![Bhairaram Choudhary Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1830891860283334663/l20hJCvw_x96.jpg)
Bhairaram Choudhary
@BRSiyol
Followers
5K
Following
6K
Statuses
4K
Official Twitter Account of Bhairaram Choudhary (Siyol), MLA Osian Ex. Parliament Secretory of Rajasthan Govt. Ex. State Vice President @bjpkm4kisan,
Jodhpur, India
Joined November 2016
✨ त्रिवेणी संगम में आध्यात्मिक स्नान – सनातन संस्कृति की अमर गाथा ✨ प्रयागराज का पावन संगम, जहाँ गंगा की शुद्धि, यमुना की गहराई और सरस्वती की अदृश्य ऊर्जा एक साथ प्रवाहित होती हैं। इसी दिव्य धरा पर आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी और मंत्रिमंडल के सदस्यों व विधायक साथियों के साथ सपत्नीक आस्था की पवित्र डुबकी लगाई। यह केवल एक स्नान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का वह अनुष्ठान है, जहाँ तन नहीं, आत्मा स्नान करती है। जल में अवगाहन मात्र से भीतर के समस्त विकार विलीन हो जाते हैं और नवचेतना का जागरण होता है। महाकुंभ वह क्षण है, जब समय ठहर जाता है और सम्पूर्ण ब्रह्मांड इस आध्यात्मिक आयोजन का साक्षी बनता है। यह आस्था, परंपरा और संस्कृति का महायज्ञ है, जहाँ समर्पण की अग्नि में हर भक्त अपनी श्रद्धा अर्पित करता है। हर हर गंगे! जय गंगा मैया! जयतु सनातन संस्कृति! #आपणो_अग्रणी_राजस्थान #महाकुंभ2025 #सनातन_संस्कृति #त्रिवेणी_संगम #हरहरगंगे #mahakumbh #SpiritualVibes
@BhajanlalBjp @RajCMO @RajGovOfficial
3
6
54
पावन महाकुंभ की दिव्यता में एक आध्यात्मिक यात्रा आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी, मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायक साथियों के साथ सपत्नीक पुण्यधरा प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जहां सनातन संस्कृति की अनुपम धरोहर महाकुंभ 2025 अपने दिव्यतम स्वरूप में विराजमान है। महाकुंभ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सनातन परंपरा की अखंड ज्योति है, जहां असंख्य श्रद्धालु आस्था, साधना एवं मोक्ष की अभिलाषा लिए संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं। यह स्नान केवल शारीरिक नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि का महायज्ञ है, जहां पुण्यसलिला गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्वयं को समर्पित कर दिव्यता का अनुभव किया जाता है। इस पावन अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित यह आध्यात्मिक प्रवास न केवल लोककल्याण की भावना को सुदृढ़ करता है, बल्कि संस्कृति, आस्था और परंपरा के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा का भी प्रतीक है। हर हर गंगे! जयतु सनातन संस्कृति! @BhajanlalBjp @RajCMO @RajGovOfficial #त्रिवेणी_संगम #महाकुंभ2025 #हरहरगंगे #mahakumbh #सनातन_संस्कृति #आपणो_अग्रणी_राजस्थान
0
2
29
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर के अंतर्गत अन्नदाताओं का सुनिश्चित होगा समग्र कल्याण। #हर_घर_खुशहाली #आपणो_अग्रणी_राजस्थान @BhajanlalBjp
0
0
8
त्रैलोक्ये पुण्यफलदं तीर्थं प्रयागम् उत्तमम्! प्रयागराज के पावन संगम में पुण्य की अमृतधारा से आत्मशुद्धि का दिव्य क्षण! प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन संस्कृति और सनातन परंपराओं के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। 🚩 गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में यह पुण्य स्नान केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति की महानता का प्रतीक है। 🔱 महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि यह हमारी आध्यात्मिक चेतना का महासंगम है, जो युगों-युगों से सनातन संस्कृति की अखंड धारा को प्रवाहित करता आ रहा है! 🙏 हर हर गंगे! जय त्रिवेणी संगम! जय सनातन! 🚩 #महाकुंभ2025 #त्रिवेणी_संगम #हरहरगंगे #सनातन_संस्कृति #SpiritualVibes #mahakumbh
0
0
3
राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक, आदरणीय श्री जोगेश्वर गर्ग जी को जन्मदिवस की अशेष शुभकामनाएँ एवं बधाई! प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं अपार ऊर्जा प्रदान करें, ताकि आप निरंतर जनसेवा और प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें। आपकी नेतृत्व क्षमता और कर्मठता से राजस्थान को नित नई ऊंचाइयां प्राप्त होती रहें। आपका मार्गदर्शन एवं सेवा भाव सदैव प्रेरणादायी रहेगा! #JogeshwarGarg
1
0
16
