डॉ.
@DrSatishParkash
जी धार्मिक मुद्दों पर बेहद तार्किक व संतुलित टिप्पणी करते हैं। इनकी जितनी भी डिबेट देखी सभी में ऐसा जवाब दिया कि न विरोधी बोल पाए न एंकर।
सुबह डॉ. साहब से बात हुई तो पूछा कि कैसे कर लेते हैं सर, उनका जवाब था ज्ञान ही सबकुछ है। जो पढ़ेंगे वही जवाब दें पाएंगे।
हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन हम 2024 तक खुलेआम बसपा का समर्थन करेंगे बहन जी विरोध करेंगी तब भी ये समर्थन जारी रहेगा। हमारा वादा पक्का संकल्प अटल है हम महान दल के कार्यकर्ता 2024 में बसपा को जिताने के लिए एड़ी चोटी एक कर देंगे?
केशव देव मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष महान दल
सामाजिक न्याय की बात करते हुए जितनी मजबूती से डॉ.
@DrSatishParkash
जी अपनी बात रखते हैं उतना अब तक कोई भी पैनलिस्ट नहीं रख पाया। पुख्ता तथ्यों के साथ बात को कैसे रखना यह यह आप सतीश जी से सीख सकते हैं।
#LIVE
| उमेश पाल केस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। वो पुलिस को गुमराह करने का काम कर रही है : सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
देखिए 'महाभारत' सुचरिता कुकरेती के साथ रिपब्लिक भारत पर :
#UPNikayChunav2023
|
#UPChunav
|
#CMYogi
|
#Mayawati
बहुजन समाज पार्टी पहली राजनीतिक पार्टी थी जिसने ईवीएम के दुरुपयोग पर सबसे पहले और सबसे मजबूती से सवाल खड़ा किया। कल जो लोग बीएसपी पर हंस रहे थे आज वह रो रहे हैं।
#Election_commission
लोगों को भले ही लगे कि आपकी शुरुआत इंडिया अगेंस्ट करप्शन से हुई ऐसा नहीं है आपकी शुरुआत इंडिया अगेंस्ट रिजर्वेशन से ही हुई । बीजेपी अगर राम भक्त है तो आप भी हनुमान भक्त है।टिकट धनंजय सिंह का कटा मिर्ची लगी आपको। अब बताओ जात बड़ी या विचारधारा
#AAP
बहुजन समाज से अपील कृपया संविधान की रक्षा के लिए वोट करें।
BSP अब BJP बन चुकी है, BSP का टिकट BJP बाँट रही है।
नया चुनाव निशान है “हाथी के सूँड़ में कमल का फूल”
धनंजय सिंह का इतिहास रहा है कि उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़े भी हैं और जीते भी।अगर बीएसपी उनका टिकट कटती तो निश्चित रूप से वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ते। इसलिए अब यह मान लेना चाहिए कि बीएसपी ने टिकट कटा नहीं उन्होंने ही टिकट छोड़ा है। नमस्कार!
बसपा ने जौनपुर में धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट दिया। नामांकन के आखिरी दिन टिकट काट दिया। धनंजय ने कहा - इस फैसले से हम आहत, पत्नी और भी आहत हैं।
अब धनंजय सिंह ने बीजेपी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है।
राजनीति में अवसरवादिता सबसे बड़ा विषय है। फायदा जहां नज़र आए उसी
दलित और मुसलमानों की अधिकतर आबादी शहरों की मलिन बस्तियों में रहती है। मलिन बस्तियों में रहने वाली आबादी के बीच से ही अगर कोई मेयर बने तो आपत्ति क्यों? इसलिए बीएसपी ने 17 में से 11 मुस्लिम मेयर प्रत्याशी दिए।
#Jaibheem
इन्हें एक डाकिए की जरूरत है जो इनके चिट्ठी सही पते पर पहुंचाएं। कल यूपी निकाय चुनाव का प्रथम चरण है। चुनाव से पहले चुनाव का परिणाम 6/10 बीएसपी।
@Mayawati
#JaiBhim
बहुजन मूवमैंट में जो अपने फायदे के लिए आया है वो टिकेगा नहीं। और जो महापुरुषो के आन्दोलन के लिए आया है वो बिकेगा नहीं ।नमन मान्यवर काशीराम जी। #कांशीराम_साहेब #कांशीराम_जयंती
हाल के दिनों में बसपा सुप्रिमो मायावती के कुछ फ़ैसलों ने लोगों को चौंकाया.
