![Prof.Vikram Singh Gurjar(मोदी का परिवार) Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1821765439057166336/FbgHtLS__x96.jpg)
Prof.Vikram Singh Gurjar(मोदी का परिवार)
@DrVikramGurjar
Followers
14K
Following
50K
Statuses
26K
Official Twitter Handle (विधान सभा- देवली उनियारा (ज़िला-टोंक) राजस्थान ! विधायक प्रत्याशी -2023
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र
Joined May 2014
भगवान देवनारायण का 1113 वां जन्मोत्सव समारोह, Jaipur के बिरला सभागार में होगा विशेष आयोजन | Dausa News #FINVideo #1stIndiaNews #FirstIndiaNews #Devnarayan #Dausa #प्रोफ़ेसर_विक्रमसिंह_गुर्जर #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह_समिति #राष्ट्रीय_सम्मेलन #3_फ़रवरी_2025 #दौसा_जिले_का_दौरा #बिड़ला_सभागार_जयपुर @BhajanlalBjp @RSSorg @friendsofrss @editorvskbharat @VijayaRahatkar @AgrawalRMD @blsanthosh @AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @narendramodi
0
2
12
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ माननीय श्री @narendramodi जी! ये दिल्ली की जनता का आपके ऊपर विश्वास की जीत है!
जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का ह��दय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे @BJP4India के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
0
1
8
आपके आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद भाई साहब, श्री @chaturvediarun1 जी आपका आशीर्वाद हमेशा ऐसे ही बना रहे
कल मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री @madanrrathore जी के साथ, भगवान श्री देवनारायण जी की 1113वीं जयंती समारोह में शामिल हुआ । इस दौरान कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री श्री @jawaharbedam, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री @Rajendra4BJP , देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री @ombhadanabjp, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री @AnkitChechiBJP, मांडलगढ़ विधायक श्री उदयलाल भडाणा, मेयर श्रीमती @drsomyagurjar, जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजाराम मील, एससी आयोग के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक, गुर्जर महासभा के अध्यक्ष श्री कालूराम गुर्जर, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री मुकेश पारीक, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। #DevnarayanJiJayanti
0
1
1
आज टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के पाडला गांव में पावटा सरपंच-श्री हरदेव के बेटे की बेटे की बारात व मुंडिया गांव में गोविंद सरपंच के पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में तथा चांदन गांव में अमरपुर निवासी श्री हंसराज के बेटे की शादी में शिरकत कर वर व वधू पक्ष को बधाई दी! #प्रोफ़ेसर_विक्रमसिंह_गुर्जर @BhajanlalBjp @BJP4India @BJP4Rajasthan @madanrrathore @RajCMO @PMOIndia @narendramodi @VijayaRahatkar @AgrawalRMD
0
2
29
भगवान श्री देवनारायण की 1113 वी जयंती की पूर्व संध्या पर जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय विचारक,लेखक एवं सामाजिक चिंतक श्री हनुमान सिंह राठौड़ ने भगवान श्री देवनारायण के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी ! उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व श्री देवनारायण ने सामाजिक समरसता को मजबूत किया,श्री राठौड़ ने कहा कि छोछू भाट इस बात का उदाहरण है! श्री देवनारायण ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर बहुत काम किया था! श्री देवनारायण ने तत्कालीन समय में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया,बगड़ावत् महाकथा में इस बात का उल्लेख मिलता है! उन्होंने कहा कि श्री देवनारायण के बारे में जो साहित्य है वो गायन परंपरा में है जिसको बाद विभिन्न लेखकों एवं प्रोफेसर आदि ने रिसर्च कर इसे लिखित रूप दिया! उन्होंने भीलवाड़ा,ब्यावर,अजमेर,मालवा आदि क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताया कि यह श्री देवनारायण का कार्यक्षेत्र रहा है! बगड़ावतो ने जो बावन गांव बसाये उन्हें गोठ नाम से जाना जाता है,और इन्ही खेड़ो को जब नुक्ता