हासिल करके, मानो पूरे जिले का उद्धार कर दिया हो। संजय जी, जो अपनी गाने और एक्टिंग की महान
1
23
47
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh मुझे तो लगता है इसने ओझा सर और विकास सर का सब्सक्रिप्शन एक साथ लिया था और उपर से बाजीराव की क्लास अटेंड करता था।
0
0
49
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh @dspkishor सर की एक अच्छी से फोटो भी अगर मिल जाती तो अपने नए घर के बालकनी में लटका कर बच्चो को मोटिवेशन की बाते सिखाएंगे।
0
0
48
@KHURAPATT
खुरापात
13 days
@khurpenchh कुछ नासमझ और ईर्ष्यालु सोशल मीडिया यूजर्स आपके इस सफर को संदेह की दृष्टि से देख रहे हैं। EWS का इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर वे आपकी उपलब्धियों को कम आंकने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों को शायद यह ज्ञात नहीं कि आपका संघर्ष और मेहनत कितनी विशाल और अद्वितीय है।
3
5
46
@KHURAPATT
खुरापात
11 days
@JaikyYadav16 विनेश की यह पराजय उन तमाम कमजोरियों को उजागर करती है जो हमारे और विदेशी सिस्टम में मौजूद हैं। यह हार बताती है कि हमारा सिस्टम हमारे ही खिलाड़ियों के प्रति कितना उदासीन और अन्यायपूर्ण हो सकता है। विनेश ने अपने लहू-पसीने से हर मुकाबले को जीता, पर सिस्टम की कठोरता और बेईमानी के आगे
0
9
47
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh आप आगे आकर इन अफवाहबाजों का मुंह बंद करवाएंगे या हम सिर्फ आपके इस चमत्कारिक ट्रांसफॉर्मेशन का लुत्फ उठाते रहें?
0
4
45
@KHURAPATT
खुरापात
19 days
@VivekGa54515036 छात्रों के लिए किराए पर रहने की स्थिति कितनी "आदर्श" है! 'बेसमेंट भ्रष्टाचार' जैसे छोटे-मोटे मसलों की बात छोड़ दें, यहां ब्रोकरों का एक पूरा "नेक्सस" चल रहा है। 10 हजार के फ्लैट के लिए 'मनमाना' ब्रोकरेज वसूलना तो बस शुरुआत है। मकान मालिक बिजली के नाम पर 10 से 15 रुपए प्रति यूनिट
0
14
45
@KHURAPATT
खुरापात
2 months
@khurpenchh तब भी इनके प्रवक्ता डिफेंड करते की वो 400 पार नही 40 पार था😜
1
1
43
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh मैडम, कृपया अपनी जादुई जर्नी के बारे में बताएं। आपने इस समस्या से कैसे निजात पाई? आपकी इस महान उपलब्धि के बारे में जानकर बाकी लोग भी अपनी समस्याओं का समाधान कर सकें। क्या आपने कोई जादुई नुस्खा अपनाया है या फिर आपकी दृष्टि को सुधारने वाली कोई विशेष तकनीक है? कृपया अपनी इस
0
9
43
@KHURAPATT
खुरापात
30 days
@MukeshMohannn @askrajeshsahu @KotwalMeena @masijeevi @PremaramSiyag6 @TheDeshBhakt @VarshaEGaikwad @VinodJakharIN @Sumitchauhaan @ambar_parmindar @khurpenchh वाह, क्या कमाल की कहानी है! कोई सोच भी नहीं सकता कि एक इंसान दो साल तक गायब होकर अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट बहन की मदद से अपने पिता की आय को इतनी चतुराई से घटा देगा। और फिर, ऐसे गजब की चालाकी दिखाते हुए संपत्तियों को इधर-उधर करके सबको बेवकूफ बना देगा।
2
10
43
@KHURAPATT
खुरापात
14 days
@VivekGa54515036 आपको अपनी आवाज़ उठानी होगी। ग़लत को सहना, ग़लत को बढ़ावा देना है। आप जितने भी मजबूर क्यों न हों, आपको सही रास्ते पर ही चलना है।इन प्रोपर्टी डीलरों का अत्याचार रोकना होगा। इन्हें कानून के कठघरे में लाना होगा। अपनी आवाज़ उठाइए, और गलत को माफ़ मत कीजिए।ये लोग आपको डराने का प्रयास
1
13
44
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@VivekGa54515036 कई लड़कियों के संदेश आ रहे हैं जो भयावह हैं। प्रोपर्टी डीलर को सबक सिखाना ही पड़ेगा। तथाकथित मकान मालिक को भी उसकी औकात दिखानी होगी। आपको तुरंत कंप्लेंट दर्ज करनी चाहिए और उसी समय रूम छोड़ देना चाहिए।
1
9
44
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh शेखर सुमन जी को बरियार सैल्यूट है, जबकि सारी कोची मंडी सिर्फ अपने पेटी भरने के चक्कर में पड़ी है। उस विपरीत परिस्थिति में शेखर दत्त जी प्रखर रूप से छात्रों के लिए लोहा लेते दिख रहे है। यह देश आपके जज्बे और साहस को कभी भी भूल नहीं पाएगा।
1
1
42
@KHURAPATT
खुरापात
23 days
@khurpenchh 5 सिपाही मिलकर एक गरीब बुजुर्ग की सुरन की बोरी चेक कर रहे है, अभी कोई रईस जादा आएगा पोश कार में एक कुटंल चरस भरकर सबको रौंदते हुए चला जायेगा।
1
4
42
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh आपकी ये चमत्कारी ठीक हो जाने की खबर वाकई में अनोखी है। क्या आप इतने कृपालु हैं कि इन जलनखोरों का मुंह बंद करवा सकें? या फिर हमें आपकी किसी और सुपरपावर का इंतजार करना पड़ेगा?