केंद्र सरकार की मोदी 3.0 सरकार ने "सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय" के संकल्प को साकार करते हुए सभी वर्गों को ऐतिहासिक सौगात प्रदान की है। यह बजट हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मजबूत आ���ार और विकसित भारत का सुनहरा रोडमैप है। 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है, जिससे मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। आमजन के उपयोग में आने वाली अधिकांश वस्तुएं सस्ती की गई हैं, जिससे जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लोन लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। कृषि और ग्रामीण विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। युवाओं के लिए स्वरोजगार, स्टार्टअप और कौशल विकास योजनाओं को बढ़ावा दिया गया है। महिलाओं के लिए वित्तीय सशक्तिकरण योजनाओं का विस्तार किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को बल मिलेगा। इस बार के बजट में पहली बार सरकारी खजाना भरने की बजाय जनता की जेबें भरने पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है और देश की लगातार बदलती तस्वीर व तरक्की का प्रतीक है। ओसियां की जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार एवं बधाई! #VikshitBharatBudget2025
@narendramodi @PMOIndia @rashtrapatibhvn @nsitharaman @PIB_India @BhajanlalBjp @KumariDiya @RajCMO @RajGovOfficial
@BJP4India @BJP4Rajasthan
0
0
7
भारत के भविष्य को संवारता ऐतिहासिक बजट 2025 केंद्र सरकार के इस बजट में अगले 25 वर्षों की विकास यात्रा को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा और रोजगार सृजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है, और यह बजट भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस ऐतिहासिक, अभूतपूर्व एवं सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी का हृदय से आभार एवं अभिनंदन! #ViksitBharatBudget2025 #Budget2025
0
1
20
माँ भारती की सेवा में समर्पित, कुशल संगठनकर्ता, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आदरणीय श्री बी. एल. संतोष जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें, ताकि आप सदैव राष्ट्र और संगठन की सेवा में निरंतर समर्पित रहें। #BLSantosh
@BJP4India
@BJP4Rajasthan
0
1
18
"सियोल परिवार में पौत्र के रूप में नन्हे मेहमान का मंगलमय आगमन" परम कृपालु कुलदेवी माँ सच्चियाय और श्री तेजाजी महाराज की असीम अनुकंपा से, 29 जनवरी 2025 को हमारे परिवार में आनंद, उल्लास और नई आशाओं का एक पावन दीप प्रज्वलित हुआ। अभिषेक एवं प्रियंका (पुत्र-पुत्रवधू) को पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। यह शुभ अवसर हमारे लिए एक दिव्य आशीर्वाद के समान है, जिसने पूरे परिवार में असीम हर्ष, उमंग और प्रेम की धारा प्रवाहित कर दी है। नन्हे मेहमान 'पौत्र' की किलकारियों ने घर को एक नई रोशनी और ऊर्जा से भर दिया है। नन्हे कदमों की आहट से आई नई रोशनी, घर आँगन में गूँजेगी अब खुशियों की रागिनी! भगवान भोलेनाथ और हमारे इष्ट देवी-देवताओं से प्रार्थना है कि यह नन्हा पुष्प सदा सुख, समृद्धि और सफलता के फूलों से महकता रहे, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु का वरदान पाए, और अपने संस्कारों से परिवार एवं समाज का गौरव बढ़ाए। आप सभी स्नेहीजन इस शुभ अवसर पर अपना स्नेह और आशीर्वाद प्रदान कर हमारे आनंद को और भी पावन बनाएं। "नवजीवन का स्वागत, नवसपनों का संकल्प!"
27
8
245
श्री लाल गुरु जी धूणी, सामराऊ के गादीपति, परम पूज्य संत श्री दिगम्बर श्री श्री भैरवगिरी जी महाराज के ब्रह्मलीन होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका संपूर्ण जीवन समाज सेवा, आध्यात्मिक उत्थान और भक्तों के कल्याण हेतु समर्पित रहा। महाराजश्री की दिव्य वाणी और आशीर्वाद सदैव हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। उनके जाने से जो आध्यात्मिक क्षति हुई है, उसकी भरपाई असंभव है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे ब्रह्मलीन संत को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
0
0
9
सदन में जनता की आवाज़, संकल्प हमारा! सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तीसरे सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए सदन पहुंचा हूं। जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाने और प्रदेश की प्रगति के लिए सार्थक संवाद करने का संकल्प है। राजस्थान के विकास, जनकल्याण और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आप सभी के विश्वास और समर्थन से अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए तत्पर रहूंगा। #राजस्थानविधानसभा #जनसेवा #लोकतंत्र #विकास @BhajanlalBjp @RajCMO @RajAssembly @RajGovOfficial @VasudevDevnani
2
1
56
राजस्थान की गौरवशाली परंपरा, नारी शक्ति की प्रतीक एवं कुशल नेतृत्वकर्ता, माननीय उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी को जन्मदिन की कोटि-कोटि शुभकामनाएँ। आपका समर्पण, संवेदनशीलता और दृढ़ संकल्प प्रदेश के विकास में नई ऊर्जा का संचार कर रहा है। प्रभु श्रीरामजी से प्रार्थना है कि वे आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं असीम सफलताएँ प्रदान करें, आप सदैव ��ेश-प्रदेश की सेवा में अग्रसर रहें। आपका नेतृत्व प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक ले जाए, यही मंगल कामना है। आपका जीवन यशस्वी एवं मंगलमय हो! #DiyaKumari
@KumariDiya
2
4
59
