![Alt News Hindi Profile](https://pbs.twimg.com/profile_images/1533730698351509505/Iqar_1mi_x96.jpg)
Alt News Hindi
@AltNewsHindi
Followers
106K
Following
0
Statuses
6K
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया कि महाकुम्भ साधु के वेश में एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया जो किसी साजिश के तहत आया था. ये दावा ग़लत है और वायरल तस्वीर AI जेनरेटेड है. पढ़िये #AltNewsFactCheck | @AbhishekSay
1
30
89
न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन ने 24 जनवरी को आजतक और एंकर सुधीर चौधरी को अपने कार्यक्रमों में एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के प्रति संवेदनशीलता दिखाने को कहते हुए पूरा कार्यक्रम हटाने का आदेश दिया. लेकिन ये शो अभी भी यूट्यूब पर मौजूद है. | @OishaniB_
1
17
59
अमित मालवीय और बीजेपी दिल्ली ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि वाल्मीकि समाज और दलित महापंचायत ने अरविंद केजरीवाल का बहिष्कार किया और पुतला फूंका. जबकि वीडियो में कम से कम 4 लोगों का संबंध सीधे तौर पर बीजेपी से पाया गया. #AltNewsFactCheck | @RPawan01
0
11
28
कई मीडिया संगठनों ने ये खबर दी कि दिल्ली में एक शादी के दौरान दूल्हा मेहमानों के मनोरंजन के लिए 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नाचा जिस वजह से लड़की के पिता नाराज़ होकर ये शादी तोड़ दी. जबकि ये कोई खबर नहीं बल्कि विज्ञापन का हिस्सा था. | @AbhishekSay
8
47
146
दिल्ली में 5 फ़रवरी को होनेवाले मतदान से पहले चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, 3 फरवरी की शाम 6 बजे से ‘साइलेंस पीरियड’ लागू हो चुका है. लेकिन BJP चुनाव आयोग की नियमों को नज़रअंदाज़ करते हुए फ़ेसबुक पर लगातार राजनीतिक प्रचार कर रही है. | @AbhishekSay
0
11
30
आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक आलीशान महल को दिखाकर दावा किया गया कि ये सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया राजमहल है. जबकि ये वीडियो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. | @RPawan01
0
12
31
जनवरी 2025: इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान से जोड़कर झूठे दावे किए गए. इसके बाद महाकुम्भ के बारे में झूठी जानकारी फैली. फिर सैफ अली खान पर हमले और दिल्ली चुनाव को लेकर भी झूठ फैलाया गया. देखिये #AltNews की मंथ एंड रिपोर्ट
0
10
38
वायरल पर्चे में केजरीवाल को मुसलमानों का मसीहा बताते हुए मुस्लिम मतदाताओं से AAP को वोट देने की अपील की गई है. पर्चे की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसे मुस्लिम इलाकों में बांटा जा रहा है. जबकि ये तस्वीर 5 साल पुरानी है. | @RPawan01
0
12
50
दिल्ली चुनाव से पहले यमुना नदी का पानी अहम मुद्दा बना हुआ है. ऐसे में अरविन्द केजरीवाल सहित AAP के कई बड़े नेताओं ने हरियाणा के CM का एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि नायब सिंह सैनी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया. जबकि ये वीडियो अधूरा था. | @RPawan01
0
7
27
29 जनवरी को महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जाने लगा कि कुछ युवकों द्वारा 'अखिलेश यादव ज़िंदाबाद' की नारेबाज़ी के बाद ही भगदड़ मच गई. ये सच नहीं है. | @AbhishekSay @zoo_bear
0
10
36
सोशल मीडिया पर बांग्लादेश का बताकर एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि एक हिन्दू महिला के साथ गैंग रेप और हत्या के बाद उसका शव एक मक्के की खेत में फेंक दिया गया. दरअसल, ये वीडियो पश्चिम बंगाल की एक पुरानी घटना से जुड़ा है. | @RPawan01
0
8
43
सैफ अली खान पर हुए हमले के सिलसिले में शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन इससे पहले IANS जैसे मीडिया संगठनों ने 'वारिस अली' को हमलावर बता दिया. सोशल मीडिया पर हमलावर के हिन्दू संगठनों जे जुड़े होने का दावा भी किया जाने लगा. | @OishaniB_
0
10
43
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया चैनल्स पर अलग-अलग व्यक्तियों को आरोपी करार देते हुए अटकले लगाई गईं. कहीं CCTV फुटेज वायरल हुई तो कहीं तस्वीरें. देखिये ऐसे ही कुछ दावों की सच्चाई इस वीडियो रिपोर्ट में #AltNewsFactCheck #SaifAliKhan
0
16
36
सफेद कपड़े में लिपटी एक महिला की लाश की तस्वीर ये कहते हुए शेयर की गई कि मोहम्मद आबिद ने नीलम नामक लड़की को मौत के घाट उतार दिया. जबकि ये एक मनगढ़ंत दावा है और मृत लड़की और आरोपी एक ही धर्म के हैं. | @RPawan01
0
32
53
हाल ही में चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और महिला शिक्षक का आपत्तिजनक CCTV फ़ुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इस घटना से जोड़कर एक महिला की तस्वीर खूब शेयर की जाने लगी. जबकि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला कोई और है. | @AbhishekSay
1
24
63
ट्रम्प के 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स एक वीडियो शेयर कर दावा करने लगे कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को समारोह के दौरान वहां से जाने के लिए कहा गया. #AltNewsFactCheck में ये दावा गलत साबित हुआ. देखिये
0
7
34