आदि के लिये बुलाया जाता था तो बावन गाँव इकट्ठे होते थे अतः उस प्रथा को बावन्नी कहा जाता था! उन्होंने कहा कि भगवान श्री देवनारायण द्वारा उस समय दी गई शिक्षाएँ आज भी प्रासंगिक हैं! हम सभी आज निर्णय ले कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सभी वर्ग और समाज को अपना मानेंगे! कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि श्री हनुमान सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं विक्रम सिंह जी और समस्त समाज को बधाई देता हूँ कि आज इस कार्यक्रम में सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर जयंती मना रहे हैं,यह एक अनूठी पहल है जो सनातन धर्म को मजबूती प्रदान कर रही है! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलाश शर्मा जी राष्ट्रीय विचारक ने की! कार्यक्रम में मंच पर श्री राठौड़ के साथ डॉ विक्रम सिंह गुर्जर उपस्थित रहे! इस सत्र में राजस्थान के अलावा हरियाणा,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश,हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात से आए हजारों लोग शामिल हुए! द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अन्य अतिथि शामिल हुए! #3_फ़रवरी_2025 #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह_समिति #बिड़ला_सभागार_जयपुर #राष्ट्रीय_सम्मेलन #प्रोफ़ेसर_विक्रमसिंह_गुर्जर @RSSorg @friendsofrss @BhajanlalBjp @BJP4India @BJP4Rajasthan @madanrrathore @VijayaRahatkar @AgrawalRMD @blsanthosh @AmitShah @AmitShahOffice @narendramodi @JPNadda @DrSatishPoonia @chaturvediarun1 @Rajendra4BJP @cpjoshiBJP
0
1
27
जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देव वंदना कार्यक्रम की झलकियाँ! कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp मुख्य अतिथि थे! मुख्य वक्ता श्री हनुमान सिंह राठौड़ जी रहे! #प्रोफ़ेसर_विक्रमसिंह_गुर्जर #3_फ़रवरी_2025 #राष्ट्रीय_सम्मेलन #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह_समिति @RajCMO @PMOIndia @VijayaRahatkar @AgrawalRMD @blsanthosh @ArunSinghbjp
3
73
679
भगवान श्री देवनारायण के 1113 वें प्राकट्य महोत्सव में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में ��यपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित भगवान श्री देवनारायण जयंती समारोह समिति के राष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के संयोजन में ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय देव महोत्सव का संचालन, प्रबंधन और मीडिया प्रमोशन जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा ने शानदार, जानदार तरीके से मंच संचालन किया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉ विक्रम सिंह गुर्जर के शानदार मैनेजमेंट और सबको एकजुट करने के लिए सभी ने सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अंकित गुर्जर, अखण्ड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण गुर्जर, भारतीय गुर्जर परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बागड़ी, श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल कसाना, राजस्थान गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल कसाना, राजस्थान पथिक सेना संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह गुर्जर समेत गणमान्य जन और हजारों जनमानस मौजूद रहे। @BhajanlalBjp @madanrrathore @BJP4India @BJP4Rajasthan @narendramodi @AmitShah @AmitShahOffice @Rajendra4BJP @drsomyagurjar @chaturvediarun1 @jawaharbedam @ombirlakota @ombhadanabjp @UdaiLalBhadana1 @MayankNayakBJP
3
14
239
धन्यवाद श्री @BhajanlalBjp जी भाईसाहब
जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान श्री देवनारायण जी की जयन्ती से पूर्व आज जयपुर में आयोजित 1113वें जन्मोत्सव समारोह में उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया। लोक देवता भगवान श्री देवनारायण जी की असीम कृपा से समाज में सद्भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना सशक्त हो, समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण हो, मेरी यही मंगलकामना है।
0
0
26
आपका कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक आभार भाई साहब @BhajanlalBjp !