माँ भारती की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले जोधपुर बोरानाड़ा के वीर सपूत श्री श्रवण सियाग जी की शहादत को कोटि-कोटि नमन। उनका यह बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा। वीरों की धरती के अमर शहीद, जिनकी शौर्यगाथा इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। उनके परिवार के असीम दुख में हम सभी सहभागी हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। भारत माँ के इस वीर सपूत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम सभी उनके योगदान को हमेशा स्मरण रखेंगे और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। जय हिंद! वंदे मातरम्! 🇮🇳🔥
3
1
50
आज जिला परिषद जोधपुर की साधारण सभा की बैठक में भाग लिया एवं क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हमारी प्राथमिकता जनता की सेवा और उनके हितों की रक्षा करना है। हर समस्या का समाधान कर, क्षेत्र के विकास को नई गति देना हमारा संकल्प है। @BhajanlalBjp @RajCMO @RajGovOfficial
@BJP4Rajasthan @madanrrathore
2
3
30
"समाज सेवा और समरसता का अद्भुत संगम!" 🌟 आज बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस गरिमामय अवसर पर केंद्रीय न्याय मंत्री, भारत सरकार, माननीय @arjunrammeghwal जी का मार्गदर्शन और सानिध्य पाकर यह आयोजन और भी प्रेरणादायक बन गया। 💐 सामूहिक विवाह: सादगी और संस्कारों से सुसज्जित इस आयोजन में कई जोड़ों ने एक नए जीवन की शुरुआत की। इन नवविवाहित जोड़ों को सुखद और मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं। 🏅 प्रतिभा सम्मान समारोह: समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए यह महसूस हुआ कि हमारे युवा ही देश और समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट का यह प्रयास सामाजिक समरसता और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, सेवा और प्रेरणा का संचार होता है। "सशक्त समाज, संगठित समाज की ओर एक कदम।"
0
1
6
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान संगठन पर्व-2024 के तहत नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाजपा जोधपुर देहात दक्षिण से जिलाध्यक्ष के पद पर श्रीमान त्रिभुवन सिंह भाटी जी को नव निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! @BJP4Rajasthan @madanrrathore
0
1
7
गणतंत्र दिवस: राष्ट्रीय गौरव और एकता का पर्व आज मांडियाई खुर्द स्थित निज आवास व कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मेरे सुपौत्र गुरु दत्तात्रेय चौधरी, परिवारजनों, समर्पित कार्मिकों, ग्रामीणों और वरिष्ठजनों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। यह दिन हमें हमारे संविधान निर्माताओं के योगदान, त्याग और दूरदृष्टि की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत को एक सशक्त और लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने की नींव रखी। हम सभी ने मिलकर देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस हमें न केवल हमारे अधिकारों की याद दिलाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है। आइए, इस महापर्व पर हम सब मिलकर अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित हों। जय हिंद! जय भारत! #गणतंत्रदिवस2025 #RepublicDay2025 #RepublicDay #26January
2
4
25
🇮🇳 गणतंत्र दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳 लोकतंत्र के इस महापर्व पर हम भारत की अद्भुत एकता, अखंडता और विविधता का उत्सव मनाते हैं। यह दिन हमें हमारे संविधान के आदर्शों की याद दिलाता है, जो स्वतंत्रता, समानता और बंध��त्व के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। हम सबका कर्तव्य है कि अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। आइए, अपने पुरखों के बलिदान और सपनों को साकार करते हुए भारत को गौरवशाली ऊँचाइयों पर पहुँचाने का संकल्प लें। "संविधान की आत्मा से जुड़ें, भारत माँ के सपनों को साकार करें।" #गणतंत्रदिवस2025 #RepublicDay #RepublicDay2025
1
2
17
आज भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती @VasundharaBJP जी के साथ खींवसर (नागौर) में खरनाल स्थित लोक देवता, सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की पावन जन्मस्थली पर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर अपनी हाजरी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री तेजाजी महाराज के चरणों में नमन कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। यह अद्भुत क्षण श्री तेजाजी महाराज की दिव्य ऊर्जा और आशीर्वाद को अनुभव करने का अवसर था। क्षेत्र के अनेक भक्तजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी इस पुण्य अवसर के साक्षी बने। वीर तेजाजी महाराज के प्रति हमारी अटूट आस्था हमें समाज और राष्ट्र के कल्याण के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देती है। उनकी कृपा सदैव हमारे जीवन में मार्गदर्शन का प्रकाशपुंज बनकर बनी रहे। "जहां तेजाजी महाराज का वास है, वहां सदा सुख, समृद्धि और शांति निवास करती है।" #वीर_तेजाजी_महाराज #खरनाल_धाम
6
15
111