चाहे नामांकन के अंतिम दिन जौनपुर सीट से प्रत्याशी बदलना हो या फिर भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाने का ऐलान करना.
मायावती के इन फ़ैसलों ने एक ओर जहां लोगों को चौंकाया वहीं दूसरी ओर अब
लक्ष्मणपुर बाथे से लेकर गोपालगंज तक।मरने वाला जिलाधिकारी हो या गरीब दलित। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हां!फर्क पड़ता है तब जब मारने वाला ऊंची जाति का माफिया
#AnandMohan
ही सही उसे बचाने मे लोकतांत्रिक व्यवस्था के सारे तंत्र एक हैं। आखिर कब तक?
#NitishKumar
"तीसरी आजादी-------
शेर सिंह राणा पर फिल्म बनाओ हमें कोई दिक्कत नहीं। लेकिन फिल्म में यह जरूर दिखाना कि एक रात में दलित की बेटी फूलन देवी के साथ कितने ठाकुरों ने बलात्कार किया?
दलित आंदोलन की दशा और दिशा! दलित समाज गौतम जी के बचाव में। गौतम जी केजरीवाल के बचाव में ।केजरीवाल हिंदुत्व के बचाव में ।अजब तमाशे का गजब खेल
#rajendrapalgautam
भीम जयंती के उपलक्ष में दलित विकास समिति मेरठ का भव्य शानदार सामूहिक विवाह समारोह! ऐसे सामूहिक विवाह समारोह दलित संस्कृति परिपूर्ण, फिजूल खर्ची से बचाव, और आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता की मदद।
ऐसे समय में जब सुप्रीम कोर्ट की 7 सदस्य संवैधानिक बेंच अनुसूचित जाति के आरक्षण को विभिन्न श्रेणियां में बांटने के लिए आतुर हो, दलित राजनेताओं को भी इसका खुलकर विरोध करना चाहिए। यह सिर्फ सामाजिक लड़ाई नहीं राजनीतिक भी है।
#SC_STReservation
#DalitAgenda2024
यही दलित मूवमेंट की ताकत है कि वह हर रोज एक नए विचार के साथ आगे बढ़ता है। मांग देखिए संयुक्त निर्वाचन नहीं पृथक निर्वाचन चाहिए चाहे राजनीतिक आरक्षण त्यागना पड़े।
#Dalit
"जात कुटो, चमार पीटो। हर हर महादेव!"
जातिगत नफरत की इंतहा देखिए। मिर्जापुर, यूपी में कुछ गुंडे SC समुदाय को पीटने की धमकी दे रहे हैं। 'हर हर महादेव' कहते हुए इसका महिमामंडन कर रहे हैं। यहां पुलिस भी मौजूद है पर इन्हें कोई डर नहीं।
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 वे जन्मदिवस के उपलक्ष में उनकी भावनाओं के अनुरूप भव्य सामूहिक विवाह समारोह दलित विकास समिति,मेरठ द्वारा आयोजित किया गया। आप भी इस विचार को अपने शहरों में आगे बढ़ाएं।
न्याय ठाकुरों को मिला है बाल्मीकि को नहीं ।
तो फिर सोशल मीडिया के दलित अंबेडकरवादी और स्वर्ण अंबेडकरवादी चुप क्यों है तीसरी आजादी -सामाजिक आजादी लेकर रहेंगे।
दलितों की पिटाई का सिलेबस!भारत हो या मेरठ नगर निगम।चाहे दलित किसी भी दल में काम करें पीटने वाला कौन होगा यह एक रिसर्च का विषय हो सकता है लेकिन पीटने वाला दलित ही होगा यह तय है?