बिड़ला सभागार में भगवान देवनारायण का जयंती समारोह, CM Bhajanlal Sharma का संबोधन #FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #RajasthanNews #BJP #JaipurNews #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @madanrrathore @Rajendra4BJP @BJP4Rajasthan @RajGovOfficial
0
2
17
Thank you ! @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @BJP4India @Rajendra4BJP @ombirlakota @RSSorg @friendsofrss @VijayaRahatkar @AgrawalRMD @blsanthosh @AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda
भगवान देवनारायण का 1113वां जयंती समारोह, 13 फरवरी को बिड़ला सभागार में होगा आयोजन | Jaipur News #FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #RajasthanNews #BhajanlalSharma #BJP @BhajanlalBjp @jawaharbedam @BJP4Rajasthan
0
0
4
#प्रेस_वार्ता प्रदेश के सभी गुर्जर समाज के संघठनों ने कार्यक्रम को दिया समर्थन—— #प्रोफ़ेसर_विक्रमसिंह_गुर्जर #3_फ़रवरी_2025 #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह #प्रोफ़ेसर_विक्रमसिंह_गुर्जर #राष्ट्रीय_सम्मेलन @BhajanlalBjp @RajCMO @VijayaRahatkar @AgrawalRMD @BJP4India @BJP4Rajasthan @narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh
0
2
8
आज #बिड़ला_सभागार_जयपुर में कल दिनांक #3_फ़रवरी_2025 को होने वाले #राष्ट्रीय_सम्मेलन भगवान #श्री_देवनारायण_जयंती_समारोह हेतु तैयारियों का जायज़ा लेते हुए! @BhajanlalBjp @RajCMO
0
3
9
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान देवनारायण जयंती समारोह — बिडला आडिटोरियम में कल होगा भव्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे शामिल जयपुर, 1 फरवरी 2025। भगवान देवनारायण जयन्ती समारोह समिति की ओर से श्री देवनारायण 1113 जयंति समारोह का आयोजन सोमवार 3 फरवरी को जयपुर के बिडला सभागार दोपहर एक बजे से किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम करेंगे। अतिथियों में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी, जयपुर ग्रेटर मेयर-डॉ सौम्या गुर्जर,विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, उदय लाल भड़ाना (एमएलए मांडल)विधायक हंसराज पटेल(एमएलए कोटपुतली),धर्मपाल गुर्जर एमएलए खेतड़ी,ओम प्रकाश भड़ाना (अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड),पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर,करतार सिंह भड़ाना,तेजपाल तंवर (एमएलए),पुनीत कर्णावत,सोनू गुर्जर मिरगपुर,भाजपा युवा मोर्चा-अंकित गुर्जर,प्रेम गोचर (अध्यक्ष भाजपा कोटा),राजेश गुर्जर (जिला अध्यक्ष जयपुर दक्षिण),पूर्व मंत्री हेम सिंह भडाना, भाजपा राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का गुर्जर, पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक रामावतार बैरवा ( विधायक), रघुराज कसाना (म.प्र), शिवपाल गुर्जर ( हिमाचल प्रदेश), प्रकाश गुर्जर (अहमदाबाद) होंगे। इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि भगवान देवनारायण जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम के लिए गत एक माह से राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है। इसके लिए प्रदेशभर के गुर्जर समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के माध्य�� से भगवान देवनारायण के संदेश को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर आयोजित प्रथम सत्र के मुख्यवक्ता राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक हनुमान सिंह राठौड होंगे। प्रेसवार्ता में मोहनलाल बागड़ी (प्रदेश संयोजक भारतीय गुर्जर परिषद राजस्थान), कर्नल देवानंद गुर्जर (अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष), मोहनलाल वर्मा (राजस्थान गुर्जर महासभ), मनीष भरगढ़ (अखिल भारतीय वीरगुर्जर महासभा ) देवनाराय गुर्जर (अखंड भारत गुर्जर महासभा) शंकर बजाड़ (राजस्थान पथिक सेना), जीवनराम मावरी, नवरत्न बारवाल, आंचल अवाना (पूर्व प्रदेश प्रवक्ता), हरिनारायण मणकस (महामंत्री श्री देवनारायण जनकल्याण संस्थान राजस्थान) उपस्थित रहे। @BhajanlalBjp @VijayaRahatkar @RSSorg @friendsofrss @BJP4India @BJP4Rajasthan
0
1
4