2
6
42
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@khurpenchh जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, लेकिन शपथ बड़ी जोश से लेते हैं। अनैतिक कामों में लिप्तता का आलम ये है कि दूसरे लोग भी उनसे कुछ सीखने की कोशिश कर रहे हैं। देश की सेवा का ढोंग रचने वाले ये लोग किस बात की शपथ लेते हैं, ये भी अब समझ से परे है।
1
3
42
@KHURAPATT
खुरापात
22 days
@khurpenchh खेल बहुत ऊपर का है लोग बीफार्मा का डिप्लोमा डिग्री लेकर 4 -4 मेडिकल स्टोर खोलकर खूब पैसा छाप रहे है, mrp से एक रुपिया नीचे नही लेते अगर 60 पैसा हुआ तो आप से एक रुपिया ले लेंगे।
2
4
42
@KHURAPATT
खुरापात
23 days
@Kush_voice अरे चीचा चश्मे का नंबर चेंज करा लो काहे फर्जी की बकैत कर रहे हो,एक दीवार पर टंगा हुआ और एक बकायदा शीशे में पैक करके संभाल कर रखा गया है।
2
4
39
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@VivekGa54515036 सोचिए, कितना मजेदार होगा जब आप अपने इस अद्भुत ठीक हो जाने के बारे में सबको बताएंगे। हो सकता है, आपके इस कदम से फेक न्यूज फैलाने वालों की आंखें खुल जाएं और वे अपने किए पर शर्मिंदा हों।
1
4
41
@KHURAPATT
खुरापात
2 months
@NeetuSingh202 टीवी नही तोड़ना चाहिए ईश्वर की मर्जी थी बीजेपी हारे
1
6
37
@KHURAPATT
खुरापात
22 days
@JaikyYadav16 पहले लोग खेल खेलते है जब बाद में देखते है की खेल उल्टा पड़ गया है तो विक्टिम कार्ड खेल शुरू कर देते है।
1
3
40
@KHURAPATT
खुरापात
11 days
@AMISHDEVGAN गुल्लू भाई तू तो आंदोलन जीवी बोल रहा था ब्रिज भूषण सर��� सिंह का सपोर्टर था आज कमीशन नही आया क्या?
1
4
36
@KHURAPATT
खुरापात
1 month
@ShubhamShuklaMP उम्मीद करते है कि कुलदीप द्विवेदी भाई ने फेक EWS और PH सर्टिफिकेट के बिना ही सिलेक्शन लिया होगा, अगर ऐसा है तो MORE POWER TO YOU SIR.
2
0
39
@KHURAPATT
खुरापात
30 days
@MukeshMohannn @askrajeshsahu @khurpenchh @KotwalMeena @masijeevi @MukeshBhakar_ @PremaramSiyag6 @VarshaEGaikwad @BhimArmyChief @cartoonistrrs @TheDeshBhakt पर हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, महाशया ने 2021 में फिर से EWS का झंडा उठाया और 320वीं रैंक से IAS बन गईं। क्या कमाल का सिस्टम है हमारा, जहां साबित धोखेबाज भी अफसर बन सकते हैं!
0
12
39
@KHURAPATT
खुरापात
24 days
@kmrvivek14 @upprpb @Uppolice ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई सर आपने बहुत मेहनत करी है विद्यार्थियों के लिए आपने बहुत मेहनत करी है।
1
2
38
@KHURAPATT
खुरापात
15 days
@khurpenchh अब राजा-रानी की प्रोफाइल्स पर भी पहरा लग गया है, जैसे कि कोई गुनाह कर दिया हो उन्होंने। तो भई, सवाल यही उठता है कि क्या राजा-रानी अपनी लाइफ में थोड़ा सा रंग भी नहीं भर सकते? ये जलने वाले लोग शायद अपनी बोरिंग ज़िन्दगी से इतने तंग आ चुके हैं कि उन्हें दूसरों की खुशियों से भी
0
7
39
@KHURAPATT
खुरापात
11 days
@Amockx2022 विजेंदर ने इसे भारतीय खेल जगत के लिए काला दिन करार दिया और मांग की कि सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"यह एक स्पष्ट संकेत है कि हमारे खेल संस्थानों में कितनी गहरी जड़ें जमा चुका भ्रष्टाचार है। हमें अब इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।"उन्होंने यह भी जोड़ा,
0
9
39
@KHURAPATT
खुरापात
3 months
@IPSinghSp मुझे कोई मतलब नही है मैं तो ध्यान साधना में लीन हूं।
Tweet media one
3
6
37