#Dalit
#BSP
@Profdilipmandal
#
आदरणीय साहू जी! 2-3 पिछड़ी जातियों को छोड़कर संपूर्ण भारत में जो भी पिछड़ी जाति का लीडर है वह मान्यवर कांशीराम जी की पाठशाला से निकला हुआ व्यक्ति ही होगा। यह भारतीय राजनीति की कटु सच्चाई है।जय भीम!
मायावती जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज तीन मुख्य बातें कही।
- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज से टिकट नहीं देंगे।
- निकाय चुनाव EVM से नहीं बैलेट पेपर से करवाए जाएं।
- बसपा एकमात्र दल है जो पिछड़ों-दलितों की बात करता है।
अगर चुनाव लड़ना ही उद्देश्य है तो अलग बात है। लेकिन यदि चुनाव जीतना है तो टिकट डिस्ट्रीब्यूशन सबसे महत्वपूर्ण विषय। शायद यही समय की पुकार है! अंतिम समय तक किसी का भी टिकट सुनिश्चित न हो। यह मेरे निजी विचार हैं किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं।
इंडिया अगेंस्ट करप्शन नहीं इंडिया अगेंस्ट रिजर्वेशन का उत्पाद है केजरीवाल।भारतीय राजनीति में मुद्दा नहीं जाति चलती है। केजरीवाल की गिरफ्तारी वैश्य समाज जो बीजेपी का परंपरागत वोटर है उसको कितना नाराज करती है एक सवाल?
#AamAadmiParty
#Kejriwal
मुजफ्फरनगर, दलित शिक्षक की उसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने की जघन्य हत्या मुआवजा मात्र 25 लाख। यह उत्तर प्रदेश है यहां मुआवजा भी जाति के आधार पर तय होता है लखनऊ में मिला था एक करोड़। लेकिन वह गैर दलित था। दलितों को न मिलेगा सही मुआवजा न मिलेगा इंसाफ। यही है गारंटी।
#Dalit
रामायण मतलब अयोध्या का विकास हो गया। महाभारत मतलब हस्तिनापुर का विकास हुआ ही नहीं? पर्यटन के हिसाब से अयोध्या और हस्तिनापुर की तुलना करना। यह वीडियो हस्तिनापुर बर्ड सेंचुरी की है जब बीएसपी की सरकार आएगी तो हस्तिनापुर विश्व के मानक पर्यटन पटल पर होगा
जीने की इच्छा से जानने की इच्छा उत्पन्न हुई। यही इच्छा धर्म को जन्म देती है।5 मार्च 2023, राष्ट्रीय बोध महासम्मेलन मेरठ मैं आपका स्वागत है। नमो बुद्धाय जय भीम।
शिक्षा लेंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज से। सेवा देंगे प्राइवेट हॉस्पिटल में। जिस सेवा की शिक्षा ली उसी का विरोध करेंगे। कारण गलती से भी गरीब की मदद ना हो जाए। यह सिर्फ भारत में हो सकता है।
#teesriAzadi
राज्यसभा में
#ModiGovt
का बयान 2018 से 2023 के बीच एससी एसटी के 19256 उच्च शिक्षा छात्रों ने पढ़ाई छोड़ी!क्यों छोड़ी पता नहीं? केंद्रीय विश्वविद्यालय 14440 आईआईटी 444 4 और आईआईएम मैं 366 छात्रों ने छोड़ा!
जब चुनावी चाचा के चुनावी परिवार का चुनावी बांड फट चुका तो फिर एसबीआई किसने, किसको, कितना धन दिया यह बताने के लिए 30 जून तक का समय क्यों मांग रहा है? जबकि सारी जानकारी उसके पास है।
#SBI
#BJPGovernment
क्या कांग्रेस दलित आंदोलन के साथ मिलकर तीसरी आजादी- सामाजिक आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होगी? क्योंकि अट्ठारह सौ सत्तावन आजादी की पहली लड़ाई। दूसरी आजादी की लड़ाई में देश आजाद हुआ सिर्फ राजनीतिक रूप से। सामाजिक रूप से आज भी गुलाम है।
मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. उस शहीद के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. लेकिन आपको संसद से कोई बाहर नहीं निकालता है. ऐसा क्यों?: कांग्रेस महासचिव
@priyankagandhi
#Congress
#RahulGandhi
#BJP
#PriyankaGandhi
ज़िला टॉप करने के बाद भी यह हाल हैं!🙄
किस मुँह से #सबका_साथ_सबका_विकास क़ी बातें करते हो बे???
