![Abhay Kumar Sharma Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1600510290466332674/W9epS93A_x96.jpg)
Abhay Kumar Sharma
@ComedianAbhay
Followers
6K
Following
1K
Statuses
755
महाकुंभ में हुए दर्दनाक हादसे का न केवल सच छुपाया गया, बल्कि परिजनों को कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, और मृत्यु प्रमाणपत्र भी नहीं दिया गया ,उल्टा उनसे हादसे के बजाय दूसरे कारणों से मौत होने का पत्र भी, लिखवाया जा रहा है। यदि इस हादसे की सूचना, महाभारत के ,गंगा पुत्र भीष्म, को मिले तो क्या होगा ,इस करुण व्यथा की काल्पनिक झांकी प्रस्तुत है।
3
83
314
हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने जिस मित्र डोनाल्ड ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनाने के लिए अमेरिका जाकर अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा दिया, भारत में उन्हें बुलाकर "नमस्ते ट्रंप" कार्यक्रम आयोजित करके उनका खूब गुणगान किया, जिन्हें राष्ट्रपति बनाने के लिए भारत से लेकर अमेरिका तक ,भारतीय मूल के लोगों ने हवन पूजन किया ,राष्ट्रपति बनते ही उसने हमारे, भारतीयों को हथकड़ियां पहनाकर, सेना के विमान से अपमानित करके वापस ,भारत भेज दिया समूचा प्रकरण, हम भारतीय नागरिकों को अपमानित करने वाला है ,तथा यह हमारे देश की कूटनीतिक विफलता है, शायद हम अपना विमान भेज कर ,अपने नागरिक बुलाते तो कहीं संतोषजनक होता, भारत की विदेश नीति विफल हो चुकी है ,ना तो हम बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार पर कुछ करने में कामयाब हो सके, ना ही चीन से अपनी जमीन की रक्षा कर सके, कनाडा को भी ठीक से ज़वाब नहीं दे पाए, पता नहीं 56 इंच का सीना देश के किस दिन काम आएगा, विश्व गुरु बनने और आंख में आंख मिलाकर बात करने की, जो गूंज भाषणों में सुनाई देती है, उसका यथार्थ से कोई नाता है भी या नहीं उम्मीद है, भारतीय नागरिकों की गरिमा और राष्ट्रीय भावनाओं के अनुरूप ,अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भारत का वर्चस्व स्थापित करने हेतु ,बेहतर विदेश नीति और कूट नीतिक ,प्रयासों के साथ हमारी सरकार ईमानदारी से काम करेगी।
0
3
23
अयोध्या में दलित युवती के साथ असहनीय उत्पीड़न और शारीरिक बर्बरता करके उसे मौत के मुंह में धकेलकर उसका शव निर्वस्त्र फेक दिया गया, योगी राज में ये है महिला सुरक्षा, नारी सम्मान और मिशन शक्ति की असलियत।अयोध्या के जन प्रतिनिधि अवधेश प्रसाद जी भी इस जघन्य घटना पर अपने आंसू नहीं रोक पाए ,और जिस तरह फूट फूट कर रो रहे हैं ,यह क्षेत्र के लोगों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और हमदर्दी को दिखाता है, आज के दौर में ऐसे जन प्रतिनिधि बहुत कम क्षेत्रों को नसीब हैं ।यह समूचा प्रकरण बहुत ही भयानक और कलेजा निकाल लेने वाला है, उस बहना को विनम्र श्रद्धांजलि।
6
9
51
कुछ रिपोर्ट और बयानों की माने तो महाकुंभ में एक नहीं दो नहीं बल्कि 6,6 जगह पर भगदड़ मची इस दौरान बहुत से लोगों ने दम तोड़ दिया क्षेत्रीय भाषा में बयान देते कई लोग पुलिस के बल प्रयोग की बात भी कह रहे हैं मृतकों का आंकड़ा छुपाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बात हो रही है यदि घटना हो ही गई तो उसे स्वीकार करके लोगों की हर संभव मदद करने और घायलों और मृतकों का सही आंकड़ा बताने में सरकार को क्या दिक्कत है
2
12
67
क्रूर सिस्टम की लापरवाही से किसी के ऊपर से मां-बाप का साया उठ गया तो किसी के सामने उनके बच्चों ने सिसक-सिसक कर दम तोड़ दिया किसी की पत्नी इस दुनिया को छोड़कर चली गई तो किसी का सुहाग लुट गया किसी भाई की कलाई हमेशा के लिए सुनी हो गई तो किसी बहन का भाई अब नहीं रहा लोरियां सुनाने वाले दादा-दादी, नाती-पोतों को छोड़कर चले गए कई लोग जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल के बिस्तरों पर जंग लड़ रहे हैं तो कई बेसुध बदहवास न जाने कहां गुम है महाकुंभ से आ रही लगातार ऐसी खबरों से मन व्यथित और परेशान हो जाता है । जिस तरह से हृदय विहीन शासन प्रशासन तंत्र ने पीड़ितों को उनके हाल पर तड़पता हुआ छोड़कर सिर्फ और सिर्फ लीपापोती करने पर ध्यान केंद्रित किया वह निंदनीय है यह भक्तों के साथ धोखा है इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए ।