ऐसे न जाने कितने अनगिनत मामले हैं जहाँ एससी-एसटी को इसी प्रकार विभिन्न जगहों पर परोक्ष रूप से ज़लील किया जाता है। और यह बदस्तूर ज़ारी है। या यूँ कहें कि अब
जो पत्रकार कल तक दलित मुद्दों पर मुंह नहीं खोलते थे दलितों के राजनीति आंदोलन की दशा और दिशा जानने के लिए उत्तर प्रदेश की गली-गली में भटक रहे हैं! आखिर क्यों?
#election2024
20अक्टूबर पंजाब बंद
#JusticeForLakhbirSingh
क्या पंजाब की 35 प्रतिशत आबादी सिर्फ धामिर्क दिखावा और वोट डालने के लिए है?
#SinghuBorder
किसान सहयोग करेगा या विरोध?
जय भीम साथियों।
अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए, डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं।
शिक्षा आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है।
ये बात प्रूव हो गई कि कुछ लोग IIT से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं।
: विनय कुमार सक्सेना , LG , दिल्ली
कोरोना काल में दो करोड़ दलित मजदूर सड़कों पर भटकते रहे! सरकार और सरकारी तंत्र घरों में बैठकर गुलछर्रे उड़ाते रहे। देखते हैं इस घटना पर बनी मूवी पर पिक्चर हॉल में ही सही कितने लोगों का दिल पसीजता है।
#BheedTrailer
अमेरिका पृथ्वी से लेकर चांद तक डायवर्सिटी के वायदे को निभाता है!हमारे यहां चपरासी की नौकरी में आरक्षण देने पर कार्यक्षमता प्रभावित होगी का रोना रोते है!
#azadikaamritmahotsav
चिन्नी अगर दलित न होता तो क्या पंजाब में बवाल होता ? - सवाल
जबाब- तीसरी आजादी-सामाजिक आज़ादी
एक जंग अभी बाकी।
नागनाथ और सपनाथ फिल्म से साभार।
#PanjabBSPnagsapnath
मूकनायक का मतलब मूर्ख नहीं होता। अगर मिशन दलित पत्रकार ही राजनेताओं की भाषा को नहीं समझ पाया तो आम दलित क्या समझेगा। यह व्यक्ति पिछले 2 साल से पार्टी से विद्रोह करके बीजेपी में जाने की तैयारी में हैं। जय भीम!
"राजस्थान में हमारे छह विधायक थे, छह के छह ढोंग के रास्ते तोड़के के ले गए, ठग लिया। डाका डाल के ले गए। अगर कोई ढोंगी बाबा है तो वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है।"
- मलूक नागर, सांसद, बसपा |
@bspindia
#LIVE
| अगर क��ई भी अपराध करता है तो उसके साथ अपराधी वाला व्यवहार होना चाहिए : डॉ सतीश प्रकाश, राजनीतिक विश्लेषक
देखिए 'महाभारत' सुचरिता कुकरेती के साथ रिपब्लिक भारत पर :
पिछले 10 सालों में श्री नरेंद्र मोदी जी ने शायद ही मीडिया के सीधे सवालों का कभी जवाब दिया हो। लेकिन चलो सिलेक्टेड ही सही मीडिया पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं? कारण हार को जीत में बदलना चाहते हैं। जवाब जीत का परिणाम पहले से ही
#EVM
में कैद है। यह सिर्फ नाटक है
#india
#BSP
महापरिनिर्वाण दिवस- संकल्प दिवस!संकल्प - पूना पैक्ट रद्द हो! संयुक्त निर्वाचन की जगह पृथक निर्वाचन!2025 के बाद से होने वाले लोकसभा की सीटों के विस्तार से संयुक्त निर्वाचन की जगहपृथक निर्वाचन लागू हो।राजनीतिक आरक्षण को छोड़ने के लिए हम तैयार हैंभावभीनी श्रद्धांजलि
#पृथक_निर्वाचन