"पापा हम मर जाएंगे क्या?... यहां बहुत अजीब लोग हैं, दे आर हार्टलेस" महाकुंभ में हुई दूसरी भगदड़ का वो सच जो छिपाया गया, क्या सबूत मिटाने से दाग धुलेंगे? Full Video: @Abhinav_Pan @mohankanojia2
#MahaKumbh2025 #Prayagraj #Mahakumbh
0
15
50
नेताजी अमर रहें
मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट अभय कुमार शर्मा जी का श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में आगमन। @ComedianAbhay
2
22
221
प्रशासन की घोर लापरवाही तथा दुर्व्यवस्था के कारण महाकुंभ प्रयागराज में हुई भगदड़ में बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तथा कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ,वर्चस्व वाले लोगों को संतुष्ट करने के प्रयास में शासन- प्रशासन ने सामान्य जनता का कोई ध्यान नहीं दिया ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लंबे समय तक संतो ,सनातनियों ,श्रद्धालुओं ,देश-प्रदेश को धोखे में रखा अभी भी मृतकों का सही आं���ड़ा नहीं बताया जा रहा है , घायलों का उचित देखभाल तथा मृतकों का सही आंकड़ा पता लगाने और उनके प्रति संवेदना प्रकट करने के बजाय रक्त स्नान करने वाला योगी प्रशासन संतों से झूठ बोलकर उन्हें अमृत स्नान के लिए तैयार करने लगा , एक महंत और मुख्यमंत्री होने के नाते भी नैतिक और आध्यात्मिक जिम्मेदारी लेते हुए योगी आदित्यनाथ जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।
0
9
35
महाकुंभ प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी भयंकर लूट मची हुई है, थके हुए या चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं महिलाओं बच्चों बुजुर्गों दिव्यांगजनों आदि से थोड़ी-थोड़ी दूरी तय करने के लिए लाइसेंस प्राप्त ऑटो रिक्शा तथा मोटरसाइकिल वाले 500 500 रुपए प्रति व्यक्ति मनमाना किराया वसूल रहे हैं यहां हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में तो छोड़िए शायद ऑटो रिक्शा में भी बैठने की नहीं सोच सकता
दिल्ली से प्रयागराज का हवाई जहाज का आजकल का टिकट तो बहुते महंगा है भाई! जहाज चलाने वाली कंपनियों का तो चांदी हो गया है ! कोई रोक टोक नहीं! #महाकुंभ के नाम पर लूट मचा रखा है! सरकार कहां है ? @Ministry_CA
1
10
32
RT @yadavakhilesh: महाकुंभ की पुण्य-यात्रा! महाकुंभ 144 साल में एक बार आता है, वो भी संगम के किनारे ही मतलब जीवन में एक बार और वो भी नदि…
0
2K
0
RT @nmfnewsofficial: काम होइये न रहा है, 2005 से 2025 तक, 20 साल में बिहार को 19 नहीं रहने दिया है: 'सीएम नीतीश ने अपने काम का दिया हिसाब!'…
0
1
0
RT @nmfnewsofficial: श्याम रंगीला को नॉमिनेशन से किसने रोका? कॉमेडियन अभय शर्मा ने श्याम रंगीला के समर्थन में कह दी बड़ी बात। #ShyamRangee…
0
2
0
मीडिया के बजाय अपने नीतियों के माध्यम से शोर मचाने वाले, लोकप्रियता के बजाय लोक कल्याण के लिए प्रयत्नशील आजाद भारत के आर्थिक संकट मोचक अपनी काबिलियत के बदौलत भारतीय राजनीति की श्रेष्ठतम पदो की जरूरत बने न्यूनतम वक्तव्य और उत्तम कर्तव्य के मूल मंत्र के साथ देश के सबसे योग्यतम प्रथम सिख और आखिरी सहिष्णु प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है. इतिहास में अमरत्व, आज हर दिल में शोक और कृतज्ञ राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान पर इस महान विभूति का अधिकार सिद्ध है. मेरी ओर से भाव भीनी श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन ओम शांति🙏🙏🙏🙏🙏. #अलविदा #Dr._Manmohan_Singh
0
2
16